छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
छजकां ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य व प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अलकेश उजवने, संजय माहुले, राकेश बल्हारे ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
नवीन अग्रवाल ने बताया कि शहर की सडक़ का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद रखा गया, जिसकी वजह से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधूरे सडक़ का काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन नियमित मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से ठेकेदार सीधे तौर पर गुणवत्ता से समझौता कर रहा है।
ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि थाना चौक से लेकर खरकाटोला तक पहले तो पुराने सडक़ के डामर की ऊपर परत को उखाडक़र सालों काम बंद कर दिया गया था। अब फंड रिलीज होने बाद खरकाटोला से सीधे डामर बिछाने काम शुरू कर दिया, जबकि खुदाई करने के बाद बेस डालकर डामर बिछाने का काम किया जाना था। इससे निर्माण में गुणवत्ता नहीं आएगी और भारी वाहनों के दबाव में नई सडक़ टूट जाएगी।
कमला कॉलेज में केमेस्ट्री मॉडल स्पर्धा आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा गत् दिनों केमेस्ट्री मॉडल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें 132 छात्राओं द्वारा 40 मॉडल प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के ज्यूरी डॉ. डाकेश्वर वर्मा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ने कहा कि इस तरह मॉडल प्रतियोगिता से छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है तथा विषय को और अधिक समझने का मौका मिलता है। दूसरे ज्यूरी डॉ. अवध किशोर झा ने छात्राओं द्वारा बनाए विभिन्न मॉडलों की तारीफ करते कहा कि इससे आप विषय को और गहराई से समझ पाते हैं।
प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी प्रतिभावान है, यह उनके मॉडल देखकर पता चलता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने बताया कि नए रसायन प्रयोगशाला में आयोजित यह पहली मॉडल प्रतियोगिता महाविद्यालय द्वारा प्रयोजित है और इसमें कुल 132 छात्राओं ने 39 मॉडल बनाकर सहभागिता की है।
कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 2100 मॉडल नं. 24 प्रियंका सिंह, रीना ठाकुर, शिल्पा, दुलेश्वरी चंद्रवंशी, प्रभा मांझी, द्वितीय पुरस्कार मॉडल नं. 19 किरण निषाद एवं देवी वर्मा, तृतीय पुरस्कार 500 मॉडल नं. 32, आरती, रूपाली, प्रतिमा उमेश्वरी, देविका, पूनम को दिया गया । मॉडल बनाने हेतु रसायन विभाग के अतिथि व्याख्याता सोनाली लोया, अमित देवांगन, कुलेश्वर प्रसाद पटेल, बबली साहू उपस्थित रहे ।
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस का इतिहास, विचारधारा, अतीत एवं वर्तमान की उपलब्धियां, भविष्य की दृष्टि आदि विषयों पर संगोष्ठी सभा आयोजित की गई। संगोष्ठी सभा में महापौर हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर श्रीकिशन खंडेलवाल, हरिनारायण धकेता, चंद्रकला देवांगन, फिरोज अंसारी, राजेश चौहान, दुलारी साहू, महेश साहू, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। राज्य भंडार गृह निगम के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को उनके ब्राम्हणपारा निवास में बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर नीलू शर्मा को जन्मदिन की अग्रिम बधाईयां मिलनी प्रारंभ हो गई थी।
श्री शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार सुबह से ही उनके घर पर जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। लोग हाथों में फूल-मालाएं, गुलदस्ता और बर्थडे केक लिए दिनभर श्री शर्मा के घर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचते रहे। नीलू शर्मा का दिन काफी व्यस्तता भरा रहा।
श्री शर्मा परिवार के सदस्यों से आशीर्वाद लेने के बाद माता काली के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इसके बाद नीलू ने अपने समर्थकों के साथ शीतला मंदिर पहुंचकर देवी आराधना की एवं लोगों की सुख, शांति एवं खुशहाली के लिए कामना की। श्री शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने मधु बैद, दीपक चौहान, शेखर यादव, राजेश यादव समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उनके निवास में पहुंचकर गुलदस्ता भेंट।
बच्चों को पद्मा सिंह बरगला रही- विभा
पत्रकारवार्ता में लगाए गंभीर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। खैरागढ़ विधायक स्व. देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने घरेलू मामलों को लेकर लगे आरोपों पर पलटवार करते स्व. सिंह की पहली पत्नी पद्मा सिंह पर बच्चों को बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि देवव्रत के साथ बतौर पत्नी संबंध खराब थे।
