छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
दशकों बाद गांव को नवीन शाला भवन मिलने से ग्रामीणों में हर्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी। ग्राम थैलीटोला में अब प्राथमिक शाला के विद्यार्थी शाला के नवीन भवन में पढ़ाई करेंगे। यहां डेढ़ दशक से प्राथमिक शाला के नवीन भवन निर्माण की मांग हो रही थी। खुज्जी विधायक छन्नी ंचदू साहू ने रविवार को ग्राम थैलीटोला में साढ़े 12 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन को स्कूल शिक्षा विभाग को सुपुर्द करते गांव के बच्चों को इस भवन के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने का आह्वान किया।
ग्राम पंचायत जोरातराई के आश्रित ग्राम थैलीटोला में 12 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण खुज्जी विधायक श्रीमती साहू द्वारा किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, जनपद सदस्य योगमाया साहू व ग्राम पंचायत जोरातराई सरपंच केशकुंवर कुंजाम उपस्थित थे। विधायक श्रीमती साहू ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण फीता काटकर एवं पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ब्लॉक सचिव विनोद डेहरिया, अनुसूचित जाति मोर्च अध्यक्ष लोकदीप बोरकर, सेक्टर प्रभारी जसवंत साहू, किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण नेताम, उदय प्रकाश यादव, पंचायत सचिव राजेश वैद्य, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए थैलीटोला में शीतला मंदिर निर्माण के लिए सामुदायिक भवन एवं सिन्हा कलार समाज ने सामाजिक भवन सहित अन्य मांगें रखी। विधायक श्रीमती साहू ने लोगों को भरोसा दिलया कि वे बारी-बारी से प्राथमिक के आधार पर हर मांग को पूर्ण करेंगी।
जोरातराई सरपंच केशकुंवर कुंजाम, सचिव राजेश वैद्य व पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में स्थित प्राथमिक शाला भवन काफी जर्जर हो गया था।
इससे बच्चों की पढ़ाई ही नहीं शिक्षकों को भी अध्यापन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सरपंच श्रीमती कुंजाम ने बताया कि लगभग डेढ दशक से गांव के लोग प्राथमिक शाला के लिए नवीन भवन की मांग कर रहे थे, क्योंकि वर्ष 1974-75 में बना प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो गया था। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से गांव को नवीन शाला भवन की सौगात मिलने से ग्रामीणों में खासा उत्साह है। शाला भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे पालकों ने बताया कि जर्जर भवन में शाला लगने से हमें अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा भय रहता था, लेकिन अब नया भवन मिलने से सारी चिंताए दूर हो गई है। ग्राम पंचायत की सरपंच एवं पंचों ने विधायक का आभार जताया।
2021 के अपराधिक प्रकरणों का लेखा-जोखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। राजनांदगांव पुलिस 2021 में वर्षभर हत्या, लूट और घरेलू हिंसा समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए मुस्तैद रही। लिहाजा गुजरे दो साल की तुलना में 2021 का वर्ष पुलिस के लिए उपलब्धि भरा रहा। हालांकि पुलिस को कई और अंधे कत्ल और आपराधिक मामलों में सफलता नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि लंबित अपराधों के गुनहगारों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। सोमवार को एसपी संतोष सिंह ने पुलिस के सालाना लेखाजोखा को प्रस्तुत करते मीडिया को बताया कि तत्कालिन पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के मार्गदर्शन में कोरोनाकाल के दौरान हर संभव मदद के लिए महकमा तैयार रहा। इस दौरान भी पुलिस सजग और सतर्क रही। उन्होंने बताया कि 2021 में कुल 4188 आपराधिक मामलों में 3387 प्रकरण का निपटारा कर लिया गया है। इन अपराधों में शामिल 4 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह पुलिस ने कुल पंजीबद्ध मामलों में 80 फीसदी मामलों का निराकरण किया है।
एसपी श्री सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था और अपराधों के नियंत्रण में पुलिस ने पूरी जवाबदारी के साथ काम किया है। नतीजतन आपराधिक प्रकरण में गिरावट दर्ज की गई। मीडिया से मुखातिब होते हुए एसपी ने बताया कि हत्या के 53 प्रकरणों में 37 निराकृत कर 43 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 16 प्रकरण अब भी निलंबित है। इसी तरह हत्या के प्रयास में 33 में से 23 निराकृत और 5 आरोपी गिरफ्तार। बलात्कार के 115 प्रकरण में 101 मामलों का निराकरण करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लूट के 25 प्रकरणों 19 निराकृत किए गए हैं। 44 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। चोरी के 467 प्रकरणों में 325 प्रकरणों का खुलासा किया गया है। चोरी के आरोप में 273 आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिसमें 142 लंबित हैं। धोखाधड़ी के मामले में 64 प्रकरण में से 27 निराकृत कर 49 आरोपी गिरफ्तार किए गए। यौन उत्पीडऩ के मामले में 16 में से 13 का निराकरण किया है। वहीं इस मामले के 13 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी और रिश्तेदारों के मामलों में भी 52 प्रकरण दज किया गया था। जिसमें 45 का निराकरण किया गया है। 145 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है। इस बीच पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 1445, जुआ अधिनियम के 247, सट्टा अधिनियम में 409 प्रकरण पर कार्रवाई की है। उधर पुलिस ने पूरे सालभर अन्य मामलों में भी अपनी पकड़ मजबूत की है। जिसमें विस्फोटक अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम तथा पशुक्रूरता अधिनियम के तहत भी दर्जनों कार्रवाई की है।
चिटफंड की रकम वापसी में नांदगांव का बेहतर प्रदर्शन
साल 2021 में राजनांदगांव पुलिस की चिटफंड निवेशकधारियों को उनकी जमापूंजी को वापस दिलाने में बेहतर भूमिका रही। राजनांदगांव पुलिस ने चिटफंड के डायरेक्टरों को पकडऩे के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया। अदालती कार्रवाई के बाद डायरेक्टरों की संपत्तियों को कुर्क कर नीलामी से मिली राशि को निवेशकों को वापस लौटाया गया। पुलिस के मुताबिक 2021 में 2 करोड़ 46 लाख रुपए निवेशकों के खाते में वापस जमा किए गए। इससे पूर्व 16796 निवेशकों को 7 करोड़ 32 लाख रुपए की रकम वापस दी गई। कुल मिलाकर जिले में अब तक 9 करोड़ 78 लाख रुपए वापस किए गए हैं।
नक्सल मोर्चे पर फीका प्रदर्शन
