‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 15 जनवरी। ग्राम फू लझर (बोड़कि) में जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 13 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें करीब 36 टीम ने भाग लिया।
फाइनल मैच आठ-आठ ओवर का रखा गया था। जिसमें सहारा क्रिकेट क्लब पत्तियां ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाकर देवा शिवम क्रिकेट स्टार अमेठी को जीत के लिए 71 रन का लक्ष्य दिया गया था दूसरी पारी की बल्लेबाजी करते हुए अमेठी ने सात ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल किया। प्रथम पुरस्कार 7 हजार नगद एवं शील्ड द्वितीय पुरस्कार 5 हजार नगद एवं शील्ड मैन ऑफ द सीरीज सोमनाथ धु्रव पंक्तियां ने जीता। मैन ऑफ द मैच वेद दीवान अमेठी ने जीता।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू एवं अध्यक्षता राजू साहू जिला महामंत्री युवा मोर्चा गरियाबंद, विशेष अतिथि रामजी साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोडकी के सानिध्य में पुरस्कार वितरण एवं खिलाडिय़ों को सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साहू ने खिलाडिय़ों से कहा कि जीवन में खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, जो कि हमारे आने वाले नव युवको पीढ़ी को खेल के विषय में ज्यादा से ज्यादा जागरूक एवं जानकारी दें। जो हमारे शरीर के लिए खेल हमेशा लाभदायक है। अध्यक्षता कर रहे राजू साहू ने कहा कि हर खिलाडिय़ों को खेल के साथ-साथ सभी खिलाड़ी अपने ग्रह ग्राम के चाहे खेल मैदान एवं मुक्तिधाम में एक पेड़ जरूर लगाएं जो हमारे पीढ़ी एवं परंपरा के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम में आयोजक समिति द्वारा खेल मैदान को शासन से अतिथियों को आरक्षित कराने की मांग रखी। जिसमें अतिथि द्वारा जल्द ही जिला कलेक्टर गरियाबंद से चर्चा कर हरसंभव मदद करने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने गुरुवार को गरियाबंद जिले में महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों पर जन-सुनवाई की। सुनवाई में 15 प्रकरण रखे गये थे। जिसमें 12 प्रकरणों पर सुनवाई हुई, 07 प्रकरणों को रजामंदी कर नस्तीबद्ध किया गया। डॉ. नायक ने महिलाओं को समझाईश देते हुए कहा कि घरेलू आपसी मनमुटाव का समाधान परिवार के बीच किया जा सकता है। घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं आपसी सामंजस्य सुखद गृहस्थ के लिए महत्वपूर्ण है।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में मुख्य रूप से महिलाओं से मारपीट, मानसिक प्रताडऩा, सम्पत्ति विवाद, बाल विवाह एवं विविध प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, जिला महिला बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का, शासकीय अधिवक्ता सुश्री शमीम रहमान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जन सुुुनवाई के दौरान छुरा विकासखंड के ग्राम खुडिय़ाडिह की आवेदिका ने अनावेदक ग्राम पंचायत के सरपंच के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा एवं गांव में किसी से भी बातचीत बंद करने तथा किराना दुकान से सामान लेनदेन बंद करने की शिकायत की थी। इस पर अनावेदकों ने बताया कि उनके खिलाफ इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और भविष्य में भी इस तरह की कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। सरपंच और ग्रामीणों ने सफाई देते हुए कहा कि आवेदिका महिला एवं परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया गया है तथा उनके साथ गांव के सभी लोग बातचीत करेंगे। इस प्रकरण में महिला आयोग द्वारा समझाईश दी गई की भविष्य में अनावेदको द्वारा आवेदिका व उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की प्रतिबंध की शिकायत मिलने पर संबंधित अनावेदकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नगर पंचायत छुरा की आवेदिका ने अपने पति के विरूद्ध परिवारिक विवाद के संबंध में आयोग को आवेदन प्रस्तुत की थी। आयोग द्वारा आवेदिका एवं अनावेदक के पक्ष सुनने के बाद अनावेदक को 6 माह तक आवेदिका को प्रतिमाह 10 हजार रूपये भरण-पोषण व दुकान चलाने हेतु दो कमरे उपलब्ध कराने तथा आवेदिका को ससुराल में रहने की सलाह दी गई। आवेदिका और अनावेदक की व्यवहार पर निगरानी हेतु थाना प्रभारी छुरा और थाना प्रभारी कोमाखान को निर्देशित किया गया है। साथ ही 6 माह पश्चात उक्त प्रकरण आयोग के समक्ष पुन: रखा जायेगा।
इसी प्रकार छुरा की अवेदिका ने अपने पति के विरूद्ध परिवारिक विवाद के संबंध में आयोग को आवेदन प्रस्तुत की थी। आयोग द्वारा आवेदिका एवं अनावेदक के पक्ष सुनने के बाद अनावेदक को 3 माह तक आवेदिका को भरण-पोषण हेतु राशि, राशन की व्यवस्था, छुरा में आवेदिका के लिए किराया मकान, उनके पिता व दोनो बच्चे को साथ रखने के साथ ही अनावेदिका के लिए स्कूटी और सिलाई मशीन व्यवस्था करने कहा गया। तीन माह तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवेदिका और अनावेदक के व्यवहार पर निगरानी रखी जायेगी। 03 माह पश्चात आयोग द्वारा रायपुर में प्ररकण का पुनरीक्षण किया जायेगा।
मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम सागड़ा की आवेदिका ने अपने पति द्वारा दूसरी विवाह कर लेने व उन्हें व बच्चों को छोड़ देने की शिकायत पर आयोग द्वारा अनावेदक के अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अनावेदक को संबंधित थाने में बुलाकर आवश्यक समझाईश देने तथा उनके पक्ष संबंधी रिपोर्ट 15 दिवस में आयोग को प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार राजिम तहसील के ग्राम बासीन की आवेदिका द्वारा प्रस्तुत प्रकरण पर अनावेदको और आवेदिका की विचार सुनने के बाद आयोग द्वारा अनावेदक को जमीन का एक चौथाई हिस्सा आवेदिका के नाम पर करने तथा आवेदिका का चारित्रिक हनन नहीं करने की समझाईश दी गई। इसके अलावा 07 ऐसे प्रकरण जो सम्पत्ति विवाद तथा न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित थे, आयोग द्वारा नस्तीबद्ध किया गया। आज के सुनवाई के दौरान आयोग को बाल विवाह से संबंधित एक शिकायत ऐसी भी मिली, जिस पर दो आवेदिका ने स्वयं के द्वारा शिकायत नहीं करने की जानकारी आयोग को दी गई। आयोग द्वारा आवेदिकाओं द्वारा प्रस्तुत आवेदन से हस्ताक्षर मिलान पश्चात हस्ताक्षर नहीं मिलने पर शिकायत नस्तीबद्ध किया गया। आयोग की सुनवाई के दौरान आवेदिका व अनावेदक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रभारी महामंत्री संगठन छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति के द्वारा मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत उपार्जन केंद्र मैनपुर , जिड़ार और सहकारी समिति धवलपुर का निरीक्षण किया गया।
प्रदेश स्तरीय किसान सहयोग समिति के लाल बहादुर चन्द्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस,डॉ कमल नयन पटेल प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस,सिद्धार्थ चन्द्रा प्रदेश प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस, एवं जिला स्तरीय समिति के नीरज सिंह ठाकुर प्रदेश सचिव छ.ग. किसान कांग्रेस, देवकरण मरकाम , गुमान सिंह ठाकुर, हबीब मेमन , अशोक दुबे, तिजूराम, विष्णु नागेश,संतोष मरकाम पूर्व जनपद सदस्य, हरचंद धु्रव सरपंच जाड़ापदर, खमतुराम नायक, खेदू नेगी, गोविंद वैष्णव ने किसानों से धान खरीदी संदर्भित चर्चा की। किसानों ने भुपेश सरकार पर भरोसा जताया और आभार माना।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 जनवरी। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 17 जनवरी को नूतन वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस विधायक कुमार ओंकार शाह, अध्यक्षता जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, विशेष अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हेमसिंग नेगी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसाय जगत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। नूतन नववर्ष मिलन समारोह को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य तैयारी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे पूरे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओ के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार कांग्रेस से दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह वर्तमान में अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष पद पर है और लंबे अंतराल के बाद कुमार ओंकार शाह का बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर मे 17 जनवरी को आगमन हो रहा है। क्षेत्र के लगभग हर ग्रामों व कस्बो मे उनके भारी समर्थक है साथ ही पुराने बुजुर्ग कांग्रेसजन लगातार ओंकार शाह के संपर्क मे रहते हैं। मैनपुर में उनके आगमन को लेकर समर्थको व क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनो मे भारी उत्साह देखने को मिल रही है और उनके समर्थक जोरदार स्वागत की तैयारी भी कर रहे हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद , 15 जनवरी। विगत दिनों गरियाबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत जैतपुरी के आश्रित ग्राम ढाबा पहुंच कर हाथी प्रभावित ग्रामीणों से जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद संजय नेताम व जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने मुलाकात कर मौके पर उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर प्रभावितों को क्षतिपूर्ति राशि व सुरक्षित स्थान पर रुकने की व्यवस्था कराने निर्देश दिया।
हाथी प्रभवित लोगों से मुलाकात कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ग्रामीणों से अपील की कि हाथी के करीब न जाएं और वन विभाग के सहयोग से सुरक्षित स्थान पर रहवास करें। उन्होंने ग्रामीण प्रभुराम धु्रव के मकान का मुआवजा जल्द दिलाने की भी बात कही व अन्य समस्याएं सुन त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।
काफी देर तक जनप्रतिनिधिगण प्रभावित परिवारों के बीच रहे। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने भी आश्वस्त किया कि शासन स्तर से उन्हें राहत देने की भरपूर कोशिश की जाएगी साथ ही विषम परिस्थिति उतपन्न होने की स्थिति में उन्होंने सुरक्षित स्थानों या परिचितों के घर शरण लेने का भी आग्रह किया। हाथियों द्वारा बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाए जाने की खबर मिलते ही क्षेत्रीय नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम व जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम उनके बीच पहुंचे थे। प्रभावित परिवार के सदस्यों ने हाथियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का अवलोकन कराया। इस दौरान मैनपुर विकासखंड सरपंच अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी,आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष नरेंद्र धु्रव आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जनवरी। जिले में कोविड-19 के टीकाकरण की शुरूआत जल्द किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त प्रशिक्षण एवं तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर तथा जिला पंचायत सीईओं एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर कोविड 19 टीकाकरण का प्रारंभ 16 जनवरी को 03 स्थानों -जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-फिंगेश्वर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में तथा 18 जनवरी को 23 स्थानों में कोविड प्रोटोकॉल दो गज दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना का पालन करते हुए में किया जायेगा।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. आर. नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार राज्य से जिला गरियाबंद को 3940 डोज वैक्सीन 13 जनवरी को प्राप्त हुआ है। कोविड-19 टीकाकरण नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर की उपस्थिति तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.बारा, वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर व जिला डाटा मैनेजर व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय गरियाबंद के वैक्सीन स्टोर कक्ष में कोविड 19 टीके को सुरक्षित स्थान में रखा गया। उपलब्ध वैक्सीन की मात्रा अनुसार हेल्थ वर्कर को वैवसीन लगाया जायेगा।
किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा का धरना-प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 जनवरी । प्रदेशभर में धान खरीदी में अव्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को जिले के फिंगेश्वर में आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपाईयो ने कांग्रेस सरकार के विरूध्द जमकर हमला बोला। कांग्रेस पर किसानो के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कांग्रेस सरकार की कड़े शब्दो में आलोचना की। भाजपा नेताओ ने कहा कि भाजपा हमेशा से किसानों के साथ रही है और हमेशा रहेगी। किसानों के साथ कांग्रेस सरकार को अन्याय नहीं करने देगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू ने कहा कि धान खरीदी के नाम भुपेश सरकार किसानों के साथ ठगी कर रही हैं। पूरे प्रदेश के धान खरीदी केन्द्रो में अव्यवस्था व्याप्त है। सरकार उचित व्यवस्था करने में असफल रही। आज किसान विवश होकर आत्महत्या कर रहे है। परंतु भुपेश सरकार को किसानों से कोई वास्ता नही है। ये सरकार केवल अपनी असफलता छुपाने का प्रयास कर रही। उन्होने कहा कि कांग्रेस असली चेहरा सामने आ गया है, सरकार वादा निभाने के बदले किसानो से वादाखिलाफी कर रही है।
पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस किसान, बेरोजगार, मजदुर हर वर्ग को ठगा है। जब तक कांग्रेस सत्ता में रहेगी तक प्रदेश के खुशहाली नही आ सकती।
पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि 15 साल तक भाजपा शासन काल में डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ अमूलचुल परिवर्तन आए परंतु कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रदेश में विकास का पहिया थम गया है। कांग्रेस ने किसानों के साथ छल किया है। गंगाजल की कसम खाकर लोक लुभावने वादे कर सत्ता में आई और फिर किसानो को ही ठग दिया। इसी का नतीजा है अब कांग्रेस हर राज्यो में सीमटने लगी है। इस दौरान पूर्व विधायक ने सीएम के पिता पर भी निशाना साधा।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुनीतियो के कारण किसान पीडि़त और परेशान है। पहले गिरदावरी के नाम पर किसानो का रकबा काटा गया। फिर धान खरीदी में देरी और अब बारदाना की कमी। प्रदेश सरकार धान खरीदी के हर मोर्च में असफल रही। आज प्रदेश का किसान अपना धान नहीं बेच रहा है, सरकार बारदाने नहीं होने का बहानेबाजी कर रही है। जबकि असलियत यह है कि ये सरकार किसानो का धान ही खरीदना नहीं चाहती। उन्होने कहा कि आज दूसरे राज्यो में कही भी बारदाने की कमी नही है। कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में किसानो के साथ छलावा कर रही है।
कार्यक्रम को जिला संगठन प्रभारी राकेश यादव, जिलाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, वरिष्ठ नेता भागवत हरित, चन्द्रशेखर साहू, रामु राम साहू, छत्तरसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सोनटेके, डॉ प्यारेलाल सोनकर, संदीप पांडेय, कमल सिन्हा, राजु साहू, महिला नेत्री छाया रही सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने संबोधित किया।
इसके बाद भाजपाईयो ने राज्यापाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें गिरदावरी में कटे रक्बे को जोडऩे, तत्काल बारदाने की व्यवस्था, किसानो के धान का तीन दिन मेे भुगतान, धान खरीदी का समय एक माह बढ़ाने, घोषणा पत्र के अनुसार किसानो को दो साल का बोनस, वनाधिकार पट्टा प्राप्त किसानो के धान खरीदी, धान खरीदी की अव्यवस्था के कारण आत्महत्या किए किसानो को 25 लाख मुआवजा राशि देने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने किया। प्रमुख रूप से बलदेव सिंह हुंदल, आशीष शर्मा, अशोक राजपुत, राहुल सेन, महेश यादव, मिलेश्वरी साहू, रिखीराम यादव, खोमन चंद्राकर, श्याम अग्रवाल, पूनम यादव, प्रीतम सिन्हा, मिंजुन साहू, पुर्णिमा चंद्राकर, संजीव चंद्राकर, सोमप्रकाश साहू, परस देवांगन, देवकी साहू, अंजु नायक, संतोषी श्रीवास्तव, सीमा ठाकुर, लोकिन साहू, शांति कोसरे, ज्योति राजुपत, मंजु हरित, कमलेश साहू, राजु साहू, विरेन्द्र साहू, चंदन साहू, रिकेश साहू, युगल समदरिया, विकास साहू, वंश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और अन्नदाता किसानबंधु मौजुद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजिम विधानसभा एनएसयूआई ने बूट पॉलिश कर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश व योगेश साहू प्रदेश सचिव एनएसयूआई एवं जनपद उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में राजिम विधानसभा एनएसयूआई द्वारा धनंजय साहू के नेतृत्व में मोदी सरकार में देश में लगातार बढ़ रहे बेरोजगारी और मोदी जी द्वारा दिए गए आश्वासन में जो हर वर्ष युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी उसका आधा भी नहीं कर पा रहे। केंद्र सरकार को उनके किए वादे याद दिलाने के लिए राजिम विधानसभा एनएसयूआई टीम द्वारा राजिम के पं. श्यामाचरण शुक्ल चौक में आनेजाने वाले लोगो के बूट पॉलिश कर अभियान चला कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ता धनंजय साहू, लीलेश साहू, कुलेश्वर पाल, कमलेश साहू, देवेन्द्र निषाद, प्रीतम वर्मा, संदीप साहू, युवराज तारक, खेमचंद यादव, अजय तारक, अमित यादव उपस्थित रहे।
नवापारा-राजिम, 14 जनवरी। भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था गोबरा नवापारा-राजिम के सदस्यों ने ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद 20 लोगों को कंबल बांटे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एमएल साहू, समिति के अध्यक्ष मोहनलाल, समिति के संरक्षक राम सोन, घनश्याम साहू, मकसूदन राम साहू, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, उपाध्यक्ष मानिकराम साहू, कोषाध्यक्ष कोमलराम साहू, सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, सह सचिव डेरहूराम साहू, मीडिया प्रभारी पुणे इंद्र साहू, डॉक्टर लीलाराम साहू, झब्लेश्वर साहू, दिनेश साहू, लालाराम साहू, कोमलराम साहू, मानिकराम साहू, खियाराम साहू, रविशंकर साहू, दिनेश साहू, हेमलाल साहू, रेखाराम साहू आदि उपस्थित थे।
राजिम, 14 जनवरी। स्थानीय प्रयाग साहित्य समिति के तत्वावधान में गायत्री मंदिर सभागार में युवा दिवस के अवसर पर साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायत्री मंदिर परिवार के जिला संयोजक टीकमचंद साहू ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। संकल्प शक्ति लेकर ठान ले तो हम बड़े से बड़ा काम चुटकियों में कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक नूतन साहू ने की। अतिथि एवं वक्ताओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं देश की सबसे बड़ी दार्शनिक संपत्ति है। कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद न सिर्फ युवाओं के प्रेरणा स्रोत है बल्कि सभी उम्र के लोग उनसे जीवन जीने की कला सीखते हैं।
युवा शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर, व्यंग्यकार संतोष सेन ने भी संबोधित किया। संगीत परिव्राजक दीनबंधु रावत ने विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संतोष सोनकर ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जनवरी। किसानों के मुद्दों को लेकर कल अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन दशहरा मैदान अभनपुर में किया गया। इस दौरान गिरदावरी में किसानों का रकबा कम करने, बारदाना की कमी, धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, राज्य सरकार के नाकामियों आदि विषयों को लेकर लोगों के सामने रखा। धरना प्रदर्शन पश्चात राज्यपाल के नाम तहसीलदार शशिकांत कुर्रे को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक एवं अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, संजय ढ़ीढी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप, जिला महामंत्री हृदयराम साहू, जनपद सदस्य राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, खोरपा मंडल अध्यक्ष पारस साहू, किसान मोर्चा के युधिष्टिर चंद्राकर, डॉ निमई विश्वास, सूरज साहू, प्रसन्न शर्मा, खेमराज कोसले, सुनील प्रसाद, लौटन गिलहरे, भरत बैस, भूपेन्द्र सोनी, चंद्रिका साहू, नेहरू साहू, माधव मिरी, सागर साहू, सागर बारले, शोभाना साहू, चेतन साहू, नत्थू साहू, प्रदीप वर्मा, तोषण साहू, टीकाराम साहू, अखिलेश ठाकुर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 13 जनवरी। मुस्लिम समाज के तत्वावधान में गत दिनों रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 90 लोगों ने रक्तदान किया। ज्ञात हो कि यह आयोजन मुस्लिम समाज की ओर से पिछले 9 वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वर्ग का सहयोग बराबर मिलते आ रहा है। इसके लिए मुस्लिम समाज ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से रेडक्रॉस सोसायटी रायपुर की टीम हाजी आरिफ अब्दुल समद खान, यशपेंद्र शाह, मक्कू दीक्षित, डॉ. प्रजापति, तहसीलदार कुसुम प्रधान, हरीश यादव, शैलेंद्र दीक्षित, जमशिर कुरैशी, सलीम मेमन, सुल्तान खान, इस्माइल मेमन, मन्नान रब्बानी, रमजान खान, अवधेश प्रधान, कादर खान, सफर सचदेव, दीपक गुप्ता, दिनेश कोठारी, मोनिका कोठारी, अशोक जैन, इमरान अली, मोहसिन खान, हारून अली, समीर मेमन आदि हैं।
कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा
गरियाबंद, 13 जनवरी। जिले के देवभोग और मैनपुर अनुभाग अंतर्गत सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में मक्का खरीदी प्रारंभ हो गई है। शासन द्वारा निर्धारित 1850 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से मक्का की खरीदी की जाएगी। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मक्का खरीदी पश्चात भण्डारण, परिवहन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु डीएम नान को निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा कि समितियों में मक्का खरीदी हेतु जिला नोडल अधिकारी अपने उपस्थिति में किसानों का टोकन कटवायें। कलेक्टर ने कहा कि मक्का बिक्री के लिए पंजीयन हेतु छुटे किसानों का सूची बनाई जाए। ऐसे किसानों से मक्का खरीदी हेतु शासन से अनुमति ली जाएगी। मक्का विक्रय के संबंध में किसानों को किसी प्रकार के शिकायत होने पर वे खाद्य विभाग के नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 07706-241424 और पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
श्री क्षीरसागर ने अधिकारियों के समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जिले के कतिपय धान खरीदी केन्द्रों में तौल में गड़बड़ी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला नोडल अधिकारियों को संबंधित उपार्जन केन्द्र के धान खरीदी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिले में रेत खदान शुरू करने सभी एसडीएम से ऐसे ग्राम पंचायत जहां से रेत खदान प्रारंभ करने सकारात्मक पहल नहीं हुआ है, उन खदानों के लिए ग्राम पंचायत का सकारात्मक अभिमत लेने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को सीमांकन, बटवारा, नामांतरण के प्रकरण समय पर निपटाने और आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्यो को विभागीय बजट में शामिल कराने सूची विभाग को उपलब्ध कराने कहा।
श्री क्षीरसागर ने आगामी दिनों में जिले में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागों से लोकार्पण, भूमिपूजन की जानकारी, शासन के प्राथमिकता वाले गौठान, नरवा के कार्य, शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बांशशिल्प प्रशिक्षण, विभागीय प्रदर्शनी व सामग्री वितरण एवं अन्य तैयारियां अभी से पूरी कर ली जाए। बैठक में अपर कलेक्टर जे .आर. चैरसिया, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप निदेशक आयुष जैन, डिप्टी कलेक्टर ऋ षा ठाकुर एवं सूरज कुमार साहू सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 13 जनवरी। आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के गोहरापदर जिला सहकारी बैंक में काउंटर से नहीं सामने के पान ठेलों से विड्रॉल खरीदने का मामला सामने आया है। किसानों ने हंगामा कर बैंक कर्मियों को बाहर निकाल बैंक में ताला तक जड़ दिया और ट्रैक्टर में बिठा कर थाने पहुंचाया।
दो माह पहले गोहरापदर में किसानों की समस्या को दूर करने सरकार ने जिला सहकारी बैंक मैनपुर से पृथक कर अमलीपदर गोहरापदर उरमाल इलाके के 40 गांवों के किसानों के सुविधा के लिए गोहरापदर में बैंक की स्थापना करवाया था। बैंक में किसानों को पैसे आहरण व विड्रॉल के लिए परेशान किया गया तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया।
खजुरपदर में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव,धनसिंह मरकाम,भूपेंद्र मांझी व कांग्रेसियों को इसकी सूचना दिया गया। हंगामा कर रहे किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेसियो के सामने किसानों ने एक एक कर अपनी पीड़ा बता रहे थे। नेताओं के सामने किसान दोषी बैंक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे, किसान बैंक कर्मचारियों को थाने के सुपुर्द करना चाह रहे थे।
कई किसानों ने बताया नियमानुसार विड्रॅाल किसानों को बैंक से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा साठ गांठ कर बैंक के बाहर पान दुकानों में विड्रॉल की दुकान सजा रखे है जंहा से किसानों को पैसे में विड्रॉल खरीदना पड रहा है, पिछले एक माह से इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी कई बार बैंक के उच्च अधिकारियों को भी इसकी शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देने के कारण आज किसानों का गुस्सा भडक उठा हालांकि बैंक कर्मी अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते नजर आए ।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर समेत अन्य कांग्रेसी नेता किसानों के साथ ट्रैक्टर में बैठे। बैंक के प्रभारी प्रबन्धक दीपराज मसीह,केशियर सुरेश साहू को ट्रैक्टर में लेकर देवभोग थाने पहुंचे, किसानों ने थाना में प्रभारी अधिकारी खुमान सिंह महिलांगे के पास आप बीती बताने के अलावा लिखित में भी शिकायत दर्ज कर दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं बैंक कर्मी अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते नजर आए।
प्रभारी श्री महिलांगे ने कहा कि किसानों की शिकायत व बैंक कर्मियों की तरफ से भी लिखित शिकायत मिली है, मामले की जांच कर आला अफसरों के सलाह पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
नवापारा-राजिम, 13 जनवरी। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के असंगठित इंटक कार्यकारी अध्यक्ष पद उमेश रगड़े एव सूरज को इंटक कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे के निर्देशानुसार इंटक प्रदेशमहामंत्री रजनीश सेठ की अनुशंसा पर असंगठित इंटक प्रदेशाध्यक्ष संजु तिवारी एवं युवा इंटक प्रदेशाध्यक्ष चंद्रेश सिंह ठाकुर की सहमति से की गई। नियुक्ति पर इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर, असंगठित इंटक प्रदेश सचिव पुरषोत्तम बंजारी, युवा नेता गोलू गवली सहित युवा साथी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
