कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 सितंबर। नवरात्रि पर्व पर हिंदू संगम स्थल बोड़ला एक बार फिर धार्मिक और सामाजिक एकता का अद्भुत केंद्र बना। आज यहां पर विद्यार्थी परिषद के छात्रों के नेतृत्व एवं हिंदू संगम के संयोजक दुर्गेश वर्मा के मार्गदर्शन में 21 कन्याओं का विधिवत पूजन कर कन्या भोज कराया गया। इस अवसर पर नगर के बच्चों और समाज के सभी वर्गों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष लव निर्मलकर, रेंगाखार मंडल भाजपा महामंत्री बारेलाल धुर्वे, वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद नरेश साहू, यश धुर्वे, गौतम गुप्ता, चंदन मानिकपुरी, बी. एस. वर्मा एवं नंदराज उइके विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिंदू संगम स्थल बोड़ला का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है। आरंभ से ही यहां हिन्दू समाज को एकजुट करने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आया है। हर वर्ष मौनी अमावस्या पर यहां तीन दिनों तक विशाल मेला लगता है, जहां हजारों श्रद्धालु आकर धर्मलाभ लेते हैं। यही वह पावन स्थल है जहां पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी पधार चुके हैं। यह संगम स्थल केवल कबीरधाम जिले ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का अद्वितीय आस्था केंद्र माना जाता है। यहां का माहौल ऐसा है कि भाजपा सहित सभी दलों के नेता आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु विशेष रूप से पहुंचते हैं। पूरे राज्य में इसके जैसा कोई और स्थल नहीं है, जो आस्था, एकता और संगठन का ऐसा विराट प्रतीक बन चुका हो।
नवरात्रि के पावन दिनों में कन्या पूजन और भोज के इस आयोजन ने एक बार फिर बोड़ला के हिंदू संगम स्थल की आध्यात्मिक महत्ता को चरितार्थ कर दिया।


