छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग की सदस्य क्रांति बंजारे ने कहा कि भाजपाईयों को धरना देना है तो मोदी और केंद्र के खिलाफ दे, जिन्होंने देश के लोगों को बेसहारा छोड़ दिया है। देश में जिस दल की सरकार हो, जिस देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे अनेक राज्यों में ऑक्सीजन और दवाई की कमी हो और केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हो, वहां पर देश की सत्तारूढ़ दल के एक राज्य इकाई के नेता के राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की नौटंकी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों को ऐसा लग ही नहीं रहा कि उनकी एक केंद्र सरकार भी है। मोदी सरकार अपने संघीय दायित्व को भूल गयी। यही है भाजपा और संघ का राष्ट्रवाद। देश की सारी राज्य सरकारें अकेले के दम पर अपने राज्य की जनता की जान बचाने में लगी है। केंद्र सरकार सिर्फ मीटिंग की औपचारिकता निभा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। जल संरक्षण का संदेश लेकर शिवगंगा महाआरती की 32वीं कड़ी का आयोजन शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर किया गया। प्रति माह के प्रदोष तिथि पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती की 32वीं कड़ी का आयोजन किया गया। करोना प्रोटोकॉल के चलते महाआरती में पंडित अनिल आचार्य और आयोजक आलोक शर्मा ही सम्मिलित हुए। वहीं शिवगंगा महाआरती से जुड़े अन्य लोगों के लिए वर्चुअल माध्यम से जुडऩे की व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत श्रद्धालु भावनात्मक रूप से अपने-अपने घरों से ही जुड़े और इस भीषण गर्मी में जल बचाने का संकल्प लिया। नदियों के संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती के माध्यम से प्रतिमाह लोगों को धार्मिक आस्था से जोडक़र जल व नदियों के प्रति जागरूक किया जाता है, ताकि नदियों के संरक्षण के साथ ही जल संवर्धन किया जा सके।
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। पूर्व सांसद करूणा शुक्ला के निधन पर जिला भाजपा ने करोना प्रोटोकॉल का पालन करते वर्चुअल शोकसभा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, लीलाराम भोजवानी, अशोक शर्मा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में कहा कि करूणा शुक्ला एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व थी, वे अपनी बात को दमदारी एवं मुखरता से रखती थीं। उनके निधन से राजनांदगांव की राजनीति में रिक्तता आई है। उनके प्रति सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते दुख व्यक्त किया।
जिला महामंत्री सचिन बघेल एव दिनेश गांधी ने बताया कि पूर्व सांसद करूणा शुक्ला को शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में रजिंदरपाल सिंह भाटिया, विनोद खांडेकर, सरोजनी बंजारे, संजीव शाह, खेदूराम साहू, प्रदीप गांधी, संतोष अग्रवाल, सुरेश डुलानी, सुरेश, एच. लाल, भरत वर्मा, नीलू शर्मा, गीता साहू, विक्रांत सिंह, प्रतीक्षा भंडारी, अशोक चौधरी, सौरभ कोठारी, कचरू शर्मा, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, मोनू बहादुर सिंह, सुमित भाटिया, किशुन यदु, गोलू गुप्ता, पवन मेश्राम सहित सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिले में 15 हजार 129 स्वास्थ्य कर्मी व 11 हजार 426 अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को लगा वैक्सीन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। जिले में हमारे अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है। कोरोना की पहली लहर के बाद से ही हमारे कोरोना वॉरियर्स जनसामान्य की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने जब रफ्तार पकड़ी, तब हमारे स्वास्थ्य कर्मी एवं अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं राजस्व, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले योद्धाओं ने पुन: ड्यूटी की कमान संभाली। ड्यूटी के दौरान हमारे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा दोबारा कोरोना संक्रमित हो रहे हैंं, लेकिन इस बार स्थितियां अलग है।
वैक्सीनेशन से उन्हें सुरक्षा मिली है और कोविड-19 संक्रमण से जल्द रिकवरी हो रही है। किसी तरह के गंभीर प्रकरण सामने नहीं आए हैं। जिले में अब तक 15 हजार 129 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज तथा 12 हजार 537 को दूसरा डोज लग चुका है। वहीं अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं में 11 हजार 426 को पहला डोज तथा 7 हजार 897 को दूसरा डोज लग चुका है।
जिले में कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पूरी टीम रात-दिन लगी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा विभिन्न मोर्चे पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोविड-19 हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर में इलाज के अलावा सैम्पलिंग, वैक्सीनेशन एवं अन्य सुविधाओं की भी दरकार है, जिसे उन्हें पूरा करना है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर टीके वर्मा ने नागरिकों से टीकाकरण के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। यह वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है। जिले में टीकाकरण कार्य प्रगति पर है। टीकाकरण होने की स्थिति में कोरोना संक्रमित होने पर गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं होती है और जनसामान्य होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते हैं।
वैक्सीनेशन के कारण इजराइल में लोगों ने कोरोना को मात दी है और वहां जिंदगी की गाड़ी फिर से पटरी पर आ गई है। इसी तरह अमेरिका में वैक्सीनेशन से कोविड-19 के केस 80 प्रतिशत तक कम हुए है। स्पेन, फ्रांस और जर्मनी एवं ब्रिटेन में स्थिति में सुधार आया है। हमारे देश में वैक्सीनेशन से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार लोग कम संक्रमित हो रहे हैं और कोविड संक्रमित होने पर शीघ्र स्वस्थ भी हो रहे हैं।
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। पूर्व सांसद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने क्षेत्र की जनता को आह्वान करते कहा कि तेजी से बढ़ते संक्रमण काल में कोरोना टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय चरण का टीका लगाने के बाद आवश्यक सावधानियां बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है।
श्री यादव ने कहा कि अब तक जितनी भी वैक्सीन लोगों को लगी है, उससे यह सिद्ध हो गया है कि यह वैक्सीन असरदायक है और अपना काम भली-भांति कर रही है। वैक्सीन लगने से कोरोना संक्रमण का बहुत कम खतरा रहता है, इसलिए 45 वर्ष की आयु के जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लगाया है, 2 दिनों में टीका अवश्य लगवा लें, क्योंकि एक मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इस कारण सभी केंद्रों में भीड़ बढ़ेगी, इसलिए श्री यादव ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घर एवं आसपास में जागरूकता फैलाएं और कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। ऐसे में सांसद संतोष पांडेय आम लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मजबूती व साहस के साथ लड़ें व धैर्य बनाए रखें। हम कोरोना के खिलाफ जारी जंग जरूर जीतेंगे।
सांसद पांडेय लोकसभा क्षेत्र के राजनांदगांव व कबीरधाम जिले के हालात की लगातार जानकारी ले रहे हैं। साथ ही आवश्यक पहल व प्रयास भी कर रहे हैं। सांसद पांडेय दोनों जिले के कलेक्टर, सीएमएचओ, समस्त एसडीएम, बीएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर, कोविड अस्पताल संचालक व अन्य अधिकारियों आदि से लागातार फोन पर चर्चा कर कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। सांसद पांडेय जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों, कोरोना के मद्देनजर सेवा कार्य कर रहे समाज, समाजसेवी संगठन, संस्था सहित विभिन्न संगठनों से भी संपर्क बनाए हुए हैं। ज्ञात है कि सांसद पांडेय कोरोना के इस जंग में अभी तक सांसद निधि मद से 76 लाख की सहायता प्रदान कर चुके हैं।
सांसद पांडेय सभी हास्पिटल, कोविड सेंटर, आइसोलेशन केंद्र, क्वारेंटाईन सेंटर आदि की स्थिति व व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है। सांसद पांडेय ने सभी लोगों से कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है। ऐसे समय में हम सभी को सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है। सभी लोग अपने घर में ही रहें। मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें। सोशल डिस्टंस बनाए रखें। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मैं हमेशा आप सभी के साथ खड़ा हूं।
सांसद पांडेय ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा देने वाले सभी दिवंगत लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसको लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस महासंकट की घड़ी में भगवान दिवंगत लोगों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। सांसद ने कोरोना संकट काल में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, समाज, समाजसेवी संगठन, मीडिया सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सेवा दे रहे सभी लोगों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि कोरोना वारियर्स का सहयोग करें। उनका हौसला बढ़ाएं।
कांग्रेस महासचिव शाहिद भाई की अगुवाई में स्वस्थ लोगों हौसला अफजाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। कोरोनाग्रस्त मरीजों की सेहत में सुधार आने के बाद जहां परिजन राहत की सांस ले रहे हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर से इलाज के बाद घर वापसी की छुट्टी मिलने पर फूल बरसाकर बिदाई की जा रही है। सोमनी स्थित संस्कारधानी कोविड सेंटर से आधा दर्जन मरीजों के ठीक होने के बाद फूल बरसाकर उन्हें घर रवाना किया गया। स्वस्थ हुए लोगों को जब यह नजारा उनकी आंखों के सामने आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोरोनाकाल में वैश्विक महामारी के चपेटे में आने पर इंसान और इस बीमारी के बीच जंग के हालात हैं। कोरोना को मात देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं।
कोरोनाग्रस्त मरीजों के अस्पताल में दाखिल होने को जीवन-मरण से भी जोडक़र देखा जा रहा है। कोरोना के जद में आए मरीजों के परिजन और रिश्तेदार उनकी सलामती के लिए मंदिरों और घरों में प्रार्थनाएं भी कर रहे हैं। मौजूदा दौर में ज्यादातर लोग कोरोना से ग्रसित हुए हैं। इसके चलते मानसिक और शारीरिक दबाव का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सोमनी कोविड सेंटर में 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घरों की ओर रवाना किया गया। अस्पताल से बाहर निकलने पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शाहिद भाई की अगुवाई में स्वस्थ लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए फूल बरसाए गए। वहीं उन्हें कोरोना को मात देने पर बधाईयां भी दी गई।
शाहिद भाई ने कहा कि राजनांदगांव की जो स्थिति दिख रही थी और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे लोगों को देखते संस्कारधानी कोविड सेंटर को प्रारंभ किया गया। महेश्वरी पंचायत, चेम्बर ऑफ कामर्स समेत स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कोविड सेंटर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि यहां 30 बेड ऑक्सीजन और 50 बेड नार्मल हैं। शासन के डॉक्टर और नर्स की कमी थी। लोगों से सहयोग लेकर डॉक्टर और नर्स की भर्ती की। उन्होंने कहा कि यहां भोजन, चाय-नाश्ता का भी बेहतर इंतजाम है। 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की सुविधा है। उन्होंने कहा कि चेम्बर ऑफ कामर्स और माहेश्वरी पंचायत द्वारा भोजन की व्यवस्था सम्हाली गई है। उन्होंने बताया कि संस्कारधानी कोविड सेंटर से आज 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्टॉफ की सेवा का परिणाम है कि यहां से 7 मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। स्वस्थ मरीजों का स्वागत किया जा रहा है।
24 घंटे के भीतर आरोपी पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। वनांचल मोहला के एक गांव में विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद से उपजे दुश्मनी को भुनाने के लिए एक युवक द्वारा कार चढ़ाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 26 अप्रैल की है।
बताया जा रहा है कि हर्राटोला में बालसिंग नामक व्यक्ति के घर शादी समारोह में थान सिंह टेकाम (40 वर्ष) और दल्लीराजहरा के अशोक यादव के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। दोनों के बीच झड़प को शांत करने के लिए समारोह में मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया। इस दौरान विवाद का पटाक्षेप हो गया।
26 अप्रैल की रात को थान सिंह टेकाम अपने एक साथी चैन सिंह के साथ पैदल घर जा रहा था। उसी दौरान दुश्मनी भुनाने के इरादे से आरोपी अशोक यादव ने अपनी कार से थान सिंह टेकाम को जोरदार टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। घायल हालत में उस पर अपनी कार चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने मृतक के साथी को भी कार से मारने की कोशिश की, लेकिन वह सडक़ के नीचे उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोरोनाकाल में निजी और परिवारों की ले रहे सुध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। कोरोना से घिरे राजनंादगांव जिले के भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर गैर भाजपाईयों और निचले कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रोजाना फोन के जरिये चर्चा कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने अब तक ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं और मंडल स्तर के पदाधिकारियों से संपर्क साधा है। वह लगातार राजनांदगांव जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक संगठनों, पत्रकारों और कोरोना वारियर्स से फोन कर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रोजाना 15 से 20 लोगों के साथ संपर्क कर कोरोनाकाल में जहां उसका हौसला अफजाई कर रहे हैं। वहीं निजी और पारिवारिक हालातों को लेकर भी जानकारी जुटा रहे हैं।
कोरोनाकाल में पूर्व सीएम लगातार राजनांदगांव के हालात को लेकर चिंतित रहे हैं। कुछ दिन पहले राजनांदगांव के पत्रकारों से उन्होंने वर्चुअल कान्फ्रेंस कर कोरोना से निपटने के सुझाव मांगे थे। पूर्व सीएम का लगातार स्थानीय समाजसेवी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश एच. लाल, अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष पवन मेश्राम, मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा, ओजस दास, उदयाचल एवं शांति विजय कोविड केयर के संचालक भावेश बैद, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह, भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री आलोक श्रोती व अन्य नेताओं से चर्चा कर कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर जंग लडऩे की अपील की। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम दरअसल राजनंादगांव के हर संगठन और प्रमुख समाजसेवियों से संपर्क कर हालात पर नजर रखे हुए हैं। पूर्व सीएम राजनांदगांव शहर और जिले की स्थिति पर निगरानी करते हुए जरूरतमंदों को मदद भी कर रहे हैं। राजनीतिक रूप से पूर्व सीएम का अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क करना उत्साह का संचार कर रहा है।
