मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, राज्य सरकार पर साधा निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 मई। समीपस्थ ग्राम पंचायत कुर्रा मे बुधवार को 1 करोड़ 71 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद सुनील सोनी थे . अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत रायपुर अशोक बजाज कर रहे थे. वही विशेष अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला धु्रव, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव व प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम मे सांसद सुनील सोनी ने ग्रामवासियो को 1 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से निर्मित पानी टंकी, नल जल पाइप लाइन विस्तार कार्य, सीसी रोड, तालाब मे बने पचरी व व्यवसायिक परिसर का फीता काटकर शुभारम्भ किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद सोनी ने कहाकि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व मे हर पंचायत अच्छा कार्य करते हुए पंचायती राज मूल्यों को प्राप्त कर रही है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत आप सभी ग्रामीणों को घर मे नल के माध्यम से पानी मिलेगा. उन्होंने राज्य के भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि प्रदेश के अंदर 15 वें वित्त आयोग व मनरेगा के पैसो से विकास हो रहा है। किसान हितैषी भूपेश सरकार किसान को लूटने का काम कर रही है. सांसद सोनी ने रायपुर किसान आंदोलन कर रहे किसानो पर वर्बरता, वर्मी कम्पोस्ट खरीदने की अनिवार्यता, 2500 मे धान खरीदी, साढ़े पांच लाख रोजगार, प्रदेश सरकार का कर्ज से डूबते जाना, ग्रामीण क्षेत्रो के लिए आये आवास योजना की राशि लौटाना आदि का जिक्र कर प्रदेश मे अच्छी राजनीती करने की नसीहत दी।
सांसद सोनी ने मोदी को ग्लोबल लीडर बताते हुए कहाकि हम सौभाग्यशाली है की वे हमारे देश के प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे हमारा भारत देश पुन: विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहाकि सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व मे लगातार विकास कार्य जारी है. उन्होंने किसानो को देश की रीढ़ की हड्डी बताते हुए उनके साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने गौठान योजना कहाकि प्रदेश जो जनप्रतिनिधि आज भूपेश सरकार की व्यवस्था का विरोध करता है उन्हें बर्खास्त करने की कोशिश किया जाता है. उन्हें प्रताडि़त किया जाता है. पंचायती राज मूल्यों का पालन करते हुए सभी को समानता के साथ मिल जुलकर विकास कार्यों के लिए कार्य करना चाहिए.ग्राम सरपंच गोवर्धन तारक ने स्वागत उद्बोधन पड़ते हुए सीसी रोड व नाली निर्माण हेतु सांसद व जिला पंचायत सदस्य के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव ने अपने मद से 10 लाख देने की घोषणा की। सांसद द्वारा दो ग्रामीणों को स्वेच्छा अनुदान राशि भी वितरित की गई. सभी अतिथियों का गज मला से स्वागत हुआ और अभिनन्दन पत्र, शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव
श्रीमती संगीता ध्रुव ने किय?
उक्त लोकार्पण कार्यक्रम मे सरपंच गोवर्धन तारक, सरपंच प्रतिनिधि जगेश्वर साहू, दीपक तारक,उपसरपंच मानिकचौरी हितेश मण्डाई, पंच तिजिया बाई साहू, गीता गिलहरे, गीता बाई सतनामी, धनेश्वरी साहू, सुमन गिलहरे, दानीराम गिलहरे, मेहत्तरू करकेल,शांति बाई तारक, खिलावन तारक, अमरीका साहू, चंदा बाई निर्मलकर, रुपई साहू, गोपीराम यादव, जनीराम यादव, कीर्ति बाई साहू, कामीन बाई तारक, बुधराम बघेल, ह्रदय राम गिलहरे, खेम पाल, लक्ष्मण साहू, पीताम्बर साहू, नवल साहू, परदेशी राम साहू, नागेंद्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, भूपेंद्र सोनी,नत्थू राम साहू, सेवा राम यादव, टिंकू सोनी, किशन साहू, मिथलेश साहू, योगेंद्र ध्रुव, सेवाराम साहू,चन्द्रिका साहू, मुकेश निषाद, रेवा साधवानी , खूबचंद निर्मलकर, नारायण साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।