स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते श्रीमती विभा सिंह ने कहा कि मेरे बारे में दो दिन पूर्व जो अखबार में प्रकाशित हआ है, उसको मैं नहीं मानती हूं। ऐसी कोई बात नहीं थी। इस संबंध में मैं पहले भी एसडीएम छुईखदान और एसपी राजनंादगांव को आवेदन दे चुकी हूं। उन्होंने कहा कि हमको षडयंत्र करके बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हमारे और देवव्रत सिंह के संबंध मधुर रहे हैं। ऑडियो क्लीप जो चलाई जा रही है, वो सरासर झूठी है। इसको हम नहीं मानते हैं और हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश थी। पहले मेरे पति देवव्रत सिंह को मारा गया, अब ुझे घर से हटाने की कोशिश की जा रही है और मारने की कोशिश की जा रही है। इस तरह से रिकॉर्डिंग बनाना और उनकी मौत के बाद यह सब होना सब रहस्मयी है, जिस तरह से ये आडियो वायरल करके राजा साहब की इज्जत और महल की इज्जत खराब की जा रही है। इस तरह की साजिश बहुत पहले से की जा रही है। जिस दिन उनकी मृत्यु हो गई थी उस दिन उनको महम में रखा गया था। वह सभी कमरों में मेरी और राजा साहब की फोटो थी, जिसे महल के पीछे जलाया गया तथाा सभी अलमारी के ताले तोडकऱ चोरी की गई। उदयपुर महल के ताले तोडकऱ उन लोगों द्वारा अपना ताला लगा लिया गया है। जिसका आवेदन हमने छुईखदान एसडीएम को दिया गया था। राजा साहब की मृत्यु के बाद मैंने राजा साहब के दमाद और भाई को बोला कि राजा साहब का पोस्टमार्टम कराया जाए, लेकिन किसी ने नहीं सुना। उनकी बाड़ी को शीट बेल्ट काटकर निकाला गया। इस तरह से अचानक कार में मृत्यु होना और उसका पोस्टमार्टम न होना संदेहास्पद लगता है।
उन्होंने कहा कि मुझे उदयपुर महल में जाने नहीं दिया गया था। मुझे मेरे कपड़े समान आज तक नहीं दिए हैं। राजा साहब द्वारा मेरे खिलाफ छुईखदान थाना में जो आवेदन दिए थे,उसमें राजा साहब के हस्ताक्षर मिलान नहीं हो रहे हैं और इस प्रकार का साजिश करना साफ जाहिर होता है। अगर मेरे खिलाफ एफआईआर होता तो छुईखदान थाना द्वारा जरूर कार्रवाई की जाती। यदि ऐसा होता तो दिसंबर 2021 को 8 दिन मेरे पति देवव्रत सिंह मेरे पास दिल्ली में रहे हैं और अक्टूबर माह में 3 दिन मेरे साथ रहे हैं। ऐसा कुछ होता तो मुझे जरूर बताए होते, जो उनकी पर्व पत्नी पदमा देवी सिंह जिनका तलाक हो चुका है, वो नजायज तरीके से 2 माह से कमल विलास पैलेस में रह रही है। उनके पास कोर्ट का कोई आर्डर नहीं है। बच्चों की कस्टडी भी पदमादेवी के पास नहीं है। बच्चों की कस्टडी मेरे पास है, जब से पदमा देवी महल में रह रही है, मुझे धमका रही है। अपने गनमैन शिववीर सिंह चौहान और मोहन से धमकी दिलवाती है कि यहां से जा।
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को उदयपुर महल को खोला जा रहा है। हमें कोई जानकारी नहीं है। हमें लगता है कि हमारे खिलाफ कुछ षडयंत्र रचा जा रहा है। महल की चाबी पदमादेवी सिंह के पास है। मुझे कलेक्टर द्वारा नोटिस भी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरा ही घर, मेरा ही निवास मुझे बिना बताए सील किया गया और बिना बताए खोला जा रहा है। इसकी सूचना मेरे द्वारा एसडीएम छुईखदान को दी गई है। उन्होंने मांग करते कहा कि एक उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए।
ज्ञापन देने पहुंची एसपी कार्यालय
पत्रकारवार्ता के पश्चात विभा सिंह एसपी कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि यहां अधिकारी के नहीं होने पर वह ज्ञापन नहीं सौंप पाई है। बताया जा रहा है कि ज्ञापन के जरिये वह अपनी सुरक्षा की मांग लेकर पहुंची थी। पूर्व पत्नी पदमा सिंह और उनके समर्थक कभी भी हिंसक वारदात कर सकते हैं। विभा सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर खुद को पाक साफ बताया है। उन्होंने खैरागढ़ में रहने के दौरान जान को खतरे में बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
नौ सौ बकायेदारों का काटा कनेक्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र के बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में खैरागढ़ संभाग के सभी वितरण केंद्र यथा खैरागढ़ शहर एवं ग्रामीण, पांडादाह, अमलीपारा, अतरिया, जालबांधा, छुईखदान, बुंदेली, गंडई, साल्हेवारा एवं पैलीमेटा में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते ऐसे 909 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इस अभियान में 1318 बकायादार उपभोक्ताओं से 40 लाख 83 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। ज्ञात हो कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि में बिजली बिल भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से विद्युत देयक जारी किए जाते हैं। उसके बाद बिजली बिल के देयकों के भुगतान में विलंब होने पर कई दफा सूचना देने के बाद भी बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को विच्छेदित करने की कार्रवाई की जा रही है।