राजनांदगांव पुलिस का नक्सल मोर्चे पर साल 2021 का प्रदर्शन काफी फीका रहा। लिहाजा पुलिस को सालभर नक्सलियों के घेरने में कामयाबी नहीं मिली। जबकि पड़ोसी गढ़चिरौली के जवानों ने राजनांदगांव की सरहद पर मर्दीनटोला में कुख्यात नक्सली दीपक तिलतुमड़े समेत 26 नक्सलियों को मार गिराया। गुजरे साल राजनांदगांव पुलिस को सिर्फ आईडी बरामद करना और भरमार पिस्टल और बंदूकें ही सफलता के तौर पर हाथ लगी। पुलिस ने तीन डंप आईईडी बरामद की। जिसमें एक 20 किलो और दो 5-5 किलो के आईईडी मिले। इसी तरह नक्सल अपराधों में थाना बोरतलाव क्षेत्र से 4 नग भरमार पिस्टल, नवीन कैम्प परवीडीह में एक भरमार बंदूक मिला। कुल मिलाकर राजनांदगांव पुलिस एक बड़ी सफलता के लिए तरसती रही। मानपुर में पुलिस का नक्सल मोर्चे में सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। नतीजतन पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की खबर के बावजूद कामयाबी नसीब नहीं हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी। असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अंबागढ़ चौकी पुलिस ने 2 सटोरियों एवं एक अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की।
अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब कोचियों एवं सटोरियों की धरपकड़ कर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार सट्टे के आरोपियों में लोकेश रामटेके (36) वार्ड नं. 09 अंबेडकर चौक अंबागढ़ चौकी एवं चरणजीत सिंह भाटिया (40) वार्ड नं. 13 अंबागढ़ चौकी दोनों आरोपियों के पास से सट्टा-पट्टी सहित कुल 2900 रुपए नगदी जब्त किए गए।
इसी प्रकार शराब कोचिया के विरूद्ध भी कार्रवाई करते हुए आरोपी रेवाराम माचले (28) मांझीटोला के पास से तीन पेटी देशी दारू महाराष्ट्र शासन द्वारा निर्मित 3 पेटी अवैध शराब जब्त की गई।
आरोपी ने शराब को घर बाड़ी पैरावट में बिक्री करने छिपाकर रखा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर सूचना पर अवैध शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34.(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
कोरोना प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी। कोरोना की तीसरी लहर व बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कई सख्त पाबंदियां लगाई गई है, वहीं गांवों में मंडई मेला में हजारों की भीड़ जुट रही है। यहां कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाई जा रही हंै। इससे वनांचल में संक्रमण बढऩे का अंदेशा नजर आने लगा है।
ब्लॉक के गांव-गांव में मंडई मेला का दौर जारी है। रविवार को ब्लॉक के ग्राम भनसुला में बिना किसी भय के मंडई मनाया गया। मंडई में सैकड़ों की संख्या में ग्राम में भीड़ जुटी। भनसुला ही नहीं मंडई में आसपास गांव के लोग मंडई का आनंद उठाने एवं खरीददारी के लिए पहुंचे। इसके अलावा क्षेत्र के बाहर से भी बड़ी संख्या में मंडई में दुकान लगाने वाले व्यापारी पहुंचे। यहां मंडई में भीड़ को रोकने प्रशासन का कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचा।
भनसुला में मंडई के नाम पर रविवार को कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जाती रही और ब्लॉक मुख्यालय के स्थानीय अधिकारी फील्ड से ही गायब नजर आए।
ज्ञात हो कि तीन दिनों पहले प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय में फ्लैग मार्च कर जागरूकता रैली निकाली एवं लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से निपटने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का संदेश दिया। इसके बाद भी नगर में हर तरफ कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए लोग बेपरवाह नजर आ रहे है। बैंकों व शासकीय कार्यालयों में भीड़ उमड़ रही है।
तहसीलदार प्रीति लारोकर ने कहा कि मंडई मेला के लिए ग्रामीणों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है और हमने कोई अनुमति नहीं दी है। जनपद पंचायत के सीईओ को जांच के लिए निर्देश दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। जैन साध्वी प्रियंकरा श्री जी ने रविवार को कहा कि हमें सुगंध पसंद है और दुर्गंध आती है तो हम नाक-भौं सिकोडऩे लगते हैं, जो अनुकूल है उसे हम ग्रहण करते हैं। उसमें राग होता है और जो प्रतिकूल है वह द्वेष है। हमें दोनों से अपने आपको दूर रखना होगा। हमारा दोनों से जुड़ाव नहीं होना चाहिए।
जैन बगीचे में उन्होंने कहा कि गाली, घी की थाली होती है। उन्होंने कहा कि गाली हमने सुनी और उसका कोई रिएक्शन नहीं दिया तो यह गाली घी की थाली बन जाएगी। यह गाली हमारे लिए उपहार के समान होगी। उन्होंने कहा कि अपनी जबान मिश्री की डली बनाएं और कभी भी कटु शब्द न बोले, क्योंकि तलवार से बना घाव भर सकता है, किन्तु कटु जबान से हुआ घाव कभी नहीं भरता है।
साध्वी श्री ने कहा कि मुख्य रंग तो पांच है बाकी शेष जितने भी रंग दिखते हैं, वह इन पांच रंगों से मिलकर ही बने होते हैं। कौन सा रंग हमें अच्छा लगता है और कौन सा नहीं, यह हमारे ऊपर है, किंतु हम राग द्वेष के इस संसार में हम फंसते ही चले जाते हैं । हमें राग-द्वेष के संसार से दूर रहना है और उसकी आसक्ति को तोडऩा है और अपनी चेतना को संभालना है।
संयम यात्रा धर्म जीवन की शुरुआत है : संवेग रतन सागर जी
जैन मुनि संवेग रतन सागर जी ने कहा कि संयम जीवन, धर्ममय जीवन की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि सुख सभी को चाहिए, किंतु उस मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर हम नहीं चलते। उन्होंने कहा कि मानव मात्र का जीवन ऐसा है, जो एक ही गड्ढे में बार-बार गिरता है। वह सुख प्राप्त करने के लिए पाप के मार्ग को चुनता है और उस गड्ढे में वह गिरता ही जाता है ।
संवेग मुनि ने कहा कि संयम का मार्ग थोड़ा कठिन तो है, किन्तु सुरक्षित है। इसके लिए हमें हमारी मान्यताओं को त्यागना पड़ता है। हमें अपने स्वयं के विरुद्ध युद्ध लडऩा पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक जीवन में पापों का विराम नहीं होगा, तब तक दुख का निवारण नहीं होगा। दुख यदि फल है तो पाप उसका बीज। उन्होंने कहा कि बीज यदि कड़वा हो तो फल भी कड़वा होता है और मीठा हो तो उसका फल भी मीठा होता है, किन्तु यहां इसके ठीक उल्टा होता है। दुख कड़वा बीज होता है और उसका फल पाप हमें मीठा लगता है, किंतु वास्तविक स्थिति में वह मीठा नहीं होता है। जीव जितनी बार पाप करता है वह उसमें धंसता ही चला जाता है। उसे पाप अच्छा लगता है। वह धर्म कर अनुकूल परिस्थितियों का त्याग नहीं करना चाहता अपनी मान्यताओं को नहीं छोडऩा चाहता।
चावल खरीदी व्यवस्था का जायजा और स्टॉक व क्वालिटी पर ली जानकारी
राजनांदगांव, 17 जनवरी। प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव टोपेश्वर वमा ने स्थानीय भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। अवकाश के दिन एकाएक पहुंचे श्री वर्मा ने गोदाम में चावल खरीदी की वस्तु स्थिति और स्टॉक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जमा चावल की गुणवत्ता और रैक पाईंट का भी निरीक्षण किया। चावल की गुणवत्ता सही पाए जाने पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने डोंगरगढ़ स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त गोदाम को भारतीय खाद्य निगम के लिए दिए जाने के निर्देश दिए। जिससे जिले को भारतीय खाद्य निगम के लक्ष्य के अनुरूप चावल को राईस मिलर्स द्वारा जमा किए जाने में सुविधा हो तथा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का शीघ्र निराकरण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अभिनव अग्रवाल, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक बखबाल बीर सिंग उपस्थित थे।
सचिव श्री वर्मा ने जिले के राईस मिलरों से समर्थन मूल्य में उपार्जित धान का उठाव शीघ्रता से कराने तथा कस्टम मिलिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शीघ्र चावल जमा करने कहा। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में 602269 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य में उपार्जन किया गया है। संग्रहण केन्द्रों में 134195 मीट्रिक टन धान का उठाव तथा राईस मिलर्स द्वारा समितियों से 112166 मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। जिसके विरूद्ध राईस मिलर्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम में 18700 मीट्रिक टन चावल तथा नागरिक आपूर्ति निगम में 12370 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण वर्मा, जिला विपणन अधिकारी गजेन्द्र राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कांग्रेस-भाजपा नेता तैयारी में जुटे
विनोद नामदेव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 17 जनवरी। खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुए सीट पर जल्द ही केंद्रीय चुनाव आयोग उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
बताया गया कि उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में हलचल है, और दावेदार टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। यहां खास बात यह है कि भाजपा से गिनती के ही नाम सामने आ रहे हैं, परंतु कांग्रेस में आधा दर्जन से ज्यादा नाम पर चर्चा हो रही है। दोनों ही पार्टी उक्त सीट पर जीत का डंका बजाने का मंसूबा पाले हुए हैं। चुनाव में साफ छवि और दूरदर्शी सोंच तथा आम जनता के बीच से जुड़े व्यक्ति को ही टिकट दिए जाने की संभावना दिख रही है।
संभावित नामों में इनका नाम
विक्रांत सिंह
भाजपा से विक्रांत सिंह के नाम की चर्चा है। वह एक सफल नेता के रूप में आमजनों के बीच एक चर्चित चेहरे हैं। प्रत्यक्ष चुनाव लडकऱ अपनी काबिलियत साबित करना विक्रांत की खासियत रही है। वह खैरागढ़ नगर पालिका के दो बार अध्यक्ष रहने के अलावा जनपद और जिला पंचायत चुनाव में शानदार तरीके से विजयी हुए हैं। वह हर तबके को यथासंभव मदद करने के लिए आगे रहे हैं।
कोमल जंघेल
उपचुनाव के लिए पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल का भी नाम सुर्खियों में है। कोमल खैरागढ़ विधानसभा से दो बार निर्वाचित हुए हैं। दिलचस्प पहलू यह है कि कोमल 2007 के उपचुनाव से ही विधायक के रूप में खाता खोला था। 2013 और 2018 के विधानसभा में कोमल को लगातार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनकी लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं है। वह एक सक्रिय राजनेता के तौर पर जाने जाते हैं।
खम्हन ताम्रकार
भाजपा से खम्हन का भी नाम राजनीतिक गलियारे में लिया जा रहा है। खम्हन का पूरा कुनबा भाजपा से जुड़ा हुआ है। खम्हन छुईखदान जनपद के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वह भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री भी हैं। खम्हन आम लोगों से मेलजोल बनाए हुए हैं। आम लोगों की छोटी-बड़ी समस्या को दूर करने के लिए वह सक्रिय हैं।
लुकेश्वरी जंघेल
महिला उम्मीदवारों में भाजपा की लुकेश्वरी जंघेल भी उपचुनाव की टिकट के लिए जोर लगा रही है। वह पार्टी एवं गैर पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढकऱ भाग ले रही है। वह जनपद सदस्य भी रह चुकी है। साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी में आमंत्रित सदस्य व अन्य पदों पर कार्य कर चुकी है। वह और उनका परिवार सामाजिक स्तर पर अपनी अच्छी पकड़ रखता है।
गिरवर जंघेल
कांग्रेस से पूर्व विधायक गिरवर जंघेल भी प्रबल दावेदारों में गिने जा रहे हैं। वह 2013 में खैरागढ़ विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्होंने भाजपा के कोमल जंघेल को शिकस्त दी थी। हालांकि 2018 के विधानसभा में जनता ने उन्हें नकार दिया। पिछली हार को भुलाकर वह उपचुनाव में दोबारा किस्मत आजमना चाहते हैं। वह भी हर कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। गिरवर एक सहज-सरल व्यक्तित्व के रूप में भी जाने जाते हैं।
ममता राजेश पाल
जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल उपचुनाव लडऩे की इच्छुक हैं। वह क्षेत्र क्रमांक एक से जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने राजनीति से अपनी अच्छी पहचान बनाई है। धीरे-धीरे आम जनता के साथ-साथ शीर्ष नेताओं के जुबां पर भी उनका नाम लिया जा रहा है। उनका भाषण और राजनीतिक शैली एक सकारात्मक पहचान बनाने में मददगार साबित हुई है। वह 10 हजार से अधिक मतों से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई है।
कामदेव जंघेल
टिकट के दावेदारों में कामदेव जंघेल का भी नाम लिया जा रहा है। वह पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के परिवार से संबंध रखते हैं और वह क्षेत्र में नए नेता के रूप में उभरे हैं। वर्तमान में वह छुईखदान ब्लॉक के किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं।
लाल टारकेश्वर शाह खुशरो
गंडई के जमींदार परिवार के प्रतिष्ठित सदस्य लाल टारकेश्वर शाह खुशरो भी उपचुनाव में टिकट मिलने पर मैदान में उतरने की इच्छा रखते हैं। वह कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ में वह लगातार दो बार प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने लगातार स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हंै। उन्होंने गुरुवार को मानपुर विकासखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए सभी व्यवस्था दुरूस्त रहे। आगामी दिनों में केस बढऩे की संभावना को देखते ऑक्सीजन प्लांट के अलावा अतरिक्त बेड, सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, दवाई सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित हमर लैब का भी निरीक्षण किया तथा वहां प्रतिदिन होने वाली जांच की जानकारी ली। इसके साथ ही वहां प्रतिदिन आने वाले ओपीडी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है, जहां आधुनिक तकनीक से युक्त हमर लैब का निर्माण किया गया है तथा सिविल सर्जन सहित स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम कार्य कर रही है। जिसका लाभ इस क्षेत्र के नागरिकों को मिलना चाहिए। उन्होंने वहां कोरोना टेस्ट कर रहे टेक्नीशियन से प्रतिदिन कोविड टेस्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टेस्ट के दौरान पॉजिटिव मरीज को तत्काल दवाई उपलब्ध कराई जाए। जांच के दौरान डॉक्टर पीपीई किट का उपयोग जरूर करें और स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य करें।
डॉ. गिरीश खोब्रागढ़े ने बताया कि गंभीर संक्रमितों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 आक्सीजन बेड रिजर्व रखा गया है। वहीं अन्य स्थान पर कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां आक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दवाई सहित भोजन की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन 50-60 मरीज आते हैं। हमर लैब में प्रतिदिन 45-50 टेस्ट किया जाता है। सुबह 9 से 12 बजे सैम्पल कलेक्शन किया जाता है तथा 12 से 1 बजे रिपोर्ट दे दी जाती है। अस्पताल में 5 एंबुलेंस सहित दो 108 वाहन और एक 102 वाहन एक्टिव है।
इस दौरान जनपद सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार मनोज रावत, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 16 जनवरी। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नियंत्रण और संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते लगातार कार्य कर रही है। चिकित्सक, राजस्व, पंचायत, निगम अमला, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर की संयुक्त टीम द्वारा अपने जिम्मेदारियों को निभाते नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा कोरोना संक्रमण से निपटने और नागरिकों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने टीम गठित कर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे स्वयं मरीजों से कॉल से बात कर फीडबैक ले रहे हैं। जिले में कोरोना प्रबंधन हेतु प्रत्येक टीम के लिए अलग-अलग डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं उनके साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विशेषज्ञ, कंसलटेंट को लगाया गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन कार्यों का रिपोर्ट लिया जा रहा है।
नागरिकों की सुविधा के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जो प्रतिदिवस 24 घंटे सेवाएं दे रही है। कोविड-19 जिला कंट्रोल रूम एवं कोविड कॉल सेंटर के समन्वय से जिलेभर के मरीजों को एक ही स्थान से सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो रही है। जिसके दूरभाष क्रमांक 74402-03333 में संपर्क कर चिकित्सकीय उपचार, सलाह तथा घर तक दवाई उपलब्धता एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समाजसेवी संस्था के सहयोग से होम आईसोलेशन में रहने वाले जरूरतमंद मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। व्यवस्थाओं के मॉनिटरिंग के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी नोडल अधिकारियों के पूरे दिन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है एवं आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
3 दिन में 3 लाख क्विंटल से अधिक धान उठाव का लक्ष्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। मौसम की चुनौतियों का सामना करते जिला प्रशासन द्वारा लगातार धान खरीदी और धान का उठाव किया जा रहा है। किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बारिश के दौरान भी धान का उठाव लगातार जारी रहा।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने धान उठाव में तेजी लाने के लिए तीन दिन धान उठाव महाभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1 लाख क्विंटल से अधिक धान का उठाव का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 3 दिनों में 3 लाख क्विंटल से अधिक धान का उठाव किया जाएगा। राजनांदगांव व दुर्ग के राईस मिलर्स और परिवहनकर्ता के माध्यम से प्रतिदिन 200 वाहन लगाकर धान का उठाव किया जाएगा। बेमौसम बारिश के दौरान पिछले दो दिनों में भी धान खरीदी केन्द्रों से लगभग सवा लाख क्विंटल धान का उठाव किया गया है। इस दौरान धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी लगातार जारी रहा।
कलेक्टर सिन्हा धान खरीदी एवं उठाव का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिले के 149 धान खरीदी केन्द्रों में लगातार किसानों से धान खरीदा जा रहा है। 2 लाख 12 हजार 37 किसानों ने धान बेचने पंजीयन कराया है। जिसमें 1 लाख 52 हजार 619 किसानों ने लगभग 60 लाख क्विंटल धान का विक्रय कर लिया है। धान उठाव में तेजी लाने के लिए मिलर्सों को लक्ष्य के अनुरूप धान उठाव के निर्देश दिए गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। सांसद संतोष पांडेय निरंतर पत्राचार और अनुमोदन उपरांत राजनांदगांव जिले के जीर्ण-शीर्ण व मरम्मत योग्य सडक़ों के नवीनीकरण की राशि प्राप्त कर ली है। उनमें से अनेक सडक़ों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण होकर कार्य आरंभ की स्थिति में है। जबकि शेष सडक़ों की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है।
सांसद ने बताया कि देश, प्रदेश व स्थानीय स्तर की आर्थिक रीढ़ क्षेत्र की सडक़ें ही होती है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ों के जनक स्व.अटल बिहारी वाजपेई के सिद्धांतों का अनुशरण करते सडक़ों की स्वीकृति के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
सांसद के अनुसार नवीनीकरण की सडक़ें छुईखदान विखं के विचारपुर से जंगलपुर लं. 4.94 किमी, शाखा चौक से कोर्रय लं. 3 किमी, बुंदेली से नवागांव लोधी लं. 1.98 किमी, टी-2 से हनईबन लं. 1.30 किमी, मरदकठेरा से गर्रा लं. 0.47 किमी, टी-1 से इरिमकसा लं. 1.15 किमी, दनिया से चारभाटा लं. 1.51 किमी, बुढासागर से मुंडाटोला लं. 5.95 किमी, लिमो से खौढ़ा लं. 4.75 किमी, आरकेपी से ठन्नडर लं. 2 किमी, उदयपुर से सूराडबरी लं. 4.50 किमी, टी-2 से जगमडवा लं. 2.53 किमी, आरकेपी से धोधा लं. 1.70 किमी, लिंक रोड से भोथी लं. 2.47 किमी, आमगांव से बिडौरी लं. 1.20 किमी, छुईखदान से कानिमेरा लं. 4.50 किमी, आरकेपी से संडी लं. 3.50 किमी, टी-1 से रायमडवा लं. 1.27 किमी, आरकेपी से कटंगी लं. 3.80 किमी, जामगांव से समनापुर लं. 3.50 किमी, आरकेपी से नदिया लं. 1.30 किमी, खैरागढ़ विखं के टी2 से पेटी लं. 3.30 किमी, पेटी से घुमर्रा लं. 2.57 किमी, टी-1 से बडगड लं. 3.20 किमी, टी-1 से भीमपुरी लं. 4.29 किमी, डीकेजी से बघमर्रा लं. 4.77 किमी, मंडला से केराबोरी लं. 1.23 किमी, कुकुरमुडा से गोदरी लं. 2.96 किमी, सोनभट्टा से मुडभदुर लं. 3.05 किमी, टेकापारखुर्द से गाडाघाट लं. 3.22 किमी, टी-4 से तिलईभाट लं. 1.20 किमी, मरकाटोला से तुलसीपुर लं. 4.26 किमी, चिचोला से मदनपुर लं. 3.29 किमी, भरदाकला से घनीखूंटा लं. 0.95 किमी, टी-7 से झीकादाह लं. 1.90 किमी, करेला से जगन्नाथपुर लं. 1.87 किमी, मुढ़ीपार से दैहान लं. 6.44 किमी, टी-4 से परसबोड, आरकेपी से कटंगीकला लं. 2.75 किमी, टी-1 से सिवनी लं. 1.60 किमी, टी-3 से भरदाकला लं. 3.70 किमी, पटेवा से दर्रा लं. 1.70 किमी, राजनांदगांव विखं के स्टेट हाईवे से कौहाकूढ़ा लं. 0.91 किमी, डुमरढीह कला से बुंदेली कला लं. 3.67 किमी, मुरमुंदा से जराही लं. 1.65 किमी, स्टेट हाईवे से कलकसा लं. 1.50 किमी, भटगांव से टुरीपार लं. 2.06 किमी, खपरीकला से मकरनपुर लं. 1.87 किमी, टी-1 से चंवरढाल लं. 3.20 किमी, महरूमखुर्द से भरदाखुर्द लं. 2.13 किमी, धौराभाटा से बुंदेलीकला लं. 1.40 किमी, स्टेट हाईवे से ढाबा लं. 1.20 किमी, तुमडीलेवा से ककरेला लं. 3.73 किमी, परसबोड से बिहावबोड लं. 3.54 किमी, स्टेट हाईवे से अचानकपुर भाटापारा लं. 5.80 किमी, बोरी से जराही लं. 8.50 किमी नवीनीकरण स्वीकृत के लिए मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निजाम मांडवी, प्रेम नारायण चंद्राकर, नुनकरण साहू, बिसेसर साहू, जागेश्वर साहू, रोहित चंद्राकर तथा सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। जैन मुनि सम्यक रतन सागर जी ने कहा कि जिसकी अंतर चेतना जागृत हो गई है, उसमें परिवर्तन की अनेक संभावनाएं होती हैं और जिसकी अंतर चेतना सोई हुई है, वह कभी ऊंचाइयों को नहीं छू सकता। मुनिश्री ने कहा कि यदि आपकी अंतरात्मा (अंतर चेतना) जिस कार्य को करने से मना करे तो उस काम को न करें।
मुनिश्री ने कहा कि इंसान लक्ष्य बनाते हैं और लक्ष्य के करीब पहुंचते-पहुंचते लक्ष्य और बढ़ जाता है अर्थात लक्ष्य में परिवर्तन आ जाता है। उन्होंने कहा कि चंद कागज के टुकड़ों की खातिर आप अपने संस्कारों को ताक में रख देते हो। आपका बच्चा पैकेज में विदेश कमाने जाता है, वहां उसे किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं होता। गलत ढंग से कमाया गया पैसा नहीं टिकता। जितने दिन भी यह टिकेगा नित नई-नई परेशानी पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि गलत के साथ कभी कॉम्प्रोमाइज मत करना। पाप करने के बाद यदि पश्चाताप के भाव न हो तो आप कभी सम्यक दृष्टि की करीब नहीं पहुंच सकते।
मुनिश्री ने कहा कि पतंग की डोर यदि सही हाथ में न हो तो वह फट भी सकती है और पटका भी सकती है। वह कहीं फंस भी सकती है, इसलिए पतंग की डोर सही हाथ में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आपकी सुख की चिंता करता है, वह आपका सही पता नहीं हो सकता और जो आपके हित की चिंता करें, वह ही आपका सही पता है। उन्होंने कहा कि कहने का तात्पर्य यह है कि मां-बाप बेटे की सुख की चिंता करते हैं, किंतु गुरु बच्चे के हित-अहित की चिंता करते हैं। आपके जीवन में एक कल्याण मित्र भी होना चाहिए, जो आप के हितों की चिंता करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केस एवं ओमिक्रॉन को देखते कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस व निगम प्रशासन की टीम प्रतिदिन शहर में भ्रमण कर मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों को समझाईश देते कार्रवाई भी कर रहे हैं। साथ ही शहर में सेनेटाईजेशन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांच भी किया जा रहा है तथा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कंटेन्टमेंट जोन बनाने के साथ-साथ कोरोना पीडि़त लोगों के घर-घर जाकर दवा का वितरण भी किया जा रहा है। मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के उपर कार्रवाई करते तीन दिन में 8 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया तथा गुरुवार को 11 व्यक्तियों पर 18 सौ रुपए जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश सहित जिले व शहर में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, फिर भी लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है तथा भीड़भाड वाले स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे है, जिसे ध्यान में रखते कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर प्रशासन, निगम व पुलिस की टीम शहर में प्रतिदिन भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईस देते अर्थदंड की कार्रवाई भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में विगत 3 दिनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने वाले 46 व्याक्तियों से 8 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। इधर गुरुवारको गंज चौक व गायत्री मंदिर चौक में बिना मास्क लगाए 11 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते 18 सौ रुपए अर्थदंड लगाया गया। साथ ही निगम का अमला द्वारा प्रतिदिन वार्डों में सेनेटाईजेशन किया जा रहा है तथा कोरोना प्रभावित क्षेत्र में कंटेंटमेेंट जोन बनाकर बेरिकेटिंग भी की जा रही है।
और स्वास्थ्य अमला कोरोना जांच भी कर रही है। इसके अलावा कोरोना पीडि़त लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निगम का अमला दवा का वितरण भी कर रहा है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते कहा है कि कोरोना का केस लगातार बढ़ रहा है, जिसे ध्यान मेें रखते मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दुकानदार ग्राहकों से भी मास्क लगाने, सामाजिक दूरी पालन करने समझाईस दें। बिना मास्क लगाए ग्राहक को समान न दें तथा कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं, ताकि कोरोना दुस्प्रभाव से बचा जा सके। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।
कलेक्टर ने परिजनों से मुलाकात कर दिया सुरक्षा का आश्वासन
नक्सलियों ने की थी हत्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा गुरुवार को घोर नक्सली क्षेत्र मदनवाड़ा के कलवर गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कलवर निवासी रामजी गावड़े की विगत दिनों नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।
कलेक्टर सिन्हा उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी, बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल देने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी।
कलेक्टर ने पीडि़त परिवार कि हर संभव सहायता और सुरक्षा का आश्वासन दिया। उनके खेत को भूमि सुधार कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी परिवार का लगातार कांउसलिंग कर सुरक्षा प्रदान करें। पीडि़त परिवार में पत्नी सहित बेटा और बेटी है। प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार की पूरी सहायता की जाएगी तथा अधिकारियों द्वारा लगातार परिवार का काउंसलिंग किया जाएगा।
इस दौरान जनपद सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार मनोज रावत, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नांदगांव शहर और ब्लॉकों में चौतरफा कोरोना के आ रहे रोज नए मामले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। जिले में कोरोना संक्रमण का दर लगातार बढ़ रहा है। करीब 6 फीसदी दर के साथ संक्रमण ने चौतरफा लोगों को अपने जद में लिया है। राजनांदगांव शहर समेत ब्लॉकों में रोज नए कोरोनाग्रस्त मरीज आ रहे हैं। नए मामलों में उछाल आने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई है। कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि रोज 200 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले तीन-चार दिनों में स्थिति और भी बिगड़ती दिख रही है। कोरोनाग्रस्त मरीजों के लिए राहत की बात यह है कि सभी अस्पताल के बजाय घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। तीसरी लहर में संक्रमण के दर में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि इस लहर में मौत की संख्या ना के बराबर है। लगातार कोरोना गाईड लाइन का पालन करने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य अमला लोगों को नसीहत दे रहा है। यह भी सच है कि कोरोना मरीजों की घर में देखभाल होने से प्रशासन दबाव महसूस कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को कुल 3875 सैम्पल की जांच की गई। एंटीजन टेस्ट 3210 हुए। जिनमें 3.02 फीसदी अर्थात 97 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब तक कुल 58963 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से 57291 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में अब तक 528 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस तरह वर्तमान में एक्टिव केस 1144 हैं। इनमें 814 होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 71 मरीज भर्ती हैं। जबकि 16 लोग भिलाई-रायपुर के अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। इनमें शनिवार के पॉजिटिव 229 लोगों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। एकलव्य हॉस्टल पेंड्री में 9, मानपुर कोविड सेंटर में 2, खैरागढ़ में 3 मरीज भर्ती हैं। जिले के बाकी कोविड सेंटर खाली हैं।
इधर जिले में टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को कुल 6680 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिनमें से 1334 को पहला डोज, 4060 को दूसरा डोज और 1286 को प्रिकॉशन डोज लगाया गया। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से मेडिकल स्टॉफ के डॉक्टर्स-नर्स भी अछूते नहीं है। अब तक मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के करीब 50 स्टॉफ नर्स संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को कोरोना टेस्टिंग टीम के 11 स्टॉफ पॉजिटिव पाए गए। वे विभिन्न स्थानों पर टेस्टिंग कर रहे थे। उनके पॉजिटिव मिलने से उनसे जांच कराने वालों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
कप्तान संतोष सिंह की चिखली-सुरगी पुलिस चौकी में धमक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। जिले के नए पुलिस कप्तान संतोष सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद ढीले पुलिसिंग को लेकर बेहद गंभीर हैं। पुलिस कप्तान सिंह ने शहर के चिखली और ग्रामीण इलाके के सुरगी पुलिस चौकी में देर रात को धमकते हुए पुलिस जवानों की ड्यूटी करने के तौर-तरीके से प्रत्यक्ष रूप से वाकिफ हुए। दोनों ही पुलिस चौकी में दो आरक्षक को सोते हुए देखकर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश थमा दिया।
दरअसल चिखली पुलिस चौकी में सीएसपी गौरव राय के साथ पहुंचे एसपी ने आरक्षक वीरेन्द्र यादव को ड्यूटी के दौरान गहरी निंद्रा में पाया। इसके बाद वह सुरगी पुलिस चौकी के जवान राजाराम यादव को भी सोते हुए देखा। एसपी ने दोनों पुलिस चौकी के लापरवाह आरक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं सोमनी पुलिस थाना में पहुंचे एसपी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते दो जवान सुनील गावड़े और मुकेश यादव की कार्यप्रणाली से खुश हुए। दोनों की चुस्ती को देखकर एसपी ने 500-500 रुपए का इनाम दिया। शहर और देहात पुलिस को परखने के लिए एसपी संतोष सिंह ने एक तरह से औचक निरीक्षक के जरिये महकमें को साफ संदेश दिया है कि उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं ढुलमुल कार्यप्रणाली पर दंड भी मिलेगा।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
गंडई, 15 जनवरी। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुंदेली के आश्रित ग्राम लोधी नवागांव में गुरुवार को हेमंत चंदेल के घर जन्मे तीन आंख और दो नाक वाले बछिया को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी।
गुरुवार देर शाम लगभग 7 बजे एचएफ जर्सी नस्ल की गाय ने एक बछिया को जन्म दिया। बछिया अद्भुत लक्षणों वाला था। सब कुछ सामान्य था, परंतु बछिया के माथे पर तीसरा आंख था, जो बिल्कुल शिवजी के तीसरे आखों की तरह था। नाक दो था जिसमें चार छिद्र थे, पंूछ भी सामान्य था, परंतु उसमें मास का एक लटकन था। इस प्रकार अद्भुत लक्षणों के साथ उक्त बछिया का जन्म हुआ था।
इसका वीडियो फेसबुक एवं वाट्सअप में वायरल होने के बाद लोगों की भीड़ उमडऩे लगी। वहीं कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोडक़र भी देख रहे थे और पैसा, फूल चढ़ाकर आशीर्वाद भी लेते दिखाई दिए। उक्त बछिया अपनी मां की चौथी संतान है, जिसे पशु चिकित्सक को दिखाया गया, जिन्होंने इसे स्वस्थ बताया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह की अनुशंसा पर कार्यकारिणी की घोषणा की है। अपनी कार्यकारिणी में आशीष जैन एवं प्रहलाद सिन्हा को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशीष व प्रहलाद को महामंत्री बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। नोवल कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक के बीच युवाओं ने जागरुकता और जरुरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल की ओर से बुधवार को शहर के नंदई चौक में मास्क वितरण करते हुए कोविड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की समझाईशें दी गई।
इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ ने सैकड़ों लोगों को मास्क का वितरण किया और उन्हें सार्वजनिक स्थानों में मास्क की उपयोगिता की जानकारी दी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल अध्यक्ष जैनम बैद ने कहा किए शहर, जिले सहित प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हम पहले ही दो लहर देख चुके हैं। हम सभी ने अपने आसपास के लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते खोया है। लेकिन इस संक्रमण काल में खुद को सुरक्षित रखने का लक्ष्य ही दूसरों को बचा सकता है।
जैनम ने आम लोगों से अपील में कहा किए बढ़ती संक्रमण दर को देखते हुए लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहने की जरुरत है। उन्होंने यह भी कहा किए हम युवा अपने स्तर पर सभी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। जिन तरीकों से भी हम जरुरतमंदों की मदद कर कर सकेंगे करेंगे। उन्होंने कहा किए शासन-प्रशासन पर तीसरी लहर को रोकनी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसमें आम लोगों का साथ बेहद जरुरी है। हम भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े हैं।
मास्क वितरण और कोरोना से सुरक्षा बचाव को लेकर जागरुकता संदेश देने के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जैनम बैद के अलावा चिंटू सोनी, तनवीर सिंह भाटिया, राहुल जयसवाल, भव्य गोलछा, अर्जनसिंघ राजपुरोहित, शिवम् लोढ़ा, शैलेंद्र अवचट, दीपक सिन्हा, चिराग़ शर्मा, एवं शुभम साहू उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेशानुसार एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व मे दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि अभी हाल में ही से दुर्ग विश्वविद्यालय के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म की शुरुआत हुए है। विश्वविद्यालय की गाइड लाइन के अनुसार दुर्ग संभाग के अंतर्गत समस्त जिले के छात्रों की ही प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, ऐसा नियम बनाए गए हैं। जिसका एनएसयूआई विरोध करती हैं। और इस नियम को हटाने की मांग करते है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने बताया कि जब हमने इस समस्या को लेकर महाविद्यालय के प्रशासन से बात कही तो उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय का बनाया गया नियम है, तब हमने विश्वविद्यालय के प्रशासन से दूरभाष के माध्यम से बात की और छात्रों की समस्या से अवगत करायातथा इस नियम के प्रति विरोध जताया। मांग की गई थी तो उनकी समस्या का समाधान करें तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत अपने नियम को बदलते हुए छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के छात्र छात्राओं को दुर्ग विश्वविद्यालय में परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने में अनुमति दी। विश्वविद्यालय के द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर छात्र-छात्राओं ने हर्ष जताया।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, शहर कांग्रेस प्रवक्ता शुभम शुक्ला, मोईन अली, उज्जवल निर्मलकर, शुभम प्रजापति, खेमन साहू, यस गुरु, चमन मानिकपुरी, टिकेश आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा सेवा संघए श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए काढ़ा और मास्क वितरण किया गया। वहीं सभी से शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई।
कोरोना की तीसरी लहर का फैलाव राजनांदगांव जिले में भी तेजी से हो रहा है, यहां प्रतिदिन 150 से 200 मरीज सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए राजनांदगांव की संत श्री आशारामजी बापू की सेवाभावी संस्था युवा सेवा संघ, श्री योग वेदांत समिति तथा महिला उत्थान मंडल की सेवाधारियों द्वारा कोरोना से लडऩे लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने चौक-चौराहों पर काढ़ा वितरण किया जा रहा है। वहीं मास्क वितरण कर सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की जा रही है।
युवा सेवा संघ के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी उनकी समिति के द्वारा जरूरतमंदों की मदद और कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया था, कोरोना कि इस तीसरी लहर में भी उनकी समिति जन जागरूकता के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। वहीं तीसरी लहर पूज्य बापूजी की संस्था श्री योग वेदांत सेवा समिति अपनी पूरी सक्रियता से कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने व जागरूकता फैलाने सहित राहत सामग्री और इम्यूनिटी बढ़ाने काढ़ा वितरण कर रही है, वहीं समिति के द्वारा आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने लोगों से अपील की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। जैन मुनि सम्यक रतन सागर जी ने कहा कि उत्तम से उत्तम मानव जीवन को प्राप्त करने के बाद भी अंत में कुछ हाथ नहीं आता। छल प्रपंच कर यदि कोई सत्ता प्राप्त कर भी ले तो अंत में उसके पास कुछ नहीं बचता। जीवन का अंत आने के बाद एक ही जवाब बचता है और वह है राख। भारतीय संस्कृति के हिसाब से अंत में सभी को श्मशान घाट जाना पड़ता है। यह नाम भी सोच समझ कर दिया गया है इसके पीछे में लॉजिक यह है कि जहां जाकर सबकी शान समान हो जाए वह है शमशान। उन्होंने कहा कि जब तक शरीर है तब तक आत्मा को उन्नत मार्ग पर ले जाएं।
मुनि श्री ने कहा कि सुख का अभाव मनुष्य तो क्या पशुओं को भी डिस्टर्ब करता है। मनुष्य को तो गुणों का अभाव खटकना चाहिए। मनुष्य के जीवन में प्रभाव पैसों का नहीं बल्कि परमात्मा का होना चाहिए। लाचारी, लोभ और लालच यह तीनों पाप के मार्ग हैं। इनमें सबसे भयंकर कोई है तो वह है लोभ। लोभ का पाप कभी खत्म नहीं होता, बल्कि वह बढ़ता ही जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की लाचारी चली जाती है तो उसका पाप भी बंद हो जाता है। इसी तरह लालच खत्म होने पर पाप भी खत्म हो जाता है किंतु लोभ का पाप कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेता। उन्होंने कहा जैसे जैसे लाभ बढ़ता जाता है वैसे वैसे उसका लोभ भी बढ़ता जाता है।
