‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 8 अगस्त। मोहम्मद हफीज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद ने आदर्श गौठान मालगांव में हरेली तिहार ग्रामीणों के बीच मनाया। छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तीज-त्योहारों पर पूर्व में घोषित अवकाश लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत करते हुए अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ की पारम्परिक त्यौहार हरेली को स्थानीय गौठानों में कृषि उपकरण एवं गौ-माता की पूजा करते हुए उत्साह एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
हरेली-तिहार के अवसर पर निवासियों के साथ पारम्परिक गेंढी दौड, नारियल फेक, फुगड़ी, कब्बडी, खो-खो, कुर्सी दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
ब्लॉक गरियाबंद के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत मालगांव के आदर्श गौठान में भव्य एवं में हर्सोल्लास के साथ पारम्परिक रूप से हरेली तिहार का आयोजन किया गया, जिसमें अलीम खान, अमरसिंह, ईश्वरी कुंजाम, भागुराम निषाद, कन्हैय्या, वीरेंद्र सेन, नंदूगोस्वामी, जगमोहन नेताम , सोहद्रा धु्रव, तिजीया निषाद, द्रोपती धु्रव, राखी निषाद, हेमसिग सिन्हा मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम। स्थानीय ग्राम पंचायत पारागांव स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप से जनपद सदस्य कमला साहू, ग्राम सरपंच गिरवर रात्रे, उपसरपंच रामेश्वर अप्पू सोनकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंम माता सरस्वती के तैलचित्र पर पूजन अर्चना कर किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कक्षा आठवीं के बच्चों को चॉकलेट बाँटे और नि:शुल्क पुस्तक वितरण भी किया गया। इसके अलावा शाला प्रांगण में ही आंवला व पारिजात के पौधे भी रोपे गए। अतिथियों ने बच्चों को नियमित रूप से हाथ धोने, सैनेटाईजर का उपयोग, मॉस्क का उपयोग करने की बात कही। इस अवसर पर पंच कुलेश सोनकर, देवसिंह धु्रव, विजय देवांगन, यशोदा देवांगन, निर्मला साहू, सरस्वती सेन, एसएमसी की अध्यक्षा किरण निषाद, शशिकला ठाकुर, मनीषा साखरे, सेवती निषाद, रामेश्वरी यादव, शिक्षाविद ठाकुरराम निषाद, समन्वयक भरत साहनी, एसएमसी सदस्य हुलेश देवांगन, प्रधान पाठक पीएल ठाकुर, शिक्षिका हितेश्वरी द्विवेदी, रीता वैष्णव, सुषमा शर्मा उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के तत्वाधान से ग्राम पोंड के बस स्टैंड मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया। विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। वह छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हमारे प्रदेश की जनता एवं किसानों ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास कर जो आशीर्वाद एवं सहयोग से सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उसमे कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध एवं जनसेवा मे हमेशा कायम रहेगा। इस अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू, विधायक प्रतिनधि चंद्रहास साहू, डामन साहू, श्रवन चंद्राकर, आशुतोष तिवारी, श्रीमति अरुणा शुक्ला, पारसनाथ साहू, नवागांव सरपंच भागवत साहू, माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णा चक्रधारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुर, 7 अगस्त। केंद्र की मोदी सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण छत्तीसगढ़ में लगातार खाद की कमी हो रही है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है ।
प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस छुरा द्वारा खाद की आपूर्ति को अविलंब बढ़ाने के लिए कल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से सौंपा गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, वरिष्ठ कांग्रेसी और पार्षद अशोक दिक्सित, नगर पंचायत के एल्डरमेन सलीम मेमन, पार्षद हरीश यादव , पंचराम टंडन, एल्डरमेन लोकेश्वर वर्मा, संदीप सोनी,इंटक जिलाध्यक्ष शशांक चौबे, शैलेंद्र दिक्षित, अखिल चौबे, संतोष तारक, सुनील चंद्राकर, दिलीप भघेल, छोटन चंद्रकर,चमन यादव सहित ब्लॉक कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सलीम मेमन ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 7 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में शासन के निर्देशानुसार विद्यालय प्रारंभ हुआ। पहले दिन कोविड-19 का पालन करते शाला प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। प्रवेशोत्सव में अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती कुमारी बाई, उपसरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि ओंकार सिंह गंगवंशी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कोमल ध्रुव, बृजलाल ध्रुव और संतराम उपस्थित थे।