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि खैरागढ़, अमलीपारा, छुईखदान एवं गंडई क्षेत्र उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते 909 उपभोक्ताओं पर 43 लाख रुपए बकाया राशि के भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते कहा है कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें, ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पाडादाह मंडल के महामंत्री नरेंद्र वर्मा को तत्काल ही पद से हटाने का आदेश जारी किया है। जिला महामंत्री सचिन बघेल के अनुसार हाल में ही उक्त पदाधिकारी को असामाजिक कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर जिलाध्यक्ष ने उन्हें पद से हटाया ।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमर लालवानी में दी है।
कबीर सत्संग और जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह गत् दिनों नवागांव मुढ़ीपार पहुंचकर कबीर सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने समाज को शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते कहा कि संत कबीर ने समाज को नई दिशा दिखाई और समाज में फैली कुरीतियों और आडंबरों पर कड़ा प्रहार करते संत कबीर ने ईश्वर से सीधे जुडऩे का मार्ग लोगों को दिया।
मीडिया सेल के अनुसार डॉ. सिंह शाम 5 बजे साकरा एवं शाम 6 बजे सिंघोला पहुंचकर गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सतनाम संत के संस्थापक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती अवसर पर सभी को जयंती की शुभकामनाएं दी। डॉ. रमन सिंह के आधिपत्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने समाज को गुरु घासीदास बाबा जी के दिखाए गए मार्ग पर चलने की बात कहते उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कही। इस अवसर पर दोनों ग्राम के लोगों ने समस्याओं की ओर भी डॉ. रमन सिंह का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर उन्होंने त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, अशोक देवांगन, राजेश श्यामकर, प्रतीक्षा भंडारी, कृष्णा तिवारी, मनोज साहू, देवकुमारी साहू, बच्चन देशमुख, हरीश साहू, दिनेश देशलहरे, नरोत्तम निषाद, नरेंद्र यदु एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। देर रात डॉ. सिंह स्टेशन रोड स्थित वेसलियन चर्च पहुंचकर मसीही समाज के लोगों से यीशु मसीह की तरह समर्पण और सेवा के पथ पर चलने का आह्वान किया।
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। क्रिसमस पर्व पर वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शामिल हुए। उन्होंने मसीही समुदाय को संबोधित करते कहा कि यह संस्कारधानी नगरी है, जहां से मैं विधायक भी हूं। मसीही समाज के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी का जन्मदिवस भी है।
इस अवसर पर डॉ. सिंह को मसीही समाज द्वारा आशीष युसुफ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान विभिन्न चर्च के पास्टर, अगुवे, अभिषिक्त एवं वरिष्ठ लोगों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. रमन द्वारा केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस के उपलक्ष्य में चर्चा में सेंटाक्लाज क्रिसमस फादर बने एडवीन राम ने डॉ. रमन को गिफ्टेड केक भेंट किया। उक्त जानकारी जिला मसीही समाज के अध्यक्ष ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव के मार्गदर्शन व जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना का रविवार को घेराव कर भाजपा नेताओं पर दर्ज एफआईआर रद्द किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में जिलेभर के सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर भाजपा नेताओं के विरुद्ध राजनीतिक द्वेष को लेकर की जा रही कार्रवाई का विरोध किया।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के चुनाव की मतगणना के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना में गड़बड़ी की। भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की मांग और निवेदन पर भी कई वार्डों की मतगणना दोबारा नहीं की गई। जबकि वार्ड क्र. 4 जहां भाजपा -कांग्रेस के पार्षदों को बराबर मत मिले थे। वहां कांग्रेस के प्रत्याशी की मांग तत्काल स्वीकार कर पुनर्गणना कर दी गई और कांग्रेस प्रत्याशी को एक मत से विजयी भी घोषित कर दिया गया। इस विषय को लेकर भाजपा नेता सक्षम अधिकारी से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका जाता रहा। भाजपा प्रत्याशियों का पुनर्गणना आवेदन नहीं लिया गया। वैधानिक अधिकारों से प्रत्याशियों को वंचित किया गया। इस तरह कांग्रेस सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने भाजपा नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं/ कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है। भाजपा ने इसे दबाव और राजनीतिक द्वेष के तहत की गई कार्रवाई करार देते तत्काल एफआईआर रद्द करने की मांग रखी है। इसे लेकर रविवार को खैरागढ़ थाने का घेराव किया गया और पुलिस अधिकारियों से चर्चा उपरांत ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले खैरागढ़ स्थित भाजपा कार्यालय से रैली निकली। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए और नारेबाजी करते अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, कोमल जंघेल, हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश पटेल, अनिल अग्रवाल, सर्वेश सिंह, राजेश श्यामकर, किशुन यदु, जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, डिकेश साहू, राकेश ठाकुर, टीके चंदेल, हरप्रसाद वर्मा, संदीप, भूपेंद्र साहू, कोमल वर्मा, गणेश सिन्हा, संतू धर्मगुड़े, विवेक शर्मा, आशीष द्विवेदी, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, प्रिंस कक्कड़, देवा झा, शिवम वर्मा आदि मौजूद थे।
समस्याओं का किया निराकरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह गत् दिनों अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे। रात्रि विश्राम सनसिटी स्थित निवास में करने के पश्चात रविवार सुबह 10.45 बजे विधायक कार्यालय पहुंचकर जनता से रूबरू हुए। जनदर्शन कार्यक्रम में विभिनन ग्राम से आए लोगों से मेल-मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
मीडिया सेल के अनुसार विधायक कार्यालय में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने रमन से मुलाकातत कर उन्हें आमंत्रित किया। इस पर डॉ. सिंह ने तत्काल स्वीकृति दी। इसी तरह ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि मंडल रामकुबेर मिश्रा, लवकुमार मिश्रा एवं राजेन्द्र व कप्ता सिंह, महेन्द्र पांडे ने विधायक कार्यालय पहुंचकर भवन निर्माण के लिए सहयोग की मांग रखी। इस पर डॉ. सिंह ने सहमति व्यक्त की। वहीं लखोली नाका में बन रहे सामुदायिक भवन के लिए भी 2 लाख रुपए की मांग पर डॉ. सिंह ने सहमति व्यक्त की। इसके अलावा नागरिक मंच के रेल्वे चौकी को बंद करने की शिकायत पर डॉ. सिंह ने डीएमआर नागपुर से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया।
इसके अलावा कई गांव के लोगों ने डॉ. सिंह से भेंटकर अपनी समस्या बताई और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया। दोपहर एक बजे डॉ. सिंह राजनांदगांव के समाजसेवी गौतम बैद के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को शोक सांत्वना व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। तत्पश्चात डॉ. सिंह कलार सिन्हा आदिवासी समाज के अधिवेशन में शामिल होने आडिटोरियम पहुंचे। उन्होंने सिन्हा समाज की देश के योगदान एवं समाज की उन्नति में अहम भूमिका का जिक्र करते समाज की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही सिन्हा समाज की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
उधर डॉ. सिंह ग्राम महरूमकला ग्राम में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने दोपहर 4 बजे पश्चात रवाना हुए।
चार माह में निपटारा नहीं होने पर दिल्ली में प्रदर्शन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। नक्सल पीडि़त परिजनों ने सोमवार को उचित पुनर्वास नहीं किए जाने के मामले को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि नक्सल पुनर्वास नीति के जरिये परिजनों को सुव्यवस्थित जीवन प्रदान करने का सरकारी दावा खोखला साबित हुआ है। राजनांदगांव जिले में कई पीडि़त परिवार अव्यवस्था से परेशान है। उनके जीवन स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन को लिखित में आवेदन भी दिया गया है, लेकिन बीते 20 सालों में अधिकारियों द्वारा परिजनों को सिर्फ गुमराह करने का प्रयास किया गया है। स्थानीय कलेक्टोरेट में पहुंचे परिजनों ने अगले 4 माह के भीतर शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर दिल्ली में जाकर धरना देने की चेतावनी दी है। नक्सल पीडि़त परिजनों को संपूर्ण लाभ नहीं मिलने के संबंध में परिजनों ने सरकार और अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।
संपत्ति विवाद के मामले में पहली बार मीडिया से मुखातिब होते आर्यव्रत और शताक्षी ने मांगी प्रशासन से सुरक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। खैरागढ़ विधायक दिवंगत देवव्रत सिंह के पुत्र और पुत्री ने मौजूदा धर्मपत्नी विभा सिंह से जान के खतरे का अंदेशा जाहिर करते हुए अपने पिता के असामायिक मौत के लिए उन्हें (विभा सिंह) जिम्मेदार ठहराया है। करीब दो माह पूर्व विधायक स्व. सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। इसके बाद से देवव्रत सिंह के पैतृक संपत्ति को लेकर दूसरी पत्नी विभा सिंह का राजफैमिली के सदस्यों के साथ विवाद चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से देवव्रत के पुत्र आर्यव्रत और शताक्षी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। उनका इशारा सीधे तौर पर अपनी सुरक्षा को लेकर रहा है।
