छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हरेली का त्यौहार उल्लास एवं उत्साह से परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने उत्सव के इस माहौल में छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परंपरा के लोक पर्व पर राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के नवागांव, जंगलेश्वर, सुरगी, सिंघोला, भोथीपारकला, रानीतराई, भंवरमरा, ठेकुवा, कुम्हालोरी सहित विभिन्न गांवों में शामिल हुए। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाई देते सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कृषि औजारों की पूजा तथा कई पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रहे लुफ्त त्यौहारों को जीवित रखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा, गरवा, घुरवा और बारी छत्तीसगढ़ की परंपरा को संवारने के लिए उनका हम स्वागत व आभार करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन गोधन न्याय योजना लागू कर किसानों एवं पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ की परंपरा को बनाए रखना उनका मुख्य उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ के निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना उनका पहला उद्देश्य है।
इस अवसर पर युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का गांव-गांव में पहुंचने पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुदलियार के साथ जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जनसामान्य को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों में दुकान खोलना है।
उन्होंने सभी एसडीएम को इस योजना के तहत दुकान खोलने के लिए जगह का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। एक सितंबर से मानपुर, मोहला एवं छुईखदान विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सघन रूप से चलाना है। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के आपसी समन्वय तथा सहभागिता से कार्य करने के लिए कहा।
दीपावली तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का रंग-रोगन करने कहा। वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट कृषि, उद्यानिकी, वन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग क्रय करें। वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय में तेजी लाए। उक्त बातें कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर सिन्हा ने जिले में कोविड-19 को ध्यान में रखते सभी बीएमओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वायरल बीमारी डेंगू, मलेरिया तथा अन्य मौसमी बीमारियों से सावधान रहे तथा इसके लिए एडवायजरी जारी करें। जिले में कोविड-19 के केस कम हुए हैं। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। कलेक्टर ने 15 अगस्त की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सीएसईबी के मुख्य कार्यपालन अभियंता से कहा कि जिले में बिजली जाने की समस्या का निराकरण करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। प्रदेश में जिले के किसानों ने सर्वाधिक फसल बीमा करवाया है। धान खरीदी के लिए आरंभिक तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए उपयुक्त स्थान का चिन्हांकन कर लें। प्रत्येक विकासखंड में एक हिन्दी मीडियम स्कूल को मॉडल स्कूल बनाना है। इस दिशा में कार्य करना आरंभ करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में मितान क्लब का गठन कर स्पर्धा आयोजित कराएं।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि सभी गौठानों को सक्रिय रखना है और वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य अबाधित रूप से चलते रहना चाहिए। चारागाह में नेपियर और मक्का की फसल लगाएं तथा फेसिंग करा लें। 550 गौठानों मेंं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवा लें। सभी गौठानों में विद्युत की व्यवस्था होनी चाहिए। वर्मी बेड एवं शेड के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन. गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, आयुक्त नगर पालिक निगम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
जिसके तारतम्य में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में प्रति गुरुवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रति बुधवार ड्राई दिवस मनाया जा रहा है। इसकेअंतर्गत जिला स्तर पर टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन एक्टीविटी चलाया जा रहा हैं तथा शहरी क्षेत्रों में विभिन्न मलेरिया व डेंगू संभावित क्षेत्रों में टेमीफास का छिडक़ाव किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर लोगों से गृह भेंट कर मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है। साथ ही आईईसी का वितरण भी किया जा रहा है। गृह भेंट कर मलेरिया तथा डेंगू रोग की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में अपने घरों के आसपास सफाई रखने डेंगू तथा मलेरिया के मच्छरों की उत्पत्ति के कारकों जैसे कूलर, छत पर खुली पानी की टंकिया, फटे पुराने टायर ट्यूब, टूटे-फूटे मटके, बाल्टी, टीन, प्लास्टिक डिब्बे, घर के सजावटी गमलों के पानी में, मनी प्लांट के पौट के पानी में, मंदिर के कलश में बहुत दिनों से रखे पानी में, फ्रीज के नीचे ट्रे में, नारियल के टूटे टुकड़े में, कच्चे नारियल का पानी पीने के बाद उसमें पानी जमा हो जाता है। इन मच्छर उत्पत्ति क्षेत्रों को नष्ट या व्यवस्थित करने पर मच्छर के पैदावार को रोका जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने तेज बुखार, बदन दर्द, सरदर्द, उल्टी होना, शरीर पर दाने आना, साथ में नाक से खून आना, उल्टी में खून आना से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर तुरंत निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराने की अपील की है। उन्होंने मच्छर उपत्ति के कारणों को नष्ट करने के लिए आवश्यक जानकारी दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। छुरिया विकासखंड के राधाकृष्ण आदर्श गौठान पेंड्रीडीह के जय मां भवानी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने खाद छानने की मशीन मिलने तथा वर्मी कम्पोस्ट की लाभांश राशि एक लाख 34 हजार रुपए समूह के खाते में प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