सर्वप्रथम परंपरानुसार विद्या की देवी सरस्वती का सभी अतिथियों व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। छात्रा कुमारी सुमन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। प्रभारी प्राचार्य मधुबाला साहू ने प्रवेशोत्सव के उद्देश्य बताया व विद्यार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते व स्वयं की रक्षा व दूसरों की सुरक्षा करते हुए शिक्षा प्राप्त करने प्रतिदिन विद्यालय आने कहा। कोमलसिंह ध्रुव ने कहा कि बच्चों में निराशा का भाव नहीं आना चाहिए।पढ़ाई संबंधी किसी भी समस्या के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं से समाधान खोजना चाहिए।विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं शिक्षक उन्हें गढ़ते हैं। सरपंच कुमारीबाई ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है और देश का नाम रोशन कर रहीं है। पढऩे-लिखने आगे बढऩे का जो मौका मिला है उसका भरपूर लाभ लेवें। प्रवेशोत्सव में कक्षा 9 वीं के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का गुलाल लगाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत गिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू ने किया।कार्यक्रम में शिक्षकगण चन्द्रकुमार साहू, निर्मला लालवानी, मुकेश ध्रुव, शरद कुमार साहू, लतिका साहू, मधु वर्मा, हेमंत साहू, सत्यव्रत साहू , बृजलाल नेताम उपस्थित रहे।
नवापारा-राजिम, 6 अगस्त। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव एवं विधायक धनेन्द्र साहू की अनुशंसा विधायक निधि से निर्मित टिन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए हम दृढ़ संकल्पित है। विकास की गति नहीं रूकेगी। विकास कार्य जो भी हो, उसका काम गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिये। इस दौरान सचिव जिला कांग्रेस व एल्डरमेन रामा यादव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष कंसारी, पार्षद अजय साहू, हेमन्त साहनी, विधायक प्रतिनिधि रोशन बानो, मुश्ताक ढेबर, प्राचार्य सरिता नासरे, रमा ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना अंतर्गत नरवा विकास योजना के तहत गरियाबंद वनमण्डल गरियाबंद में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 हेतु कैम्पा मद अंतर्गत कुल 16 नाला एवं 81 सहायक नाला के विकास कार्य स्वीकृत किया गया है। नरवा विकास योजना का प्रमुख उद्देश्य जल ग्रहण क्षेत्र में भूजल स्तर को बढ़ाना, मिट्टी का कटाव रोकना एवं नाले पर मिट्टी के भराव रोकना है।
वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में कुल जल संग्रहण क्षेत्र 15 हजार 973 हेक्टेयर अंतर्गत 92.76 किलोमीटर लम्बाई के नाला एवं उनके सहायक समस्त नालों का उपचार किया जा रहा है। सभी नालों के अंतर्गत राईड टू वेली के सिद्धांत अनुसार ब्रशवुड चेकडेम, लुज बोल्डर चेकडेम, बोल्डर चेकडेम, कन्दुर ट्रेंच, गेबियन आदि संरचना का निर्माण तथा डाइक एवं स्टापडेम जैसे संरचनाओं सहित कुल 1 लाख 7 हजार 522 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। विभाग के द्वारा छोटी संरचनाओं के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। बुधवार को नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम के तहत नरवा विकास कार्य का निरीक्षण हेतु चिंगरापगार नाला का सलाहकार मुख्यमंत्री प्रदीप शर्मा एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम गिरीश देवांगन द्वारा निरीक्षण भ्रमण किया गया। जिसमें वन विभाग गरियाबंद द्वारा तैयार किये गये कन्टूर ट्रेंच, बोल्डर चेकडैम, गेबियन संरचना आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा वन विभाग के नरवा योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर कलेक्टर गरियाबंद निलेश क्षीरसागर, वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य एवं राज्य सदस्य कैम्पा लक्ष्मी साहू तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर पुष्पा साहू, जिले के जनप्रतिनिधि गण एवं वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 6 अगस्त। चिटफंड कंपनियों में लोगों की जमापूंजी वापस दिलाने की सरकारी घोषणा के बाद आवेदन पत्र जमा करने हजारों निवेशकों की भीड़ सरकारी दफ्तरों में उमड़ी रही।
चिटफंड कम्पनी के धांधली के बारे नगर के वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा से पूछे जाने पर कहा कि यह चिटफंड कंम्पनी देश को लूटने वाले ईस्ट इंडिया कंपनी के जैसा ही है। आदिवासी भोले भाले लोग ज्यादा धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। सरकार की गरीबों की जमापूंजी डूबता धन राशि को वापस दिलाने का फैसला स्वागत योग्य हैं।
वहीं छुरा जनपद पंचायत के जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर का कहना है कि सरकार की इस धन वापसी योजना के तहत सुदूर वनांचल में निवासरत हितग्राहियों के लिए पंचायत स्तर आवेदन लिया जाता, तो और बेहतर होता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अगस्त। शाला विकास समिति की बैठक में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया।
