दंतेवाड़ा, 17 मार्च। राज्य शासन की गोठान भ्रमण योजना के लिए जिले से 25 किसानों एवं गोठान समिति के सदस्यों को संयुक्त जिला कार्यालय से कमिश्नर जी.आर चुरेंद्र एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया। उन्हें गुलाब देकर भ्रमण हेतु शुभकामनाएं भी दी, साथ ही मन लगा कर गोठानों से नई तकनीकें सीखकर आने को कहा।
राज्य शासन ने अब गौठानों के कामकाज को लेकर प्रदेश के किसानों व गोठान समितियों के सदस्यों को नॉलेज एक्सचेंज करने के लिए महत्वाकांक्षी भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया है। बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र में गोधन न्याय योजना के तहत् संचालित गौठानों का भ्रमण कराने के लिए 15 से 19 मार्च तक कार्यक्रम है। गौठान समिति के सदस्यों को कृषि गतिविधियों में नवाचार अपनाने, गोधन न्याय योजना को बेहतर ढंग से समझाने तथा उन्नति कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है। इस योजना के तहत गौठानों में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान समितियों के माध्यम से गोबर क्रय कर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार किया जा रहा है। इस योजना से जैविक खेती का बढ़ावा, ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर रोजगार के नए अवसर गौपालन एवं गौ सुरक्षा का प्रोत्साहन के साथ ही पशुपालकों, महिला स्व-सहायता समूहों को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र में पशुओं को खुला रखने की परंपरा है, फलस्वरूप बस्तर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा गौठान निर्माण एवं गौठान संचालित नहीं किए जाते हैं। गौठानों से प्राप्त होने वाले लाभ को बस्तर क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए गौठान भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है, ताकि बस्तर क्षेत्र के गौठान समितियों के सदस्यों को मध्य क्षेत्र में गोधन न्याय योजना के तहत संचालित गौठानों को सफलतापूर्वक निर्वहन किए जा रहे कार्यों के अवलोकन और भ्रमण से प्रेरित होकर उनकी तकनीकों को अपना सकें।
शासन की ओर से बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार गौठान भ्रमण कार्यक्रम के तहत् गौठान समितियों के 25-25 सदस्यों को अलग-अलग तिथियों में भ्रमण कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत् दंतेवाड़ा जिले के सदस्य 17 मार्च को रायपुर और 18 मार्च को दुर्ग जिले का भ्रमण करेंगे। भ्रमण करने वाले सदस्यों के रात्रि विश्राम, भोजन तथा उनके मार्गदर्शन के लिए जिले में भ्रमण प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
दौरान वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, उपसंचालक कृषि आनन्द नेताम, उपसंचालक पशुधन डॉ.अजमेर कुशवाहा, आरईएओ परमेश्वर गोरे , एनआरएलएम् डीपीएम अजय सिंह, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बचेली, 17 मार्च। बंगाली सांस्कृतिक भवन बचेली में रामकृष्ण सेवा संघ द्वारा सोमवार को श्री श्री रामकृष्ण परमहंस देव की 185वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह से पूजा-पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया। शाम को संध्या आरती हुई। विशेष पूजा-अर्चना के बाद रामकृष्ण परमहंस के कथामृत पाठ किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर एनएमडीसी बचेली के उत्पादन महाप्रबंधक पीके मजुमदार एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा पूजा साव, संयुक्त महाप्रबंधक व बंगाली क्लब के अध्यक्ष संजय बासु, पूर्व पार्षद संजीव साव एवं अन्य के द्वारा परमहंस जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
इस संस्था के सदस्यों द्वारा परमहंस जी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद ने इनके विचारों से प्रेरित होकर इनको अपना गुरू बनाया एवं इनके विचारों को संसार में फैलाने के लिए रामकृष्ण मठ की स्थापना की गई। इस दौरान रामकृष्ण वचनामृत के विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डालकर परमहंस के जीवन चरित्र से जुड़ी जानकारियों को बताया गया। भजन एवं संगीत के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान बंगाली क्लब के सचिव एसएस सेन, कोषाध्यक्ष शंकर कुंडु, संयुक्त सचिव तपन हलधर, डॉ बीके मंडल, देवाशीष, समीर मिस्त्री, परम विश्वास, नारायण मंडल, ए सिंहा, मानिक हलधर, श्यामल श्रीधर, ए. भटाचार्य, संघ के सभी सदस्य सहित नगर के सभी लोग उपस्थित होकर परंमहंस को याद किए एवं प्रसाद ग्रहण किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 मार्च। बुधवार की शाम होते तक बचेली नगर में मौसम का मिजाज बदलने लगा और तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस बारिश से मौसम सुहावना हुआ, साथ ही पारा नीचे गिरने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं नगर पालिका वार्ड 4 आरईएस कॉलोनी में एक सूखा पेड़ गिरने पर विद्युत सेवा बाधित रहा।
