गरियाबन्द, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदरदास ने गरियाबंद जिले के राजिम , फिंगेश्वर , गरियाबंद के गौशाला का निरीक्षण किया।
मंगलवार को गरियाबंद पहुंचे आयोग अध्यक्ष ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंश की सुरक्षा और गौशाला में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गौ संरक्षण संवर्धन के लिए वचन वद्ध है, गौ पालकों के आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार गौ पालक से गोबर खरिदने वाला पहला राज्य है, जब ये योजना शुरू किया गया तब विपक्षी खूब हल्ला मचाया, पर गौधन योजना निरतंर आगे बढ़ा, दीपावली के समय मे छत्तीसगढ़ के गोबर से बना दीया की मांग अमेरिका इंग्लैंड सहित विदेशों में थी सरकार ने सात समुंदर पार गोबर के दीये पहुंचाए थे। अब गोबर से कलर पेंट बनाने की योजना चल रही है। गौशाला में कमी को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने अध्यक्ष रामसुंदर दास से जंगल के कुछ हिस्से को आस पास के चारगांव के चारागाह के रूप में आरक्षित करवाने की मांग रखी, जिस पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 7 सितंबर । ग्रामीण क्षेत्रो में दबिश देकर अवैध रूप से हाथ भट्टी से कच्ची महुआ शराब बनाने वाले 12 व्यक्तियों के कब्जे से 130 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं2100 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया।
पोला त्यौहार के मद्देनजर।छुरा विकास खण्ड के ग्राम विजयपाल निवासी अमर सिंह बरिहा, अमरू बरिहा, चिंताराम लोहार, ज्ञान सिंह साहू, धनीराम विश्वकर्मा, मुन्नी बाई, आदु राम विश्वकर्मा, बरन सिंह साहू, करण सिंह साहू, गरियाबंद डाक बंगला निवासी, श्यामलाल, लीमडी ही, श्रीपाल ध्रुव, एवं धन सिंह रावत कुल 12 व्यक्तियों के कब्जे से 130 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं2100 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।
आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी टेकबहादूर कुर्रे द्वारा बताया गया कि इस प्रकार छापामार कार्यवाही निरतंर जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 सितंबर। विधायक कार्यालय संगवारी में विधायक धनेंद्र साहू द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए में विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा हमारे जीवन में शिक्षकों का बड़ा महत्व है और शिक्षकों के कारण ही हम सब योग्य स्थान और योग्यता पा सकते हैं। उन्होंने पहले और आज की शिक्षा पद्धति की भी तुलना की और कहा कि कोरोना काल के चलते इसमें बहुत से बदलाव हुए हैं।
आप सबने निष्ठा पूर्वक समाज एवं देश की सेवा की है इसके लिए हम सब आजीवन आप लोगों के आभारी रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य आरबी शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं पीवी हरिहरनो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगह, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद अजय कोचर, हेमंत साहनी, एल्डरमेन स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, सहदेव कंसारी, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, मेघनाथ साहू, रामकुमार शर्मा, मानसिंह धु्रव, रामरतन निषाद, राजू सोनी, बल्लू देवांगन, मुस्ताक ढेबर, शेखर बाफना, प्रतीक साहू, विक्की साहू, विक्रम भोई, वीरेंद्र राजपूत, अतुल ठाकुर, अजय गाड़ा, गौतम निषाद, एमके साहू, एचआर साहू, एसआर सोन, ओपी दुबे, डीपी मिश्रा, एनके शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षकगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 सितंबर। जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने अपने जन्मदिन अवसर गांव के अनेक जगहों पर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। पेड़ पौधे से हमें फल, फूल, औषधि प्रदान करते हैं। जनपद सदस्य के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू ने केक काटकर मुंह मीठा कराया।
पूर्व मंत्री श्री साहू ने युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि देश में जन्मे प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का भाव रखना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है। राष्ट्र, समाज की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है। युवा जनपद सदस्य से कहा कि राष्ट्र, समाज की रक्षा और उनकी सहयोग के हमेशा तत्पर रहना। हमारा कर्तव्य राष्ट्र, समाज की सुरक्षा एकता, सुंदरता और निर्माण के लिए होना चाहिए। कोई भी कार्य करने से पूर्व हमारे मन में राष्ट्रप्रेम की भावना होनी चाहिए। इस अवसर पर चंद्रिका साहू, प्रीतम साहू, दुलेश्वर साहू, गिरधर साहू, पुष्पेन्द्र साहू, भास्कर साहू, रामेश्वर यादव, विनोद साहू, यश कुमार साहू एवं अन्य शुभचिंतकों ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 सितंबर। प्राथमिक शाख समिति भसेरा धान खरीदी केंद्र को डबल खरीदी केंद्र बनाए जाए के मांग को लेकर जिला सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे व जनपद सभापति अर्चना डॉ. दिलीप साहू ने सहकारिता खाद्य व गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से सौजन्य मुलाकात कर की।