नवापारा-राजिम, 13 जनवरी। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन जयस्तंभ चौक रायपुर में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे एवं प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेंद्र सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका के जीवन और पार्टी के लिए संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के हित में फैसला देकर स्वयं ही किसान सम्मान को सार्थक कर दिया। इस अवसर पर असंगठित इंटक प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम बंजारी, युवा इंटक कार्यकारी अध्यक्ष के सूरज, उमेश रगड़े, गोलू गवली ,इंटक नेता मारुति उपाध्याय पिंटू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जनवरी। क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू ने नवापारा शहरवासियों को सोमवार को नगरीय निकाय विभाग से विकास कार्यों हेतु 2 करोड़ 79 लाख से भी ज्यादा की सौगात दी। 14वें वित्त आयोग निधि से मिले इस राशि से नगर के 28 विकास कार्यों के लिए सामूहिक रूप से भूमिपूजन हुआ।
क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के हाथों से भूमिपूजन संपन्न हुआ। उक्त भूमिपूजन के मुख्य कार्यों में सदर रोड व गंज रोड में नाली निर्माण, नगर के लगभग सभी वार्ड में आरसीसी नाली निर्माण, आरसीसी रोड, व विभिन्न वार्डों के गलियों में पेवर्स निर्माण शामिल हंै।
भूमिपूजन में प्रमुख रूप से पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, नवापारा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राजू सोनी, रामा यादव, पार्षद व सभापति अजय साहू, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, मेघनाथ साहू, निर्माण यादव, एल्डरमेन संतोष कंसारी, सुनील ,अहमद रिजवी,सोहन देवांगन, नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय, अभियंता संजय मोटवानी, निर्मलकर, राहुल थावनी, व ठेकेदार सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जनवरी। नगर परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा द्वारा 14 जनवरी मकर संक्रांति पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भक्त माता राजिम की जयंती एवं सामाजिक सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर पिछले दिनों मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भव्य कलश शोभायात्रा को स्थगित कर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना एवं छोटे रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान सेनेटाइजर एवं मास्क का भी उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से भक्त माता राजिम की पूजा अभिषेक के साथ शुरू होगा, जो दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, उपस्थित अतिथियों का सम्मान एवं प्रसादी भोग वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम की तैयारी में नगर परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण संरक्षक मेघनाथ साहू, छन्नुलाल साहू, नगर परिक्षेत्र अध्यक्ष परदेशीराम साहू, प्रेमलाल साहू, बिसौहाराम साहू, जगत राम साहू, लखन साहू, पार्षदगण मयाराम साहू, ओमकुमारी-संजय साहू, रवि साहू, अजय साहू, डॉ. लीलाराम साहू, केजउ साहू, भागीराम साहू, युवा प्रकोष्ठ गजेन्द्र साहू, दिलीप साहू, प्रहलाद साहू, धीरज साहू, संतोष साहू, दीपक साहू, देवेन्द्र, रामचन्द्र साहू, गोपाल साहू, कमलनारायण साहू, डेरहाराम, कन्हैया साहू गुरूजी, गोविन्द साहू, भागीरथी, संतोष, शिवकुमार, हेमलाल, राजेन्द्र, भागवत, सखाराम, तुकाराम, प्रताप, मोती, गैंदलाल, रज्जु, घासीराम, मोतीराम साहू, पुसउ, जगत पान वाला, सुखराम सहित समाज के लोग लगे हुए हैं।
नवापारा-राजिम, 12 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी अभनपुर का विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 13 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तहसील कार्यालय के सामने दशहरा मैदान अभनपुर में रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि यह प्रदेशव्यापी विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम राज्य सरकार के किसान विरोधी नीतियों तथा धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्था के विरुद्ध किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु आवश्यक तैयारी किए जा रहें हैं। श्री यादव ने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों व नगर के किसान साथियों तथा कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
भाजपा नेताओं ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, कई समस्याएं मिली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 जनवरी। फिंगेश्वर विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों में वर्तमान विपणन वर्ष में चल रही धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भाजपा नेताओं ने धान खरीदी केंद्रों का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न सोसाइटियों में किसानों ने बारदाने की कमी बताई।
कई किसानों ने यह भी बताया कि वे दो दिसंबर से धान बेचे हैं, जिसका भुगतान अब तक नहीं मिला है एवं खरीदी केंद्रों में उठाव नहीं होने कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। किसानों की शिकायत पर नेताओं ने तत्काल समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया। भाजपा नेताओं ने गुंडरदेही, जामगांव, फि ंगेश्वर, भसेरा, बासिन खरीदी केंद्र सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि जिस धीमी रफ्तार से धान खरीदी चल रही है, उस गति से पूरी खरीदी हो पाना असंभव है। इसलिए खरीदी का समय बढ़ाने चाहिए।
खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। कई जगहों पर किसानों के बारदाने से धान खरीदी की जा रही है और उसके एवज में किसानों के लिए जो बारदाने की कीमत तय की गई है, वह बाजार मूल्य से आधा है।
जिला पंचायत सदस्य व राजिम कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने उपस्थित किसानों से कहा कि तीन कृषि विधेयकों के विषय में चर्चा कर उनके फायदे बताते हुए कहा गया कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल संसद में लाया गया है, वह किसान भाइयों के हित में है। विपक्ष तरह-तरह के प्रपंच कर किसानों और किसान संगठनों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है, इनके बहकावे में आने से सभी किसान साथियों को बचना चाहिए।
अभी धान खरीदी में मात्र 13 दिन शेष हैं और अधिकांश किसान अभी धान नहीं बेच पाए हैं। यह भूपेश बघेल सरकार की किसान विरोधी रवैया का प्रमाण है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ट भाजपा नेता रामूराम साहू, फिंगेश्वर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर, राजिम अध्यक्ष कमल सिन्हा, अरुण सिन्हा, उमराव सिन्हा, गोपचन्द बेनर्जी, कृषलाल साहू, दशरथ सिन्हा, प्रेमलाल टोडर, भाजयुमो जिला महामंत्री राजू साहू, वीरेंद्र साहू, देवेंद्र साहू सहित भाजपा नेता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 12 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार, पूर्व मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्लके निर्दशानुसार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिन्हा के नेतृत्व में दिल्ली में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसान भाइयों के समर्थन एवं केन्द्र सरकार द्वारा थोपी गई तीन कृषि काले कानून के विरोध में डटे किसानों के सहयोग के लिए एक पैली धान एवं एक रुपया नगद राशि का सहयोग आज कृषि उपज मंडी में गरियाबंद जिले के किसानों से मांगा गया।
जिले के किसानों ने अपनी स्वेच्छा से इसमे बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई और एक पौली धान साथ मे एक रुपया नगद की राशि अपनी ओर से भेंट की । किसानों से मिले इस सहयोग के लिए सभी कांग्रेस जनों ने किसानों को धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश मेश्राम,ओम राठौर, वीरू यादव, हरमेश चावड़ा, सेवा गुप्ता, विनोद राजपूत, प्रकाश सोनी, बाबा सोनी,अवध यादव, राकेश सिन्हा, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 12 जनवरी। अमलीपदर पुलिस ने 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख से अधिक की राशि जब्त की है। साथ ही पांच नग दुपहिया वाहन और सात नग मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है।
अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि मामला अमलिपदर क्षेत्र के मुड़ामहान का है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुड़ामहान में जुआ खेला जा रहा है।
वहीं सूचना पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया। इसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में टीम लेकर मौके के लिए रवाना हुए।
इस दौरान मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से रुपये के साथ ही दुपहिया वाहन और मोबाइल भी जब्त कर लिया।
थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि आरोपी अफरोज, खरिसिन्धु नागेश, भागवत ध्रुव, डिगाम्बर नागेश, बशन्त कुमार नागेश,रेबारु यादव, हैदर खान, भूपेंद्र माली, पुनीत राम यादव,तुलाराम ध्रुव, भगत राम यादव, हेमसिंग नेताम, गोपीराम नागेश, मानसिंह, केसरी राम, चंद्रशेखर, अमर लाल, हरेलाल को गिरफ्तार किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 12 जनवरी। किसानों को न्याय दो काला कानून रद्द करो नारे के साथ विरोध-प्रदर्शन पर उतरी गरियाबंद युवा कॉंग्रेस रास्ते में पुलिस के बैरीकेड्स ने रोका केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर युकां ने प्रदर्शन किया।
जिला युवक कांग्रेस मंगलवार को केन्द्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी भवन से तिरँगा चौक जा रही थी जिसे पुलिस के अधिकारियों एवँ पुलिस बल द्वारा 200 मीटर की दूरी पर बैरीकेड्स लगाकर रोक दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया।
केंद्र सरकार द्वारा तीनों किसान कानून को वापस लेने एवं दिल्ली में किए जा रहे 50 दिन से अधिक दिन से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध रैली व धरना- प्रदर्शन युवा कॉंग्रेस कमेटी द्वारा किया गया एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। पुलिस की तगड़ी पुलिसिंग एवं बैरीकेड्स की व्यवस्था किया गया, जिसको पार करने का युकां द्वारा अथक प्रयास किया गया व मौके पर जम कर झूमा झटकी हुई।
इस दौरान युवा कांग्रेस जिला प्रभारी प्रवीण कल्ला ने कहा कि हम इस लिये सडक़ पर उतरे है कि दिल्ली में लगातार किसानों द्वारा तीनो किसान बिल को वापस लेने किए जा रहे आंदोलन को 50 से अधिक दिन होने जा रहें है फिर भी केंद्र की मोदी सरकार जाग नहीं रही, वहीं केंद्र की मोदी सरकार छग राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के कॉंग्रेस सरकार को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने के लिए पर्याप्त बारदाने नही दे रही है एवं धान के उठाव करने के बाद एफसीआई गोदामों में रखने की अनुमति नही दे रही है।
इस विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से संदीप सरकार के नेतृत्व मेंप्रवीण कल्ला,ममता राठौर, ऐश्वर्य यदु ,रूपेश साहू, मुकेश भोई, रितेश तंडी,यशवंत यादव, गुलशन वर्मा, खेमू साहू, हरीश यादव, गोलू वर्मा, युवराज सीन हा, अभय ठाकुर, अमित मीरी, आकाश दीक्षित, अशोक यादव , श्याम जगत, नारायण सारथी, चुन्नू यादव अमृत पटेल आदि उपस्थित रहे।
आबादी, सुविधाएं, औद्योगिक विकास और सडक़ विस्तार भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 जनवरी। गरियाबंद विकास योजना प्रारूप अंतर्गत आगामी 20 वर्षो के लिए योजना बनाकर गरियाबंद नगर पालिका को विकसित और सुनियोजित तरीके से बसाया जायेगा। इसके अंतर्गत वर्तमान जनसंख्या भूमि की उपलब्धता व अधोसंरचना को ध्यान में रखते हुए विकास एवं भूमि उपयोग के लिए प्रारूप प्रस्तावित किया गया।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कार्यालय में गरियाबंद विकास प्रारूप की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र के अलावा आस-पास के 09 गांव - नहरगांव, कोकडी, पाथरमोंहदा, भिलाई, मजरकट्टा, आमदी, पारागांव, डोगरीगांव तथा केशाडार के सरपंच एवं नागरिक शामिल हुए। बैठक में बिन्द्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर भी शामिल हुए। गरियाबंद विकास योजना प्रारूप में वर्ष 2031 तक के विकास योजना को शामिल किया गया है। बैठक में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से वर्तमान निवेश क्षेत्र की स्थिति को दर्शाते हेतु आंकलन किया गया है। बताया कि वर्तमान में आवास के लिए 45.19 प्रतिशत क्षेत्र का उपयोग किया गया है। वहीं वाणिज्यक गतिविधि के लिए 2.48 प्रतिशत तथा परिवहन के लिए 21.49 प्रतिशत उपयोग किया गया है।
प्रस्तावित क्षेत्र में वाणिज्यक गतिविधि को 4.32 प्रतिशत, आद्योगिक को 7.36 प्रतिशत तथा आवासीय क्षेत्र 43.14 प्रतिशत तक आंकलन किया गया है। इस क्षेत्र में आमोद-प्रमोद के लिए 13.79 प्रतिशत भूमि का उपयोग प्रस्तावित किया गया है। प्रस्ताव में परिवहन विस्तार जैसे- बाई-पास सडक़, पर्यटन विकास, कृषि वन आधारित उद्योग आदि को शामिल किया गया है। नगर एवं ग्राम निवेश क्षेेत्रीय कार्यालय रायपुर के अपर संचालक संदीप बांगड़े ने बताया कि जल्द ही इस प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। निर्धारित अवधि के पश्चात दावा-आपत्ति आमंत्रित किया जायेगा। दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ होगी। बैठक में जनपद अध्यक्ष गरियाबंद लालिमा ठाकुर, राजिम विधायक प्रतिनिधि ममता राठौर, सांसद प्रतिनिधि
सुरेन्द्र सोनटेके, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि आशिफ मेमन, अपर कलेक्टर जे.आर. चैरसिया, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के प्रतिनिधि, सहायक संचालक ऐश्वर्य जायसवाल सहित नगर एवं ग्राम निवेश रायपुर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 जनवरी। राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में पहुंचे अतिथियों का साहू समाज ने आभार जताया है।
जिला, तहसील, नगर साहू संघ, राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति ने राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक धनेन्द्र साहू, साहू संघ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष विपीन साहू, सांसद चुन्नीलाल साहू, सांसद अरून साव, अखिल भारतीय तैलीक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोती लाल साहू, पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पिछडा वर्ग प्राधिकरण अध्यक्ष दलेश्वर साहू, संत गोवर्धन शरण, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, डॉ. सियाराम साहू, महिला प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ममता साहू, दीपक साहू, संदीप साहू, विधायक रंजना साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, लखन लाल साहू, चन्द्रशेखर साहू, मेघाराम साहू, लेखराम साहू, पुनीतराम साहू, दयाराम साहू, तोखन साहू, भोलाराम साहू, जागेश्वर साहू, प्रीतम साहू, डॉ. खिलावन साहू, विरेन्द्र साहू, अशोक साहू, खेदूराम साहू, चैतराम साहू सहित पूरे प्रदेश भर से पहुंचे साहू समाज के लोगों एवं कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागों के अफसरों का आभार व्यक्त किया है।
आभार व्यक्त करने वालों में साहू समाज के छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, युवा प्रकोष्ट के राष्ट्रीय कार्यकारिणि अध्यक्ष संदीप साहू, जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू, प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लाला साहू, ईश्वरी साहू, छत्तीसगढ साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी साहू, डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. लीलाराम साहू, मेघनाथ साहू, छन्नूलाल साहू, होरी लाल साहू, चमनलाल साहू, राजिम साहू संघ के तहसील अध्यक्ष नारायण साहू, भोले साहू, भवानी शंकर साहू, रामकुमार साहू, राजू साहू, झाडूराम साहू, नारायण साहू, नगर साहू संघ के उपाध्यक्ष लोकनाथ साहू, घनश्याम साहू, महामंत्री सुमित साहू, उपाध्यक्ष बंटी साहू, उपाध्यक्ष टीकम साहू, कुंज बिहारी साहू, हेमराज साहू, घनश्याम साहू, जगन्नाथ साहू, घना राम साहू, यशवंत साहू, मनोहर साहू, कमलेश साहू, जगदीश साहू आदि शामिल हंै।