समीपस्थ ग्राम पंचायत बोरसी के पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की संयुक्त बैठक पूर्व माध्यमिक शाला बोरसी में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए कक्षा 8 वीं एवं प्राथमिक शाला की कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में ग्राम के सरपंच मेघुराम साहू ,उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, पंच कमलेश साहू ,एस एम सी अध्यक्ष नटवर निर्मलकर, दिलीप साहू, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक आत्माराम साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक कमलेश बघेल ,प्राथमिक शाला बहेरापाल् प्रधान पाठक श्यामकुमारी यादव ,शिक्षक राम नारायण सिन्हा ,कबीर राम साहू,धनेश्वर साहू, विजेता देवानी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 अगस्त। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामपंचयत कंडेकेला के ग्रामवासीकलेक्ट्रोरेट पहुंचे। ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ विभिन्न विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत काण्डेकेला वि.ख. मैनपुर जिला पंचायत सरपंच नन्दकिशोर। कोर्राम एव सचिव दुपसिंह सोनवानी (तत्कालीन रोजगार सहायक देवकुमार यादव द्वारा शासन के द्वारा ग्राम पंचायत की विकास हेतु मुलभूत 14वीं व 15वीं वित्त एवं अन्य विकास मद से प्राप्त राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है। साथ ही 31 जुलाई को ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा में ग्रामवासियों द्वारा प्रगति विषय पर आय-व्यय मांगा गया जिसमे सरपंच द्वारा टाल मटोल जवाब दिया गया तथा युवाओं व ग्रामवासियों द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि सरपंच कई कार्यों को जमीनी स्तर पर न हो कर सिर्फ कागजों में कार्यो को दर्शाकर बगैर ग्राम पंचायत प्रस्ताव के राशि निकाला गया है। जो 40 लाख के करीब है। उसी प्रकार रोजगार सहायक द्वारा भी सरपंच/ सचिव से मिली भगत कर अनेक रोजगार मूलक कार्यों में अपने परिवार अथवा संबंधियों के नाम पर मस्टर रोल बना कर आहरण किया गया,
इस संबंध में जनपद व जिला कार्यालयों में 4-5 बार जांच के लिए आवेदन दिया गया किंतु किसी प्रकार से कार्यवाही नही किया जाना से ग्रामीणों को संशय स्थिति उतपन्न होने पर मंगलवार को सभी ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर ज्ञापन सौपा।
8 अगस्त तक जांच टीम गठित कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही के लिए ग्रमीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौपा गया जिसमें यह भी कहा गया कि उक्त दिनांक तक जांच नहीं होने पर 10 अगस्त को धुवागुडी मेन रोल मे चक्काजाम (धरना- प्रर्दशन) करने की अनुमति मांगी गई।
अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया ने जनपद सीईओ से बात कर दो दिनों के भीतर टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट सौंपने कहा है। चौरसिया ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएगा उस पर कार्यवाही किया जावेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दिन मांस एवं मदिरा दुकान को बंद करने के लिए सर्व यादव समाज के समस्त पदाधिकारीगण द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में सर्व यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सम्पूर्ण मांस-मदिरा की दुकाने बंद रखने मांग करते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण भारतवर्ष में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। किंतु इस दिन शराब एवं मांस की दुकाने खुली रहने के कारण कुछ अवांछित लोग मांस मदिरा का सेवन कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को दूषित करने का प्रयास करते हैं। नशे में धुत होने के कारण कई अपराधिक घटनायें भी घटती है।
चूंकि छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक पर्व एवं कुछ धर्म गुरूवों की जयंती के दिन मांस-मदिरा की दुकाने बंद करने का निर्णय लिया है जो कि निश्चय ही स्वागतेय है।
इसी कड़ी में सर्व यादव समाज आपसे निवेदन करती है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी मांस-मदिरा की दुकानों को बंद रखा जावे। हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि यादव समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से सर्व यादव समाज जिला रक्षाबेड़ समस्त पदाधिकारियो में प्रमुख रूप से यादव समाज के जिलाध्यक्ष केनु राम यादव, कोसरिया यादव समाज कार्यकारिणी अध्यक्ष जयमल यादव, प्रवक्ता यशवंत यादव, सभापति जिला पंचायत गरियाबंद धनमति यादव, रामकुमार यादव, गेंदु यादव, चेतन यादव, संतु राम यादव, भुवन यादव, रामकुमार यादव, पुरुषोत्तम गोपाल यादव, जय कुमार यादव, रिखी यादव, जितेन्द्र यादव,एवं अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने रायपुर संभाग के संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा के नेतृत्व में फिंगेश्वर विकासखंड के नव पदस्थ विकास खंड शिक्षाअधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता तथा अन्य उपहार भेंट कर स्वागत किया। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया। अधिकारी ने सभी प्रकार के समस्याओं का हल शीघ्र करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष आर.एन मिश्रा, ब्लॉक उपाध्यक्ष बी आर साहू, सचिव आत्माराम साहू, केशोराम साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, किशोर कुमार निर्मलकर, सियाराम साहू, रूपलाल साहू, ओंकार साहू, श्रीमती वीणा साहू, कमला दलवाणी, शीला दुबे, गीता पटेल, कल्याणी यदु, सरोज बाला सूर्यवंशी सहित शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अगस्त। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का बुधवार को राजिम के पं श्यामाचरण शुक्ल चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग के नेतृत्व में आतिशबाजी कर फूल मालाओं और बुके से शानदार स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में जिला कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू के अलावा रायपुर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतिराम साहू, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, प्रीति पांडे, मनीष दुबे, विकास तिवारी, सुनील तिवारी, ताराचंद मेघवानी, रामकुमार गोस्वामी, गिरीश राजानी, राकेश तिवारी, महेन्द्र साहू, डॉ आनंद मतावले, सुग्घरमल आड़े, प्रकाशचंद साहू, ओमप्रकाश बंछोर, सहदेव बंजारे, रूपेश साहू, गैंदराम यादव, लोकनाथ साहू, भागीरथी सिन्हा, गणेश गुप्ता, भीम साहू, रामकुमार साहू, दानसिंह निषाद, सुधीर अग्रवाल, प्रहलाद गंधर्व, जनक धु्रव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। स्वागत के बाद श्री देवांगन पं श्यामाचरण शुक्ल के प्रतिमा में माल्यार्पण कर प्रणाम किया। श्री देवांगन का काफिला रेस्ट हाउस पहुंचा।
रेस्ट हाउस में प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल एवं राजिम एसडीएम श्रीवाहिले ने बुके भेंटकर स्वागत किया। रेस्ट हाऊस में श्री देवांगन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रेस्ट हाउस से वे सीधे बारूका गरियाबंद के लिए रवाना हुए।
गरियाबन्द, 4 अगस्त। वन परिक्षेत्र पाण्डुका अंतर्गत वन्यप्राणी जंगली सुअर का अवैध शिकार कर मांस काटने के आरोप में चार आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार को वनमंडलाधिकारी गरियाबंद एवं उप वनमंडलाधिकारी राजिम के मागदर्शन पर कक्ष कं 117 दिवना परिसर अंतर्गत वन्यप्राणी जंगली सुअर का अवैध शिकार कर मांस काटने के आरोप में क्रमश भगत राम/ ईतवारी कमार ग्राम कुसुमपानी, चैतराम/पल्टू कमार ग्राम कुसुमपानी, रामचंद)/ छिनूराम कमार ग्राम कुसुमपानी, मिथलेश/ चैतूराम साहू ग्राम कुसमुपानी के आरोपियों को पकड़ा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 4 अगस्त। स्कूल खुलने के एक दिन बाद मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अपने टीम के नगर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और स्कूली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर उन्होंने सभी स्कूलों कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और आक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया। स्कूल निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने पांच स्कूलों में वाटर कूलर देने को घोषणा भी की।
मंगलवार को स्कुल खुलने के दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने स्कूलों की वस्तुस्थिति जानने नगर के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कुल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक शाला डाक बंगला, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बंगला, शासकीय प्राथमिक शाला रावनभाटा, श्रद्धा पब्लिक स्कुल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से रूबरू चर्चा भी की। बच्चों से स्कुल खुलने के पहले दिन के अनुभव की जानकारी ली और पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किए। उन्होंने कहा कि 16 महीने बाद फिर से स्कूल खुले है, बच्चे उत्साह के साथ स्कुल आए और मन लगाकर अध्यन करें। इसके साथ ही कोरोना के गाइडलाइन का पालन करे। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। आप सभी स्कुल आने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाए, सेनिटाइजर उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
नगर में स्थित विभिन्न स्कूलों का निरक्षण कर स्कूल प्रबंधन से भी चर्चा कर, स्कुल की बुनियादी व्यवस्था और समस्याओं की जानकारी ली। वही प्रबंधन की मांग पर शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कुल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बांग्ला में अपने निधि से वाटर कुलर लगाने को घोषणा की। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा, सभापति विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, पद्मा यादव, नीतू देवदास, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर, छगन यादव, इंजीनियर अश्विनी वर्मा, जांगड़े, राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा, भूपेंद्र कश्यप, अख्तर मेमन, गुलशन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