सभापति द्वय ने मंत्री भगत से भसेरा धान खरीदी केन्द्र को डबल करने आग्रह किया। साथ ही सोसायटी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि लगभग 2000 पंजीकृत सदस्यों की संख्या है। साथ ही वर्ष 2020-21 में लगभग 75000 कुंटल धान खरीदी हुआ है। धान खरीदी केंद्र बिनोरी भाठा से कुछ गांव की दूरी 13 से 15 किलोमीटर होने के कारण किसान भाई समय पर धान नही ला पाते साथ ही लगेज भाड़ा भी ज्यादा देना पड़ता है।
सारी बातों को मंत्री ने गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए आगे कार्रवाई के लिए डिप्टी कलेक्टर शेटे को पत्र दिए और कहा कि खाद्य मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन पत्र कार्यवाही करने अग्रेसित करने आदेशित किया और आश्वस्त किया कि धान खरीदी जरूर डबल होगा। इस दौरान क्षेत्र के कृषक व जिला साहू संघ गरियाबंद महासचिव डॉ.दिलीप साहू भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 सितंबर। सर्वब्राम्हण समाज के बैनर तले 5 सितंबर को स्थानीय विप्रभवन के बाहर रायपुर - गरियाबंद मुख्य मार्ग पर सर्वब्राम्हण समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के पिता नन्दकुमार बघेल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद समूह के रूप में गोबरा नवापारा थाना पहुँचकर नन्दकुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग की जहां पर उपस्थित सबइंस्पेक्टर श्रवण मिश्रा ने आवेदन की कॉपी लेकर कहा कि उच्चाधिकारियों से चर्चा पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में ब्राम्हण समाज राजिम के संरक्षक पूर्व विधायक सन्तोष उपाध्याय , ललित पांडेय , आचार्य संजय मिश्रा , देवेंद्र दुबे , शिवकुमार पाण्डे , संजय शर्मा , प्रदीप शुक्ला , प्रसन्न शर्मा ,गौकरण शर्मा , अनन्त पुराणिक , ज्ञानेश शर्मा ,रमेश तिवारी , रेखा तिवारी , संतोष शर्मा , संतोष तिवारी , डॉ आशीष दिवान ,मनीष शर्मा , शैलेष मिश्रा , अतुल शर्मा , प्रशांत मिश्रा , बसंत तिवारी , हिमांशु दुबे , सौरभ दुबे , राकेश शुक्ला ,सागर शर्मा , सुनील तिवारी , डिकेश शर्मा , दिनेश पाण्डे , विवेक शर्मा , विनीत दुबे , आशीष शर्मा , कान्हा शर्मा , आयुष शर्मा , नीरज शर्मा , योगेश शर्मा , विजय शर्मा , धर्मेंद्र शर्मा ,आकाश शर्मा , विकास शर्मा , सुभाष शर्मा , हेमंत शर्मा , सुधीर शर्मा , अरविंद शर्मा , सौरभ पाण्डे आदि लोग उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 सितम्बर। ‘वन से जीवन’ कहावत को चरितार्थ करते हुए राज्य शासन की महत्वाकांक्षी वन-धन योजना वनांचल में रहने वाले हजारों लोगों के जीवन में सम्पन्नता और खुशहाली भर रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी वन धन योजना के क्रियान्वयन हेतु गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत कुल 216 ग्राम स्तर एवं 28 हॉट बाजार स्तर में लघु वनोपज संग्रहण केन्द्र प्रारंभ किया गया है। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत कुल 38 लघु वनोपजो का क्रय किया जा रहा है। संग्राहको को उनके संग्रहित किए गए वनोपज का उचित दाम मिले इसलिए वनमण्डल द्वारा विभिन्न ग्रामों में पूर्व में चयनित महिला स्व-सहायता समूह गांव के भीतर उत्पादन हो रहे लघु वनोपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीद रहे हैं। वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी वनधन योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 10 हजार 103 संग्राहको से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगभग 150 महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 26 हजार 600 क्विंटल इमली, नागरमोथा, हर्रा, बहेड़ा, शहद, सालबीज आदि लघु वनोपज का क्रय कर उन्हें राशि 5.58 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। वर्ष 2021 -22 में पूरे वनमण्डल में कुल 26 हजार 932 क्विंटल वनोपज संग्रहण किया गया है जिसके अंतर्गत 8 हजार 533 संग्राहक लाभान्वित हुए है संग्राहको को 7 करोड़ 86 लाख 20 हजार 554 रूपये का भुगतान किया गया है। गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत वर्ष 2021 में कुल 22 हजार 11 क्विंटल सालबीज संग्रहण कर पूरे छत्तीसगढ़ स्थान में प्रथम रहा।
