छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 12 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा, किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा, सुकमा, बचेली एवं बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा तीनों राजस्व जिला- दतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 09 खण्डपीठ का गठन किया गया था। इसमें प्री-लिटिगेशन के बैंक, विद्युत, नलजल, बीएसएनएल के कुल 1860 नियमित मामले कुल 2268 तथा राजस्व न्यायालयों में 1685 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये। इनमें से प्री-लिटिगेशन के कुल 191, नियमित के कुल 1942 तथा राजस्व न्यायालयों के 1557 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 2,42,73,939 रु. का अवार्ड पारित किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ कमांक 1 के पीठासीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 05 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 52,32,000 रू. (बावन लाख बतीस हजार रूपये) का अवार्ड पारित किया गया। विनोद कुमार देवांगन प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 02 दावा प्रकरणों का निराकरण करते हुए 13,30,000रू. का अवार्ड पारित किया गया। राकेश कुमार सोम, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से से कुल 11 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 75,60,057 रू.(पचहत्तर लाख साठ हजार संतावन रूपये) का अवार्ड पारित किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिंह, दतेवाड़ा के न्यायालय से कुल- 02 प्रकरण का निराकरण करते हुए 15,50,000 रू. का अवार्ड पारित किया गया। इसी न्यायालय द्वारा मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में मृतक अर्जुन वाचम जिसकी 24 जून 2020 को बीजापुर से वापस उसके गांव बेदरे मोटरसाइकिल से जाते समय दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण उसके परिवार में उसकी माँ उसकी पत्नी, नाबालिग 02 भाई, 02 बहन तथा उसके पुत्र का सहारा छिन गया था। इस मामले में माननीय न्यायालय द्वारा इस नेशनल लोक अदालत में समझाईश दिए जाने पर संबंधित बीमा कंपनी द्वारा मृतक के परिवार से कुल 14 लाख रूप में समझौता कर क्षतिपूर्ति देना स्वीकार किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,कमलेश कुमार जुर्री नक्सल कोर्ट, दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 08 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 43,75,000 रू. (तिरालीस लाख पचहत्तर हजार रूपये) का अवार्ड पारित किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामले इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये और कई मामलों का निराकरण किया गया।
यह नेशनल लोक अदालत आभासी एवं भौतिक रूप में आयोजित किया गया था। इस लोक अदालत के माध्यम से कई पक्षकारों के मध्य आपसी मधुर संबंध स्थापित हुए आगामी नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 को पुन: आयोजित की जायेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 दिसंबर । दंतेवाड़ा में कलेक्टर दीपक सोनी ने दादी के नुस्खे को अमलीजामा पहनाकर अभिनव प्रयोग किया है। दंतेवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बसाहट समुदाय तक कुपोषण एवं दैनिक उपयोग खाद्य व्यवहारों में परिवर्तन लाने बापी न उवाट कार्यक्रम का शुभारम्भ 10 दिसंबर 2020 दंतेवाड़ा जिला प्रशासन एवं युनिसेफ के तकनीकी सहयोग से किया गया था। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलपूर्ण रहा।
बापी न उवाट कार्यक्रम जिसमें प्रत्येक गांव की एक बुजूर्ग महिला का चयन ‘‘बापी‘‘ के रूप में किया गया, जो अपने अनुभवों को विगत एक वर्ष से अपने गांव के प्रत्येक परिवार से साझा कर कुपोषण रूपी महामारी से निजात पाने, खाद्य विविद्यता एवं पोषण व्यवहार में परिवर्तन लाने समुदाय को जागरूक कर रही हैं। बापी के द्वारा मुख्य रूप से गृहभेंट के माध्यम से स्थानीय खाद्य सामग्रियों जैसे हरी पत्तेदार भाजियों एवं सब्जियों का सेवन करने के साथ-साथ हितग्राहियों के घरों में पोषण बाड़ी तैयार कर पौष्टिक तरकारियों को दैनिक आहार में लाने हेतु प्रेरित करना एवं शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट फूड योजना का लाभ लेने जागरूक कर रही हैं।
समुदाय एवं प्रशासन को जोडऩे तीसरी महिला (बापी) के अनुभवों एवं कारगार नुस्खों से अब समुदाय की महिलाएं एवं परिवार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक खाद्य सामग्रियों का सेवन, संस्थागत प्रसव, नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक हो रहे हैं एवं स्वयं से आगे आकर बापी (दादी/नानी) से खुलकर बात करने लगे हैं।अपनी समस्याओं को बताने लगे हैं और बापी के नुस्खों को कारगार बताते हुए धन्यवाद दे रहे हैं।