स्कूल में बिताए क्षणों को याद कर भावुक होते हुए कहा कि अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए जिस कक्षा में शिक्षा ग्रहण की वहां खड़े होकर एक फोटो भी ली। तात्कालिक शिक्षकों और स्कुल सखा को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने स्कुल के प्राचार्य से कहा कि स्कुल की समस्याओं के निराकरण और आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के लिए वे हर सम्भव मदद करेंगे। बच्चों को भी आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या आने पर वे सीधे उनसे चर्चा कर सकते हैं। यहां उन्होंने एक वाटर कुलर लगाने की भी घोषणा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 अगस्त। भूपेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शिक्षा का स्तर खासकर अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की जिसके संचालन के लिए सभी ब्लॉक मुख्यालय में जोर शोर से तैयारी चल रही है।
इसी कड़ी में सोमवार गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष छुरा मांझी, अध्यक्षता खोमन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा, विशिष्ट अतिथि अंकिता सोम अनुविभागीय अधिकारी छुरा, रुचि शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुरा, सचित साहू सीएमओ नगर पंचायत छुरा, सलीम मेमन अध्यक्ष शाला विकास समिति, मख्खू दीक्षित पार्षद नगर पंचायत छुरा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा बच्चों को चॉकलेट व पुस्तक वितरण भी किया गया। इस दौरान शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत गा कर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम ने कहा कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है। कोरोना काल के चलते लम्बे समय से स्कूल बंद था, हालांकि हमारे शिक्षकगण ऑनलाइन व मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे थे हमारे जीवन मे पढ़ाई बहुत आवश्यक है। अब तो खासकर हर क्षेत्र में अंग्रेजी जानना बहुत जरुरी हो गया है। पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल सिर्फ शहरों में ही होता था, लेकिन शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में अंग्रेजी स्कूल हो ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अंग्रेजी पढक़र आगे बढ़े, क्योंकि आज पूरे देश मे सबसे ज्यादा अंग्रेजी का चलन है। सरकार द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल खोले जाने क्षेत्र के गरीब बच्चों को भी इंग्लिश स्कूल में पढऩे का मौका मिलेगा मैं बच्चों के पालकों से भी निवेदन करती हूं कि वे अपने बच्चों को घर पर पढ़ाए ताकि बच्चों को स्कूल में पढऩे में कोई दिक्कत न आये।
इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के एल मतावले ने विद्यार्थियों को नव प्रवेसी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समय में अंग्रेजी स्कूल माध्यम नहीं हुआ करता था। आप लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है और इंग्लिश पढऩे का मौका मिला है। आशा करता हूं कि आप खूब मेहनत करेंगे और मेहनत करके आगे बढ़ेंगे हम से भी बड़े पोस्टर में जाओगे आशा करता हूं कि तुम अच्छे से पढ़ाई करके हमारा और जिले का नाम रोशन करो। वही छुरा में संचालित स्वामी आत्मानन्द स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वामी आत्मानन्द स्कूल छुरा में क्लास 1 से क्लास 9 तक 384 बच्चों का एडमिशन हो चुका है और शासन के मंशानुरूप 2 अगस्त से बच्चों 50 प्रतिशत प्रतिशत बच्चों के साथ स्कूल का संचालन करने का आदेश हो चुका है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी शिक्षक ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल में ज्वानिंग नही लिया है।
इस अवसर पर प्राचार्य बालक शाला एन सी साहू,पी एन पैकरा,थानेश्वर कंवर, भारती सोनी पार्षद, चित्ररेखा धु्रव पार्षद, राजेश्वरी वर्मा शिक्षिका, डी श्रीदेवी शिक्षिका, बूंदा साहू शिक्षिका, जमुना साहू शिक्षिका, चन्द्रवती सिन्हा उपस्थित थे। मंच का संचालन सुश्री ममता साहू द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राजेश्वरी वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों व शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। तहसील साहू संघ राजिम का एक दिवसीय आवश्यक बैठक साहू छात्रावास राजिम में सम्पन्न हुआ। बैठक में तहसील साहू संघ राजिम के अंतर्गत आने वाले 9 परिक्षेत्र 2 नगर साहू संघ को प्रदेश साहू संघ ने संसोधित नये बैलाज (नियमावली) का वितरण किया। बैठक में आये हुए विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई के पूर्व पदाधिकारीयों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। समाजिक पहलुओं पर विचार हेतु वरिष्ठ संरक्षक रामू राम साहू, कुंजन साहू, घनाराम साहू, जगन्नाथ साहू, नारायण साहू, सोमप्रकाश साहू, कुंजबिहारी साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ नारायण साहू, भेखराम साहू द्वारा उद्बोधन दिया। तत्पश्चात शांति पूर्वक प्रकरणों का निराकरण सामाजिक गरिमा को बनाए रखते हुए किया।