माहुल पत्ता प्रसंस्करण केन्द्र मैनपुर बना आजीविका का साधन
वनमण्डल द्वारा स्थानीय स्व सहायता समूहों के लिए रोजगार की वैकल्पिक व्यवस्था कर उनके आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु माहुल पत्ता प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना मैनपुर में की गई है। इस केन्द्र में वन क्षेत्रों से संग्रहित माहुल पत्ते का प्रसंस्करण कर दोना-पत्तल का निर्माण किया जाता है। इस हेतु वनों से माहुल पत्ते के संग्रहण का कार्य वनांचल में रहने वाले ग्रामीणों द्वारा किया जाता है। जिसे वनधन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य 15 रूपये प्रतिकिलो की दर से सहायता समूहों के माध्यम से क्रय किया जाता है। प्राथमिक प्रसंस्करण के उपरांत माहुल पत्ता प्रसंस्करण केन्द्र में लाया जाता है। इस केन्द्र से सम्बद्ध स्व-सहायता समूह के 10 से 15 महिलाओं द्वारा माहुल पत्ते के सिलाई कर दोना पत्तल का निर्माण किया जाता है। उच्च-गुणवत्ता के दोना-पत्ता निर्माण होने के कारण इनकी मांग बहुत अधिक है। वर्ष 2020 में 41.50 क्विंटल में से 14.10 क्विंटल माहुल पत्ते का उपयोग कर 71 हजार 665 पत्तल तथा 15 हजार 25 नग दोना का निर्माण प्रसंस्करण केन्द्र में किया गया है। जिसके विक्रय से 1 लाख 36 हजार 555 रूपये की शुद्ध आय प्रसंस्करण केन्द्र में दोना-पत्तल बनाने वाली महिलाओं में वितरित की गई है। इस प्रकार माहुल पत्ता प्रसंस्करण केन्द्र के संचालन से वनों से माहुल पत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीणों को राशि 62 हजार 250 रूपये की आय कोरोना काल के दौरान बीते वर्ष हुई है।
गरियाबंद, 6 सितंबर। जिले में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को जिले में ही ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अथक प्रयासों व लगभग 05 साल के अंतराल बाद जिला चिकित्सालय में पुन: सिजेरियन ऑपरेशन की सेवाएं प्रारंभ की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि 4 सितम्बर 2021 को ग्राम गोदकी विकासखंड फिंगेश्वर निवासी टोमन धु्रव की धर्मपत्नी मीनाक्षी धु्रव उम्र 24 वर्ष का सफल सिजेरियन डिलवरी व कॉपर-टी लगाया गया एवं ग्राम पारागांव विकासखण्ड गरियाबंद निवासी राधेश्याम की धर्मपत्नि गणेशी बाई उम्र 25 वर्ष का सफल सिजेरियन डिलवरी व ट्यूबेक्टोमी (टीटी) किया गया।
डॉ. हेमंत चंद्रवंशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. आलोक चंद्राकर (ऐनेस्थेटिक) व जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. बी.बारा, डॉ.एम. एस. ठाकुर व डॉ. हरीश चौहान एवं स्टाफ नर्स मनीषा ध्रुव, सुश्री वमिता कंवर, श्री युगल किशोर साहू एवं ज्योति खेस इत्यादि टीम के माध्यम से कराया गया।
वर्तमान में माता व शिशु दोनों स्वस्थ हैं। जिला अस्पताल गरियाबंद में अब तक 05 सिजेरियन डिलवरी सफलतापूर्वक कराया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. टण्डन द्वारा जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालय में प्रत्येक शुक्रवार को सोनोग्राफी की सेवायें भी प्रारंभ की गई है। जिससे गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा जिले में ही उपलब्ध करायी जा सके।
नवापारा राजिम, 6 सितंबर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस पर्व के रूप में मनाया गया। भामाशाह साहू सद्भाव समिति नवापारा राजिम के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक घनश्याम साहू, मकसूदन राम साहू, श्रीराम सोन, मानिक राम साहू, लाला राम साहू, बहुर राम साहू को श्रीफल तथा वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र में अतिथियों के कर-कमलों गुलाल बंदन पूजन कर किया गया । अपने अतिथि उद्बबोधन में श्रीराम सोन ने कहा कि शिक्षक हमेशा अपने जीवन में सब कुछ न्यौछावर कर देते है। मकसूदन राम साहू ने गुरु शिष्य का महत्व बताया। मानिक राम साहू ने कहा कि किसी भी जयंती में उन महान व्यक्तियों के जीवन,त्याग व समर्पण को याद कर अपने जीवन में अपनाए महापुरुषों की आदर्शो को हमेशा याद रखना चाहिए।रविशंकर साहू ने कहा कि महान व्यक्तियों के जीवन से सीखना चाहिए । खीया राम साहू ने कहा कि गुरू हमेशा महान होता है,गुरु का स्थान ब्रम्हा,विष्णु व महेश से भी बढक़र है। डेरहू राम साहू ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन ने बताया कि सीखना जीवन भर रहता है ,वह हर समय सिखता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में मोहन लाल मानिकपन के द्वारा विश्व शांति,विश्व एकता की भावना पर बल दिया गया । कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह साहू के द्वारा किया गया । आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार साहू ने किया ।.
एक दिवसीय विधि जागरूकता शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 6 सितंबर। उपभोक्ता संरक्षण, दहेज प्रतिकार एवं बाल श्रम निषेध के संबंध में विधि जागरुकता के लिए आईएसबीएम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के द्वारा ग्राम पंचायत नवापारा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच लेखराज धु्रवा, मुख्य अतिथि के रूप नीलकंठ ठाकुर मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल ऑफ लॉ के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार रॉय ने किया।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और दहेज निषेध अधिनियम के संबंध मे विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ. मुकेश कुमार राय ने कहा की ग्राम्य जीवन के लोग बहुत भोले होते हैं। उन्हे विधान एवं उनके अधिकारों की जानकारी कम होती है। जिसके कारण वो छले जाते हैं। हमें अपने अधिकारों एवं विभिन्न अधिनियमों से परिचित होना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि लालच और स्वार्थ के कारण दहेज का साया समाज से नहीं हट रहा है। सभी वर्गों और समाज के लोगों को इसे हटाने का प्रयास करना चाहिए। विशेष अतिथि शितल धु्रव ने कहा कि विवि द्वारा यह विधि जागरूकता शिविर हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
हम सभी को सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि छात्रावास अधि. जी.एस. कुम्भकार ने कहा, विश्वविद्यालय के द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है। वहीं समाज में लोगों को जागरूक होना अनिवार्य है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच लेखराज धु्रवा ने कहा कि विश्विद्यालय के द्वारा ज्ञान के प्रकाश के साथ विधि जागरूकता का प्रयास सराहनीय है। आज हमनें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिबंध अधिनियम एवं बालश्रम प्रतिबंध अधिनियम के बारे में जानकारी दिया गया।
यह अवसर ग्रामीण को जागरूकता एवं न्यायिक सबलता में सहायक सिद्ध होगा। अगली कड़ी में लॉ विभाग के सहा. प्राध्या. सौरभ शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में बालश्रम एक गंभीर समस्या है। जिससे पूरे देश में किशोरवर्ग को मजदूरी की ओर ढक़ेला जा रहा है। हम सभी को बालश्रम के विरोध में स्वर मुखर करना चाहिए। मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रूपनाथ बंजारे ने कहा कि बालश्रम वर्तमान समय में एक चुनौती है। छोटे-छोटे बच्चों को मजदूरी करने के लिए मजबूर करना भी अपराध है।
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में स्थानीय भाषा में लोगों को सारकरण एवं कार्यक्रम की उद्देशिका को समझाते कार्यक्रम के संचालनकर्ता पुस्तकालयाध्यक्ष पुखराज यादव ने छत्तीसगढ़ी में लोगों को पूरी जानकारी दी। आभार प्रदर्शन स्कूल ऑफ लॉ के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार राय ने किया। इस आयोजन के दौरान ग्राम के समस्त प्रबुद्धजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 6 सितंबर । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्य समिति की प्रथम बैठक रविवार को सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुई। मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि अभी से 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कार्यकर्ता करें और आम जनता के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धि और राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलता गिनाएं।
मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर गांव गरीब और पिछड़ा वर्ग समाज के गरीब परिवारों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है, जिसका सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक के राजनीतिक इतिहास में पहली बार पिछड़े वर्गों की पीड़ा को अनुभव कर प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 6 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य किया है, यह पिछड़ा वर्ग समाज के लिए उपलब्धि है। ओबीसी समाज से 27 सांसदों को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है, निश्चित रूप से पिछड़ा वर्ग समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक को महासमुंद सांसद श्री साहू सम्बोधित किया वही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष देशबंधु नायक, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा, मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रिखी यादव, मिलेश्वरी साहू, रमेश सिन्हा, जय राम साहू, सोमप्रकाश साहू, काजू राम चक्रधारी, सुरेंद्र सोनटेके, रुद्रास साहू, केशव साहू , लाला राम साहू, ईश्वर साहू, प्रवीण यादव धनंजय नेताम, वंशगोपाल सिन्हा, प्रमोद यादव, धनराज विश्वकर्मा, भागवत सिन्हा, रामकुमार यादव, लंबोदर साहू, बलराज पटेल, लिकम साहू, बाबूलाल साहू, ईश्वर वर्मा, फरेंद्र देवांगन, तिरण यादव, कैलाश यादव, गणेश यादव, पदलोचन नागेश दयाराम यदु, संजय साहू, रोहित निषाद आदि उपस्थित थे।
विधायक अमितेष शुक्ल के प्रयास से महाविद्यालय को मिली 40-40 सीटें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अगस्त। प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक अमितेष शुक्ल से राजिम के शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय में पीजीडीसीए एवं डीसीए की विषय की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। उक्त मांगों की गंभीरता को देखते हुए विधायक श्री शुक्ल ने ज्ञापन की प्रति उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित करते हुए महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी एवं विधायक प्रतिनिधि रामकुमार साहू को चर्चा कर कार्य को पूर्ण कराने की बात कही है।
विधायक शुक्ल के निर्देश पर श्री राजानी एवं श्री साहू ने उच्च शिक्षा विभाग से सम्पर्क कर उक्त मांग को जल्द पूर्ण करने की मांग की थी। जिसे कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा नवीन संकाय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए महाविद्यालय में डीसीए और पीजीडीजीए की 40-40 वांक्षित सीटें प्रदान की है। यह स्वीकृति मिलने पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए राजिम विधायक अमितेष शुक्ल का आभार जताया है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने कहा कि विधायक के प्रयास से ही महाविद्यालय में नवीन संकाय की स्वीकृति मिली है। इसके लिए महाविद्यालय परिवार की ओर विधायक शुक्ल का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। आभार जताने वालों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष गिरीश राजानी, सदस्य गण रामकुमार साहू, रामकुमार गोस्वामी, सुनील तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, खेमसिंह ध्रव, मोतीराम सोनकर, कुलेश्वर साहू, रेवा ओगरे, श्रीमती सरिता यदु, रामानंद साहू, विश्वजीत ठाकुर सहित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राएं शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 सितंबर। ऑस्ट्रेलियन काउंसलेट कोलकाता की काउंसिल जनरल मिस रोवन एंसवर्थ ने अपने छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान रायपुर जिला अंतर्गत अभनपुर विकासखंड के ग्राम नवागांव ल गौठान का भ्रमण किया। उन्होंने वहां संचालित विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को देखा और सराहा। स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात कर खाद बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली और कहा कि यहां के बने वर्मी खाद से ऑस्ट्रेलिया की जमीन को और अधिक उपजाऊ बनाया जा सकता है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि गोबर कहां से आता है, कैसे बनाते हैं, कितना दिन लगता है तथा किस ताप में वर्मी डालते हैं तथा केंचुआ गोबर को खाकर कैसे खाद बनाते हैं। उन्होंने यह जाना कि वर्मी खाद से भूमि की उर्वरता में सुधार तथा फसलों में कीड़ों एवं बीमारियों के प्रकोप को कैसे कम किया जाता है तथा वर्मी खाद से कैसे गुणवत्तापूर्ण अधिक फसल उत्पादन होता है।
बाड़ी योजना के तहत सब्जी उत्पादन में लगी स्व सहायता समूह की महिलाओं से उन्होंने सब्जी लगाने से लेकर उत्पादन मार्केटिंग एवं अर्जित होने वाले आय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बॉडी में उपजे करेला, भिंडी, बरबट्टी, पपीता, केला, लौकी, भाजी आदि को देखा एवं उनकी सिंचाई व्यवस्था के बारे में भी पूछा। गौठान में लगे तीखुर पौधा, सतावर पौधा के बारे में स्व सहायता समूह की दीदीयों ने बताया कि इनसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है। गौठान में बने चरवाहा कक्ष, पशुओं के लिए बनाए गए शेड एवं कोटना आदि को उन्होंने देखा और कहा कि इसे पशुपालन को बढ़ावा भी मिलेगी। मिस एंसवर्थ ने इस अवसर पर नवागांव ला के गौठान में अमलतास पौधे का रोपण भी किया और कहा कि अगले बार रायपुर भ्रमण के दौरान उस पौधे को देखने जरूर आएंगे।
सहायक कलेक्टर अभिषेक कुमार ने गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू, सरपंच भागवत साहू, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 सितंबर। ऑस्ट्रेलियन काउंसलेट कोलकाता की काउंसिल जनरल मिस रोवन एंसवर्थ ने अपने छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान रायपुर जिला अंतर्गत अभनपुर विकासखंड के ग्राम नवागांव ल गौठान का भ्रमण किया। उन्होंने वहां संचालित विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों को देखा और सराहा। स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात कर खाद बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली और कहा कि यहां के बने वर्मी खाद से ऑस्ट्रेलिया की जमीन को और अधिक उपजाऊ बनाया जा सकता है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि गोबर कहां से आता है, कैसे बनाते हैं, कितना दिन लगता है तथा किस ताप में वर्मी डालते हैं तथा केंचुआ गोबर को खाकर कैसे खाद बनाते हैं। उन्होंने यह जाना कि वर्मी खाद से भूमि की उर्वरता में सुधार तथा फसलों में कीड़ों एवं बीमारियों के प्रकोप को कैसे कम किया जाता है तथा वर्मी खाद से कैसे गुणवत्तापूर्ण अधिक फसल उत्पादन होता है।
बाड़ी योजना के तहत सब्जी उत्पादन में लगी स्व सहायता समूह की महिलाओं से उन्होंने सब्जी लगाने से लेकर उत्पादन मार्केटिंग एवं अर्जित होने वाले आय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बॉडी में उपजे करेला, भिंडी, बरबट्टी, पपीता, केला, लौकी, भाजी आदि को देखा एवं उनकी सिंचाई व्यवस्था के बारे में भी पूछा। गौठान में लगे तीखुर पौधा, सतावर पौधा के बारे में स्व सहायता समूह की दीदीयों ने बताया कि इनसे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है। गौठान में बने चरवाहा कक्ष, पशुओं के लिए बनाए गए शेड एवं कोटना आदि को उन्होंने देखा और कहा कि इसे पशुपालन को बढ़ावा भी मिलेगी। मिस एंसवर्थ ने इस अवसर पर नवागांव ला के गौठान में अमलतास पौधे का रोपण भी किया और कहा कि अगले बार रायपुर भ्रमण के दौरान उस पौधे को देखने जरूर आएंगे।