सोमवार को आर्यव्रत सिंह और शताक्षी ने राजनांदगांव में पत्रकारवार्ता में कहा कि विभा सिंह ने उनके पिता के साथ हमेशा छल किया है। दोनों ने आरोप लगाया कि रियासतकालीन जायदाद को हड़पने की नियत से विभा सिंह ने पिता के शादी की थी। इसके बाद वह लगातार संपत्तियों में बंटवारे और पैसे की मांग करती थी। दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक साजिश के तहत पिता को विभा सिंह ने फंसाया है। उन्होंने अपने पिता की विभा की वजह से हुई दुर्गति को लेकर भी मीडिया को बताया कि रात-रातभर विवाद और झंझट करते हुए सिर्फ पैसे की मांग होती थी। जिसके चलते पिता टूट गए थे। डायबिटीज मरीज होने के बावजूद विभा ङ्क्षसह लगातार प्रताडि़़त कर रही थी। दोनों ने विभा सिंह के व्यवहार को लेकर बताया कि शादी के पूर्व मां की भूमिका निष्ठा के साथ निभाने का वादा किया था, लेकिन विवाह के बाद से ही उनकी नजर संपत्ति पर टिकी हुई थी। आर्यव्रत और शताक्षी ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से कुछ संदिग्ध गतिविधियां हुई है, जिससे उन्हें विभा सिंह से खतरा लग रहा है। दोनों ने प्रशासन से सुरक्षा देने की मांग करते विभा सिंह पर प्रताडऩा के तहत कार्रवाई करने की अर्जी दी है। संपत्ति और जायदाद में चल रही टकराव से दोनों को डर लग रहा है। ऐसे में प्रशासन ही इस मामले में हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप कर सकता है।
पिता की दशा पर बिलख पड़ी शताक्षी
परिवार में चल रहे विवाद पर पुत्री शताक्षी सिंह के आंख में उस वक्त आंसू निकल आए, जब वह अपने पिता स्व. देवव्रत सिंह की दशा को लेकर मीडिया से साझा कर रही थी। पिता के साथ किए गए विभा सिंह के दुव्र्यवहार और आपत्तिजनक रवैये को लेकर शताक्षी ने पूरी जानकारी देते बताया कि वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद से घर में तनातनी का माहौल रहा। मौजूदा पत्नी हर वक्त सिर्फ पिता को डराने और धमकाते रही। कई बार पिता को देख लेने की धमकी और जीना हराम करने की बात कहकर विभा सिंह हमेशा घरेलू मामले को सार्वजनिक करने का दबाव बनाती थी। शताक्षी सिंह ने अपनी जुबानी देवव्रत सिंह की घरेलू स्थिति को लेकर पूरी बात रखी। इस दौरान वह रो भी पड़ी। हालांकि उनके भाई आर्यव्रत सिंह ने उन्हें संभाला। दोनों भाई-बहन ने एक तरह से प्रेसवार्ता के जरिये विभा सिंह के निजी जीवन से जुड़े तथ्यों का खुलासा किया है।
दूसरे वैवाहिक जीवन में तनाव से गुजरने और पत्नी से पीडि़त होने की चर्चा अब हुई सार्वजनिक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। पूर्व विधायक देवव्रत सिंह का निजी जीवन में दूसरे विवाह के बाद बेहद तनावभरा रहा। लखनऊ की विभा सिंह से विवाह करने के बाद देवव्रत को उम्मीद थी कि पहली पत्नी से मिले दर्द को दूसरा वैवाहिक जीवन सुखद रूप देगा, लेकिन अब दिवंगत देवव्रत के साथ दूसरी पत्नी से खराब रिश्ते से जुड़े आडियो अब सार्वजनिक हो चले हैं। लिहाजा दूसरी पत्नी की प्रताडऩा ने अब तक चल रही अटकलों को सार्वजनिक कर दिया। स्व. देवव्रत और उनकी मौजूदा पत्नी विभा सिंह के साथ हुई बातीचीत का आडियो पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
एक आडियो में देवव्रत को औकात में रहने और पैसे से मतलब होने का जिक्र करते विभा सिंह तलाक देने से पूर्व अपनी जरूरतों को पूरा करने पर जोर दे रही है। आडियो में देवव्रत एक नरम रूख अख्तियार करते हुए अपनी पूर्व पत्नी से चर्चा में तलाक देने के बाद उनकी (विभा सिंह) की आवश्यकताओं को पूरा करने का वादा कर रहे हैं। विभा सिंह के साथ कई मुद्दों पर देवव्रत की लंबी बातचीत में यह साफ नजर आया कि संपत्ति और पैसे का मसला एक बड़ा विवाद का रूख आगे ले सकता है। विभा सिंह लखनऊ में एक मकान और लक्जरी कार देने की शर्त पर ही तलाक देने के लिए राजी होने की बात आडियो में रिकार्ड हुआ है। देवव्रत बार-बार यह कहते हुए भी बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं कि जायदाद और धन के लिए ही शादी हुई है। उनकी इस बात पर हामी भरते हुए विभा ने स्वीकार किया है कि इन दोनों चीजों के अलावा उनके (देवव्रत सिंह) के पास क्या है। विभा सिंह को कई मामलों में धोखा देने का भी देवव्रत ने आडियो में जिक्र किया है। विभा भी देवव्रत पर कई विषयों को छुपाने का मुद्दा उठाया है। दोनों का आपस में पारिवारिक विवाद पर चर्चा करते हुए अन्य सदस्यों को लेकर भी बातचीत के अंश आडियो में रिकार्ड हैं। देवव्रत को उनकी दूसरी पत्नी यह कहते हुए भी धिक्कार रही है कि उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले का भगवान ने बुरा हश्र किया है। यही हाल उनके साथ भी होगा। देवव्रत शांति से जीवन-मरण को भगवान के भरोसे छोडऩे पर ही सबकी भलाई कही।