समूह की महिलाओं ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर एवं जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान को भी धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट बनाने में कार्यरत है, जहां पहले खाद छानने का कार्य सामान्य छलनी से किया जाता था। जिसमें एक दिन में 4 से 5 क्विंटल खाद की छनाई होती थी। मशीन मिलने से अब एक दिन में 20 से 22 क्विंटल खाद छनाई हो जाता है एवं समय की भी बचत होती है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती भगवती यादव ने बताया कि अब तक 386.93 क्विंटल खाद उत्पादन कर लिया गया है एवं 365.75 क्विंटल खाद विक्रय किया गया है। समूह की सदस्यों ने बताया कि कहा कि कृषि के अतिरिक्त मिली इस आय से सभी काफी खुश है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नं. 49 मोहड़ वार्ड के पार्षद संजय रजक पर बीते दिनों कथित रूप से घूस एवं अन्य मामलों में लिप्त होने के आरोपों का शिकायतकर्ताओं ने खंडन किया है। एसपी के नाम पार्षद के विरूद्ध श्किायत किए जाने का एक पत्र सोशल मीडिया के जरिये मीडिया तक पहुंचा था। मीडिया ने पत्र के आधार पर खबरें प्रकाशित की थी।
शिकायतकर्ता मनोज साहू, चंद्रेश साहू, देवेन्द्र श्रीवास, अगेशर साहू समेत कुछ और नागरिकों द्वारा पार्षद पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उक्त शिकायतकर्ताओं ने पार्षद की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए वार्ड के विकास में बराबर शामिल होने की जानकारी मीडिया तक पहुंचाई है।
बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले युवकों ने पार्षद के पक्ष में लिखित बयान जारी कर पूर्व शिकायती पत्र को जारी करने से इन्कार कर दिया है। वार्ड में पार्षद और नागरिकों के बीच बेहतर संबंध कायम है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। वार्ड नं. 30 आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 16 लाख रुपए की लागत से मितानिन प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया गया। जिसका महापौर हेमा देशमुख ने मंगलवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर, पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता ने की।
अनावरण के पहले महेश मिस्त्री, दुर्गेश धीवर, दुर्गा देवांगन, गोलू फुटान, मनोज यादव, मेघनाथ रजक, विक्की धीवर, दाऊ धीवर, प्रवीन पटेल, रवि धीवर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम मेें मितानिन केन्द्र के बाहर गुलमोहर एवं बादाम के पौधे अतिथियों द्वारा रोपित किए गए ।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मितानिनों के प्रशिक्षण के लिए भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज विधिवत लोकार्पण किया जा रहा है। मितानिनें सरकार की योजना को घर-घर पहुंचाते हैं और वार्ड में बीमार या प्रसूति के लिए हास्पिटल ले जाते हैं। इस प्रकार से मितानिनें पुण्य का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग अनुसार वार्डों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इस वार्ड मेें भी प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने मितानिन प्रशिक्षण केंद्र बनने पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मधुकर वंजारी, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चम्पू, शरद पटेल, अमीन हुड्डा, अरविंद वर्मा, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, अवधेश प्रजापति, सचिन टुरहाटे, मोती साहू, सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उप अभियंता दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। जिला किसान संघ व सामाजिक संघटन सीटू ने मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के स्थानांतरित करने पर रोक लगाने अतिरिक्त कलेक्टर सीएल मारकंडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर रोड में संचालित हो रहा है, जो कि यह शहर के मध्य में स्थित होने से सभी के पहुंच में सुविधाजनक एवं आसान है। वर्तमान में पेंड्री स्थानांतरित करने की कार्रवाई किए जाने से जो कि शहरवासियों के साथ-साथ आने-जाने में असुविधा उत्पन्न होगी।
ज्ञापन में अस्पताल को यथावत बसंतपुर रोड में संचालित करने व स्थानांतरित की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु निवेदन अतिरिक्त कलेक्टर से किया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुदेश टीकम, विरेन्द्र उके, मदन साहू, हरिशचंद्र साहू, गेंदलाल साहू, लखन साहू व सीटू संगठन सेे गजेन्द्र झा व अन्य साथीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश आह्वान पर भाजपा द्वारा देशभर में स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान प्रारंभ किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने एवं उनके माध्यम से देश में तीसरी लहर आने पर जनता की सेवा करने के उद्देश्य से यह वृहद अभियान शुरू किया गया है। जिसका गत् दिनों प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ और आगामी 14 अगस्त को राजनांदगांव में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना तय हुआ है। मंडल स्तर पर भी ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 16 से 30 अगस्त तक होना है।
इसी कड़ी में श्री यादव ने जिला स्तर की समिति का गठन किया। जिसके तहत भाजपा नेता सौरभ कोठारी को इसका प्रभारी बनाया गया है। आईटी सेल का प्रभारी गिनी चावला को तथा चिकित्सा डॉ. आयुष वतन शर्मा को बनाया गया है।
जिला महामंत्री सचिन बघेल एवं दिनेश गांधी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तर पर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं मंडल में ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण व विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। हर वार्ड एवं गांव पर दो स्वास्थ्य स्वयंसेवको को प्रशिक्षित किया जाना है। साथ ही मंडल स्तर पर 5 सदस्यीय टीम का गठन किया जाना है, जिन पांचों सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 अगस्त को भाजपा कार्यालय राजनांदगांव में होगा। महामंत्रीद्वय ने सभी मंडल अध्यक्षों से अनुरोध करते पांच नाम व मोबाइल नंबर की सूची तत्काल संघटन को भेजने का आव्हान भी किया है।