सहायक कलेक्टर अभिषेक कुमार ने गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक धनेंद्र साहू, सरपंच भागवत साहू, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
राजिम, 5 सितंबर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंग साहू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को नमन करते हुए शुभकामनाएं दी है।
श्री साहू ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक ही इंसान को सही गलत का भेद बता कर साक्षर बनाता है और आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। शिक्षक अपने ज्ञान से ना सिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि समूचे राष्ट्र समाज को नई दिशा प्रदान करते है। यही कारण है कि हमारे भारतीय समाज में गुरु को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। उन्होंने कहा कि बिना गुरु के किसी भी राष्ट्र समाज का व्यक्ति के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है।
कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोनावायरस जैसे महामारी से जूझ रहा है जिसका प्रभाव शिक्षा पर स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है। कॉलेज स्कूल लंबे समय से बंद है इस परिस्थिति में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव भी करना पड़ा है। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई तुरंत शुरू की गई है। कई शिक्षक शिक्षा से शिक्षा के लिए नवाचारी उपाय कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों द्वारा शासन प्रशासन को सहयोग कर समाज के हित में कोरोना वारियर के रूप में काम किया है उसके लिए मैं आप समस्त शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 4 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में कल स्थानीय गांधी मैदान में छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश आव्हान पर एक दिवसीय अवकाश लेकर लम्बित मंहगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगो को लेकर समस्त कर्मचारी अधिकारी द्वारा धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा यह जानकारी दिया गया कि विरोध स्वरूप में 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला गरियाबंद अंतर्गत समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी द्वारा काला पट्टी लगाकर राज्य शासन के उपेक्षापूर्ण नीति का विरोध प्रकट किया गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा कलम रख मशाल उठा चरणबद्ध आंदोलन में राज्य शासन को समय-समय 14 सूत्रीय मांग पत्र देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है। मांग पत्र में शामिल कुछ मांग जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है।
राज्य शासन द्वारा कर्मचारी हित में समाधान कारक निर्णय नहीं लेने के कारण कर्मचारी अधिकारी / पेंशनर्स आकोशित है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कर्मचारी हित के निर्णय नहीं लेने के कारण 3 सितंबर को कलम बंद - काम बंद हडताल अवकाश लेकर किया गया है। साथ ही निराकरण के अनुरोध सहित पुन: स्मरण मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है। यदि राज्य शासन द्वारा अधोलिखित 14 बिन्दुओं पर समाधान कारक निर्णय नहीं लिया जाता तो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चित कालीन हडताल करने का निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 सितंबर। नवनियुक्त गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद्मा दुबे से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रूपेश साहू ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई देते हुए कहा कि आपके जिला अध्यक्ष बनने से निश्चित तौर से महिला कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के समस्त प्रकोष्ठों में मजबूती आएगी।
श्री साहू ने प्रथम पंचायत मंत्री व विधायक अमितेश शुक्ल एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस फूलों देवी नेताम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पद्मा दुबे विगत 20 सालों से महिला कांग्रेस के अन्यत्र पदों पर रहकर कमान संभाल रही है, जो अपने कार्यशैली से संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य निरंतर कर रही हैं। आज जिला अध्यक्ष के पद से नवाजा गया, जिसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर राजिम की ओर से अमितेश एवं फूलों देवी नेताम का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। साथ ही साथ पद्मा दुबे को शुभकामनाएं देते हुए आशा और अपेक्षा करता हूं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए एवं महिला शक्ति व संगठन को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी दिशानिर्देश के अनुसार कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 सितंबर। स्वास्थ्य व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव के दिल्ली प्रवास से लौटने पर गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने उनके निवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फिंगेश्वर क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा के अलावा छग संविदा ग्रामीण चिकित्सा सहायकों आर.एम.ए. के नियमितीकरण पर भी चर्चा कर उनकी ओर से एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और गरियाबंद जिले में दौरे पर आने का न्यौता भी दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 सितंबर। स्वास्थ्य व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव के दिल्ली प्रवास से लौटने पर गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने उनके निवास में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फिंगेश्वर क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा के अलावा छग संविदा ग्रामीण चिकित्सा सहायकों आर.एम.ए. के नियमितीकरण पर भी चर्चा कर उनकी ओर से एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और गरियाबंद जिले में दौरे पर आने का न्यौता भी दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 सितंबर। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला मुख्यालय गरियाबंद के धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ संभाग उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्र ने कहा कि हमारी मुख्य मांग में केंद्र के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता है। इसके अतिरिक्त अन्य 13 सूत्री मांगें भी हैं। जिसे राज्य सरकार ज्ञापन सौंपने के बाद भी पूरी नहीं कर रही है। अभी हमारी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की जाती, तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी फिर से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर सकते हैं। गरियाबंद जिला मुख्यालय में 22 संगठन के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उसके बाद बाइक रैली से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर फेडरेशन के संयोजक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 सितंबर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय गजानंद प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक हीरा लाल साहू को सम्मानित किया गया। वर्ष 2011 से सतत खेल के प्रति उनके निस्वार्थ सेवा तथा स्कूल स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनकी सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए उनके एक दशक की सेवा के लिए उन्हें मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर सम्मानित किया गया। विदित हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में पदस्थ सहायक शिक्षक हीरा लाल साहू शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण खेलकूद आदि विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में गत 10 वर्षों से लगातार जुड़े हैं। साथ ही सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों, पर्यावरण जागरुकता, योगा, साहित्यिक गतिविधि में अपनी सहभागिता देते हैं व गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव हैं। उन्हें सम्मानित किए जाने पर समाजसेवी शीतल धु्रव, पीटीआई प्रमोद सिंह ठाकुर, विनोद कुमार देवांगन, यूनुस खान, केशव प्रसाद साहू, मिथलेश सिन्हा, चंद्र भूषण निषाद, भूपेन्द्र धु्रव, डोमेश्वर धु्रव, छात्रावास अधीक्षक कुम्हकार, देवनारायण यदु आदि ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 सितंबर। गरियाबंद जिले में प्रधान पाठक और शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे थे, वहीं एक अन्य स्कूल में शिक्षक ने अभद्र व्यवहार कर छात्रों से गाली-गलौच किया था। संभागीय संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक शशि शेखर पांडे, शिक्षक खिरसिंह नेताम और शिक्षक प्रकाश कुमार भोई को निलंबित कर दिया है।
संभागीय संयुक्त संचालक जे.पी. रथ ने कहा कि गरियाबंद जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोर्रा मैनपुर में शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे। शिक्षकों की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही करते हुए शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया गया।
गौरतलब है कि 2 सितंबर को गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक मैनपुर के ढोर्रा स्कूल में प्रधान पाठक शशि शेखर पांडे और शिक्षक खिरसिंह नेताम शराब के नशे में पाए गये। स्कूल में पढ़ाने की बजाय दोनों शिक्षक कुछ दिनों से रोजाना दारू-मुर्गा की पार्टी करने में मशगूल थे। नशे में धुत्त शिक्षक छोटी-छोटी बातों पर बच्चों की कान खिंचाई और पिटाई भी करते थे। इस कारतूत को छात्रों ने अपने परिजनों को बताई, तो ग्रामीणों ने शिक्षकों को रंगे हाथों पकड़ा।
वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोदोभांठा मैनपुर में पदस्थ शिक्षक प्रकाश कुमार भोई 27 अगस्त को कक्षा में अभद्र व्यवहार कर छात्रों से गाली-गलौच किया था, जो उनके अशोभनीय कृत्य होने के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर कदाचार है। शिक्षक प्रकाश कुमार भोई को भी निलंबित कर दिया गया है। तीनों शिक्षक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन जिला गरियाबंद द्वारा आमंत्रण पैलेस राजिम में प्रेस कॉन्फ्रेस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राजीवलोचन की छायाचित्र पर पूजा अर्चना व श्रीफल फोडक़र किया गया। संगठन जिला अध्यक्ष हिमाचल साहू व उपाध्यक्ष बैशाखू राम साहू ने बताया कि शहीद फनेश्वर सिन्हा के पिता जगन्नाथ सिन्हा एवं माता निर्मला देवी सिन्हा का सम्मान प्रदेश अध्यक्ष आदित्य चंद्राकर एवं जिलाध्यक्ष हिमाचल साहू द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ शाल श्रीफल व कलम भेंटकर कर किया गया।
तत्पश्चात राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मुन्नालाल देवदास, सेवानिवृत्त शिक्षक राम विशाल वर्मा, रोमन लाल साहू, वरिष्ठ नागरिक विक्रम मेघवानी, डॉ.आनंद मतावले, दानसिंह निषाद सेवा समिति बरभाठा, पूरन लाल साहू को वृक्षारोपण ग्राम स्वच्छता के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के लिए सम्मान किया गया। वहीं पत्रकार कामेश्वर गोस्वामी, डॉ.लीलाराम साहू, डॉ.रमेश सोनसायटी, अजीज खान, रामलाल साहू, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार इमरान खान का डायरी, कलम व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