इस बीच दोनों के बीच के बातचीत के अलग-अलग आडियो और भी वायरल हुए हैं। देवव्रत के आकस्मिक मौत के बाद पूर्व पत्नी पद्मा सिंह, बेटे आर्यव्रत सिंह और पुत्री शताक्षी सिंह के साथ विभा सिंह का टकराव बढ़ा है। देवव्रत की पहली पत्नी ने बच्चों के पालक की हैसियत से प्रशासन से तत्काल उदयपुर स्थित महल को सील करने की मांग की है। बच्चों ने भी मौजूदा पत्नी के खिलाफ डर और आतंक फैलाने के चलते प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
डोंगरगढ़, 26 दिसंबर। डोंगरगढ़ निवासी लक्ष्मीशरण साव का आज रविवार, 26 दिसंबर को शाम 5 बजे निधन हो गया। अंतिम संस्कार 27 दिसंबर, सोमवार, 12 बजे डोंगरगढ़ में किया जाएगा। वे अपने पीछे श्रीमती सावित्री साव (पत्नी), योगेश, सोनू (पुत्र), और दो बेटियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
संभाग स्तरीय स्पर्धाओं का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। संभाग स्तरीय खेल सांस्कृतिक एवं बौद्धिक की विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का समापन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री में हुआ। समापन समारोह में महापौर हेमा देशमुख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुर्इं। प्रतियोगिता में खो-खो, वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेल आयोजित किए गए। बौद्धिक प्रतियोगिता में भाषण निबंध, वाद-विवाद एवं चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बालोद की वेनिता प्रथम, द्वितीय स्थान पर पेंड्री की टीया गांवरे व कबीरधाम के अंकित तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम बालोद की पूर्णा देवी मरकाम, द्वितीय कबीरधाम के प्रकाश और पेंड्री से मयंक तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बालोद की यामिनी प्रथम, राजनांदगांव की पूजा द्वितीय और कबीरधाम के अमित तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राजनांदगांव की भूमिजा प्रथम, दूसरे स्थान पर कबीरधाम के मोहित और बालोद की पल्लवी तीसरे स्थान पर रही।
टीम प्रतियोगिता में खो-खो में सभी जूनियर सीनियर बालक-बालिका की विजेता राजनांदगांव रही। वॉलीवाल में बालिका वर्ग जूनियर में बालोद विजेता तथा सीनियर बालक-बालिका वर्ग में राजनांदगांव विजेता रही। जूनियर बालक वर्ग में राजनांदगांव की टीम विजेता रही।
माहुद मचांदुर में मना आजादी अमृत महोत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत अंबागढ़ चौकी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार व अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की। इसके अलावा अं. चौकी ब्लॉक शिक्षा अधिकाी एसके धीवर, एबीओ रूपेश तिवारी, बीआरसी मनोज मरकाम उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने कहा कि आजादी हमने कई शहीदों को खोकर पाई है, इसलिए हमें आजादी के महत्व को समझना होगा। हमारा सौभाग्य है कि समय ने, देश ने इस अमृत महोत्सव को साकार करने की जिम्मेदारी हम सबको दी है। एक तरह से ये प्रयास है कि कैसे आजादी के 75 साल का ये प्रयोजन, आजादी का ये अमृत महोत्सव भारत के जन-जन का, भारत के हर मन का पर्व बने। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही हमें देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना होगा, जो छात्र शुरू से ही लगन के साथ पढ़ाई करता है, वह पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर पाता है।
इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष सौरभ मिलिंद प्राचार्य आरडी कोसरिया ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। महोत्सव में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्र्रम में स्काउट गाईड की छात्रा वर्षा साहू, ईशा कौशिक, प्रीति चंद्रवंशी, शालिनी विश्वकर्मा और मंच का संचालन अदिती शेंडे व साकेत दास ने किया।
कार्यक्रम में अवनेश राजपूत, व्हीके यदु, एलएन साहू, एके साहू, अखिलेश बारसागढ़े, डॉ. प्रणिता बंसोड़, निशा वर्मा, गजेन्द सिंह राजपूत, अमित कुशवाहा, अभिषेक यादव, ऋषभ जैन, आशीष बाजपेयी, अब्दुल खालिक, मनीष बंसोड़, मुकेश सिन्हा, अविनाश कोमरे, मोंटी खंडेलवाल, बिट्टू खान, महेन्द्र कुंभकार, कांतिबाई उईके, भूषण बाम्बेसर, अरविंद बाम्बेश्वर, वैभव परिहार, संदीप रंगारी, हिमांशु मेश्राम सहित अन्य लोग शामिल थे।
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव प्रज्ञा पंंकज गुप्ता ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार विजय को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सर्वजनों के हित की सोच व सभी वर्ग के लिए उत्कृष कार्यों का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की कांंग्रेस सरकार की सोच के परिणित हो रहे कार्यों से छत्तीसगढ़ में व्यापारी वर्ग, कृषक वर्ग, मजदूर वर्ग, आम नागरिकगण सभी लाभान्वित हो रहे है । उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने शानदार विजय प्राप्त की हैं ।
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना राजनांदगांव में 1 जनवरी को सुबह 11 बजे क्लोदिंग एवं इक्विपमेंट की निष्प्रयोज्य एवं अन्य सामग्रियों की नीलामी की जाएगी।
इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में नीलामी की जाने वाली सामग्री को देख सकते हंै। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। नगरीय निकाय उपचुनाव के वार्ड नं. 17 तुलसीपुर में पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की चंद्रकला देवांगन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। शहर कांग्रेस कमेटी संगठन ने इस जीत को वार्ड के जागरूक मतदाताओं की जीत कहा है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने तुलसीपुर वार्ड के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते कहा कि वार्ड के जागरूक मतदाताओं ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन को पार्षद बनाया है। उस विश्वास पर वार्ड की पार्षद खरा उतरेंगी और शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को मिले और वार्ड में समुचित विकास हो इस पर हम मिलकर लगातार प्रयास करेंगे। नवनिर्वाचित पार्षद चंद्रकला देवांगन ने वार्डवासियों का आभार व्यक्त करते कहा कि वार्ड की सम्मानीय जनता ने जो भी जिम्मेदारी देगी, उनको बखूबी निभाउंगी। वार्ड विकास के लिए सतत प्रयास करूंगी। वरिष्ठ कांग्रेसजन, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व शहर कांग्रेस के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने वार्ड की जनता का आभार जताया है।
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। महापौर हेमा देशमुख ने जरूरतमंद लोगों को ठंड व शीतलहर से बचाने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता समेत महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों व पार्षदों के साथ फ्लाई ओवर के नीचे, बस स्टैंड और रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में अस्थाई रूप से निवासरत लोगों को कंबल का वितरण किया। महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बढ़ते ठंड एवं शीत लहर को ध्यान में रखते समाज के गरीब बेघर लोगों व जरूरतमंदों को कम्बल एवं अन्य आवश्यक कपड़े उपलब्ध कराने तथा अलाव जलाने के निर्देश शासन द्वारा दिया गया था। निर्देश के परिपालन में रात्रि में फ्लाई ओवर के नीचे, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को कंबल का वितरण किया गया। इसी प्रकार आशा नगर में निवासरत कुष्ठ रोगियों के अलावा अन्य जरूरतमंद लोगों को भी कम्बल वितरित किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम द्वारा नगर के निर्धनों एवं श्रमिक जनों को कड़ाके की ठंड से बचाने पोस्ट ऑफिस चौक, मेडिकल कॉलेज पेंड्री, नया व पुराना बस स्टैंड एवं चिखली देशमुख होटल के पास अलाव जलाया जा रहा है। आवश्यकतानुसार शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने जरूरतमंदों को ठंड एवं शीतलहर से बचाने की चिंता कर संवेदनशीतला का परिचय देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार व्यक्त किया हैै। कम्बल वितरण के दौरान विनय झा, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, शरद पटेल, यूके रामटेके, भूपेन्द्र वाडेकर, संदीप तिवारी, अशोक चौबे सहित उप अभियंतागण व निगम का अमला उपस्थित था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। मोहला विकासखंड में अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत स्कूली बच्चों के मध्य रंगोली, पोस्टर, चित्रकला व निबंध लेखन तथा भाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के नोडल बीआरसी खोमलाल वर्मा ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत हमर गौरव हमर धरोहर, हमर संस्कृति हमर विरासत व आजादी के पुरोधा जैसे थीम के अंतर्गत स्कूली बच्चों में आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जननायकों को जानने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में रंगोली, पोस्टर, चित्रकला, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने कहा कि जिन लोगों की बदौलत हमें आजादी मिली है उनको जानने, आजादी के महत्व को समझने तथा अपनी धरोहर का सम्मान करने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज की हमारी पीड़ी को आजादी के महत्व को समझना होगा तथा आजाद भारत के उत्थान में अपना योगदान देना होगा। कार्यक्रम में बीईओ देवांगन, बीआरसी केएल वर्मा, व्याख्याता सीमा वर्मा, पन्नालाल साहू, प्रमोद खन्ना, शिव कुमारी देवांगन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते डीईओ एचआर सोम, डीएमसी रश्मि सिंह तथा एपीसी सतीश ब्यौहरे ने मोहला टीम की प्रशंसा की है।