बैठक में परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश साहू, जगदीश साहू, कमलेश साहू, पवन साहू, गोपाल साहू, नारायण साहू, नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, उमा शंकर साहू, चोवाराम साहू, घनश्याम साहू, दिनेश साहू, किशोर साहू, पुरषोत्तम साहू, नरेश साहू, ओमप्रकाश साहू, दुर्गेश साहू ,नारद साहू, संतोष साहू, गणेशू साहू, चम्पारण परिक्षेत्र से अध्यक्ष चंद्रहास साहू, मालिक राम, इतवारी साहू मातृस्वरूप नगर उपाध्यक्ष उमा साहू, तहसील उपाध्यक्ष हेमलता साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष सरोज साहू कार्यालय प्रभारी अंजोर साहू व साहू समाज के अनेकों सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 अगस्त। प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के रायपुर संभाग अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 1 साल होने पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी एवं 10 फीसदी आरक्षण गरीबों के लिए स्वागत योग्य बताया।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला से हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीब तबके के विद्यार्थियों को तोहफा दिया है। प्रति वर्ष ऑल इंडिया कोटा स्कीम (एआईक्यू) के तहत एमबीबीएस, एमएस, बीडीएस, एमडीएस, डेंटल मेडिकल और डिप्लोमा में 5550 कैंडीडेट्स को आरक्षण की नई व्यवस्था का फायदा मिलेगा।
श्री साहू ने बताया कि ऑल इंडिया कोटा स्कीम 1986 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत शुरू की गई थी, इसका उद्देश्य दूसरा राज्य के स्टूडेंट को अन्य राज्य में आरक्षण का लाभ उठाने में सक्षम बनाना था। साल 2008 तक ऑल इंडिया कोटा स्कीम में अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की शुरुआत की थी। अब इससे ओबीसी व ईडब्ल्यूएस भी शामिल हो गए है। इससे पहले मेडिकल कॉलेजों में दाखिले से जुड़े ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया जा रहा था, 2019 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए एक संवैधानिक संशोधन किया गया। इसके मुताबिक मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में सीट बढ़ाई गई है ताकि अनारक्षित वर्ग पर भी इसका कोई असर न पड़े।
श्री साहू ने कहा कि बेशक यह केंद्र सरकार का महती योजना का फैसला है।
क्योंकि आरक्षण नौकरी से अधिक जरूरी है। शिक्षा संस्थानों में सामाजिक असमानता दूर करने की दिशा में अगर हमें बढऩा है तो पिछड़े वर्ग को अधिक से अधिक शैक्षिक अवसर देने से फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक फैसला से इंजीनियरिंग सूचना प्रौद्योगिकी सभी तकनीक हवाई स्किल शिक्षा पाठ्यक्रमों के संस्थानों में प्रवेश के स्तर पर भी बढ़ाया जाना चाहिए। इससे शिक्षा का पूरा स्वरूप बदल जाएगा और उससे परंपरागत शिक्षा पाठ्यक्रम आउटडेटेड होगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के 1 साल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़े ऐलान किए हैं। पहला विद्या प्रवेश प्रोग्राम के जरिए गांव में भी बच्चे को प्ले स्कूल की सुविधा मिलेगी। दूसरा इंजीनियरिंग के कोर्स का 11 भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेशन के लिए टूल डेवलप किया गया है। यह शैक्षिक बदलाव की दिशा में अहम कदम है। देश में हमारे समूची शैक्षिक व्यवस्था व पाठ्यक्रमों को एक राष्ट्रीय स्वरूप देना जरूरी है। नई शिक्षा नीति में 3 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों के लिए 5़3़3़4 डिजाइन वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संरचना अच्छी बात है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 3 अगस्त। सोमवार को जिले में 5 इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ 1324 स्कूलों के पट 16 माह बाद खुले, इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब माता-पिता जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम और बड़े निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते है, उनके लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मील का पत्थर साबित होगा।
सोमवार को प्रदेश सहित जिले में लगभग 16 माह पश्चात जब स्कूल के दरवाजे खुले तो बच्चे उमंग और उत्साह के साथ स्कूल में प्रवेश किये। जिले में आज 1324 स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से बच्चों को कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। साथ ही पांच विकासखण्डों में शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से बच्चे कक्षाओं में दाखिल हुए।