अभियान से स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं को मिलेगी मजबूती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने की दिशा में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के निर्देश के बाद जिले में समस्त शासकीय हॉस्पिटल का उन्नयन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान चलाकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं संवर्धन के कार्य को गति प्रदान की है। इस अभियान के तहत जमीनी स्तर पर जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों का जीर्णोद्धार तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने आगामी 3 माह तक हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान चलाया जाएगा। हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान के प्रथम चरण में जिले के 150 उप स्वास्थ्य केन्द्रों और 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे इन क्षेत्रों में चिकित्सा संरचना की तस्वीर बदलेगी।
हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान का सुखद परिणाम यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी और डोंगरगांव में नवीन अस्पताल भवन निर्माण कार्य पूर्णता की स्थिति में है। गौरतलब है कि दोनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन पाईप लाईन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बागढ़ चौकी के नवीन भवन में 30 बिस्तर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में 40 बिस्तर हेतु आक्सीजन पाईप लाइन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में ऑक्सीजन की बेहतर उपलब्धता हेतु ऑक्सीजन का 250 एलपीएम का पीएसए प्लांट भी लगाया जाएगा। जिसके लिए शेड बनाने और शेड तक पाईप लाइन लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिले में कोविड-19 तीसरी लहर की संभावना को देखते आपातकालीन परिस्थिति को ध्यान में रखकर सावधानी बरतते जिले के सभी प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन पाईप लाइन लगाने का कार्य प्रगति पर है।
अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर के 20 बिस्तर, सोमनी में 50 बिस्तर, सिविल अस्पताल खैरागढ़ में 30 बिस्तर, गंडई मे 30 बिस्तर पर आक्सीजन पाईप लाइन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन बसंतपुर में 70 बिस्तर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहला मे 30 बिस्तर, छुरिया में 30 बिस्तर, छुईखदान में 30 बिस्तर, मानपुर में अतिरिक्त 20 बिस्तर पर आक्सीजन पाईप लाईन लगाया जाना है। इसके साथ ही शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेङ्क्षड्री में 1000-1000 एलपीएम के दो ऑक्सीजन पीएसए प्लांट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी और मानपुर में 250 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट तथा जिला अस्पताल बसंतपुर के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल मे 1000 एलपीएम का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है। विगत दिनों में शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में पहले ही एक आक्सीजन पीएसए प्लांट और लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है। सभी कार्य आगामी 2 माह के भीतर पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
केंद्राध्यक्षों ने किया कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन
राजनांदगांव, 11 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आज जिलेभर सभी विकासखंडों के परीक्षा केंद्रों में कोरोना बंदिश के बीच परीक्षा आयोजित की गई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा केंद्र प्रबंधकों ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते बैठक व्यवस्था की। वहीं परीक्षा केंद्र प्रबंधकों ने परीक्षा में शामिल होने वालों को मास्क और सेनेटाईज कर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया। साथ ही परीक्षार्थियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस परीक्षा के लिए 18 हजार 225 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इस परीक्षा के लिए जिले के सभी ब्लॉकों के स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बताया गया कि शहर के बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल को संग्रहण केंद्र बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवोदय परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। प्रवेश के लिए राजनांदगांव विकासखंड में शा.बहु.उ.मा. शाला (स्टेट स्कूल), महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल राजनांदगांव, सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम राजनांदगांव, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, गायत्री विद्यापीठ, बल्देवप्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, वेसलियन स्कूल, वाइडनर मेमोरियल स्कूल, श्री गुरूनानक स्कूल और श्री देवानंद जैन शिक्षा मंदिर स्कूल राजनांदगांव को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार छुरिया में शा.उ.मा.शाला छुरिया, सरस्वती उ.मा.शाला छुरिया, उ.मा.शाला आमगांव, शा.उ.मा. शाला गैंदाटोला, शा. उ.मा.शाला कुमर्दा, शा.उ.मा. शाला महरूम, शा.उ.मा.शाला चिचोला, शा.उ.मा. शाला साल्हे, शा.उ.मा. शाला कल्लूबंजारी, शा.उ.मा.शाला झिथराटोला, करमरी, तेलीनबांधा, सिकारीमहका, आदर्श छुरिया, बुचाटोला। डोंगरगांव में शा.उ.मा.शाला बालक डोंगरगांव, शा.उ.मा.शाला कन्या डोंगरगांव, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.बीटीआई, भारतीय पब्लिक स्कूल, सीजी पब्लिक स्कूल, शा.पूर्व मा.शाला बालक डोंगरगांव। मोहला में शा.उ.मा.शाला बालक मोहला, शा.उ.मा.शाला कन्या मोहला, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.महाविद्यालय, कन्या मा.शाला, बालक मा.शाला, शा.उ.मा. शाला गोटाटोला, शा.उ.मा.शाला रेंगाकठेरा। मानपुर में शा.उ.मा.शाला मानपुर, शा.उ.मा.शाला औंधी, शा.महाविद्यालय, शा.पूर्व कन्या मा.शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.उ.मा.शाला भर्रीटोला, शा.उ.मा.शाला खडगांव, डोंगरगढ़ में शा.उ.मा.शाला बालक, कन्या डोंगरगढ़, शा.उ.मा.शाला बधियाटोला, जवाहर नवोदय विद्यालय, खालसा पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़, सेंड पीटर्स स्कूल, सेट विसेन्ट पेलोटी इंटरनेशनल स्कूल, खैरागढ़ में शा.उ.मा.शाला बालक, शा.उ.मा.शाला कन्या खैरागढ़, हाई स्कूल अमलीपारा, सरस्वती शिशु मंदिर, वेसलियन स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, माईस्टोन पब्लिक स्कूल, अवंती पब्लिक स्कूल, अवंती हाई स्कूल दाऊचौरा, छुईखदान में शा.उ.मा.शाला बालक, शा.उ.मा.शाला कन्या छुईखदान, सरस्वती शिशु मंदिर, शा.उ.मा.शाला बालक गंडई, शा.उ.मा. शाला कन्या गंडई, सरस्वती शिशु मंदिर गंडई, शा.उ.मा. शाला साल्हेवारा, हाई स्कूल साल्हेवारा, शा.प्रा.शाला नंबर 1 छुईखदान, विवेकानंद संस्कार, शा.उ.मा.शाला अतरिया रोड, जंगलपुर, उदयपुर, बुंदेली, पेलीमेटा, ठाकुरटोला, धोधा, चौकी में शा.उ.मा.शाला बालक अंबागढ़ चौकी, शा.कन्या क्रीडा परिसर अंबागढ़ चौकी, शा.कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी, ज्ञायत्री विद्यापीठ अं. चौकी, संस्कार हायर सेकंडरी स्कूल, वेसलियन अंग्रेजी चौकी, महाविद्यालय, कन्या बांधाबाजार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
लाईव स्टाक उद्योग और ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रिडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सराहा
देश के लाखों किसानों को होगा फायदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। पूरे भारतीय पोल्ट्री किसानों, एक्वा कल्चर किसानों (मत्स्य पालन और श्रिम्प) और डेयरी किसानों की ओर से पहली बार पशुधन किसानों के पक्ष में जीएम सोया मील आयात की अनुमति का महत्वपूर्ण निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव की बहादुर अली ने सराहना की है। बहादुर अली ने कहा कि सोया मील कमी के कारण उत्पन्न हुए संकट के समय 10 करोड़ से अधिक भारतीय पशुधन किसानों के समर्थन में खड़े हैं और लाईव स्टॉक उद्योग से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े 5 करोड़ रोजगार को बचाने की पहल में लगे हुए हैं। इससे हमारे देश के लाईव स्टॉक किसानों को फीड मिलना सुनिश्चित होगा और लोगों को नियमित रूप से तथा कम कीमत पर दूध (डेयरी), चिकन, अंडा (पोल्ट्री), मछली और श्रिम्प (एक्वा) मिल सकेगा।
अखिल भारतीय पोल्ट्री ब्रिडर्स एसेसिएशन के अध्यक्ष बहादुर अली ने इस निर्णय के लिए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा खाद्य, उपभोक्ता मामले में पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोमप्रकाश, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री परसोत्तम रूपाला, डॉ. संजीव बाल्यान, सचिव एचडी अतुल चतुर्वेदी तथा एनएलएमपीसी पशुपालन और डेयरी विभाग के संयुक्त सचिव ओपी चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि इसके लिए गुलरेज आलम सचिव ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रिडर्स एसोसिएशन और निदेशक आईबी समूह तथा आशीष गुप्ता कार्यकारी सदस्य ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रिडर्स एसोसिएशन ने लाईव स्टाक उद्योग एवं लाईव स्टाक किसानों की बेहतरी के लिए अथक प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे लाईव स्टाक किसान और उद्योग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का विधायक ने किया लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त। ग्राम जादूटोला में आंगनबाड़ी के बच्चों को शनिवार को अपना स्वयं का भवन मिल गया। मंगलवार से बच्चे नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन में बैठकर नर्सरी की पढ़ाई करेंगे। शनिवार को विधायक छन्नी साहू ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी भवन को महिला बाल विकास विभाग को सुपुर्द करते भवन को बच्चों की पढ़ाई के लिए खुलवा दिया।
बताया जाता है कि आंगनबाड़ी भवन नहीं होने से जादूटोला के ग्रामीणों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को यहां बच्चों को पढ़ाने मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना संक्रमण काल के कारण यहां आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण काफी दिनों से रूका हुआ था। शनिवार को विधायक श्रीमती साहू के मुख्य आतिथ्य व सरपंच सुकवारो नेताम की अध्यक्षता में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, जनपद सदस्य शेषवरी धुर्वे, कांग्रेस नेता देवनारायण नेताम, जसवंत साहू, गोपाल पाल उपस्थित थे।
स्वागत भाषण उपसरपंच उदयप्रकाश व सरपंच सुकवारो नेताम ने पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखते विकास के लिए विधायक से सहयोग करने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता देवनारायण नेताम ने गांव में 40 वर्षों से हाईस्कूल भवन नहीं होने से आ रही समस्याओं के निराकरण तथा मोंगरा बैराज से किसानों को लिफ्ट के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी दिलाने की मांग रखी।
विधायक श्रीमती साहू और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने कांग्रेस के ढाई वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते भूपेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक श्रीमती साहू ने गांव एवं पंचायत के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने को प्रेरित किया। सभा का संचालन अर्जुनदास साहू व आभार ज्ञापन उदय यादव ने किया।
इस अवसर पर सरपंच धर्मेन्द्र साहू, पार्षद मनीष बंसोड, पार्षद अविनाश कोमरे, ललित साहू, सरपंच मोहन मलगामे, पिन्टू साहू, पूनमचंद साहू, विनोद डेहरिया, अजय अग्रवाल, बंटी बोरकर, पार्षद मुकेश सिन्हा, शमीमुद्दीन कुरैशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शा.उ.मा. जादूटोला के प्राचार्य श्री खोब्रागढे व शिक्षकगण उपस्थित थे।
विधायक ने दी यात्री प्रतीक्षालय की सौगात
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से जादूटोला में नवीन यात्री प्रतीक्षालय निर्माण की घोषणा करते विकास कार्य के लिए सवा तीन लाख की राशि मंजूर की। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह हाईस्कूल भवन निर्माण तथा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सुविधाएं दिलाने के लिए मोंगरा बैराज से पानी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसके अलावा विधायक ने जादूटोला सहित आसपास के गांव की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता के आाधार पर कार्य करेगी।
अतिथियों ने किया पौधरोपण
हाईस्कूल जादूटोला का विधायक छन्नी साहू ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में संचालित छात्रावास का भी निरीक्षण किया। विधायक ने छात्र-छात्राओं, पालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ शिक्षकों से चर्चा कर हाईस्कूल संचालन में आ रही समस्याओं से परिचित हुई। विधायक ने ग्रामीणों व शाला स्टॉफ को भरोसा दिलाया कि वह हाईस्कूल की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने शाला परिसर में फल, फूल व छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकरी देते इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विधायक छन्नी ने विस में उठाया था मुद्दा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त। छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी के 33/11 केवी उपकेंद्र बांधाबाजार की क्षमता अब 3.15 एमवीए से बढक़र 6.30 एमवीए हो गई है। इस उपकेन्द्र में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में लो-वोल्टेज एवं बार-बार बिजली कट की समस्या से मुक्ति मिल गई है। इसके अलावा इस इलाके के कृषकों को भी सिंचाई पंप चलाने में काफी राहत मिलेगी। यहां मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 51 लाख 54 हजार की मंजूरी मिली थी। लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से मुक्ति मिलने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
ग्राम बांधाबाजार, गुंडरदेही, किलारगोंदी, कोटरा, आमाटोला, होडीटोला, मांगाटोला, कौडूटोला, हांडीटोला, कहाडकसा, सिंघाभेडी, बहोरनभेडी, तेलीटोला, ब्राम्हनभेडी, थुहाडबरी, हितागुटा, ब्राम्हणलंझिया, ठेठवार लंझिया, छछानपाहरी, भर्रीटोला, बरारमुडी, आटरा आदि गांवों में पिछले कई महीने से लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई थी। हालात ऐसे थे कि यहां बार-बार बिजली कट होने व लो-वोल्टेज से घरों में पंखे, बल्ब, ट्यूब लाईट नहीं जलने व सिंचाई पंपों के नहीं चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा बार-बार बिजली गुल व लो-वोल्टेज के चलते घरेलू बिजली उपकरण भी खराब होने लगे थे। इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से विद्युत आपूर्ति नियमित बहाल करने तथा लो-वोल्टेज की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की जा रही थी। समस्या का निराकरण नहीं होने से इस क्षेत्र के निवासियों में बिजली कंपनी के साथ शासन-प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश बढ़ते जा रहा था, पर गुरुवार को इस इलाके के दो दर्जन गांव के ग्रामीणों को लो-वोल्टेज व बार-बार बिजली कट की समस्या से मुक्ति मिल गई।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रयास से छग शासन ने मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत बांधाबाजार उपकेन्द्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 51 लाख 54 हजार 788 रुपए की मंजूरी दी है। इसके बाद बिजली कंपनी के प्रोजेक्ट संभाग राजनांदगांव के प्रभारी कार्यपालन अभियंता मुकेश साहू के मार्गदर्शन एवं श्री साहू की मौजूदगी में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता पीसी साहू, कार्यपालन अभियंता मुकेश साहू एवं जेई कुर्रे उपस्थित थे। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद अब इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज व पावर कट की समस्या से मुक्ति मिली है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक श्रीमती साहू व बिजली कंपनी व कार्यपालन अभियंता मुकेश साहू का आभार जताया है।
विधानसभा में गूंजा था मामला
बजट सत्र में विधायक श्रीमती साहू ने लो-वोल्टेज, पावर कट व कृषकों को सिंचाई पंप कनेक्शन की सुविधा देने की मांग छग विधानसभा में उठाया था। विधायक श्रीमती साहू ने विधानसभा में क्षेत्र के किसानों की समस्या को सामने रखते सदन में अपने ही सरकार को घेरते जानकारी दी थी कि उसके क्षेत्र के किसान दो वर्ष से लाखों रुपए का डिमांड राशि जमा कर कनेक्शन के लिए घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। विधायक के प्रश्न में उर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास से खुज्जी क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मंजूरी दी थी। सीएम की घोषणा व मंजूरी के बाद भी कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने में लेटलतीफी की जा रही थी। जिससे क्षेत्र में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ते जा रहा था। इसे देखते विधायक श्रीमती साहू ने नाराजगी जाहिर करते आंदोलन का भी अल्टीमेटम दे दिया था। इसके बाद हरकत में आई बिजली कंपनी ने गुरूवार को बांधाबाजार में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाकर दो दर्जन गांव के हजारों उपभोक्ताओ को राहत प्रदान की है।
शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विविध आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। हरेली पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में पर्व के अवसर पर विविध आयोजन भी किए गए। इसी क्रम में महापौर हेमा देशमुख की उपस्थिति में नवागांव गौठान में हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव मेें एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदीयों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गेड़ी, फुगड़ी, रस्साकसी आदि खेलों में उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम में धनेश पाटिला, जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, मन्ना यादव, श्रीकिशन खंडेलवाल, हफीज खान का नगर निगम द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान हरिनारायण धकेता, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, आसिफ अली समेत अन्य लोग शामिल थे। अतिथियों ने स्वच्छता दीदीयों द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल का निरीक्षण किया एवं गेड़ी चढक़र, नारियल फेंककर पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, संदीप तिवारी, हरिशंकर वर्मा, राजेश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव सहित स्वच्छता दीदीयों ने पुष्पगुच्छ से किया। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गेड़ी, रस्सी कसा,फुगडी, कुर्सी दौड, भौरा, नारियल फेक, में स्वच्छता दीदीयों ने भाग लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित भी किया।
कार्यक्रम में महापौर, निगम अध्यक्ष, आयुक्त एवं पार्षदों ने अतिथियों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। तत्पश्चात पारंपरिक खेलों में भाग लेकर स्वच्छता दीदीयों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महोत्सव में गोधन न्याय योजना व गौठान के संबंध में संगोष्ठी सभा भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन हरिनारायण धकेता एवं संचालन मिलन साहू ने किया।
बघेरा में धूमधाम से मनी हरेली
हरेली तिहार के अवसर पर ग्राम बघेरा में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने हल, गेड़ी एवं अन्य कृषि औजारों की पूजा की। इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी रखे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने हरेली तिहार की शुभकामनाएं देते कहा कि पहले गांव एवं शहरों में नारियल फेंक एवं गेड़ी जैसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था। घरों में नीम की पत्तियां लगाई जाती थी। अब हमारी पुरानी परम्परा कम ही दिखाई देती है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की परम्परा को पुनर्जीवित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
जिपं सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि गौठान महिलाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में उपयुक्त स्थान है। मवेशी के रहने, चारा, पानी, उन्नत नस्ल तथा उपचार के लिए गौठान में कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कदम, नीम जैसे फलदार एवं छायादार वृक्षों का सघन पौधरोपण करें।
इस अवसर पर विधायक बघेल, कलेक्टर सिन्हा और जिपं सीईओ चंद्राकर को खुमरी पहनाकर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित रस्साकस्सी की रोमांचक प्रतियोगिता में एक ओर जनप्रतिनिधि की टीम एवं एक ओर कलेक्टर की टीम रही, जिसमें कलेक्टर श्री सिन्हा की टीम विजयी रही।
वनांचल में भी हुए विविध आयोजन
मानपुर विकासखंड में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी आदर्श गौठान ईरागांव के कार्यक्रम में शामिल हुए। संसदीय सचिव ने गेड़ी चढ़े। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाई दी और सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। छुरिया के ग्राम चारभाटा (कु.) में खुज्जी विधायक छन्नी साहू एवं जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी का छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृषि औजारों की पूजा की गई। मटका फोड़ एवं अन्य पारंपरिक खेलों के आयोजन किया गया। ग्राम पेंदलकुही में विकासखंड स्तरीय हरेली तिहार में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक छन्नी साहू मौजूद रही। उनके द्वारा गौठान में पूजा अर्चना कर गायों को लोंदी खिलाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रस्सी खींच, बैल दौड़, गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 9 अगस्त। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार हरेली पर कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 में पार्षद महेश साहू के नेतृत्व में विभिन्न आयोजन किए गए।
उक्त आयोजन में गेड़ी दौड़, जलेबी दौड़, धीमी साइकिल रेस, चम्मच दौड़ व अन्य आयोजन हुए। उक्त आयोजन में वार्ड के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुए। इस दौरान राजकुमार निर्मलकर, मुनीर अली हाशमी, दुष्यंत सोनवाने, ओमप्रकाश साहू, टिकेश्वर साहू, मास्टर विशाल साहू, गयाराम साहू, उमेन्द्र हिरवानी, गिरधारी साहू, मनोज साहू, राकेश रजक व अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।
लक्ष्मीकांत- सुमित को भी मिली जिम्मेदारी
राजनांदगांव, 9 अगस्त। भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह द्वारा गत् दिनों भाजयुमो की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें अरूणेश झा को जिला मीडिया प्रमुख का दायित्व दिया गया। वहीं लक्ष्मीकांत साहू को जिला स्वाध्याय मंडल प्रभारी का दायित्व दिया गया एवं सुमित अजमानी को जिला कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिला भाजयुमो नियमानुसार अनुसार 35 वर्ष से कम आयु वाले युवाओं को मौका दिया गया, जिस पर सभी नवनिर्वाचित भाजयुमो सदस्यों द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह का आभार व्यक्त किया।
राजनांदगांव, 9 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के राजनांदगांव आगमन पर जिला भाजयुमो ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के यहां पहुंचते ही भाजयुमो के नव पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपना जोश दिखाया।
भाजयुमो ग्रामीण मंडल ने ग्राम सुंदरा में डॉ. सिंह का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात युवाओं का कारवां पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के साथ जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां जिला भाजयुमो अध्यक्ष, शहर के दोनों मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
वार्ड के नागरिकों ने की लिखित शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नं. 49 के पार्षद संजय रजक पर वार्डवासियों ने पट्टा दिलाने के एवज में धांधली किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पार्षद के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई के लिए वार्ड के आधा दर्जन लोगों ने एसपी से लिखित शिकायत की है।
सोमवार को वार्ड के बाशिंदों ने एसपी के नाम शिकायत करते पार्षद पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए हैं, जिसमें शराब पीकर गाली-गलौज, मारपीट और दारू, जुआ, सट्टा के एवज में कमीशन लेने का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत करते मनोज साहू, चंद्रेश साहू, देवेन्द्र श्रीवास, अगेशर साहू समेत कुछ और नागरिकों ने शिकायतकर्ता के रूप में एसपी को जानकारी देते बताया कि पार्षद संजय रजक से शराब और जुआ बंद कराने की गुजारिश की गई है, लेकिन वह कमीशन के चक्कर में खुलेआम अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं का खुला आरोप है कि पार्षद को अवैध धंधे के लिए कमीशन मिल रहा है। वहीं वार्ड के लोगों को नि:शुल्क पट्टा देने के बजाय पार्षद द्वारा प्रति व्यक्ति से 2 हजार रुपए लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्षद पर वार्ड को अवैध धंधों में ढकेलने के भी आरोप आवेदन में आवेदकों द्वारा लगाए गए हैं।
इधर वार्ड पार्षद संजय रजक ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि शिकायतकर्ता ही जुए और सट्टा खेलने में लिप्त हैं। वार्ड के दूसरे लोगों ने आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई करने की शिकायत की थी। समझाईश देने के बावजूद आरोप लगाने वालों में अपने रवैये में सुधार नहीं किया। पार्षद का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं है। इस बीच पार्षद की एसपी से शिकायत किए जाने के मामले में महापौर हेमा देशमुख ने भी जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद पर लगे आरोपों इसलिए भी गंभीर हैं क्योंकि नगर निगम में कांग्रेस को वार्ड पार्षद संजय रजक का भी समर्थन हासिल है।
तीसरे सावन सोमवार में भक्तों की उमड़ी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। युवतियों, महिलाओं और युवाओं ने पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना की। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इसके अलावा भक्तों ने बेलपत्र, धतुरा, फूल समेत अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना की।
इधर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से भक्तों ने बोल-बम व हर-हर महादेव की गूंज करते सडक़ मार्ग से कांवर में जल लेकर मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और अपने परिजनों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ मंदिरों में घंटियां सुनाई दी। इसके अलावा मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की गीत-संगीत भी चलती रही।
इधर सावन के तीसरे सावन सोमवार को सुबह से ही नगर के मां शीतला मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, मां लोहारपारा शिव मंदिर, बांसपाईपारा शिव मंदिर, भानपुरी मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, नया बस स्टैंड मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों द्वारा दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर पूजन सामग्रियां अर्पित कर परिवार की मंगल कामना की। स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक करने के साथ भक्तगण देश के प्रसिद्ध शिवस्थलों में दर्शन व आराधना करने के लिए जाते हैं। वहीं कुछ कांवरिये प्रत्येक सोमवार को जल अर्पित करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं।
बताया जाता है कि पूरे सोमवार को व्यापारिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यों के लिए शुभ माना जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भक्तगण सोमवार को व्रत रखने के अलावा भगवान शिव की प्रासंगिकता को व्यवहारिक जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए युवतियों की खास रूचि होती है। युवकों की तुलना में युवतियां पूरे माह कठिन उपवास रखकर मनवांछित कामना करती है। यही कारण है कि शिवालयों में सभी वर्ग में युवतियों की तादाद अधिक होती है।
प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। बीते आठ महीने से दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में सोमवार को श्रमिक संगठन (सीटू) ने धरना देते हुए तत्काल केंद्र सरकार से किसान और मजदूरों के खिलाफ बनाए गए कानून को वापस लेने की मांग की।
जिला संयोजक गजेन्द्र झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में सीटू ने कहा कि जो कानून केंद्र सरकार ने बनाए हैं, उससे किसानों का शोषण होगा। इस कानून को मंजूर नहीं किया जा सकता। यूनियन का कहना है कि कार्पोरेट घरानों को लाभ दिलाने के इरादे से कानून बनाया गया है। इस कानून के जरिये कार्पोरेट घराने मनमाफिक अनाज का भंडारण और विक्रय कर कमाई करेंगे। देश की जनता को ऐसी हालत में महंगे दाम पर अनाज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। किसानों के लिए लागत मूल्य के आधार पर लाभप्रद दाम की गारंटी केंद्र सरकार को नया कानून बनाना चाहिए।
सीटू ने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव करके मजदूरों को गुलाम बना दिया गया है। श्रम कानूनों में परिवर्तन से केवल कारखानों के मालिकों को लाभ होगा। यूनियन ने प्रधानमंत्री से हट त्यागकर पूर्व कानून को बहाल करने की मांग की है। इससे पहले स्थानीय कलेक्टोरेट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे धरना देते हुए केंद्र सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ सीटू ने नारेबाजी की।
छछानपहरी पंचायत के तुलसीपुर के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त। अल्पवर्षा से सूखते धान की फसल के लिए जलाशय से पानी छोडऩे की मांग लेकर सोमवार को छछानपहरी पंचायत के आश्रित ग्राम तुलसीपुर के ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे।
जिलाधीश के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 500 एकड़ में धान की फसल होती है। बारिश नहीं होने के कारण फसल खराब होने की स्थिति में है। लिहाजा रूसे जलाशय से पानी छोडऩे की मांग लेकर प्रशासन से ग्रामीणों ने गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि रूसे जलाशय से कई गांव को पानी मिल रहा है। जबकि तुलसीपुर के ग्रामीणों को जलाशय से पानी अब तक नहीं दिया गया है। ऐसी हालत में किसान फसल बर्बाद होने की चिंता से दुबले हो रहे हैं। वहीं बारिश नहीं होने के कारण किसानों को फसलों के नष्ट होने की चिंता भी खाए जा रही है। वहीं इस गांव के लोगों ने बिजली कटौती को लेकर भी प्रशासन से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है। अकारण बिजली कटौती होने से भी ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खड़ी फसलें और बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में भूतपूर्व सरपंच मंशाराम बांधे, अशोक कुमार जांगडे समेत अन्य लोग शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त। नगर कोसरिया यादव समाज द्वारा राज्य गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव का स्वागत अभिनंदन बसंतपुर वार्ड नंबर 46 राजनांदगांव में किया गया। साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने नगर कोसरिया यादव समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला कोसरिया यादव समाज के जिलाध्यक्ष एवं राज्य गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष व प्रदेश कोसरिया यादव समाज के उपाध्यक्ष मन्ना यादव थे। अध्यक्षता जिला कोसरिया यादव समाज के संरक्षक नारायण यादव एवं नगर कोसरिया यादव समाज के नगर अध्यक्ष शीला यादव ने की।
बैठक का मुख्य विषय कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शांति व सौहाद्र्रपूर्वक मनाने को लेकर था। बताया गया कि कोरोना को ध्यान में रखते कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष प्रत्येक वार्ड से निकलने वाली भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासन के गाईड लाइन को ध्यान में रखते एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालनार्थ निरस्त रहेगी। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के सामने सहाड़ा देव मंदिर में इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना निर्धारित तिथि को समयानुसार किया जाएगा।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने मन्ना यादव को राज्य गौ सेवा आयोग में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद व आभार व्यक्त करते खुशी जाहिर की। नगर कोसरिया यादव समाज द्वारा वार्ड नंबर 13 गौरीनगर निवासी रंजीत यादव को गौरीनगर का गौटिया नियुक्त कर पगड़ी रस्म की कार्रवाई की गई एवं सभी पदाधिकारियों ने रंजीत यादव को बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में कोसरिया यादव समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ एवं देश के विभिन्न युवाओं को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं संसद घेराव आंदोलन में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शहर के युवा मानव देशमुख को भी युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास द्वारा दिल्ली युवा कांग्रेस मुख्यालय में सम्मानित किया गया।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शहर के कुछ युवाओं ने आपातकालीन सेवा प्रदान की थी। भीषण महामारी में भी अपनी जान को खतरे में डालते इन युवाओं ने कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाई थी, जिसमें मुख्य रूप से राजनांदगांव के युवा नेता मानव देशमुख ने भी महापौर हेमा देशमुख के सहयोग से लगभग 100 व्यक्तियों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया था और 5000 से अधिक जरूरतमंदों को हरी सब्जी वितरण किया था। आधी रात को भी मानव देशमुख मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे। पूरा सेवा कार्य इन्होंने नि:स्वार्थ भाव से नि:शुल्क प्रदान किया था। बहुत से लोगों के लिए बेड, रेमडिसीविर की व्यवस्था भी कराई थी। मानव की कार्यशैली को देखते राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास द्वारा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के मार्गदर्शन में उन्हें राहुल गांधी की तस्वीर वाली भाप मशीन, विटामिन सी, मास्क सैनिटाइजर युक्त कोरोना किट बैग और एक प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 8 अगस्त। पशु चिकित्सालय गंडई के अंतर्गत आदर्श गौठान ग्राम ठंडार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली मनाया गया। इसमें पशु चिकित्सा विभाग गंडई की ओर से पशु चिकित्सा शिविर एवं कॉफ रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बीमार पशुओं का उपचार किया गया। साथ ही छोटे पशुओं को कृमिनाशक दवाई पिलाई गई। इसी पशुओं के लिए पशुपालकों को दवाई का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से गांव के सरपंच प्रभुराम वर्मा, उपसरपंच दीनबंधु जंघेल, जनपद सदस्य ठंडार अरुण जोशी, सचिव लोकेश जंघेल, तिलक जंघेल, रमेश जंघेल, दुर्गेश जंघेल एवं पशुचिकित्सालय गंडई से डॉ. संदीप इंदुरकर पशुचिकित्सा अधिकारी गंडई एव समस्त स्टाफ उपस्थित हुए।
राजनांदगांव, 8 अगस्त। श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर मदिरा दुकानों को रखे जाने हेतु राजनांदगांव जिला सर्व यादव समाज ने डिप्टी कलेक्टर को शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैै।
समाज के अध्यक्ष महेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण यादवों के इष्ट देव हंै तथा उनके जन्म उत्सव पर न केवल यादव समाज के लोग बल्कि अन्य समाज एवं समुदाय के लोग श्रद्धापूर्वक मनाते हैं, ऐसे में जन्माष्टामी के दिन मदिरा दुकानों के खुले रहने से भगवान श्री कृष्ण के भक्तजनों की भावनायें आहत होती है।
जिला सर्व यादव समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाये ताकि जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष महेश यादव के अलावा विनोद यादव (बंटी), अशोक यादव, गरीबा यादव, सुदेश यादव, राधेलाल यादव, उपेन्द्र यादव, राजेश यादव, महेश यादव, मीना यादव आदि शामिल थे। उक्त जानकारी समाज के सचिव पूनाराम यादव ने दी।