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। कम राजस्व वसूली पर नगर निगम राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बकाया राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर के प्रथम चरण में 20 से 24 दिसंबर को 14 वार्डों में शिविर आयोजित किया गया जिसमें करदाताओं ने अपने बकाया विभिन्न करों का भुगतान किया और अब द्वितीय चरण में 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक वार्ड नं. 3 व 8 के लिए मोतीपुर सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 25 व 26 के लिए पुत्री शाला, वार्ड नं. 27, 28 व 29 के लिए अम्बेडकर भवन भरकापारा, वार्ड नं. 40, 41, 47 व 48 के लिए इंदिरा नगर पानी टंकी के पास वं वार्ड नं. 49 व 50 के लिये हनुमान मंदिर के पास सिंगदई में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।
इसी प्रकार शेष वार्डो में भी वसूली के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कड़ी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 16 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत 27 दिसंबर को वार्ड नं. 49 के लिए पार्षद कार्यालय मोहड, वार्ड नं. 50 के लिए सार्वजनिक मंच गौठान सिंगदई, 28 दिसंबर को वार्ड नं. 42 व 43 के लिए आंगनबाडी भवन फिरंतीन मंदिर के पास व वार्ड नं. 46 के लिए हनुमान मंदिर बसंतपुर तथा 29 दिसंबर को वार्ड नं. 7 व 9 के लिए मंगल भवन शंकरपुर व वार्ड नं. 11 के लिए ओवर ब्रिज के नीचे आंगनबाड़ी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है। इसी प्रकार शेष वार्डो के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संगोष्ठी सभा में वक्ताओं ने रखे विचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 97वीं जयंती पर भाजपा द्वारा सुशासन दिवस मनाते उन्हें याद किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि भाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी सभा में कार्यकर्ताओं ने अटल के संदेश को सुनते उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मुख्य वक्ता की आसंदी से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने कहा कि अटल सच्चे अर्थों में आदिवासियों, वंचितों और गरीबों तक सुशासन की बयार ले जाने के समर्थक थे। उन्होंने छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों के निर्माण के जरिये देश को अंत्योदय की एक ऐसी दृष्टि दी। जिसमें सुशासन अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि अटल की बदौलत पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्षों तक भाजपा ने अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाकर गरीबों का भला किया। पीडीएस योजना के माध्यम से गरीब व्यक्ति के पेट की चिंता की। श्री पारख ने कहा कि यह गर्व की बात है कि अटल की नीति को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1998 में सप्रे शाला मैदान रायपुर में अटल जी ने चुनावी सभा को संबोधित करते कहा था कि तुम मुझे 11 सांसद दो तो मैं तुम्हें छत्तीसगढ़ राज्य दूंगा, जब परिणाम आए तो भाजपा को छत्तीसगढ़ में 10 सीटें मिली, परंतु इसके बावजूद भी अटलजी ने अपना वादा निभाया और न केवल छत्तीसगढ़ राज्य बनाया, बल्कि प्रधानमंत्री रहते उन्होंने छत्तीसगढ़ को पल्लवित और पुष्पित भी किया। श्री पारख ने बताया कि 2004 में राज्य को तीन विश्वविद्यालयों कल की सौगात दी गई इन शैक्षणिक संस्थाओं के जरिये छत्तीसगढ़ का युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद अशोक शर्मा ने कहा कि किसी राजनेता की अनुशासन और नैतिक जिम्मेदारी तथा ईमानदारी की अद्भुत मिसाल के साक्षी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद थे, तब मात्र 1 वोट से अटल बिहारी वाजपेई की सरकार गिर गई, परंतु उन्होंने एक वोट को खरीदने का अपनी नीति से समझौता नहीं किया और वह अपनी बातों में लगे रहे और उनका संसद में दिया गया उद्बोधन आज भी याद किया जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि अटलजी देशभर की सडक़ों को जोडऩे का कार्य नदियों को जोडऩे का कार्य और पोखरण परमाणु विस्फोट तथा सर्वशिक्षा अभियान के तहत देश को विदेशों में एक अलग पहचान दी। उन्होंने कहा कि आजादी के पूर्व जितनी सरकारें थी, उन्होंने कभी भी देश की चिंता नहीं की।
मीडिया सेल के अनुसार संगोष्ठी की शुरुआत में पूर्व भाजपा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने अटल की कविता के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरा और बताया कि आपातकाल के बाद बनी सरकार में मोरारजी देसाई के नेतृत्व में अटलजी को विदेश मंत्री का जिम्मा दिया गया, तब देश में एक नेता के नेतृत्व का असर साफ तौर पर देख।
संगोष्ठी सभा में अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, कोमल जंघेल, दिनेश गांधी, खेदूराम साहू, नीलू शर्मा, शशिकांत द्विवेदी, तरुण लहरवानी, किरण साहू, इरफान खान, नरेश बैद पतली, आलोक श्रोती सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।