कवर्धा

बोड़ला तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक
30-Sep-2025 9:29 PM
बोड़ला तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला , 30 सितंबर। सदगुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन (केडीवी) जिला कबीरधाम के तत्वावधान में नगर पंचायत बोड़ला स्थित कबीर आश्रम में तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह संगठन संत कबीर साहेब के उपदेशों को आधार बनाकर समाज के सर्वांगीण उत्थान, विश्व कल्याण और मानवता की सेवा के उद्देश्य से संचालित है।

सदगुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन केवल कबीरपंथ तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य संपूर्ण मानव समाज को दिशा देना है। इस विषय  में जानकारी देते हुए दीपक माग्रे ने बताया कि संगठन द्वारा नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले गुरुकुल का संचालन, सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के माध्यम से आधुनिक शिक्षा के साथ गुरुकुली और आध्यात्मिक शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, गरीब और जरूरतमंदों की मदद, प्रमुख त्यौहारों के अवसर पर समाजसेवा और वस्त्र वितरण, कबीर साहेब की शिक्षाओं के प्रचार हेतु नवोदय यात्राओं का आयोजन जैसे अनेक कार्य लगातार किए जा रहे हैं।  बैठक में जिला और तहसील स्तरीय प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में साधु-संत और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि और प्रतिनिधियों में जिला प्रतिनिधि - रोशन साहेब, जिला उप-प्रतिनिधि -  दानीदास साहेब जिला सलाहकार - महंत  अमृतदास साहेब जिला युवा प्रतिनिधि ब्रम्हा साहेब जिला महिला प्रतिनिधि  लक्ष्मीन माता जिला महिला सहयोगी - दीपा माता, बोड़ला तहसील प्रतिनिधि मधूर साहेब इसके अलावा बोड़ला तहसील के सभी ग्राम प्रतिनिधि, साधु-संत, महंत, आमिन माता, नवयुवक मंडल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट