गरियाबंद
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने मनाई कर्मा जयंती
13-Apr-2022 3:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संगठन गोबरा नवापारा द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में मंगलवार को साहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माता कर्मा एवं भामाशाह के तैल चित्र की पूजा अर्चना किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में माता कर्मा जी के ऊपर प्रकाश डाला। संरक्षक मकसूदन साहू ने कविता के माध्यम से माता कर्मा जी का यशोगान किया। कार्यक्रम में मोहनलाल मानिकपन, मकसूदन राम साहू, कोमल सिंह साहू, खियाराम साहू, मानिक राम साहू, दिनेश साहू, रवि शंकर साहू, पूर्णेन्द्र साहू, डॉ रमेश सोनसायटी, उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सोनसायटी एवं आभार प्रदर्शन रविशंकर साहू ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे