कवर्धा
कोलकाता से कान्हा किसली घूमने आए थे, वापसी में हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 अक्टूबर। कबीरधाम जिले में नेशनल हाइवे-30 पर रविवार दोपहर अकल घरिया से लगभग एक किलोमीटर आगे, जबलपुर रोड पर नए बन रहे होटल के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बोलेरो में 10 लोग सवार थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो सीजी 07 एम 2839 में कुल 10 लोग सवार थे। सभी यात्री एक ही परिवार के कोलकाता से पर्यटन के लिए कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान घूमने के लिए आए थे, वापसी में उन्होंने बोलेरो किराए पर ली गई थी, रात 10 बजे बिलासपुर से उनकी ट्रेन थी, इस हड़बड़ी में तेज रफ्तार बोलेरो अचानक सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक सीजी 06 जी यू 7674 से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
घटनास्थल पर 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बोलेरो चालक भी शामिल है, वहीं 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
कान्हा किसली से घूम कर वापस हो रहे पर्यटकों में एक ही परिवार के सदस्य थे। ज्यादातर महिला सदस्यों की मौत घटना में हुई है। इनमें परमा भट्टाचार्य, अदिति भट्टाचार्य, अन्वेष सोम और पोपी वर्मा, ड्राइवर अजय कुशवाहा पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई है।
हादसे की भयावहता इतनी थी कि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायलों में सुप्रीम मांझी, आरणदीप दास, मुनमुन बाग, आद्रिका भट्टाचार्य, रीता सरकार शामिल हैं। हादसे के बाद घायलों को तुरंत कवर्धा जिला अस्पताल और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घायलों की गंभीर स्थिति के कारण अभी पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाई है। पुलिस-प्रशासन ने कहा कि उपचार के बाद ही यात्रियों का विवरण उपलब्ध हो सकेगा।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने कहा -इस समय प्राथमिकता सभी घायलों का समुचित इलाज है। मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ओवरटेक करते समय शायद यह हादसा हुआ है। बोलोरो गाड़ी के सामने ट्रक चल रही थी और उसे ओवरटेक कर बोलेरो आगे बढ़ रही थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सीमेंट से भरी ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई। घटना के बाद डायल 112 की टीम और स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को बररते पानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।