बापी न उवाट के द्वितीय चरण में बापी द्वारा शासन/प्रशासन के देवगुड़ी में संकल्पित सात व्यवहारों (एनिमीया, कुपोषण, संस्थागत प्रसव, शत-प्रतिशत शिक्षा, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, मलेरिया मुक्त, गंदगी मुक्त) को समुदाय के बीच साकार करने हैं तैयार। प्रत्येक संकल्प के 5-5 व्यवहारों से रूबरू करेंगी बापी। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सोनी के सतत मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग दंतेवाड़ा के सहयोग से साकार हो सका।
दन्तेवाड़ा, 11 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने सर्किट हाउस में पिछड़े वर्ग के समाज प्रमुखों की बैठक ली। कुछ समाज प्रमुखों ने अपना ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में विभिन्न बातों पर चर्चा की गई। सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
अध्यक्ष श्री साहू ने सभी की बातों को ध्यान से सुना व उनके समाधान के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा विभागों के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका लाभ लें।
उन्होंने आये हुए सभी समाज प्रमुखों को पेसा कानून के बारे में अवगत कराया और कहा कि सभी वर्ग अपने-अपने समाज संगठन को मजबूत करें तभी विकास होगा। सामूहिक रूप से सबको लाभ मिलेगा गांव के प्रत्येक व्यक्ति को फायदा होगा। सभी लोगों को प्राथमिकता के अवसर से हर क्षेत्र में सभी को न्याय मिलेगा। इस दौरान आनन्द जी सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग व पिछड़े वर्ग के समाज प्रमुख मौजूद थे।
नौ दिनों में 5 हजार क्विंटल की खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 11 दिसंबर। जिले में शुक्रवार तक धान खरीदी केंद्रों में धान की आवक सुस्त रही। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की धान खरीदी 1 दिसंबर से प्रारंभ हो गई है। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों ने शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करना प्रारंभ कर दिया है। जिले के 12 उपार्जन केंद्रों में 1 से 9 दिसंबर तक कुल 243 किसानों ने 5 हजार 14 क्विंटल धान विक्रय किया है। उल्लेखनीय है कि धान की मिंजाई अभी भी जारी है, इसके चलते किसानों द्वारा धान खरीदी केंद्रों का रुख करना संभव नहीं हो पा रहा है।
शिकायत हेतु दूरभाष पर करें संपर्क
किसानों के लिए किसी भी प्रकार के शिकायत/जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07856-252412 है। राज्य स्तरीय काल सेंटर नम्बर 18002-33663 व 1967 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
दन्तेवाड़ा, 11 दिसम्बर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के शिक्षित बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना लागू की गई है। इस योजनान्तर्गत सेवा क्षेत्र के लिये राशि 10 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र के लिये राशि 25 लाख का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। स्वयं का अनुदान सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों के मामले में परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं महिला एवं अन्य वर्ग के लाभार्थियों के मामले में परियोजना लागत का 5 प्रतिशत अंशदान लाभार्थी को वहन होगा।
इस योजना के लाभ लेने हेतु आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी हैं। शैक्षणिक योग्यता आठवी कक्षा उत्तीण होना अनिवार्य है। निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पास बुक। कोटेशन (मशीन, फर्नीचर, उपकरण)। विनिर्माण सेवा हेतु प्रस्तावित भूमि का नक्शा खसरा, यदि किराये से लिया गया है तो नोटरी से बना हुआ किरायानामा, उद्यमी विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमाण पत्र। विनिर्माण/सेवा हेतु प्रस्तावित स्थल का अनापप्ति प्रमाण पत्र एवं जनसंख्या प्रमाण पत्र।
दो पासपोर्ट फोटो। 5 लाख से अधिक की परियोजनाओं के सी.ए (Chartered Accountant) का प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही इस योजनान्तर्गत बैंक से स्वीकृत हितग्राहियों को 2 सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। जो आवेदक जो पहले ही प्रशिक्षण ले चुके हैं। उन्हें प्रशिक्षण लेने की आवश्यक नहीं होगी। इस योजनान्तर्गत प्राप्त अनुदान (सब्सिडी) के तहत श्रेणीवार सामान्य वर्ग शहरी क्षेत्र के लिए 15 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत अजा/अजजा/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/विकलांग/भूतपूर्व सैनिक शहरी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। उक्त योजनाओं को गरीबी उन्मूलन के अन्तर्गत सुदुर व नक्सली क्षेत्र के हितग्राहियों को योग्यतानुसार लाभान्वित करके रोजगार मुक्त बनाया जा सकेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर। जिला मुख्यालय स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस रोजगार मेले में 16 नियोजकों द्वारा 1398 पदों पर भर्ती हेतु मेले में हिस्सा लिया गया। इस मेले के प्रति युवाओं में खास उत्साह देखा गया। युवाओं द्वारा मेले में अपने पसंद के नियोजकों की स्टॉलों पर जाकर पदों एवं कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। जिसके लिए 950 युवाओं द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रूचि दिखाते हुए अपनी योग्यतानुसार आवेदन किया।
उक्त आवेदनों में से 50 युवाओं को विभिन्न पदों पर ऑन स्पॉट नियुक्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम, महाप्रंबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के टोप्पो, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज पुनेश्वर वर्मा, प्रभारी प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सोहन लाल वर्मा, एवं प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
दन्तेवाड़ा, 10 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने शुक्रवार को जिला कार्यालय दंतेवाड़ा में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़े वर्ग के समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब तक किये गए कार्य संतोषप्रद रहा, अब सभी वर्गों के साथ पिछड़ा वर्गों के लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा लाभ दें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करें। शिविर के माध्यम से लोगों को अवगत कराएं। जिससे अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को समानरूप से देने हेतु निर्देशित किया। किसानों को दिए गए बीज वितरण के सबंध में जानकारी ली। और कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे किसानों को सही समय पर बीज वितरण किया जा सके।
सुगम सडक़ योजना के तहत ग्रामीणजनों तक लाभ पहुंचाएं। जिले में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े यह सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर एवं आनन्द जी सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 दिसंबर। भांसी स्थित एनएमडीसी डीएव्ही आईटीआई संस्था में गुरुवार को सीआईएसएफ इकाई बचेली द्वारा फायर एंड सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार व सहयोगी श्री विक्टर व कृष्णा के द्वारा संस्था के छात्रों को आग लगने से बचाव, अग्निशामक यंत्रों के प्रकार व उसमें प्रयोग होने वाले विभिन्न पदार्थों की जानकारी दी गई।
छात्रों को अग्निशमक यंत्रों के प्रयोग करवाकर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। इंस्पेक्टर कौशेलेन्द्र ने इस ट्रेनिंग की आवश्यकता सभी के लिए जरूरी बताया। आग लगने पर तत्काल किस प्रकार की सावधानी रखी जाए, जान-माल की सुरक्षा कैसे की जा सके, इसकी विस्तार से जानकरी दी गई।
संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने इस ट्रेनिंग की जरूरत को बताते हुए कहा कि आईटीआई के छात्र-छात्रायें आगे जाकर बड़े बड़े कारखानों व उद्योगों में कार्य करेंगे, जहां यह कुशलता उन्हें आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाएगा व भविष्य में उन्हें रोजगार प्रदान करने में सहायक होगा।
आईटीआई के पाठ्यक्रम में आग से सुरक्षा की सैद्धान्तिक रूप से पढ़ाया जाता है, जिस सन्दर्भ में आज सीआईएसएफ द्वारा प्रायोगिक जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 दिसंबर। सर्व आदिवासी समाज बड़े बचेली के द्वारा 10 दिसंबर को छग के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया गया। समाज के द्वारा वीर नारायण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही समाज के द्वारा बचेली नगर पालिका बस स्टैंड का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर करने की मांग रखी गई।
इस दौरान समाज के सदस्य मंगलू बरसा, कमलेश राऊड़, संतोष ठाकुर, हेमन्त मण्डावी, प्रदीप बघेल, गोविंद सलाम, तुलसी नेताम, सुखराम राणा, बृजमोहन ताती, राजकुमार झाड़ी, अजीत कुँवर, राजश्री मंडावी, ममता चंद्रवंशी, जागेश्वरी भास्कर, रेवती भास्कर, पारो नेताम एवं बच्चों की उपस्थिति में मनाई गई।
दंतेवाड़ा,10 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा नक्सली मोर्चे के साथ-साथ मानवीय संवेदना की मिसाल भी पेश की जा रही है। इसी कड़ी में अरनपुर थाना अंतर्गत नहाड़ी गांव के ककाड़ी में गुरुवार को आग से घिरे मंच में फंसे ग्रामीणों को जिला आरक्षी बल के जवानों ने बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने जानकारी में बताया कि सूखे पत्ते और बांस की वजह से मंच में आग लग गई थी, जिससे मंच के ऊपर सो रहे ग्रामीण की जान खतरे में पड़ गई थी। ग्रामीणों की पुकार पर डीआरजी के जवानों ने ग्रामीण को सुरक्षित बचा लिया।
कई बार बच्चे हो चुके हैं घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 10 दिसंबर। दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत पाढ़ापुर के ग्राम बेनपाल शासकीय प्राथमिक शाला भवन की दयनीय जर्जर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार ताला जड़ दिया है। इसके बाद खुले में पढ़ाई हुई।