आरईएस कॉलोनी के दुर्गा मंदिर के आगे बड़े पारा जाने वाली मार्ग पर एक बड़ा सूखा पेड़ बिजली तार पर गिरा, जिससे खंभा भी गिर गया। जिससे पालिका वार्ड 1,2,3,4 के कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल रही। शाम को खबर लिखे जाने तक विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत सेवा शुरू करने में लगे हुए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मार्च। भाजयुमो व भाजपा शहर मंडल के संयुक्त नेतृत्व में 17 मार्च को स्थानीय बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर सांसद दीपक बैज का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन से पूर्व स्थानीय अटल सदन भाजपा कार्यालय से बड़ी संख्या में रैली की शक्ल में भाजपाई भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाते बस स्टैंड में एकत्रित हुए।
स्व.बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का नाम बदलने के निर्णय की निंदा करते हुए भाजपाईयों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त पाटन विधानसभा क्षेत्र के बठेना में दलित परिवार के 5 व्यक्तियों की मौत के विरोध में पुतला दहन किया गया। स्व. बलिराम कश्यप अमर रहे के नारे लगाते भाजपाइयों ने कांग्रेसियों से नाम बदलने की छोटी राजनीति से ऊपर उठने की नसीहत देते प्रदेश के विकास में योगदान देने की बात कही।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिले के सभी दस मंडलों बड़ेराजपुर, माकडी, केशकाल, फरसगांव, मर्दापाल, बीजापुर, उत्तर एवम दक्षिण कोण्डागांव में आयोजित हुआ। जहां मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने मंडल में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। इस दौरान कोण्डागांव शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेण्डी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र सुराना, मीडिया प्रभारी रौनक दीवान, संतोष मरकाम, कुलवंत सिंह, अशोक ब्रह्म, सुनील कोर्राम, संजू गहलोत, जय हिंद ठाकुर, विमान हलदार, नागेश देवांगन, गामा जयसवाल, योगेश नेताम, रौनक पटेल, पोल्टू चौधरी, बंटी नाग व अन्य मौजूद रहे।
प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 16 मार्च। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक दिवसीय दन्तेवाड़ा प्रवास पर बस्तर की आराध्य देवी माँ दन्तेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक कर्मा,उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि पादप बोर्ड छबिंद्र कर्मा, कमिश्नर बस्तर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी पी. सुन्दरराज, कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 मार्च। संयुक्त खदान मजदूर संघ (एसकेएमएस) बचेली द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
केंद्रीय मजदूर संघ के आह्वान पर सोमवार को एसकेएमएस बचेली द्वारा पुरजोर विरोध प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक पाली में कार्य के दौरान काली पट्टी लगाया गया एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है। यह बीजेपी सरकार जुमलेबाजी की सरकार है। इसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
यह लोगों को मात्र सपने दिखाती है। दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही थी और आज तक इन्होंने किसी को भी नौकरी नहीं दी और जिनकी नौकरी है उनसे नौकरी छीनी जा रही है।
दंतेवाड़ा, 16 मार्च। पुलिस की विशेष पहल पर वापस आइए अभियान को मंगलवार को एक और कामयाबी मिली। नक्सलियों की प्लाटून नंबर 2 के सदस्य मनकू ताती (19 वर्ष) ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि बीजापुर जिला निवासी मंकू ताती ने नक्सली विचारधारा को छोडक़र मुख्यधारा में जुडऩे की इच्छा जताई। मंकू पर राज्य शासन द्वारा 2 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने समर्पण के फलस्वरुप 10 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
