‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 सितंबर। राजिम क्षेत्र के विभिन्न ग्राम खुटेरी, परसदा कला, फिं गेश्वरी, चरभ_ी, पिपरछेड़ी में विश्वकर्मा जयंती पर 12 पाली विश्वकर्मा समाज खुटेरी एवं ग्रामवासियों के द्वारा विश्वकर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू तथा अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत बैंड एवं आतिशबाजी के साथ की गई।
कार्यक्रम की शुरुवात भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा विराजित कर उनकी पूजा-अर्चना कर प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता किर्ती गजेन्द्र निषाद जनपद पंचायत फिंगेश्वर, विशेष अतिथि लक्ष्मी छबीराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत खुटेरी रहे। कार्यक्रम को सभी अतिथियों के द्वारा संबोधित किया गया।
मुख्य अतिथि रोहित साहू ने कहा कि सृष्टि के पालनहार भगवान ब्रम्हा, विष्णु, महेश है तो वहीं निर्माण करने का अधिकार भगवान विश्वकर्मा को है। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद और आज्ञा के बिना कोई निर्माण कार्य सम्भव नहीं है। प्रत्येक कार्य की नींव के लिये औजार निर्माण लौहार समाज के भाईयों द्वारा किया जाता है। चाहे सुई से लेकर तलवार, सायकल से लेकर हवाई जहाज, घर से लेकर बहुमंजिला इमारत धरोहर और हमारी देश की रक्षा के लिए टैंक तोप मिसाइल, सभी कार्यों में विश्वकर्मा समाज के वंशज लोहार भाइयों व राजमिस्त्री भाइयो के परम्परागत कार्य से ही निर्मित किया जाता है।
आगे कहा कि आज के समय में एक परिवार का एकता बनाये रखना मुश्किल होता है, लेकिन गांव के सभी बड़े बुजुर्ग मिलकर खुटेरी गांव को एकता के सूत्र में बांध कर रखे हैं। ऐसी एकता जहाँ होती है, वहाँ के विकास कार्य को कोई रोक नहीं सकता और ऐसे आयोजन सभी मिलकर आयोजित करते रहते हैं। ऐसी ही एकता सभी जगह होनी चाहिए।
जनपद सभापति कीर्ति निषाद ने कहा कि बिना कारीगर के रचनाकार सृजनात्मक कार्यों का विकास असम्भव है। सरपंच लक्ष्मी साहू ने कहा कि गांव में कृषि से लेकर बड़े बड़े उद्योगों कारखानों के कार्यों में इन्हीं के सहयोग से सब कार्य सफ ल हो पाते है, ग्राम राज्य व राष्ट्र के विकास में इस समाज के कारीगरों का विशेष योगदान बताया है।
इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में चयन होने पर विश्वकर्मा समाज खुटेरी की बेटी महेश्वरी विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। ग्राम के उभरते चित्रकार रोशन निषाद ने रोहित साहू को उनका हूबहू स्केच तैयार कर प्रदान किये जिस पर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते समारोह की बधाई दिए।
इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के शंकर विश्वकर्मा, धनेश विश्वकर्मा, गैंदराम, कलीराम, लेखराम, दौलत, लोमश, भुवन, सोहन, देवशरण, भागवत, शालिक, कमलेश, ऐनसिंग साहू, लीला राम सेन, चिंताराम, रमऊ राम, बेनीशंकर, वेदप्रकाश, बिश्राम निषाद, कुलेश्वर निषाद, कौशलेंद्र साहू, रवि निषाद, होरी साहू, कमलेश साहू, युधिष्ठिर चंद्राकर, बालाराम साहू, गजेन्द्र, ठाकुर राम, े पोखराज साहू, आदि उपस्थित थे।