स्कूल में पहुंचे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगलू कुंजाम, वार्डपंच हिड़माराम, नंदाराम बदरूराम, हूंगाराम व अन्य अभिभावकों का कहना है कि जब तक स्कूल सही ढंग से मरम्मत न हो जाए, तब तक भवन के अंदर पढ़ाना बच्चों की जान को जोखिम भरा है। इस स्कूल में पढऩे वाले 56 विद्यार्थी अध्ययन करते हंै। स्कूल भवन की जर्जर स्थति इतनी ज्यादा है कि छत के ऊपर का प्लास्टर पढ़ाई करते समय टुकड़े-टुकड़े में गिरता है। छत का राड दिख रहा है। दीवार जगहे-जगहे पर क्रक हो चुका है। सभी कक्षाओं के खिडक़ी-दरवाजे सड़ चुके हंै। सभी क्लास रूम में प्लास्टर उखड़ गया है। नीचे का गिट्टी रेती दिख रहा है। जर्जर छत का मलवा गिरने से बच्चे घायल भी हो चुके हंै। ग्रामीण आदिवासी छात्र-छात्राएं मजबूरी से पढ़ाई कर रहे हंै।
अभिभावकों का कहना है कि इस जर्जर स्कूल के संबंध में कई बार उच्च अधिकारी को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह ग्राम बेनपाल एनएमडीसी किरन्दुल एवं बचेली सीएसआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। एनएमडीसी प्रबंधन से स्कूल के संबंध में आवेदन देने पर उनका कहना है जिला प्रशासन से बात करो, उनके आदेश के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते है। इसी प्रकार हमारा कोई सुनता नहीं है, जबकि सीएसआर के तरफ से करोड़ों रूपये खर्च किया जाता है। शांति कुंजाम उपसरपंच बुधराम ने जनवरी 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी को जर्जर भवन के बारे लिखित में अवगत कराया गया है, पर कई महीने बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 दिसंबर। जिले में कोविड टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में टीका पंडुम का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पोंन्दुम में शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में टीका पंडुम त्यौहार की शुरुआत की गई।
ग्रामवासियों ने आदिवासी नृत्य के साथ श्री सोनी का स्वागत किया गया। उन्होंनें गांव में पहुंंचकर टीकाकरण के प्रति उत्साह जगाया। साथ ही अपील कि वे इस वायरस से खुद को बचाने के लिए जल्द से जल्द टीका लगवाएं तथा गांव को दोनों डोज से शत-प्रतिशत टीकाकरण गांव बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें। ग्रामीणजनों द्वारा टीकाकरण के लिए टीका पंडुम के रूप में मनाया जा रहा है।
इस टीका त्यौहार में ग्राम के सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और सभी ने मिलकर गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, डॉ. अमन सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवनाथ बघेल और खंड चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ. गजेंद्र शाक्या मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 दिसंबर। बचेली नगर पालिका वार्ड क्रं 7 के अंतर्गत पुराना मार्केट क्षेत्र में एनएमडीसी डेलिंग डेम्प के नीचे ट्रांसपोर्ट नगर में दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के द्वारा गुरूवार को नवीन तालाब व निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
नवीन तालाब का निर्माण डीएमएफ मद से 47.07 लाख रूपये के लागत से वन विभाग द्वारा किया जाएगा। वहीं बड़ा नाला निर्माण कार्य 14वें वित्त आयोग मद से नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। जिसकी लागत 49.76 लाख रूपये है। इस बड़ा नाला की लम्बाई 200 मीटर व 2 मीटर चौड़ाई होगी।
विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन कार्य किया गया। तालाब बनने से गर्मियों के मौसम में आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगो को होने वाली पानी की समस्या से निजात मिलेगा।
इस दौरान जिला पंचायत दन्तेवाड़ा सदस्य सुलोचना कर्मा, बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, सलीम रजा उस्मानी, संतोष दुबे, कुमार स्वामी झाड़ी, नरेन्द्र सोनी, वन विभाग से दन्तेवाड़ा जिला के डीएफओ संदीप बलगा, एसडीओ अशोक सोनवानी, बचेली रेंजर जितेन्द्र कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, उप अभियंता डी के पहाड़ी बीटीओए के सचिव संजीव साव एंव विष्णु मण्डावी, हेंमत मण्डावी, सीताराम आचार्य, फिरोज नवाब, मनोज साहा, अप्पू कुंजाम, रिना दुर्गा, कमला सोनवानी, माया अधिकारी, देवन्ती साहू, बीना साहू, किरण जायसवाल तथा नगर पालिका एंव वन विभाग के कर्मचारी नगर पालिका पार्षद एल्डरमेन मौजूद रहे।
वन काष्ठागार में शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 दिसंबर। कलेक्टर दीपक सोनी गुरुवार को वन काष्ठागार आयोजित शिविर में शामिल हुए। उन्होंने प्रबंधकों से पंजीकृत किसानों के बारे में जानकारी ली। दंतेवाड़ा विकासखण्ड के 38 पंचायतों में पंजीकृत किसानों से संपर्क कर इच्छुक किसानों से खरीदी के बारे में जानकारी एकत्रित करने को कहा।
शिविर में आये हुए किसानों को अवगत कराया गया कि राज्य शासन द्वारा कोदो, कुटकी की 30 रुपये तथा रागी की 33.77 रुपए प्रति किलोग्राम समर्थन मूल्य पर वन प्रबंधन समिति द्वारा खरीदी की जा रही है। इसी तरह मक्का के लिए 1870 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हर 3 पंचायतों पर एक समिति का गठन किया जा रहा है। जिनके माध्यम से किसान कोदो, कुटकी एवं रागी की बिक्री कर पाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि मक्का, कोदो, कुटकी एवं रागी की खरीदी में बेहतर कार्य करने वाले जिले के टॉप 10 पंचायतों को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें।
किसानों को बताया कि हर विकासखण्ड स्तर पर पूना माड़ाकाल सेल का गठन किया गया है, जिसमें लोग आवेदन कर रोजगार, एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं और उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में समुचित सुविधा उपलब्ध हो तथा जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध मिल सके। जिससे दंतेवाड़ा पूना माड़ाकाल का सपना साकार हो पाएगा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा और अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दन्तेवाड़ा, 9 दिसम्बर। संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र ने तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
कमिश्नर ने कहा कि विकास कार्यों का योजना बना कर काम करें। जिससे जिले में गरीबी उन्मूलन के कार्य सफल हो पाए। उभरते गांवों को प्राथमिकता के साथ सभी समन्वय के साथ कार्य कर जिले के जनजातीय लोगों को लाभ दिलाएं। ऐसे क्षेत्र जहाँ नक्सली प्रभाव कम हो रहे हैं और ऐसे गांव जो आजीविका की मांग कर रहे है, उनको प्राथमिकता देंं। उन्हें सामूहिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। चैनलिंकिंग तार फेसिंग, सौर सुजला योजना की कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें। आने वाले समय में जिन उत्पादों के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित करनी है उसकी फसल लगाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें।
कमिश्नर ने आश्रम छात्रावासों की व्यवस्थाओं को मई माह के पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आश्रम छात्रवासों में ग्राउंड बनाने, किचन गार्डन बनाने के साथ साथ आश्रम छात्रवासों को स्मार्ट परिसर बनाने कहा।
अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए समन्वय रूप सभी विभाग के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर विकास लाएं। बैठक में दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले के आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के द्वारा दंतेवाड़ा जिले के गरीबी उन्मूलन हेतु किये जा रहे विभागीय प्रयासों एवं कार्ययोजना की समीक्षा दंतेवाड़ा मुख्यालय के ग्रंथालय के सभाकक्ष किया गया। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के माध्यम गरीबी उत्थान के कार्य मैदान में नहीं दिखाई देता है। विभाग को लोगों को शासकीय योजना से जोडक़र कार्य करके दिखाना है ताकि अन्य लोग प्रेरित हो।विकास कार्यों के माध्यम से आम नागरिक के बीच अधिकारियों का परिचय लम्बे समय तक किया जाता है । उन्होंने गऱीबी उन्मूलन और विकास कार्य में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर विधायक देवती कर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, कलेक्टर दीपक सोनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने कहा कि दंतेवाड़ा के विकास के लिए और पूना माडाकाल दंतेवाड़ा (गऱीबी उन्मूलन) हेतु शासन और बस्तर विकास प्राधिकरण मद से राशि उपलब्ध करवाई गई है । विभागों द्वारा तैयार कार्ययोजना का मैदानी स्तर पर कार्य कर लोगों को शासकीय योजनाओं और रोजगार से जोडक़र उनकी आय में वृद्धि करना है। साथ ही सामाजिक बुराइयों को भी सब मिलकर दूर करना है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने पूना माडाकाल दंतेवाड़ा के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्वे के आधार पर लगभग 65 हजार गऱीबी रेखा के नीचे है। जिले में सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर 39 हजार लोंगों गऱीबी रेखा से बाहर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रतिवर्ष 09 हजार लोगों को लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने शासकीय योजनाओं से गऱीबी रेखा के लोगों को जोडक़र प्रतिमाह 10 हजार रुपए आर्थिक लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष श्री बघेल ने दंतेवाड़ा में वन क्षेत्र अधिक होने पर वन विभाग के अधिकारी को प्राकृतिक पत्तों की उपलब्धता अधिक होने पर पत्तल निर्माण के कार्यों में महिला समूह को जोडक़र रोजगार के अवसर उपलब्ध करने और मार्केट लिंकिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तूलिका कर्मा ने कहा कि विकास कार्य को विकसित विकासखण्ड के समान अन्य विकासखण्डों में किया जाना है। इसके प्रयास सभी लोग मिलकर करना है।
इसके अलावा समीक्षा बैठक में जिला दंतेवाड़ा में बीपीएल परिवारो के संबंध में जानकारी एकत्र करने के संबंध में की गयी कार्यवाही पर चर्चा,प्रत्येक परिवार के लिए स्थायी आयवृद्धि के लिए चयनित आर्थिक गतिविधि का चयन, महिला स्व सहायता समूहों का गठन एवं प्रशिक्षण तथा आर्थिक गतिविधि से जोड़े गये समूहों के संबंध में चर्चा, बाड़ीयों में सब्जी उगाने-उद्यानिकी फसलों के कृषि कार्यों को बढ़ावा देने की कार्ययोजना पर चर्चा ,वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा धारकों के लिए विशेष कार्य योजना,लघु सिंचाई/सुरक्षा सिंचाई के लिए किए कार्य,कृषि उपकरणों का वितरण की कार्ययोजना,प्रसंस्करण इकाई की स्थापना (वनोपज, कृषि ऊपज, उद्यानिकी ऊपज आधारित कर, कुटीर उद्योग व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना सामूहिक तार फेंसिग कर सामूहिक खेती (आधुनिक तकनीकी पर आधारित)हेतु कार्य योजना, आदिवासी संस्कृति से संबंधित अभिलेखीकरण की प्रगति पर चर्चा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 8 दिसंबर। संसदीय मामलों के सचिव तथा पंचायत आयुक्त एवं दंतेवाड़ा जिला के प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने विकासखण्ड गीदम के हारम स्थित गारमेंट फैक्ट्री डेनेक्स में 1 करोड़ 80 लाख रूपये के 30 हज़ार कपड़ों का लॉट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस गारमेंट फैक्ट्री को गरीबी, उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर शुरू किया गया है। प्रभारी सचिव ने फैक्ट्री में कार्यरत दीदी-महिलाओं से बात-चीत की उनसे उनके कार्य और उनके आमदनी के बारे में जानकारी ली। फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे वस्त्रों की गुणवत्ता की सराहना की। उनका काम के प्रति मनोबल देख खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने अवगत कराते हुए बताया कि बारसूर, कारली में गारमेंट फैक्ट्री की अन्य यूनिट स्थापित है। कटेकल्याण में स्थापित यूनिट में लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुआकोंडा में भी इसकी अन्य यूनिट जल्द ही शुरू की जाएगी। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा। इस दौरान गीदम स्थित कोविड-19 अस्पताल का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, तहसीलदार यशोदा केतारप, डिप्टी कलेक्टर विवेक चन्द्रा और गीदम जनपद पंचायत के सीईओ अमित भाटिया प्रमुख रूप सेेे मौजूद थे।
वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने बनाई रूपरेखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 दिसंबर। कोरोना वायरस की लड़ाई में टीकाकरण को ही प्रमुख हथियार माना जा रहा है लेकिन अभी कुछ लोग ऐसे हैं जो अफवाहों व भ्रांतियों के कारण वैक्सीन नहीं ले रहे। बचेली नगर में अब तक पात्र व्यक्तियों में 71.5 प्रतिशत लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, वहीं 12.37 प्रतिशत लोग ऐसे भी है जो अब तक वैक्सीन नहीं लगवाये हंै।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने लोगों को जागरूक करने स्वास्थ्य विभाग मिलकर अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाकर पूर्ण टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना चाहती है। कोविड के नये वेरिएंट के बीच व लोगो को वैक्सीन लगाने जागरूक करने जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के निर्देशानुसार बचेली नगर के शहरी क्षेत्र में 9 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 10 दिसंबर को टीका पंडुम (त्यौहार) मनाया जायेगा, जिसेे लेकर 7 दिसंबर, मंगलवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष पूजा साव की उपस्थिति में दंतेवाड़ा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ने बैठक ली। जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के के चिकित्सक डॉ प्रियांशु, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल भी उपस्थित रहे।
बैठक में टीका पंडुम को लेकर चर्चा हुई। साथ ही वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने रूपरेखा बनाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बचेली नगर में कोरोना वैक्सीन लगाये जाने वाले पात्र व्यक्तियो की संख्या 15971 है, जिसमें 87.47 प्रतिशत यानि 13994 व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगाई है। वहीं 71.5 प्रतिशत यानि 11426 ने दोनों डोज लगवा लिये है। अभी भी बचेली नगर में 1977 लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगाये है। स्वास्थ्य विभाग, पालिका पार्षद, एल्डरमैन व जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर शेष बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाने प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही ऐसे लोग जो किसी कारण नहीं लगवाना चाह रहे है, उनसे लिखित में लिया जायेगा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से आरके प्रसाद, अल्पना दास, खोमेश मौर्य, सीताराम आचार्य, धनसिंह नाग, कमला सोनवानी, रीना दुर्गा व अन्य पार्षद, एल्डरमैन मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा, 7 दिसंबर। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के डंकिनी सभाकक्ष में मंगलवार को समय सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने लंबित आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और टीकाकरण की तैयारियों के सबंध में जानकारी ली।
जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का, रागी, कोदो, कुटकी का उपार्जन किया जाना है। इसके लिए संबंधित विभाग को बेहतर प्रबन्धन करने हेतु निर्देशित किया। भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के आवेदनों के सबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में संचालित गौठानों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गौठानों को सुचारू रूप से संचालन करने एवं शेष अपूर्ण गौठानों में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।
गौठानों में पशुओं के लिए चारागाह पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
गौठानों में हो रहे पैरादान के सबंध में जानकारी ली। कुम्हारों के लिए बनाए जा रहे माटीकला बोर्ड के निर्माण के सबंध में जानकारी ली। सौर सुजला योजना की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभन्वित करने हेतु निर्देशित किया। मछली पालन हेतु बीज आहार प्रदाय, नव निर्माण आश्रम, छात्रवास, जल जीवन मिशन के प्रगति के सबंध में जानकारी ली।
बैठक में वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
दन्तेवाड़ा, 7 दिसंबर। राज्य शासन द्वारा कोदो कुटकी और मक्का की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसकी घोषणा कलेक्टर दीपक सोनी ने कुआकोण्डा में किसान सम्मेलन में की। राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी सहकारी समिति तथा कोदो, कुटकी एवं रागी वन प्रबंधन समिति द्वारा खरीदी की जाएगी। पंचायत स्तर पर तीन-तीन पंचायतों में एक महिला समूह का गठन किया जाए। वनधन केन्द्रों में महिला समूह के माध्यम से कोदो, कुटकी एवं रागी का समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान जो रागी, कोदो, कुटकी का विक्रय करना चाहते है उनका सर्वें कर इसका लाभ दें। श्री सोनी ने बताया कि वनधन केन्द्र में आगामी सप्ताह से रागी, कोदो, कुटकी की खरीदी शुरू की जाएगी। किसानों एवं ग्रामीणों को लाभांवित करने के उद्देश्य से समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी एवं रागी की खरीदी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा और जन चौपाल के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाए, साथ ही मक्का खरीदी के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले टीम को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
पूना माडक़ाल सेल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति स्वरोजगार से जुडऩा चाहते है वे पूना माड़ाकाल सेल में आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मछली पालन के लिए तालाब निर्माण, सिंचाई के लिए सोलर पम्प लगाकर किसानो के हित में कार्य किया जा रहा है, ताकि किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। संबंधित अधिकारियों से मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा गया। अपूर्ण गोठानों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्थानीय बोली गोंडी में वीडियो बनाकर शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा।
जिससे शासन की योजनाओं को प्रत्येक ग्राम स्तर तक पहुंचाया जा सके। धान खरीदी केन्द्र का भी जायजा लेते हुए किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही तार फेंसिग तैयार कर रहे स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उनके कार्य और आमदनी के बारे में जानकारी ली गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने गोंड़ी बोली में शासकीय योजना के संबंध में लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में वनमण्डाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम अरूण कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 7 दिसम्बर। संसदीय मामलों के सचिव तथा पंचायत आयुक्त एवं दंतेवाड़ा जिला के प्रभारी सचिव अविनाश चंपावत ने मंगलवार को जिले में चल रहे धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले में स्थित बालूद एवं गीदम के धान उपार्जन केन्द्रों का जायजा लिया। इसके साथ ही धान बेचने आये किसानों से चर्चा कर उनके फसलों की पैदावार तथा धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने हमालों से भी चर्चा की। प्रभारी सचिव ने खरीदी केन्द्रों पर बारदानों की उपलब्धता, भण्डारण एवं उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए धान की फसल लेने के साथ ही दलहन-तिलहन की खेती करने का भी सुझाव दिया। धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाओं इत्यादि को देखकर व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, तहसीलदार यशोदा केतारप, अति. नायब तहसीलदार पुलेश्वर नाथ खुंटे और खाद्य अधिकारी मनीष चितले प्रमुख रूप से मौजूद थे।
9 से 13 दिसंबर तक रहेगा शिविर
दन्तेवाड़ा, 6 दिसंबर। राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़, रायपुर व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ से 105 प्रतिभागियों का दल जिसमें दन्तेवाड़ा जिले से 3 स्काउट 3 गाइड व 1 प्रभारी शिक्षक दार्जिलिंग के लिए रवाना हो रहे हैं। दार्जिलिंग के कुरसेआंग में 9 से 13 दिसम्बर तक दार्जिलिंग एडवेंचर्स शिविर आयोजित किया जा रहा है।
विभिन्न कार्यक्रमों में स्काउट गाइड राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधक शिविर में हिस्सा लेगें। दन्तेवाड़ा जिले से टीम की रवानगी पर कलेक्टर दीपक सोनी नें शुभकामनाएं प्रेषित की। ये सभी स्काउट एवं गाइड राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत हैं। उक्त बच्चों के जिले से चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, जिला मुख्य आयुक्त सुमित्रा सोरी, जिला संगठन आयुक्त शैनी रविन्द्र एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गायत्री पटेल, प्राचार्य शा.क.उ.मा.वि. कुआकोण्डा प्रमोद भदौरिया जिला सचिव अरुण ठाकुर और उपसरपंच,नकुलनार दिलीप चौहान ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 6 दिसंबर। जिला स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन गीदम एजुकेशन सिटी जावंगा में किया गया है। इस आयोजन में चारोंं विकासखण्डों के दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।
दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न स्पर्धाएं जैसे अस्थि बाधित बच्चों हेतु ट्रायसायकल दौड़, बैसाखी दौड, कुर्सी दौड़, श्रवण बाधित बच्चों के लिए लम्बी कूद, तवाफेंक, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, दृष्टिबाधित बच्चों के लिए मटकाफोड़, मिश्रित मोतियों को अलग करना, मानसिक मंदता वाले बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़, बास्केटबॉल प्रतियोगिता रखी गई थी। इसके अतिरिक्त रंगोली चित्रकला, सुलेख गुलदस्ता बनाओं मेहंदी प्रतियोगिता, गिफ्ट पेकिंग सामान्य ज्ञान, सास्कृतिक गतिविधियों में एकल नृत्य, एकल गीत. समूह नृत्य, समूह गीत जैसी गतिविधियां की गई। इस दौरान कोविड नियमों का पूर्णत: पालन किया गया।
मुख्य अतिथि सुलोचना ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। आज मैं उनकी प्रतिभा देखकर उन्हें सामान्य बच्चों से आगे पा रही हूँ।
अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मैं दिव्यांग बच्चों के इस कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। उन्होंने आयोजन को सराहा।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को देश की मुख्यधारा में जोडऩे के उद्देश्य से विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रतिभागी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला मिशन समन्वयक एस.एल. शोरी ने विश्व दिव्यांग दिवस के संबंध में बताया कि संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 3 दिसंबर 1991 से प्रतिवर्ष विश्व दिव्यांग दिवस मनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके बाद प्रविवर्ष विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो और सक्षम के अधीक्षक व अधीक्षिका प्रमुख रूप से मौजूद थे।
शेष बचे हुए लोगों से टीकाकारण कराने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 5 दिसंबर। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उसे रोकने व नगर में कोराना संक्रमण से लोगों को बचाव हेतु बड़े बचेली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार सोम ने शनिवार को किरंदुल नगर पालिका कार्यालय में बैठक ली।
जिसमें बताया गया कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन खास तौर पर जिस देश में संक्रमण फैला है, वहां से सफर करके आने वाले लोगों को सात दिवस का क्वारंटीन कराकर उनके कोविड जांच करवाया जाना है। साथ ही शहर के मुख्य द्वार पर बेरिकेडिंग कराकर सभी यात्री बसों एवं आवाजाही करने वाले लोगों का वैक्सीनेशन कार्ड जांच कर उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाना है, ताकि वैक्सीन लगाए हुए व्यक्ति कोरोना से बच पाये।
एसडीएम अरूण कुमार सोम ने अपील की है कि नगर के सभी वार्डों में शेष बचे हुए लोगों का टीकाकरण करवाया जाये ताकि पूरा नगर कोरोना के संक्रमण से बच सके।
बैठक में किरंदुल मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुंगा राम गोंदे, परियेाजना परियोजना अस्तपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमव्ही लाल, एनएमडीसी प्रबंधन सेे जितेन्द्र, हरिनारायण तिवारी, देवेन्द्र, नगर पलिका सहायक राजस्व निरीक्षक व नोडल कोविड-19 गौरी शंकर तिवारी, राजस्व उपनिरीक्षक डीएस साहू, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार प्रसाद, अलका पटले, अमृत टंडन, श्री ठाकुर व अन्य मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए की सफलताओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना किरंदुल में शनिवार को 16 जन मिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।
इनमें जोगा मरकाम, भीमा कुंजाम, जोगा कुंजाम जोगा कुंजाम, जोगा कुंजाम, बुधराम हेमला, भीमा कुंजाम,जोगा मुचाकी, जोगा मिडियामी, पोदिया मुचाकी, भीमा यादव, बुधराम कुंजाम, लखमा कुंजाम,हुर्रा कुंजाम,भीमा कुंजाम और हुर्रा कुंजाम शामिल हंै।