दंतेवाड़ा, 15 मार्च। जिला प्रशासन बस्तर के तत्वाधान से चित्रकूट महोत्सव 2021 का आयोजन 9 से 11 मार्च तक संभाग स्तरीय का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका कबड्डी का फाईनल मैच कांकेर विरूद्ध दन्तेवाड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम उपविजेता रही जिसे राशि 21 हजार रूपये प्राप्त हुआ। वहीं महिला वॉलीबॉल का फाईनल मैच जगदलपुर विरूद्ध दन्तेवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम विजेता रही, जिसे राशि 31 हजार रूपये प्राप्त हुआ। जिले के बालक/बालिका खिलाडिय़ों ने चित्रकोट महोत्सव में जिले को गौरान्वित किया। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गई। साथ ही उन्होंने खिलाडिय़ों को और अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर एसडीएम अबिनाश मिश्रा, जिला खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव एवं सहायक खेल अधिकारी द्वारा भी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गई।
दंतेवाड़ा, 15 मार्च। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 15 से 22 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमि यानि पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जायेगी। कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 से संबंधित समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा।
दवा खिलाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्तर पर मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। इनके द्वारा घर-घर भ्रमण कर एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जायेगी। उक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विरेन्द्र ठाकुर ने जिले के आम जनों से अपील की है कि उक्त सप्ताह के दौरान अपने बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की खुराक अनिवार्य रूप से खिलायें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभागों को उनके लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत से जनसंख्या अनुसार कोविड टीकाकरण के लिए निकट के सीएससी, पीएससी, जिला अस्पताल तक ग्रामीणों को लाकर टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। टीकाकरण केंद्रों में पेंशन योजना में पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग में पंजीयन, केसीसी पंजीयन के साथ ग्रामीणों के आने जाने एवं भोजन की भी सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देश दिए।
राजस्व, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, सीआरपीएफ तथा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनके कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज का समय हो गया है उन्हें टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। कोविड टेस्टिंग भी स्वास्थ्य विभाग को कोविड टेस्टिंग सूचारू रूप से करने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु की तैयारी, पेयजल एवं निस्तारीकरण की व्यवस्था, बरसात में वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिले में बन रहे देवगुड़ी की प्रगति, शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार, योजना नरवा गुरवा धुरवा बाड़ी, सुपोषण अभियान, आदि के जिले में क्रियान्वयन की सम्बन्धित विभागों से जानकारी ली।
इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट मॉडल स्कूल, आदर्श आश्रम के निर्माण की जानकारी लेकर उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व पखवाड़े एवं संपर्क सेल में प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। जिले के स्वरोजगार केंद्र, सुगम स्वस्थ्य दंतेवाड़ा, एफआरए कलस्टर, कृषि विज्ञान केन्द्र, वनधन केंद्र, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वसहायता समूहों, पर्यटन स्थलों में सुविधाएं, लोक सेवा केन्द्र, आवर्ती चराई, कोविड-19 टेस्ट, वेक्सीनेशन के लिए निर्देश दिये। घर पहुंच पेंशन योजना आदि की समीक्षा की। जिले के सभी पंचायतों में बिजली, पेयजल, पीडीएस दुकान, सडक़ कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल एवं एसडीएम अबिनाश मिश्रा, सहित विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 मार्च। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 2 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सलियों पर 3 लाख का इनाम घोषित है।
रविवार को कुआकोंडा पुलिस ने प्लाटून-24 एरिया कमेटी सदस्य को हिरासत में लिया गया। उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुआकोंडा पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चला गया था। उसी दौरान जियाकोड़ता गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पोज्जा माडवी(20) निवासी जियाकोड़ता बताया। उक्त नक्सली पुलिस पर हमले सहित अन्य वारदातों में शामिल था। बुर्कापाल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में उक्त नक्सली ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। उक्त मुठभेड़ में 27 जवान शहीद हुए थे।
गीदम पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान बड़े तुमनार गांव के समीप एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता पूर्व कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुन्ना पोडियाम (25) वर्ष बताया। यह नक्सली लीडर नारायणपुर जिला अंतर्गत पूसा लामा गांव का निवासी है। इसका मुख्य कार्य नक्सली विचारधारा का प्रचार प्रसार करना था राज्य शासन द्वारा इस नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 14 मार्च। नगर के मुख्य मार्ग पर बंगाली कैम्प से बस स्टैण्ड की ओर आते समय बायीं तरफ की सडक़ पर भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिस कारण किरंदुल से बचेली एवं बचेली से किरंदुल आने वाले राहगीर सिर्फ एक तरफ की ही सडक़ का उपयोग कर सकते हैं। ट्रकों की कतार से सडक़ संकरा होने से हादसे की आशंका रहती है। इस संबंध में जल्द ही श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा के बैनर तले गौरवपथ निर्माण में देरी एवं भारी वाहनों के कब्जे को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में बीटीओ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि शासन से मांग की गई है कि किरंदुल में भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। बचेली में पार्किंग की व्यवस्था है इसलिए हमनें अपने सदस्यों से अपील की है कि अपनी-अपनी भारी वाहनों को किरंदुल में ना खड़े करते हुए बचेली में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा करें।
इस संबंध में किरंदुल पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय ने कहा कि मुख्य मार्ग से भारी वाहनों को हटाने संबंधित कई आवेदन किरंदुल पुलिस को दिए जा चुके हैं, परंतु पुलिस की निष्क्रियता के कारण आज भी मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिस कारण गौरवपथ निर्माण कार्य में भी दिक्कतें आ रही है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी किरंदुल ने कहा कि मुख्य मार्ग पर खड़ी भारी वाहनों को कई बार हटाया गया और कई बार चालानी कार्रवाई भी की गई। इसके बावजूद भी वाहन मालिकों ने सडक़ पर वाहनों को खड़ा किया हुआ है। आज ही जाकर चालानी कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करते हैं ।
जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ आज़ाद सक्सेना ने कहा कि रिंग रोड से लेकर रामपुर कैम्प तक की सडक़ रसूखदारों के कब्जे से पटी हुई है। मुख्य मार्ग के किनारे स्थित छोटे दुकानदारों एवं मकान मालिकों ने गौरवपथ निर्माण के लिए अपनी वर्षों पुरानी दुकानों को सिर्फ गौरवपथ के सुनहरे सपने के लिए हटाया था, परंतु आज भारी वाहनों की पार्किंग सिर्फ गौरवपथ के सपनों को दिखाता है। आज़ाद ने कहा कि जल्द ही श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा के बैनर तले गौरवपथ निर्माण में देरी एवं भारी वाहनों के कब्जे को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दंतेवाड़ा, 14 मार्च। जिला कौशल विकास प्राधिकरण दंतेवाड़ा के माध्यम से जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में 17 मार्च को प्रात: 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैंप में 30 मीटर रीडर पद (15 पद पर युवक एवं 15 पद पर युवती) पर भर्ती की जानी है। इस पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता आई टी आई इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिक डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण है। दंतेवाड़ा जिले के इच्छुक एवं 5 अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होकर अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 मार्च। दुगेली संकुल केन्द्र में शिक्षण सहायक सामग्री मेला का संकुल प्राचार्य डी के सोनी की अध्यक्षता में शासकीय कन्या आश्रम में 13 मार्च को आयोजन किया गया।
मेले में शाला के अंतर्गत बच्चों को पढ़ाए जाने वाले विषय पर आधारित शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शित किया गया। संकुल प्राचार्य डीके सोनी ने कहा कि शिक्षण सहायक सामग्री के बेहतरीन उपयोग से बच्चों में समझ विकसित की जा सकती है। बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है।
दुगेली संकुल केन्द्र के समन्वयक महेन्द्र कुमार पाटले एवं गंजेनार संकुल केन्द्र के समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाटले उपस्थित थे। इस मेले में दुगेली संकुल केन्द्र के 16 स्कूल के 45 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।
बारसूर तालाब गहरीकरण-सौंदर्यीकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
वार्डों की पेयजल, बिजली, सडक़, नाली व अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को बारसूर में दौरा कर बाजार, सडक़, बिजली, नाली, पेयजल तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। हाट बाजार में पैदल चल कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
धूप में एक वृद्धा को सब्जी बेचते देख उनसे पूरी सब्जी खरीद कर घर जाने को कहा। लोगों को कोरोना वायरस से बचने हेतु मास्क, हैंड वॉश एवं सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने समझाईश दी। पुराने हाट बाजार के सब्जी व्यापारियों से नए हाट बाजार में शिफ्ट होने के बारे में चर्चा की। जिस पर सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति प्रदान की।
ज्ञात हो कि बारसूर का नया हाट बाजार, मॉडल हाट बाजार के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें शेड, पक्के चबूतरे, रास्ता, चारों तरफ बाउंड्री, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, कोल्ड स्टोरेज, वन-धन केंद्र, एंट्री, एक्सिट जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। हाट बाजार निर्माण में पेड़ पौधों को काटने से भी मना किया ताकि वहां की प्राकृतिक सुंदरता में कोई छेड़छाड़ न हो।
कलेक्टर श्री सोनी ने नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री की दूसरी यूनिट लगाने के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया और जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि जल्द ही लोगों को उसका लाभ मिल सके और रोजगार के अवसर प्रदान हों। कलेक्टर ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण कर वाटर सप्लाई मार्च के अंत तक शुरू कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने इंडोर स्टेडियम, मुक्तिधाम निर्माण स्थलों का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। बारसूर के तालाब का गहरीकरण पश्चात सौंदर्यीकरण एवं ओपन जिम, बच्चों के खेल कूद के उपकरणों से युक्त बगीचा निर्माण की भी योजना बनाई है। श्री सोनी ने नगर पंचायत बारसूर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों संग चर्चा कर उनकी मांगें सुनी। पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण, सडक़, नाली आदि की समस्याएं सुनकर जल्द उसका निराकरण करवाने की बात कही।
इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी के साथ सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश्वर सिंह पुजारी, उपाध्यक्ष बद्रीनाथ पुजारी, सीएमओ मीनाक्षी नाग एवं समस्त पार्षद मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 मार्च। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहित होने के साथ ही उनके वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है। वहीं उन्हें इस दिशा में नये अविष्कार और शोध करने की प्रेरणा मिलती है। यह बातें कलेक्टर दीपक सोनी ने मेंढका डोबरा मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।
कलेक्टर दीपक सोनी, एडीएम अभिषेक अग्रवाल और एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के द्वारा प्रदर्शित विभिन्न मॉडल और प्रादर्शों का अवलोकन किया तथा जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के 50 हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ तकनीक पर विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में दन्तेवाड़ा ब्लॉक के बच्चों ने प्रथम स्थान, गीदम ब्लॉक के बच्चों ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विज्ञान प्रदर्शनी में हाई स्कूल स्तर पर हाईस्कूल पोटाकेबिन मेंडोली के योगेन्द्र ने प्रथम स्थान तथा हायर सेकण्ड्री स्कूल दन्तेवाड़ा की परमशीला एवं एम साक्षी ने हायर सेकण्ड्री स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड किरन्दुल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जिले के स्कूली शिक्षक-शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्रायें और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने पंचायत उप निर्वाचन 2021 की निर्वाचक नामावली तैयार करने से संबंधित कार्य के संपादन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र दंतेवाड़ा, गीदम एवं कटेकल्याण का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अबिनाश मिश्रा एसडीएम दंतेवाड़ा, जनपद पंचायत क्षेत्र कुआकोंडा का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रकाश भारद्वाज एसडीएम बड़े बचेली एवं सहायक यशोदा केतारप नायब तहसीलदार दंतेवाड़ा, भगवानदास द्विवेदी नायब तहसीलदार गीदम, विजय कोठारी नायब तहसीलदार कटेकल्याण, विद्याभूषण नायब तहसीलदार कुआकोंडा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी साथ ही अभिषेक अग्रवाल अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा को अपील अधिकारी नियुक्त किया है।
ध्वजारोहण, अफसर-कर्मियों ने ली सुरक्षा की शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 मार्च। एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स में खान सुरक्षा सप्ताह 8 से 14 मार्च तक मनाया जा रहा है। 38वां वार्षिक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 12 मार्च को प्रशिक्षण संस्था में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर परियोजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति थे।
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। उत्पादन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार द्वारा मशाल जलाई गई। प्रजापति द्वारा ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिसमें खान क्षेत्र में दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने, हमारी जिंदगी सिर्फ हमारे लिए एवं हमारे परिवार के लिए ही बहुमूल्य नही है, बल्कि राष्ट्र के लिए भी उतना ही मूल्यवान है की शपथ ली गई। तत्पश्चात् राष्ट्रगान हुआ। खनन क्षेत्र के लिए रवाना हुए, जहां पर नारायण मुरूति अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विद्युत विभाग, केंटीन, सर्विस सेंटर, इत्यदि का निरीक्षण किया।
इसके बाद केन्द्रीय विद्यालय, प्रकाश विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, शासकीय उच्चतर विद्यालय के स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा सुरक्षा से जुड़े पोस्टरों को प्रशिक्षण संस्था में प्रदर्शनी लगाई गई जिसका सुरक्षा टीम ने अवलोकन करते हुए इसकी सराहना की। इस दौरान महाप्रबंधक खनन बी वेंकटेशरलु, ए.के. अवस्थी सहायक महाप्रबंधक, एम नागसेषु उपमहाप्रबंधक (यांत्रिक), तोमानश्री वर्कमैन इंस्पेक्टर (खनन), सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक एम एम अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक नारायण मुरूति, उपमहाप्रबंधक प्रशिक्षण सुरक्षा व पर्यावरण सी वी सुब्रहमयम, सहायक महाप्रबंधक खनन अनुरूध कुमार, उपमहाप्रंबधक पर्यावरण एस डी खटावकर, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशिक्षण एस सी गुप्ता, बलवंत कौशल, देवाशीष पाल, कीर्तन साहू, जागेश्वर प्रसाद, रंजीत परीक्षा, दीनानाथ, डोमन थे। ज्ञात हो कि खान सुरक्षा सप्ताह पिछले वर्ष 2020 में कोराना काल होने के कारण नहीं मनाया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 12 मार्च। छत्तीसगढ़ पुलिस जिला दंतेवाड़ा एवं एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में किरंदुल पुलिस के द्वारा अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत विश्व महिला दिवस 8 से 14 मार्च तक महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जगह में महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में नगर की अम्बेडकर भवन में नगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक मंच में आमंत्रित कर उन्हें महिलाओं से संबंधित अपराधों, कानून व अधिकारों, महिला उत्पीडऩ, महिलाओं से संबंधित साइबर खतरे, महिलाएं एवं बालिकाओं की सुरक्षा संबंधित महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून की धाराओं, ऑनलाइन खतरे से बचाव के तरीके बताए गए और इस बीच श्रीफल एवं शॉल प्रदान कर महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में डीएसपी आशा रानी, शिल्पा साहू एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, एसआई विवेकानंद पटेल, महिला पुलिस विभाग से डॉली मानकर, अरविंद महाविद्यालय प्राचार्य शारदा दर्रो, प्रेरणा महिला समिति अध्यक्ष शांति गोविंराजन,परियोजना अधिकारी मनीषा साहू,पार्षद राजेन्द्र मृणाल राय,पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल राजी मोल, समाज सेविका प्रीति दूधी, लीना पी साहू, वेलसला दत्ता, सायरा बानो खान, प्रयास महिला समूह से रचना एवं उनकी टीम उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रीति दूधी ने किया। चाहे वो ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र के लोग, उनकी मदद करने प्रीति दूधी का बड़ा सहयोग रहता है, जन मानस से जुड़ी इन सभी चीजों को देखते हुये पुलिस विभाग की उर्मिला साहू के द्वारा दो- दो बार सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रीति ने किरन्दुल-दंतेवाड़ा पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि हमारी पुलिस टीम महिला रक्षा में चाहे रात हो या दिन हमेशा सक्रिय रहते हैं और इस प्रकार का कार्यक्रम महिला शक्तियों के लिये आयोजित करना यह दर्शाती है कि दंतेवाड़ा-किरन्दुल की पुलिस महिलाओं की रक्षा और सम्मान को लेकर कितनी चिंतित हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेकर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के नागरिकों को कोविड टीकाकरण करवाने की कार्ययोजना बनाई। जिले में 12 मार्च से सघन कोविड टीकाकरण 16 केन्द्रो में शुरू की जाएगी।
श्री सोनी ने जनसंख्या अनुसार कोविड टीकाकरण के लिए निकट के सीएससी, पीएससी, जिला अस्पताल तक ग्रामीणों को लाकर टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। टीकाकरण केंद्रों में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग में पंजीयन, केसीसी पंजीयन के साथ ग्रामीणों के आने-जाने एवं भोजन की भी सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देश दिए। आने-जाने के लिए सुगम स्वास्थ्य दन्तेवाड़ा अथवा प्राईवेट गाड़ी किराया कर सचिव, मितानिन, जिम्मेदार व्यक्ति को साथ में आना अनिवार्य है। एक दिन में एक केन्द्र में 125 से 150 नागरिकों का ही टीकाकरण किया जा सकेगा। अत: यदि ग्रामपंचायतों में निवासरत ग्रामीणों की संख्या 150 से अधिक हो तो उन्हें दो से तीन दिन का समय टीकाकरण के लिये दिया जायेगा। पहले डोज के पश्चात सभी को दूसरा डोज लगवाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण से पूर्व भरपेट भोजन अवश्य करके आये एवं टीकाकरण पश्चात 48 घण्टे शराब या नशीले पदार्थ का सेवन न करें। वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय हैं, यह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन कराये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं, वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फीवर, जी-मिचलाना, चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते हैं, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। सभी हितग्राही जिसका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत हैं, संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड-19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, कोविड टीकाकरण नोडल आस्था राजपूत, सीएचएमओ डॉ. विरेन्द्र ठाकुर , डॉ. राजेश ध्रुव, डॉ. अमन, डीपीएम श्री संदीप एवं जनपद के सीईओ ग्राम पंचायतो के सरपंच सचिव उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 मार्च। जिला पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा जागरूकता विषय पर सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पालिका बस स्टैंड परिसर में ‘‘अभिव्यक्ति’’ कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुमन प्रजापति व विशेष अतिथि पालिका अध्यक्ष पूजा साव थीं।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेाजित किए गए। इसके अलावा संस्था प्रमुखो द्वारा महिलाओं के अधिकारों एवं सुरक्षा की जानकारी दी गई एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने बधाई देते हुए कविता के माध्यम से नारी शक्ति पर जोर दिया। श्रीमती साव ने अंतरराष्ट्रीय महिला मनाने के कारण और किस तरह इस दिवस को मनाने की शुरूआत इस पर विस्तार से बताया। आज की महिलाएं हर मामले में आत्मनिर्भर हैं व पुरूषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी है।
महिला पुलिस द्वारा सुमन प्रजापति का सम्मान करते हुए स्मृति चिंह भेंट किया गया। संगीत शिक्षक निलिमा कर्मकार एवं अपोलो अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मी गौरी शुक्ला के द्वारा शानदार गीत प्रस्तुत किया गया। दोनों ने ही अपनी मधुर संगीत से मन मोहा। ग्राम पंचायत धुरली की सरपंच सुखमति कुंजाम, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की नर्स संध्या पात्रो एवं बचेली की किरण भदौरिया को महिला सशक्तिरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। दंतेवाड़ा महिला पुलिस कर्मी कामिनी धु्रव के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान पार्वती परिहार उर्मिला साहू, मनीषा ठाकुर, कल्पना भंडारी, आशा सिंह, पुष्पा भट्ट एवं अन्य महिला पुलिस कर्मी सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 मार्च। लौह नगरी बचेली में महाशिवरात्रि धूमधाम के साथ मनाया गया। ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुबह से शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने उपवास रखकर मंदिर पहुॅचकर जल, घी, दूध से अभिषेक किया।
पुराना मार्केट मुख्य मार्ग में स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाईन लगी रही। इसके अलावा गायत्री सत्संग भवन, समपेलक्स नाला बंगाली कैम्प नं. 2 के पास भोले नाथ का मंदिर में हवन और पूजा की गई। आरईएस कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शिव मंदिर में भी भक्त पूजा करने पहुंचे।
रेल्वे कॉलोनी स्थित लिंगेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। यह मंदिर अपनी वास्तु संरचना के लिए प्रसिद्ध है। समुद्र तट से 450 मीटर ऊंचाई पर यह मंदिर स्थित है। मंदिर के प्रांगण में पूरब में गणपति, पश्चिम में लिगेंश्वर, उत्तर में ब्रम्हा तथा दक्षिण में दक्षिणा मूर्ति विराजमान है।
मंदिर में गणपति पूजा, मनोनमति अंबिका माता का पंचनाम अभिषेक लघु कुमकुम और पूर्णाहूति दी गई। रात्रि 12 बजे रूद्राभिषेक। मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस जवान तैनात किये गये थे। स्कूल के स्काउट एडं गाइड, एनसीसी के छात्र-छात्राएं मंदिर की सुरक्षा व्यस्था में लगे थे। बैलाडीला पहाड़ी में स्थित आकाशनगर स्थित शिव मंदिर में पूजा पाठ किया गया।
आज की महिलाएं हर मामले में आत्मनिर्भर- पूजा
बचेली, 10 मार्च। जिला पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा जागरूकता विषय पर सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पालिका बस स्टेंड परिसर में ''अभिव्यक्तिÓÓ कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुमन प्रजापति व विशेष अतिथि पालिका अध्यक्ष पूजा साव थीं।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेाजित किए गए। इसके अलावा संस्था प्रमुखो द्वारा महिलाओं के अधिकारों एवं सुरक्षा की जानकारी दी गई एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने बधाई देते हुए कविता के माध्यम से नारी शक्ति पर जोर दिया। श्रीमती साव ने अंतरराष्ट्रीय महिला मनाने के कारण और किस तरह इस दिवस को मनाने की शुरूआत इस पर विस्तार से बताया। आज की महिलाएं हर मामले में आत्मनिर्भर हैं व पुरूषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम भी हंै।
महिला पुलिस द्वारा सुमन प्रजापति का सम्मान करते हुए स्मृति चिंह भेंट किया गया। संगीत शिक्षक निलिमा कर्मकार एवं अपोलो अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मी गौरी शुक्ला के द्वारा शानदार गीत प्रस्तुत किया गया। दोनों ने ही अपनी मधुर संगीत से मन मोहा। ग्राम पंचायत धुरली की सरपंच सुखमति कुंजाम, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की नर्स संध्या पात्रो एवं बचेली की किरण भदौरिया को महिला सशक्तिरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। दंतेवाड़ा महिला पुलिस कर्मी कामिनी धु्रव के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान पार्वती परिहार उर्मिला साहू, मनीषा ठाकुर, कल्पना भंडारी, आशा सिंह, पुष्पा भट्ट एवं अन्य महिला पुलिस कर्मी सहित महिलाएं उपस्थित रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 मार्च। जिले के समस्त विद्यालयों में महापर्व महाशिवरात्रि का गुरुवार को भक्ति में आयोजन होगा इस दिन बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा आशुतोष का अभिषेक किया जाएगा
गुरगुंडा में लगेगा मेला
जिले के शिवानंद आश्रम गुमरगुंडा में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य वार्षिक मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भक्तों द्वारा विविध पूजन सामग्रियों से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इसी दौरान स्वामी सदा प्रेमानंद सरस्वती की समाधि मंदिर में भी भक्तों द्वारा मत्था टेका जाएगा।
तुलार गुफा में भक्त करेंगे दर्शन
दंतेवाड़ा और बस्तर जिले की सीमा पर स्थित दुलार गुफा में भक्तों का तांता लगा रहेगा गुफा के भीतर स्थित शिवलिंग के दर्शन प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
गढ़़पदर में भी भक्तों का तांता
कुआकोंडा कुंडा के समीपवर्ती गांव गणपत आर में भी महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का रेला लगेगा। सुबह से ही महाकाल के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगेगा। देर शाम तक मंदिर में शिव पूजन का क्रम अनवरत रूप से जारी रहेगा।
बचेली, 10 मार्च। महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी हो चुकी है। रेल्वे कॉलोनी स्थित लिंगेश्वर शिव मंदिर की सुंदरता को निहारने शिवरात्रि पर भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यह मंदिर अपनी वास्तु संरचना के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर की ऊंचाई समुद्र सतह से लगभग 450 मीटर है। मंदिर समिति के अनुसार एशिया में शिवलिंग की आकृति वाला यह दूसरा मंदिर है। ऐसा ही मंदिर तमिलनाडु के लिंग कोटेश्वर में स्थित है।
बैलाडीला के पर्वत श्रृंखला में स्थित लिंगेश्वर धाम की आधारशिला वर्ष 1972 में तत्कालीन रेल्वे कर्मचारी श्री राव द्वारा रखी थी। मंदिर की वास्तुकला पर दक्षिण भारतीय शैली स्पष्ट दिखाई देती है। मंगलवार को सुबह गणपति पूजा, अभिषेक किया गया। बुधवार को श्री मनोनमि अंबिका देवी अभिषेक, कुमकुरचना हुई। इसके अलावा पुराना मार्केट बचेली, गॉधी नगर नंदी पहाड़ , रामाबुटी, किरन्दुल के कैलाश नगर इन सभी स्थल पर महाशिवरात्रि मनाई जाएगी ।