मुनि श्री ने कहा कि पैसा यदि आपके जीवन में ज्यादा समय दे रहा है तो समझ लीजिए कि आपका पुण्य कमजोर है। संसार में जो भी सफलता मिलती है, वह पुण्य के बल पर ही मिलती है। उन्होंने कहा कि जिस पुरुषार्थ के पीछे पुण्य का बल है, उसमें तेजी आती है और जिसके पीछे पुण्य बल नहीं है उसमें मंदी आती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र के बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में खैरागढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा खैरागढ़ शहर एवं ग्रामीण, पांडादाह, अमलीपारा, अतरिया, जालबांधा, छुईखदान, बुंदेली, गंडई, साल्हेवारा एवं पैलीमेटा में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्षनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते हुए ऐसे 204 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किये गये।
इस अभियान में 227 बकायादार उपभोक्ताओं से 6 लाख 32 हजार रूपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में बिजली बिल भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से विद्युत देयक जारी किये जाते हैं।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि खैरागढ़, अमलीपारा, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए 204 उपभोक्ताओं पर 07 लाख 8 हजार रूपए बकाया राषि के भुगतान नहीं किये जाने पर उनके विद्युत कनेक्षन काट दिए गये हैं। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 लाख युवाओं को कौन से विभाग में मिली रोजगार बताएं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक कार्यक्रम मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी में युवा एसपने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्टेटमेंट करते हुए छत्तीसगढ़ में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है, जिस पर छत्तीसगढ़ की सियासत मचल उठी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को खुली चुनौती भी दे डाली और बताने को कहा कि छत्तीसगढ़ में किसको 5 लाख रोजगार मिला।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने राज्य सरकार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि छत्तीसगढ़ में कौन से विभाग में इतने बड़े पैमाने में भर्ती हुई है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की संख्या अभी भी बहुत है और इतने बड़े पैमाने में हमारी जानकारी में किसी प्रकार की कोई भर्ती नहीं है अगर भर्ती हुए हैं तो मुख्यमंत्री बताए और भर्ती वार पद व कार्यालयों का नाम लोगों के बीच में सार्वजनिक करें मुख्यमंत्री लिस्ट नहीं बनाएंगे क्योंकि छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं हुई है कुछ दिन पहले भाजपा नेताओं का लिस्ट तैयार किया गया था किसको किसको धान की बोनस राशि मिला है और उसको कांग्रेस कार्यकर्ताओं को द्वारा आई टी सेल द्वारा सार्वजनिक किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 15 जनवरी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण व कोरोना की तीसरी लहर के बीच नागरिकों को जागरूक करने प्रशासन ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया गया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण व कोरोना की तीसरी लहर के बीच नागरिको को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने ब्लाक मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से निकाली गई, जनजागरूकता रैली में स्थानीय नागरिको को कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने का आह्वान किया गया।
वनांचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में जनजागरूकता रैली निकालकर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च व जागरूकता रैली की अगुवाई एसडीएम आईएएस ललितादित्य नीलम, एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने किया। इस दौरान थानाप्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, तहसीलदार प्रीति लाडोकर, बीएमओ डॉ आरआर ध्रुवे एवं पुलिस बल सहित नगर के प्रमुख अधिकारी कर्मचारीगण शामिल हुए।
फ्लैग मार्च व जनजागरूकता रैली का शुभारंभ बस स्टैन्ड से हुआ। जो नगर के प्रमुख मार्ग डॉ. अंबेडकर चौक, गुपता चौक, बजरंग चौक, राजबाडा, सुभाष चौक, गजंलाईन, बाजार चौक, पटेल पारा, शंकर नगर, कुम्हारपारा होते हुए वापस आरक्षी केन्द्र में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान ब्लाक मुख्यालय में देहात क्षेत्र से आए ग्राामीणजनों व स्थानीय नागरिको को कोरोना की तीसरी लहर से सावधान करते हुए अधिकारियों ने जनसामान्य को कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकाल का पालन करने का आह्वान किया। रैली में लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का संदेश दिया गया। चेतावनी भी दी गई की मास्क का प्रयोग करते हुए नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक सप्ताह में दर्जन भर हुए संक्रमित
बीएमओ डॉ आरआर ध्रुवे ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर के बीच इस क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। बीएमओ ने बताया की एक सप्ताह से सार्वजनीक स्थल विषेशकर बैंक, तहसील एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में कोरोना जांच तेज कर दिया गया है। हर दिन कम से कम तीन सौ लोगों का कोरोना जांच कराया जा रहा है। और हर दिन एक दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। बीएमओ डॉ ध्रुवे ने बताया की आने वाले दिनों में टेस्टिंग की रफ्तार को और बढ़ाई जाएगी।
प्रोटोकाल का नहीं हो रहा है पालन
कोरोना की तीसरी लहर में ब्लाक में कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। कोरोना जांच की गति धीमी होने के कारण हालंाकि ब्लाक में संक्रमितों का आकड़ा कम दिखाया जा रहा है। इधर ब्लाक मुख्यालय में ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं हो रहा है। सार्वजीनक स्थलों व शासकीय कार्यालय तथा भीड़ भाड वाले स्थानों में अब भी लोग बिना मास्क के घुम रहे है। सामाजिक दूरी का कही पालन नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन ने रात में 10 बजे के बाद नाईट कफर््यु लगाया हुआ है लेकिन लोग देर रात तक घुमते नजर आ रहे है। व्यवसायिक क्षेत्रों व दुकानों में दुकानदार व ग्राहक भी बिना मास्क के लेनदेन करते हुए नजर आते है।
रूक नहीं रहा मंड़ई मेला कार्यक्रम
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं खेलकूद से जुड़े आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी मंड़ई मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है। धार्मिक आयोजनों विशेषकर रामायण के कार्यक्रमों में अब भी लोगों की भारी भीड़ जुट रही है।
------