गरियाबंद के बालक प्राथमिक शाला परिसर में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को क्षेत्रीय विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल ने गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुस्तकें देकर प्रवेश दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नवाचारी सोच से अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नींव रखा गया है। गरीब माता-पिता जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम और बड़े निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते है, उनके लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मील का पत्थर शाबित होगा।
उन्होंने कहा कि आज इंग्लिश भाषा सबकी जरूरत बन गई है। उच्च शिक्षा जैसे आईआईटी, एमबीए और प्रशासनिक सेवाओं के लिए यह आवश्यक है। अब हमारे गांव के गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढक़र अपने सपने पूरा कर सकते है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के विकास के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, पार्षद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि देवकरण मरकाम, प्रतिभा पटेल, नीतू देवदास, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल मौजूद थे।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इन स्कूलों में 1840 बच्चों ने प्रवेश लिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बेहतर संचालन के लिए आधुनिक लैब और लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं भी इन स्कूलों में उपलब्ध कराया जायेगा। अधोसंरचना विकास भी तेजी से पूर्ण कराए जा रहे हैं। शिक्षक भर्ती के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि प्रतिनियुक्ति के पश्चात शिक्षकों की संविदा भर्ती भी स्कूलों में किया जायेगा।
उन्होंने बच्चों के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करते हुए बच्चे ऊंचे पदों पर पहुंचे और समाज का नाम रोशन करें।
इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि जिस स्कूल में हमने हिन्दी मीडियम की पढ़ाई की, आज वो इंग्लिश मीडियम बन गया है। उन्होंने कहा कि वे अपने अध्यक्ष निधि से एक वाटर कूलर, मास्क और सैनिटाइजर स्कूल को उपलब्ध करायेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के कुल 1674 स्कूलों में 1324 स्कूल आज खुल रहें हैं। यहां प्राथमिक शाला तथा कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। पालकों की सहमति और शासन की नीति के पश्चात ही स्कूल खोला जा रहा है। स्कूलों में बच्चों को पका हुआ भोजन भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सभी शालाओं को यह निर्देश दिये गये हैं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों का संचालन किया जाए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला के कुल 1081 शालाओं में 816 स्कूल प्रारंभ किया गया है। इसी तरह मिडिल स्कूल के 448 में 369, हाईस्कूल के 72 में से 69, हायर सेकेण्डरी के 73 में से 70 स्कूल प्रारंभ हुए हैं। शाला प्रवेश उत्सव में नरेन्द्र देवांगन, हाफिज खान, वीरू यादव, रामकुमार शर्मा, शाला विकास समिति के सदस्य, पालकगण, डीएमसी श्याम चन्द्राकर, प्राचार्य देवांगन, शिक्षकगण शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बच्चे उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वार्ड नं. 4 पार्षद सभापति संध्या राव, वार्ड 3 पार्षद मयाराम साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्षद सभापति संध्या राव ने कहा कि कोरोना महामारी के तीसरे लहर के बचाव के लिए सभी को शासन के गाइडलाईन का कड़ाई से पालन करना है। कोविड-19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग व नियमित रूप से सैनिटाइज का उपयोग करते रहना भी जरूरी है। अपनी इम्युनिटी बढ़ाने सही भोज्य पदार्थ का सेवन करें, ठंडी चीजों से परहेज करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है, वे अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन आवश्यक लगावें। मयाराम साहू ने कहा जिन बच्चों स्वास्थ्य अच्छा ना लगे सर्दी खांसी बुखार हो वे शाला ना आवे। अब प्रत्यक्ष स्कूल चालू हो गया है सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और पिछले डेढ़ वर्ष की पढ़ाई के नुकसान को पूरा कर अपना भविष्य बनाएं।
प्रधानपाठक गोपाल यादव ने कहा कि शाला प्रबंधन समिति की बैठक तथा पालकों की सहमति के आधार पर 2 अगस्त से स्कूल प्रारंभ किया गया। इसके पूर्व शाला की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत कार्य व सैनिटाइजर जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया गया।
कक्षा संचालन हेतु अल्टरनेट कक्षा से पचास प्रतिशत विद्यार्थियों को शाला भेजने आग्रह किया गया है। ऑनलाइन व ऑफलाइन मोहल्ला क्लास का संचालन होते रहा है लेकिन स्कूल में प्रत्यक्ष पढ़ाई से बच्चों के चेहरे खिल उठे व पालक गण प्रसन्नता पूर्वक बच्चों को शाला पहुंचा कर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को पार्षद द्वय संध्या राव एवं मयाराम साहू गोपाल यादव प्रधानपाठक व कुंभज सिंह कश्यप शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार साहू, शाला के सभी शिक्षक गण कुंभज सिंह कश्यप, त्रिपदा बांसवार, बेनीराम साहू, तुलेश्वर कुमार बांसवार, एकता शर्मा, योगिता साहू तथा पालक गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ के सभी देवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान श्री कुलेश्वर नाथ महादेव में भोलेनाथ के दर्शन करने सुबह से देर शाम तक भक्तगण पहुंचते रहे।
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू अपने समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, सुधीर रजक, संतु कंसारी, ईश्वरी देवांगन उपस्थित थे।
भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 अगस्त। भाजपा किसान मोर्चा राजिम मंडल के तत्वावधान में खाद की किल्लत से उपजी परेशानियों को लेकर किसानों के समर्थन में प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू और भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित के नेतृत्व में ग्राम लोहरसी स्थित ग्रामीण सेवा सहकारी समिति में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगाड़ा बजाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया।
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। सरकार की नीयत और नीति दोनों किसान विरोधी है। प्रदेश सरकार बीज उपलब्ध कराने से लेकर खाद की व्यवस्था में असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जानबूझकर अप्रमाणित कम्पोस्ट खाद को किसानों को जबरन क्रय करने के लिए विवश कर रही है जो कि सीधे तौर पर किसानों की जेब में डाका है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित ने कहा कि राज्य की गूंगी, बहरी सरकार किसानों की जायज मांग को पूर्ण करने में नाकाम है। आज पूरे प्रदेश में खाद की कमी के कारण किसानी का कार्य पिछड़ता जा रहा है जिसके जिम्मेदार सिर्फ प्रदेश सरकार ही है।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री शेखर साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, गोपी धु्रव, मुकेश धु्रव, चुम्मन यादव, जीवन साहू, मिलाप साहू, डालेश साहू, थानु साहू, डिलेश्वर साहू, लीलाराम साहू, बुधारू सेन, सागर साहू, भाजयुमो नेता बिरेन्द्र साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान बंधु उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से नगर के श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषय के सीटों की बढ़ोत्तरी की है, जिसमें बीए (गृह विज्ञान) में 20 नए सीट, एमए (भूगोल) और हिंदी साहित्य में 20-20 सीटो की बढ़ोतरी हुई है।
उक्त विषय के सीटों की बढ़ोत्तरी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नगरवासी सहित विद्यार्थियों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतीराम साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद सभापति संध्या राव, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमन्त साहनी, अनूप खरे, एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रज़ा, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, राजा चावला, राकेश सोनकर, विधायक प्रतिनिधि सहदेव कंसारी, निर्माण यादव, अजय गाड़ा, रामरतन निषाद, विनोद कंडरा, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, राजू सोनी, सौरभ सोनी आदि शामिल हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। शासकीय कन्या शाला पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल पिपरौद में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं का माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, सरपंच सुनीता साहू, उपसरपंच योगेश साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष टेमन साहू, उपाध्यक्ष बिसोहराम साहू, प्रचार्य दीपिका सिंह, प्रधानपाठक अजित कुमार भीमगज, प्रधान पाठक स्वाती टोप्पो, चमेली बाई, भीषम साहू, व्याख्याता के. देवांगन, डीपी साहू, डीसी गुप्ता, रशीमे पुराणिक, नीता ठाकुर, पूजा नेताम, शिक्षक मेघराज साहू, ॉपापेश साहू, दानेश्वरी साहू सहित स्कूली छात्राएं एवं स्टॉफ मौजूद थे।
राजिम, 2 अगस्त। संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक विकासखण्ड स्रोत समन्वय केन्द्र फिंगेश्वर में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्व सम्मति से संकुल समन्वयक संघ का दिनेश सोनी को अध्यक्ष एवं टिकेन्द्र यदु को उपाध्यक्ष बनाया गया, वहीं संरक्षक मुन्नालाल देवदास, सचिव अरुण प्रजापति, सहसचिव अनिल सिन्हा, कोषाध्यक्ष उमेश यदु को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में सुभाष शर्मा, चुम्मन सिन्हा, छगन दीवान, पुराणिक धु्रव, पेमेन्द्र नशीने, जितेंद्र सोनकर, सुरेश गुप्ता, सुखेन साहू, गिरवर यादव, गुलाबचंद साहू, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, पुनाराम यादव, दशरथ वर्मा, गोपाल कंसारी, गैंदुराम पटेल, असीम श्याम हरित, टोकेश साहू, पोषण सोनकर, डीहू रावत, दुलेश्वर सिन्हा को बनाया गया।