बताया जा रहा है कि आला नेता और कार्यकर्ता पूर्व सीएम द्वारा हालचाल जानने मात्र से ही काफी उत्साहित हैं। कोरोनाकाल के दौरान पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा गैर राजनीतिक दलों के लोगों की सुध लेकर पूर्व सीएम अपनी उदारता का परिचय दे रहे हैं।
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट 1897 यथा संशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते राजनांदगांव जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 5 मई सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। आदेश में ई-कामर्स कंपनियों अमेजान, फ्लिपकार्ड इत्यादि को होम डिलीवरी की छूट दी गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते ऑनलाइन डिलीवरी अमेजान, फ्लिपकार्ड एवं अन्य द्वारा होम डिलीवरी को प्रतिबंध किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत किए आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ के 54 विभागों में से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का कुल आंकड़ा 689 है। जिसमें से अकेले शिक्षा विभाग में अब तक 370 शिक्षकों ने जान गंवाई है। शिक्षकों की मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना महामारी की रोकथाम में लगाना भी बदस्तूर जारी है।
फेडरेशन ने 26 अप्रैल 2021 की स्थिति में राज्य के 29 जिलों के अंतर्गत हुए शिक्षकों के मौत के आंकड़ों की जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार रायपुर संभाग अंतर्गत जिला रायपुर में 49, बलौदाबाजार में 28, धमतरी में 15, महासमुंद 25 एवं गरियाबंद में 09 कुल 126 शिक्षकों का परिवार बेसहारा हुआ है। दुर्ग संभाग अंतर्गत जिला दुर्ग 41, राजनांदगांव 46, कवर्धा 5, बेमेतरा 10 तथा बालोद से 13 कुल 115 शिक्षकों को कोरोना ने लील लिया है। बिलासपुर संभाग अंतर्गत बिलासपुर 14, कोरबा 02, सक्ति 07, मुंगेली 03, जीपीएम 04, जांजगीर 12, रायगढ़ से 23 कुल 65 शिक्षक परिवार बेसहारा हुए हंै। बस्तर संभाग अंतर्गत बस्तर 02, दंतेवाड़ा 00, सुकुमा 21, बीजापुर 03, नारायणपुर 00, कोंडागांव 04, कांकेर से 4 कुल 34 शिक्षकों के घर में अंधेरा छा गया है। सरगुजा संभाग अंतर्गत जिला अंबिकापुर 05, सूरजपुर 02, बलरामपुर 06, कोरिया 03, जशपुर से 14 कुल 30 शिक्षक कोरोना कार्य जैसे गैर-शिक्षकीय कार्य में शहीद हुए हैं। फेडरेशन का कहना है कि समाज को राह दिखाने वाला शिक्षक खुद अंधेरे में खो गया है। आखिर 370 शिक्षकों को मौत के मुंह में धकेलने का दोषी कौन है?
फेडरेशन की मांग है कि शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के पदों में सहायक शिक्षक के 7144 पद एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के 4035 पद कुल 11179 पद रिक्त हैं। फेडरेशन ने राज्य सरकार से दिवंगत शिक्षक के परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने की अपनी मांग पर संवेदनशीलता से विचार किए जाने पर जोर दिया है।
फेडरेशन ने राज्य शासन को सुझाव दिया है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत, दिवंगत शिक्षकों के परिवार के एक सदस्य को सांत्वना स्वरूप अनुकंपा नियुक्ति देने, पात्रता एवं शर्तों को एक बारीय उपाय के तहत शिथिल करना चाहिए।
फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े, सदस्य बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू, जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषण लाल साव, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, अभिशिक्ता फंदियाल, मालती टंडन, ईश्वर टंडन, अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, मुकेश शुक्ला, एचके सोनसारवां, बीके गुप्ता एवं साथियों ने भी फेडरेशन की इस मांग का समर्थन करते राज्य शासन से दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाते नियमों को शिथिल कर उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। पूर्व सांसद करूणा शुक्ला के निधन पर जिला व शहर कांग्रेस ने कोरोना प्रोटोकॉल के चलते शोकसभा आयोजित कर शोक व्यक्त करते श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि करूणा शुक्ला एक सर्वगुण संपन्न विशाल राजनीतिक व्यक्तित्व थी। उनके निधन पर जिला अध्यक्ष पदम कोठारी एवं कुलबीर सिंह छाबड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीमती शुक्ला के निधन से उनके परिजनों व कांग्रेसजनों को जो पीड़ा हुई है उसे सहन करने की शक्ति भी ईश्वर सभी को दे, ऐसी प्रार्थना करते धनेश पाटिला, दलेश्वर साहू, इंद्रशाह मंडावी, छन्नी साहू, शाहिद भाई, थानेश्वर पाटिला, हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, अलालीराम यादव, नवाज खान, रमेश राठौर, जितेंद्र मुदलियार, दिनेश शर्मा, सुदेश देशमुख, नरेश डाकलिया, शशिकांत अवस्थी, विवेक वासनिक, हफीज खान, हरिनारायण धकेता, कुतबुद्दीन सोलंकी, अंजुम अल्वी, रमेश जैन, शारदा तिवारी, गोवर्धन देशमुख, नरेश शर्मा, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, अमित चंद्रवंशी, हेमंत ओस्तवाल, अनिल मानिकपुरी, ने की।
कांग्रेस नेता अभिमन्यु ने गंभीर मरीज को दी मदद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के भीषण दौर में अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। वहीं जिले में कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। दरअसल 27 अप्रैल की सुबह शहर के युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा को समदा अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन द्वारा वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता होने पर कॉल किया गया, तब उन्होंने पेंड्री मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ. अजय कोसाम को कॉल कर मरीज की गंभीरता की जानकारी दी व वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता बताई। उसके बाद डॉ. कोसाम द्वारा मामले की गंभीरता को समझते तत्काल बेड की व्यवस्था कराई गई।
मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से ही ले जाना जरूरी था, जो शहर में कहीं मिल नहीं पा रही थी। ऐसे में जब सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी को मामले की जानकारी दी गयी, तब उन्होंने बीच बैठक से ही तुरंत लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई। जिसके बाद मरीज को तुरंत ही पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी व डॉ. अजय कोसाम का उक्त सहयोग के लिए युवा कांग्रेसी अभिमन्यु मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि एक ओर कुछ अधिकारियों पर लगातार अव्यवस्था का आरोप लगता आया है। वहीं जिले में कई अधिकारी ऐसे हैं, जो जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देकर दिन-रात मेहनत में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने महापौर हेमा देशमुख की मौजूदगी में सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया था। जिसका की पालन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से लोगों को राहत देने विभिन्न संगठनों द्वारा कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा, इंजेक्शन समेत खाद्य सामग्री, राहत सामग्री का सहयोग कोरोना पीडि़तों एवं गरीबों के लिए किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांट्रेक्टर संघ के सदस्य विकास एवं विनय ने महापौर हेमा देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को कोरोना राहत के लिए मेयर केयर रिलिव फंड में 51 हजार का चेक सौंपा।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि कोरोना संक्रमण की भयानक स्थिति से निपटने शासन प्रशासन के अलावा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना पीडि़तों के स्वास्थ्य लाभ तथा गरीब परिवारों को राहत देने विभिन्न प्रकार से सहयोग दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांट्रेक्टर संघ के सदस्य विकास एवं विनय ने व्यक्तिगत रूप से कोरोना राहत के लिए 51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया है। महापौर ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न संगठनों एवं लोगों द्वारा सामुहिक व व्यक्तिगत रूप से कोरोना राहत के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया जा रहा है। इस प्रकार के सहयोग के लिए निगम में मेयर केयर रिलिव फंड खोला गया है। जिसमें इस प्रकार से सहयोग करने वालों का राशि फंड में जमा किया जाएगा और इसे आवश्यकता अनुसार कोरोना आपदा में राहत देने एवं अन्य कार्यों के लिए व्यय किया जाएगा। जिसका प्रारंभ आज महापौर की उपस्थिति में कांट्रेक्टरों द्वारा दिएग ए मेयर केयर फंड में 51 हजार रुपए के चेक से किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के संरक्षण में संदर्भ जागरूकता ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में भूगोल विभागाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने विषयक छा त्राओं को शादी की सर्वाधिक भयानक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु उपायों पर चर्चा करते बताया कि कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। साथ ही इन्हें मन-प्राण से जीवनचर्या में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करना होगा। विशेषकर सार्वजनिक जगहों में मानक मास्क का प्रयोग करें, फेस शील्ड लगाएं। बार-बार हाथ धोयें तथा उबला हुआ गर्म पानी पीएं। तुलसी, अजवाईन, दालचीनी, काली मिर्च लौंग का काढ़ा सुबह-शाम सेवन करें। घर-आंगन, नालियों, शौचालयों को स्वच्छ रखें। यथासंभव सेनीटाईज करें। व्याख्यान में कोरोना बचाव निर्देशों को जीवन शैली का अंग बनाने का विशेष आह्वान किया गया।
अंबागढ़ चौकी, 28 अप्रैल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने सोमवार को खुज्जी विधायक छन्नी साहू की उपस्थिति में आपदा को अवसर बनाकर लूटपाट करने वाले वैक्सीन कंपनियो के खिलाफ कार्रवाई एवं इस मुद्दे में केन्द्र सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ जिला भाजपा मंत्री व पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंगी को गुलाब फूल का गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान विधायक चंदू साहू व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मानिकपुरी ने कहा कि भीषण आपदा के समय लोगों की जीवनरक्षा के लिए सभी को मिल जुलकर काम करने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि मोदी सरकार के संरक्षण में वैक्सीन कंपनियां सीधे लूट खसोट कर रही है। विधायक व ब्लॉक अध्यक्ष ने जिला भाजपा मंत्री से अपील की वे कांग्रेसी नेताओं की अपील व भावनाओं को केन्द्र सरकार तक पहुंचाए और अपील करें कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीन की समान दरें निर्धारित हो।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, पार्षद मुकेश सिन्हा, सरपंच धर्मेन्द्र साहू, युकां नेता ललित साहू उपस्थित थे।
मोटर पंप चोरी, आयुक्त ने कराई एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। नगर निगम द्वारा नंदई में निर्मित हाट बाजार में सब्जी विक्रेताओं एवं क्रेताओं को साफ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है। एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर तोडफ़ोड़ करने एवं मोटर पंप चोरी होने पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा अज्ञात तत्वों के विरूद्ध कोतवाली थाना में एफ.आईआर दर्ज कराई गयी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नंदई स्थित हाट बाजार में सब्जी विक्रेता एवं खरीददारों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने नगर निगम द्वारा वाटर एटीएम मशीन स्थापित किया गया है। एटीएम के दरवाजा का ताला तोडक़र एटीएम के अंदर लगे मोटर पंप को चोरी किया गया तथा दरवाजा एवं पाईप लाइन को क्षतिग्रस्त गत् दिवस अज्ञात लोगों द्वारा किया गया। जिससे नगर निगम को 30 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई। असामाजिक तत्वों के इस प्रकार हरकत के विरूद्ध कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी।
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। हीरामोती लाइन निवासी दुर्गादेवी सिन्हा का मंगलवार शाम को निधन हो गया। वे सेवानिृत्त इंजीनियर रामरतन सिन्ही की पत्नी एवं राकेश सिन्हा व भाजपा नेता रवि सिन्हा की मां थी। वे अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गई।
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट 1897 यथा संशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते राजनांदगांव जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 5 मई सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। आदेश में ई-कामर्स कंपनियों अमेजान, फ्लिपकार्ड इत्यादि को होम डिलीवरी की छूट दी गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते ऑनलाइन डिलीवरी अमेजान, फ्लिपकार्ड एवं अन्य द्वारा होम डिलीवरी को प्रतिबंध किया गया।
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। लॉकडाउन का उल्लंघन, बिना मास्क घूमते तथा दुकानें खुली रखने पर निगम टीम ने समझाईश देते अर्थदंड और सील करने की कार्रवाई की। साथ ही शहर के कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार निगम की टीम द्वारा सोमवार को कलारपारा स्थित मानव मंदिर बेकरी खोलकर केक आदि बनाए जाने पर समझाईस देकर बेकरी बंद कराई गयी। इसी प्रकार प्रतिदिन टीम द्वारा निरीक्षण कर दुकानें खुली पाए जाने पर अर्थदंड सहित दुकानें सील करने की कार्रवाई की जा रही है तथा बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर नंदई एवं फरहद चौक के चार व्यक्तियों से 2 हजार रुपए, मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे 3 व्यक्तियों पर 1500 रुपए अर्थदंड लगाया गया। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों, कोविड सेंटरों, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, कोरोना जॉच सेंटर, शासकीय, अद्र्धशासकीय कार्यालय के अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, वहां निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है। इसी प्रकार लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकानें खोलने पर उनके विरूद्ध अर्थदंड लगाकर दुकानें बंद कराने की कार्रवाई भी की जा रही है।
तथा बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
कृषि परिसर को बनाया गया सेंटर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। कोरोना से दर्जनों ग्रामीणों की मौत देख चुके सुरगी के बाशिंदों के लिए स्वास्थ्य महकमे ने 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर की शुरूआत कर दी। कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार सुरगी में कोरोना से हुई अकाल मौत की बढ़ती घटना को देखकर नए कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए प्रयासरत थे।
सुरगी के अलावा आसपास के कई गांव कोरोना के जद में है। बताया जा रहा है कि सुरगी में हर दिन दो से तीन लोगों की पिछले कुछ दिनों से मौतें हुई है। कोरोना मौतों के चलते सुरगी में दहशत का माहौल है। इसी कड़ी में सुरगी स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर खोल दिया गया है।
कांग्रेस नेता मुदलियार और सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने सेंटर का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमएचओ ने कोविड केयर सेंटर के लिए परिसर को बेहतर बताया। उन्होंने सेंटर की शुरूआत करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुरगी इलाके में कोरोना मौतों से लोगों में भय है।
कोरोनाग्रस्त गांव होने के कारण प्रशासन भी तय समय पर ग्रामीणों की देखभाल नहीं कर पा रहा था। आखिरकार कांग्रेस नेता मुदलियार और उनकी टीम ने कोविड केयर सेंटर खोले जाने की पूरजोर कोशिश की। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर खोले जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली भी प्रयासरत थे। युवक कांग्रेस के दूसरे सदस्य भी सेंटर की शुरूआत के लिए प्रशासनिक अफसरों से संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर में भोजन और नाश्ता मुफ्त मिलेगा। वहीं एम्बुलेंस की सुविधा भी कोरोना मरीजों के लिए मुहैया कराई जाएगी।
छुईखदान ब्लॉक में बिना अधिकृत वैध दस्तावेज कर रहे थे इलाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 अप्रैल। ब्लॉक के तीन झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। बताया गया कि प्रशासन की टीम ने बिना अधिकृत वैध दस्तावेज के अभाव में कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय टीम को निर्देशित किया था। इसी क्रम में मंगलवार को छुईखदान ब्लॉक के ग्राम बुंदेली, खैरानवापारा एवं शाखा कोर्राय चौक में बिना अधिकृत लाइसेंस व डिग्री के मरीजों का उपचार किए जाने वाले कथित झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करते उनके द्वारा संचालित क्लीनिक को छुईखदान एसडीएम लवकेश ध्रुव के नेतृत्व में तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, छुईखदान विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मनीष बघेल एवं थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख छुईखदान की संयुक्त टीम द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई।
बताया गया है कि जयकिशोर वैष्णव निवासी छुईखदान द्वारा ग्राम शाखा कोर्राय चौक में क्लीनिक खोलकर उपचार किए जाने पर, योगेंद्र जंघेल द्वारा ग्राम खैरा नवापारा नर्मदा मंदिर के पास मेडिकल दुकान के साथ-साथ क्लीनिक खोलकर उपचार किए जाने तथा सपन विश्वास ग्राम बुंदेली द्वारा अपने निज निवास में मरीजों का उपचार किए जाने के कारण क्लीनिक को सील किया गया है। जांच के दौरान इन तीनों ही कथित झोलाछाप डॉक्टरों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला था। कार्रवाई के दौरान डॉ. विनय रामटेके, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, राजस्व निरीक्षक दिलीप देहारे, राजस्व कर्मचारी राधेलाल सहित टीम के सदस्य उपस्थित थे।
रोजाना आधा दर्जन कोरोना-मौतें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। जिले में कोरोना मौतों की रफ्तार में खास कमी नहीं आई है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े की तुलना में आखिरी सप्ताह मौतों की तादाद में थोड़ी गिरावट आई है। आलम यह है कि राजनंादगांव जिले में हर दिन आधा दर्जन कोविड संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं। रोजाना 5 से 6 लोगों की कोरोना बेरोकटोक जान ले रहा है। इस महामारी के सामने बुजुर्गों के अलावा जवान लोगों ने भी दम तोड़ दिया।
कोरोना की दूसरी लहर से समूचे जिले में रोजाना मौत से शमशान में चिताएं शांत नहीं हो रही है। कोविड मरीजों की मृत्यु के बाद हालात काफी दयनीय हो गया है। कोरोना मौत से दुनिया को अलविदा कहने वाले लोगों के परिजन आखिरी दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कोविड प्रोटोकॉल की शर्तों के चलते दूर से ही अपने चहेतों को बिदाई दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राजनांदगांव शहर के गोकुल नगर स्थित शमशान घाट के अलावा दीगर कस्बों के कब्रिस्तानों में भी स्थिति काफी भयावह स्थिति बनी हुई है। रोजाना शव जलाने वाले कर्मचारियों की भी सांसे फूलने लगी है। हालात यह है कि शमशान घाटों में चिताएं सुबह से देर रात तक सुलग रही है। चिताओं के शांत नहीं होने से कर्मचारियों को भी बदतर हालात ने चिंतित कर दिया है।
राजनांदगांव शहर के अलावा दूसरे ब्लॉकों में भी कोरोना से स्वस्थ और सेहतपसंद लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कोविड-19 की शर्तों का पालन नहीं करना भी लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया। कोरोनाग्रस्त होने पर लापरवाही बरतना भी लोगों की लेने का एक कारण बना। इस बीच दूसरी लहर से कोरोना मरीजों की बढ़ी रफ्तार अभी भी बदस्तूर जारी है। यानी कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में गिरावट नहीं है। अप्रैल का पूरा महीना लॉकडाउन के साये में गुजर गया। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित संख्या में कमी नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि हालात लगातार खराब होने से प्रशासन भी परेशान हो गया है। अफसरों के सामने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाना है। राजनांदगांव जिले में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है। हालांकि धीरे-धीरे ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा रहा है, लेकिन वेंटिलेटर के अभाव में मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। बहरहाल राजनांदगांव जिले के शमशान घाटों की स्थिति देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि कोरोना मौतों से चिताएं बुझ नहीं पा रही है।
स्वास्थ्य कर्मियों की भी पूछपरख नहीं
फ्रंट लाईन में कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्य महकमे के मैदानी अमला भी वैश्विक महामारी से ग्रस्त है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के संक्रमित होने के हालात में चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर पूछपरख नहीं हो रही है। इसी बात को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों में प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ी है। स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार कोरोना मोर्चे पर हालात को सम्हालने के लिए डटे हुए हैं। इस लड़ाई में न सिर्फ चिकित्सक बल्कि निचले स्तर के कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं। इसके बावजूद गंभीर रूप से बीमार स्वास्थ्य कर्मियों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। वेंटिलेटर की कमी के चलते कुछ कर्मचारी अब भी जीवन और मरण के हालात से जूझ रहे हैं। ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण कई कर्मचारी वेंटिलेटर के इंतजार में है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जान जोखिम डालकर दूसरों का इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की विभागीय अनदेखी की जा रही है।
कृषि परिसर को बनाया गया सेंटर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। कोरोना से दर्जनों ग्रामीणों की मौत देख चुके सुरगी के बाशिंदों के लिए स्वास्थ्य महकमे ने 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर की शुरूआत कर दी। कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार सुरगी में कोरोना से हुई अकाल मौत की बढ़ती घटना को देखकर नए कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए प्रयासरत थे।
सुरगी के अलावा आसपास के कई गांव कोरोना के जद में है। बताया जा रहा है कि सुरगी में हर दिन दो से तीन लोगों की पिछले कुछ दिनों से मौतें हुई है। कोरोना मौतों के चलते सुरगी में दहशत का माहौल है। इसी कड़ी में सुरगी स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में 50 बिस्तर कोविड केयर सेंटर खोल दिया गया है।
कांग्रेस नेता मुदलियार और सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने सेंटर का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमएचओ ने कोविड केयर सेंटर के लिए परिसर को बेहतर बताया। उन्होंने सेंटर की शुरूआत करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सुरगी इलाके में कोरोना मौतों से लोगों में भय है।
कोरोनाग्रस्त गांव होने के कारण प्रशासन भी तय समय पर ग्रामीणों की देखभाल नहीं कर पा रहा था। आखिरकार कांग्रेस नेता मुदलियार और उनकी टीम ने कोविड केयर सेंटर खोले जाने की पूरजोर कोशिश की। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर खोले जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली भी प्रयासरत थे। युवक कांग्रेस के दूसरे सदस्य भी सेंटर की शुरूआत के लिए प्रशासनिक अफसरों से संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर में भोजन और नाश्ता मुफ्त मिलेगा। वहीं एम्बुलेंस की सुविधा भी कोरोना मरीजों के लिए मुहैया कराई जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। लॉकडाउन का उल्लंघन, बिना मास्क घूमते तथा दुकानें खुली रखने पर निगम टीम ने समझाईश देते अर्थदंड और सील करने की कार्रवाई की। साथ ही शहर के कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों में प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार निगम की टीम द्वारा सोमवार को कलारपारा स्थित मानव मंदिर बेकरी खोलकर केक आदि बनाए जाने पर समझाईस देकर बेकरी बंद कराई गयी। इसी प्रकार प्रतिदिन टीम द्वारा निरीक्षण कर दुकानें खुली पाए जाने पर अर्थदंड सहित दुकानें सील करने की कार्रवाई की जा रही है तथा बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर नंदई एवं फरहद चौक के चार व्यक्तियों से 2 हजार रुपए, मोहारा फ्लाई ओवर के नीचे 3 व्यक्तियों पर 1500 रुपए अर्थदंड लगाया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों, कोविड सेंटरों, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, कोरोना जॉच सेंटर, शासकीय, अद्र्धशासकीय कार्यालय के अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, वहां निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है। इसी प्रकार लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकानें खोलने पर उनके विरूद्ध अर्थदंड लगाकर दुकानें बंद कराने की कार्रवाई भी की जा रही है तथा बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।