प्रदेश अध्यक्ष आदित्य चंद्राकर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन देश के साथ साथ पूरे विश्व में मानव सेवा का कार्य करती है तथा प्रदेश में रक्तदान कैंप का आयोजन, गरीब मरीजों का इलाज में मदद करना आदि कार्य किया जाता है। प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष टिकरिया ने संगठन के कार्य क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से पीडि़त व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी मदद कैसे किया जा सकता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष यामिनी बघेल और मोनालिसा मुकोपाध्याये प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि हम मानव अधिकार संगठन के माध्यम से गरीबों की मदद कर मानव के ऊपर हो रहे अपराध एवं अत्याचारों से न्यायालयीन प्रक्रिया को पूरा कर दिनों दिन बढ़ते हुए सायबर क्राइम के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित अतिथियों को जिलाध्यक्ष हिमाचल साहू, उपाध्यक्ष बैशाखु राम साहू व मधुबाला रात्रे ने स्मृति चिन्ह, डायरी, कलम एवं छत्तीसगढ़ के संस्कृति धरोहर धान की बाली भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर, दुर्ग एवं अन्य जिलों के पदाधिकारियों का सम्मान श्रीफल, पेन एवं डायरी भेंटकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव कमलेश बघेल व आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष मधुबाला रात्रे ने किया। उक्त कार्यक्रम में जिला गरियाबंद के जनक राम साहू कानूनी सलाहकार, हेमंत सोनकर जिला कोषाध्यक्ष, लोकेश कुमार मानिकपुरी महासचिव, तुलाराम सोनकर गजेंद्र साहू, अजीत कुमार साहू, रामेश्वर साहू, डॉ.दिलीप साहू, भुनेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोमा, ईश्वरी साहू, संतोषी कुर्रे, रेखा मानिकपुरी, शांति कोसरे, चना साहू सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर सुनीता श्रीवास पार्षद फिंगेश्वर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 सितंबर। समीपस्थ ग्राम सोंठ में युवा संगठन महानदी एकेडमी के तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानपाठक आर के साहनी व अध्यक्षता सेवाराम यादव सरपंच ग्राम पंचायत घोंट ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरके रजक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, पूरन लाल साहू प्राचार्य बिजली, दुष्यंत वर्मा व्याख्याता कौंदकेरा उपस्थित थे। इस अवसर वृक्षारोपण की शपथ दिलाते हुए आरके साहनी सेवानिवृत्त प्रधानपाठक ने कहा कि जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है।
वृक्ष हमे फल, फूल, छाया, औषधि के साथ साथ ऑक्सीजन देते है। अत: सभी लोगो को पौधारोपण करते हुए उनकी रक्षा करनी चाहिए। आर के रजक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने कहा कि आज वृक्षों की लगातार अंधाधुंध कटाई होने के कारण पर्यावरण असंतुलन हो गया है, जिनके कारण से मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। जनसंख्या को सुरक्षित रखने के लिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। पूरन लाल साहू प्राचार्य ने कहा कि आज के युवा कल के भविष्य है। नशा नाश की जड़ है। नशापान की सेवन से मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक शक्ति का विघटन हो जाता है।
सेवाराम यादव सरपंच व दुष्यंत वर्मा व्याख्याता ने भी प्रकृति की संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकनीलम साहू व तामेश्वर साहू ने किया। वही आभार व्यक्त महानदी युवा एकेडमी संगठन के अध्यक्ष डाकेश्वर साहू ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के छात्र छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।
17 जलकर बकायादारों से वसूले डेढ़ लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापार-राजिम, 3 सितंबर। नगर वासियों पर बकाया जलकर की वसूली के लिए नगर पालिका ने गुरूवार से अभियान शुरू कर दिया है। वसूली के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। टीम में शामिल नपा कर्मचारी घर-घर जाकर बकायादारों जलकर जमा करने आग्रह किया जा रहा है। समय में जलकर जमा न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है।
पालिका ने गुरूवार 02 सितंबर को नगर के 17 जलकर बकायादारों से 155710 रुपये जलकर की वसूली की तथा जलकर न पटाने वाले बकायादार उपभोक्ताओं का नल कनेक्शन विच्छेदन कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही पालिका के स्वच्छता निरीक्षक अतीक खान, राजस्व निरीक्षक मनीष निषाद, राजस्व उप निरीक्षक योगेश कुमार साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, सुखीराम यादव, अजय विश्वकर्मा, रोशनलाल साहू, समयपाल, शीतल साहू, कान्हा गिलहरे, अरविन्द भारती, अमर गिलहरे, बालाराम चेलक, अमिक राजेश बंजारे कर्मचारियों द्वारा किया गया।
विवाद की स्थित में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे को मौके में उपस्थित रहकर बकायादारों से जलकर की राशि वसूली की गई। सीएमओ पात्रे ने बताया कि नगर में जल कर वसूली अभियान की शुरुआत की गई है। जो नागरिक लंबे समय से जलकर जमा नहीं किए हैं, उनके घर जाकर जल कर जमा कहा जा रहा है।
निर्धारित अवधि में बकाया राशि जमा न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। यह अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा।