छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 20 दिसंबर। जिले में सडक़ों की मरम्मत नहीं होने से बड़े गड्ढों से दुर्घटना घटित होने का अंदेशा रहता है।
दंतेवाड़ा से सुकमा मार्ग पर मोखपाल गांव में मुख्य सडक़ के मध्य में गड्ढा हो गया है। यह सडक़ व्यस्त सडक़ों में शामिल है। इसके फलस्वरुप इस सडक़ में वाहनों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है। जिसके चलते वाहनों के आवागमन में जद्दोजहद करनी पड़ती है। उक्त स्थान पर मरम्मत के अभाव में बड़ा हादसा संभावित है। ग्रामीणों ने विभाग से उक्त गड्ढे के मरम्मत की मांग की है।
भारत दर्शन अंतर्गत दंतेवाड़ा भ्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 दिसंबर। भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत 16 आईएएस अधिकारी दंतेवाड़ा प्रवास पर रहे। उन्होंने जिले के विकासखण्ड गीदम के ग्राम पंचायत मुचनार में जैविक खेती कर रहे किसानों से चर्चा की।
ग्राम पंचायत मुचनार के आश्रित ग्राम मल्लेमुंडा में किसान जोगाराम की बाड़ी में जैविक प्रक्रिया को समझा। वर्मी कम्पोस्ट, हांडी दवाई, बीजोपचार की विधि की विस्तृत जानकारी लेते हुए उपस्थित अन्य किसानों से जैविक खेती के सबंध में जानकारी ली। जिले में कृषि के क्षेत्र में की गई जैविक कृषि को महत्वपूर्ण पहल बताया एवं जिला प्रशासन के द्वारा कृषि के क्षेत्र में किये गए कार्यों की सराहना की।
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु बनाये गए देवगुड़ी चितालंका का भ्रमण किया। देवगुड़ी स्थल पर उपस्थित महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से सतरंगी दल से सात सूत्रों के सबंध में जानकारी ली। इसके अंतर्गत सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, गंदगी मुक्त पंचायत, कुपोषण मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत, मलेरिया मुक्त पंचायत, शत प्रतिशत शिक्षित पंचायत, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए सात सूत्रों का संकल्प दिलाया जाता है। जिले के 143 ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी के कायाकल्प के बारे में अवगत कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा जिले में जागरूकता सबंधी कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
भ्रमण पर पहुंचे आईएएस अफसरों के दल ने जिले के हारम स्थित नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री, डेनेक्स पहुंचकर अवलोकन किया। फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं से बातचीत कर गारमेंट तैयार होने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। डेनेक्स में काम कर रही दीदी, महिलाओं से उनके आमदनी के बारे में जानकारी ली। साथ ही महिलाओं की कार्य के प्रति लगन देख खुशी व्यक्त की। उन्होंने गरीबी उन्मूलन के तहत जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 दिसंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान को निरंतर सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस थाना कुआकोंडा अंतर्गत जन मिलिशिया सदस्य ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुआकोंडा थाना के बड़े गुडरा गांव से जन मिलिशिया सदस्य बामन कवासी उम्र 36 वर्ष ने घर वापसी की।
बामन बड़े गुडरा गांव के कवासी पारा का निवासी है। उक्त नक्सली पर कुआकोंडा थाने में नामजद अपराध दर्ज है। इसके चलते पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा उक्त नक्सली पर 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आत्मसमर्पण के दौरान थाना प्रभारी, कुआकोंडा खोमन भंडारी, सहायक कमांडेंट 111वीं वाहिनी, अजय मिश्रा और निरीक्षक प्रकाश पाराशर उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के इस अवसर पर जिले के विकासखण्ड गीदम के साप्ताहिक बाजार स्थल पर जनसपंर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। आयोजित इस प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। आम नागरिकों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली और शासन द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की।
प्रदर्शनी स्थल पर जनसपंर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सबंधित पुस्तिकाओं व पाम्पलेट का नि:शुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य शासन की योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्री धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर से उपलब्ध कराई जा रही सस्ती दवाइयां, गोधन न्यास योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्रम का सम्मान श्रमिकों के सुविधाओं के नए आयाम, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, रोका छेका अभियान, इत्यादि योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।
नगर को नशा मुक्त बनाने लिया संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 दिसंबर। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर नगर पालिका बचेली द्वारा शनिवार को नशा मुक्ति दिवस मनाते हुए जनजागरण रैली निकाली गई।
सर्वप्रथम मुख्य मार्ग शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व नशा मुक्ति का संकल्प लेकर रैली निकाली।
मुख्य बाजार, वार्ड 13 से होते हुए अंबेडकर पार्क पहुच जहां बाबा साहेब भीमराव प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इंटक भवन पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर के नशा मुक्त बनाने शपथ ली तथा सभी लोग संकल्पबद्ध होकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस रैली में पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, पार्षद मनोज साहा फिऱोज़ नवाब बिना साहू दमयंती साहू, किरण जायसवाल, निर्मला टिर्की, कमल सोनवाणी, उप अभियंता डीके पहाड़ी, गौरव साव, हेमंत मंडावी, सुलधर नाग, विद्याधर प्रधान, इवन मरकाम, हेमंत बावनकर, विश्वजीत मालिक, हुलसी प्रधान व पालिका के अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,18 दिसंबर। खाद्य मंत्री पर टिप्पणी करने वाले सहायक खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
सहायक खाद्य अधिकारी मनीष चितले को प्रशासनिक कार्यों में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम -1965 के 3(1) एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उनके निलंबित किये जाने पर तत्कालीन व्यवस्था की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यंत सहायक खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक को दायित्व सौंपे गए हंै। निलंबन अवधि में मनीष चितले का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(रा.) दंतेवाड़ा निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
कुआकोंडा थाने में एफआईआर
सहायक खाद्य अधिकारी मनीष चितले द्वारा बुधवार को सप्ताहिक बाजार पोटली और नकुलनार में धान खरीदी और भंडारण पर कार्यवाही की गई थी। इसी दौरान उन्होंने खाद्य मंत्री और कांग्रेस के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके चलते कांग्रेसियों में आक्रोश फैल गया। विधायक प्रतिनिधि शिव शंकर चौहान ने कुआकोंडा थाने में उक्त अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
आपदा पीडि़तों को आर्थिक मदद
दंतेवाड़ा,18 दिसंबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिए गए संशोधन प्रावधानों के तहत मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिसके तहत दन्तेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम पोन्दुम निवासी सुखमती मंडावी की मधुमक्खी काटने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस बुधरी मंडावी (माता) पति स्व. बामन मंडावी, कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम कटेकल्याण धनाजी नाग की सर्पदंश से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस संजय कुमार नाग (पोता) पिता स्व. अनंतराम नाग को चार-चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
दन्तेवाड़ा, 18 दिसंबर। राज्य शासन के 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इसके उपलक्ष्य में शासन की सफलतम योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में किया गया। जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
प्रदर्शनी में राज्य शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रोका छेका अंतर्गत गौठान निर्माण एवं गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, लघु वनोपज के क्षेत्र में किये गए कार्य, जल जीवन मिशन, श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, स्वास्थ्य सबंधित योजनाएं, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, सुराजी गांव योजना और औद्योगिक विकास जैसी योजनाओं पर प्रदर्शनी लगाई गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने सभी जिलेवासियों को बधाई दी और कहा कि नीतियां बनाकर सभी लोगों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। बस्तर संभाग में भी दन्तेवाड़ा जिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रदर्शनी में आये हुए लोगों को योजनाओं से संबंधित पुस्तिकाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया।
विकासखण्ड स्तर पर भी निर्धारित दिवस के अनुसार प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। कुआकोण्डा विकासखण्ड के नकुलनार में 18 दिसंबर शनिवार, विकासखण्ड गीदम में 19 दिसंबर रविवार, दन्तेवाड़ा में 22 दिसंबर एवं विकासखण्ड कटेकल्याण में 24 दिसम्बर को स्थित हाट बाजारों में विकास की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 दिसंबर। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस नें शनिवार सुबह बड़ी कामयाबी हासिल की। अरनपुर पुलिस थाना अंतर्गत के जंगलों में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ के दौरान दो ईनामी महिला नक्सली लीडर ढेर हो गई। मुठभेड़ के उपरांत घटनास्थल की तलाशी ली गई, जिसमें 3 भरमार बंदूक 2 पिस्टल,1 देसी कट्टा प्रमुख रूप से शामिल है। इसके साथ ही 2 किलोग्राम वजन का एक आईईडी भी शामिल है।
घटनास्थल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं।
बचेली, 18 दिसंबर। लौह नगरी बचेली के अयप्पा मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा को शुक्रवार के दिन 31 दिन पूरे हुए। मलयालम समिति के द्वारा विधिविधान पूजा अनुष्ठानो के अलावा भजन कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया जा रहा। पूरे 41 दिनो तक भगवान अयप्पा की उपासना में जप, तप एवं व्रत के द्वारा भक्त अराधना करते है। प्रति सप्ताह के मंगलवार को भगवती पूजा एवं शनिवार को शनिदेव की विशेष पूजा आयोजित की जाती है। शाम को नगर के श्रद्धलु आरती में शामिल होकर गुड़, चावल, मिस्री से तैयार अरनवा प्रसाद ग्रहण करते है।
दंतेवाड़ा, 16 दिसंबर। एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 06 कार्यकर्ता एवं 13 सहायिकाओं के रिक्त पदों के भर्ती हेतु आवेदन 15 दिसंबर से 3 जनवरी 2022 तक कार्यालयीन समय प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली में डाक पंजीकृत अथवा व्यक्तिगत या अन्य माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें ग्राम बड़े कमेली में 2, ग्राम पंचायत नरेली में 2 पद, ग्राम पंचायत धुरली में 1 पद, ग्राम पंचायत दुगेली में 5 पद, ग्राम पंचायत मसेनार में 3 पद, ग्राम पंचायत मोलसनार में 4 पद, ग्राम पंचायत गंजेनार में 2 पद स्वीकृत किया गया है। इस प्रकार कुल 6 कार्यकर्ता एवं 13 सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
नक्सली वारदात की आशंका नहीं
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा,17 दिसंबर। आज तड़के दंतेवाड़ा में किरन्दुल-कोत्तवालसा रेल लाईन में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गये। घटनास्थल के समीप नक्सली बैनर और पोस्टर जैसी किसी प्रकार की सामग्री नहीं मिली है, जिससे नक्सली वारदात की आशंका नहीं है। पटरी मरम्मत शुरु कर दी गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे मालगाड़ी के 16 डिब्बे ट्रेक से उतर गये। उक्त डिब्बों में लौह अयस्क भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह तकनीकी खामी संभावित है। घटनास्थल के समीप नक्सली बैनर और पोस्टर जैसी किसी प्रकार की सामग्री नहीं मिली है, जिससे इस घटना को नक्सली वारदात नहीं माना जा सकता।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैक मरम्मत के लिए रेलवे की तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। घटना में किसी के हताहत अथवा जख्मी होने की सूचना नहीं है। इस बीच दंतेवाड़ा सेक्शन में यात्री व मालवाहक ट्रेनों का आवागमन ऐहतियान रोक दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे ट्रैक की दिन-रात चौकसी की जा रही है, जिससे नक्सलियों को रेल ट्रैक को निशाना बनाने का मौका न मिल सके। ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा केके रेल लाइन की पटरी को अक्सर निशाना बनाया जाता है। इससे रेलवे को बड़ी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है।
दंतेवाड़ा,16 दिसंबर। जिले में शिक्षार्थी लायसेंस बनवाने हेतु प्रथम चरण में विकासखण्ड दंतेवाड़ा के अंतर्गत आने वाले आवेदकों हेतु 17 दिसम्बर को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक शिक्षार्थी लायसेंस बनवाने हेतु शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय परिसर में किया जा रहा है। अन्य विकासखण्डों में भी पृथक से शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
शिक्षार्थी लायसेंस बनवाने हेतु विभागीय वेबसाइट parivahan.gov.in में स्वयं आवेदक ऑनलाइन आवेदन अथवा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन जिसमें एक पासपोर्ट साइज फोटो/जन्म तिथि प्रमाण पत्र हेतु अंकसूची/पेनकार्ड की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र हेतु आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल, राशन कार्ड इत्यादि की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर निर्धारित शासकीय शुल्क का भुगतान कर आवेदन दे सकते हैं।
दन्तेवाड़ा, 16 दिसम्बर। जिले के विकासखण्ड कुआकोण्डा में बीते दिनों सेक्टर टिकनपाल के माहराहाउरनार के स्कूलपारा में बापी बुधरी, बापी समन्वयक अजय सिन्हा, एवं वालेन्टियर्स के साथ शिशुवती माताओं को गृहभेंट कर शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई।
बापी बुधरी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई कि शिशुवती माताओं को अतिरिक्त पोषण आहार की जरूरत होती है। इसके लिए माताओं को तिरंगा भोजन करना चाहिए, जिससे माताओं को स्तनपान कराने में कोई भी परेशानी न हो। साथ ही बढ़ते हुये बच्चे को दौडऩे, भागने, खेलने आदि गतिविधियों के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, जो माँ के दूध से पर्याप्त नही होता है, इसके लिए कई प्रकार के भोजन जैसे दाल, खिचड़ी, रेडी टू ईट से व्यंजन बनाकर व फल बच्चों को खिलाने को कहा गया।
शिशुवती माताएं बापीयों के इन सारी बातों को ध्यान से सुनकर खुशी जाहिर की और उन्होंने बापी को धन्यवाद किया तथा कहा कि अगली बार उन्हें जब भी परिवार से संबंधित कोई भी समस्या होगी तो वे बापी के पास आकर उन समस्याओं का समाधान करेंगे। बापी समन्वयक अजय सिन्हा के द्वारा बापी न उवाट 2.0 कार्यक्रम के सात सूत्रों के विषय के बारे में बताया।
जिसमें अपने घर एवं अपने आस-पास के जगह को साफ-सुथरा रखने, एनिमिया मुक्त रखने, मलेरिया मुक्त रखने, शत प्रतिशत शिक्षित होने, शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने व सास्ंकृतिक धरोहर का संरक्षण करने के बारे में बताया।
किरंदुल के सेक्टर चोलनार के आंगनबाड़ी केन्द्र पेरपा स्कूलपारा में बाप नन्दे एवं बापी समन्वयक श्री लोकेश बर्मन ने शिशुवती माताओं के यहां गृहभेंट कर बच्चे एवं स्वंय की साफ-सफाई तथा प्रत्येक घंटे में बच्चे को स्तनपान कराने एवं छ: माह तक माँ का दूध पिलाने के बारे में बताया गया।
उन्हें बाहर की चीजें जैसे-बाजार से लाकर कोई भी ऊपरी आहार नहीं देने को कहा। साथ ही बताया कि यदि बच्चा स्तनपान नहीं करता है,इस दशा तुरंत अस्पताल ले जाकर डॉक्टर से चिकित्सकीय परामर्श लें। उन्होंने शिशुवती माताओं को शिशु को स्तनपान कराने एवं रेडी टू ईट फूड खिलाने के लिए प्रेरित किया एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 दिसंबर। जिले में सहायक शिक्षकों की हड़ताल लगातार छठवें दिन भी जारी रही। इसके चलते जिले की प्राथमिक शालाओं में ताले लटकते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले सहायक शिक्षकों आंदोलन जारी है, जिससे प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था चरमरा गई है। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अशोक नाग ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा वादाखिलाफी की जा रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों के वेतन में कमी को सही मानकर उक्त मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल किया गया था।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को 90 दिनों के भीतर दूर कर दिया जाएगा, उक्त समयावधि व्यतीत होने के उपरांत भी प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में कार्य नहीं किया गया। उक्त निष्क्रियता प्रदेश सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैया का परिचायक है।
इसी कड़ी में आवरा भाटा स्थित दुर्गा मंडप परिसर में गुरुवार को फेडरेशन की आगामी रणनीति पर विचार किया गया। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में शुक्रवार से राज्य स्तरीय हड़ताल का एकजुट आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 16 दिसंबर। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल का 16वां त्रैवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए विनोद कश्यप एवं सचिव पद के लिए एके सिंह की जीत हुई।
बुधवार को एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल के श्रमिक सदन में आयोजित इस अधिवेशन में सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार एके सिंह को 70 एवं बीएल तारम को 19 मत प्राप्त हुए। वहीं अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार थे, जिसमें विनोद कश्यप को 48, दिलीप सिंह 16, राज ओयामी 15, दिनेश साहू 8 व अजय पोटाई को 2 मत प्राप्त हुए। कार्यकारी अध्यक्ष पद में चिन्ना स्वामी की जीत हुई, जिन्हें 59 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंदी पति राम बघेल को 22, धर्मेन्द्र सोनी को 8 मत मिले।
इसके अलावा किंरदुल शाखा के लिए निर्वाचित कार्यसमिति में संगठन सचिव राकेश कुमार लाल, दुर्गा प्रसाद, कार्यालय सचिव राजेन्द्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष ओम कुमार साहु बने। साथ ही उपाध्यक्ष व सहसचिव पद के लिए 12-12 एवं कार्यकारिणी सदस्यों में 23 निर्वाचित प्रत्याशी हैं। इंटक के अन्य शाखा से आये चुनाव अधिकारियों की देखरेख में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रेस कैंसर फाउंडेशन के साथ साझेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 दिसंबर। देशभर में मनाये जा रहे आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनएमडीसी बचेली परियोजना में कैंसर फाउंडेशन के तत्वावधान में 15 दिसंबर, को ‘‘कैंसर की जागरूकता के लिए फ्रीडम रन’’ का आयेाजन किया गया।
स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में सुबह करीब 8.30 इस रन की शुरूआत हुई, जिसे परियोजना के उत्पादन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैदान से शुरू होकर राजीव गांधी चैक, श्रमिक चैक, हाईटेक कॉलोनी, गुरू घासीदास चैक, घड़ी चौक होते हुए वापस मैदान में समाप्त हुआ।
इस दौरान खनन एवं सुरक्षा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक रविन्द्र नारायण, सामाग्री विभाग के उपमहाप्रबंधक बी. विजया भास्कर, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या,, वरिष्ठ प्रबंधक दीपक पॉल, शैलेन्द्र सोनी, प्रबंधक सुभाष चंद्रा, यूनियन से देवाशीष पॉल, राजेश दुबे, राजेश मंडल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने इस रन में भाग लिया। यह कार्यक्रम को कैंसर रोगियों और इससे उबरे हुए लोगों को समर्पित किया गया।
बचेली, 16 दिसंबर। स्थानीय सतनाम भवन बचेली में सत गुरु घासीदास जयंती की तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुरु घासीदास की जयंती की तैयारी समाज के सभी महिलाएं बुजुर्ग बच्चे मिलकर कर रहे हैं। इस साल गुरु घासीदास की गौरव गाथा पर आधारित पंथी नृत्य और संगीत का आनंद बचेली नगरवासियों को भरपूर मिलेगा। गुरुजी के संदेशवाहक के रूप में गांव को जिला गरियाबंद से आकर्षक पंथी नृत्य का आगमन होगा, 18 तारीख को सतनाम भवन प्रांगण में पूरे नगरवासियों के समक्ष एनएमडीसी प्रबंधन के समक्ष गुरु घासीदास जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी में समाजजन जुटे हुए हैं। यह जानकारी समाज के अध्यक्ष भरत राम गीत लारे और सचिव जागेश्वर प्रसाद ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 दिसंबर। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने पर नगर पालिका बचेली ने एनएमडीसी परियोजना का आभार व्यक्त किया।
पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, सीएमओ आईएल पटेल ने गेस्ट हाउस में परियोजना के प्रमुख पीके मजूमदार को प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्मिक उपमहाप्रबन्धक धर्मेंद्र आचार्य, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसके अलावा पालिका द्वारा अपोलो अस्पताल व शासकीय प्राथमिक केंद्र को भी प्रशस्ति पत्र देकर आभार जताया।
गौरतलब है कि एनएमडीसी प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग के योगदान से बचेली नगर पालिका का स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान मिला है।
इस पर पीके मजूमदार ने सर्वेक्षण में बचेली पालिका को तीसरा स्थान मिलने पर गर्व का विषय बताते हुए सभी को बधाई दी। पालिकाध्यक्ष श्रीमती साव ने सभी के आभार जताते हुए कहा कि एनएमडीसी के बिना यह पुरस्कार प्राप्त करना सम्भव नहीं था। साथ ही स्वास्थ्य विभाग का भी इसमें अहम योगदान है।
इस दौरान एसकेएमएस यूनियन के बलवंत कौशल, एसटीएसी कर्मचारी संघ के सुनील कर्मा, बीटीओए सचिव गुड्डा साव, स्वास्थ्य केंद्र के आरके प्रसाद सहित पालिका पार्षद, एल्डरमैन, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ व अन्य की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 15 दिसंबर। आज पुलिस जवानों ने 3 नक्सल स्मारक धराशायी किया। अति संवेदनशील क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा नक्सली स्मारक बनाए गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने जवानों को रवाना किया। घने जंगलों में स्मारक बने हुए थे। जवानों ने नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया, इनमें से एक गुंडाधुर का और दूसरा डीवीसीएम विनोद का स्मारक शामिल था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 15 दिसम्बर। जिला प्रशासन के संयुक्त दल ने कई जगहों पर दबिश देकर कई क्विंटल धान जब्त किया गया। जिससे व्यापारियोंं में हडक़ंप है।
जिला प्रशासन द्वारा धान के अवैध भंडारण और खरीदी पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ काम किया जा रहा है। इसी सिलसिले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार खाद्य अधिकारी मनीष चित्तले, मंडी अधिकारी सुरेश कुमार पाण्डे, बालमुकुन्द यादव एवं राजस्व अधिकारी नायब तहसीलदार विद्याभूषण साव द्वारा कुआकोण्डा ब्लॉक के ग्राम पोटाली से भगवानदीन पासवान नकुलनार से 8 क्विंटल तथा उदय सिन्हा पालनार से ग्राम पंचायत पोटाली बाजार में 2 क्विंटल, ग्राम पंचायत समेली के किशन लाल साहू से 40 क्विंटल और ग्राम पंचायत हितावर के अब्दुल मजीद से 30 क्विंटल धान जब्त किया गया।
दन्तेवाड़ा, 15 दिसम्बर। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा जिले में सडक़ दुर्घटना में मृत/घायल व्यक्ति के परिजनों/घायलों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् दन्तेवाड़ा निवासी प्रिया ठाकुर को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को दिये गये हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 दिसंबर। नगर पालिका वार्ड 4 के अंतर्गत आरईएस कॉलोनी जाने वाली मार्ग पर शासकीय सरस्वती स्कूल के पास शहीद जवानों के नाम पर बना शहीद स्मारक टूटा हुआ मिला। मंगलवार को थाना में पालिका द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई।
शहीद स्मारक टूटने की सूचना मिलने पर सोमवार को पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, उपयंत्री डीके पहाड़ी स्थल पर पहुँचे। वहां पता चला कि व्यापारी द्वारा गोदाम निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस कारण से टूटा बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही शहीद स्मारक जाकर वहां के कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गई।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पिटू राम उईके, पार्षद धनसिंग नाग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार का कहना है कि शहीद स्मारक को तोडऩा बहुत बड़ी गलत बात है, यह एक अपराधिक मामला बनता है। इस पर नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी जाँच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस विभाग के नगर निरिक्षक ने बताया कि शहीद स्मारक टूटने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग जाकर जांच कर रही है। नगरपालिका के सी. एम.ओ. ने गोदाम बनाने वाले को शहीद स्मारक टूटने का कारण बताओ नोटिस जारी की है। मंगलवार को थाना में पालिका द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई।
गोदाम निर्माण करने वाले व्यापारी ने नगरपालिका से कहा है कि जल्द से जल्द नये शहीद स्मारक का निर्माण कर देंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 15 दिसम्बर। संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उच्च कार्यालयों से प्राप्त प्रकरणों को शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलदारों को हाट-बाज़ार में आये हुए किसानों जिनकी धान की खरीदी की जा रही है, उनका रिकॉर्ड चेक करने हेतु निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुविधा युक्त भवन निर्माण हेतु स्वीकृत कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। सुपोषण केन्द्रों के प्रगति के सबंध में जानकारी लेते हुए निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में शिक्षा ऋण प्रदाय, बैंक से लोन दिलाने, पेंशन, भुगतान सबंधी, कडक़नाथ मुर्गी विक्रय हेतु बाजार उपलब्ध कराने, पीएम एफएमई के तहत रोजगार उलब्ध कराने के सबंध में, स्फूर्ती क्लस्टर, दिव्यांगजनों को जीवन-यापन हेतु रोजगार से जोडऩे के सबंध में जानकारी ली। कोविड टीकाकरण व धन्वन्तरी स्कीम के सबंध में जानकारी लेते हुए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
नगरीय निकाय में वन अधिकार पत्र वितरण के सबंध में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों लाभ देने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न हो। सभी अधिकारियों को फील्ड में मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। सभी समन्वय स्थापित कर कार्य करें तभी कार्यों में प्रगति आएगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर और डिप्टी कलेक्टर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 15 दिसम्बर। जिले में नियमित टीकाकरण हेतु अल्टरनेटिव वैक्सीन सिस्टम के अंतर्गत टीकाकरण वितरण के लिए टीका संगवारी को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में गीदम विकासखंड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टीकाकरण वितरण के अंतर्गत अल्टरनेटिव वैक्सीन सिस्टम के लिए टीका संगवारी की शुरुआत की गई थी। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए वैक्सीन की उपलब्धता एवं वितरण की प्रणाली में सरलता आई है। समय पर वैक्सीन पहुंचने से हितग्राहियों को सही समय में वैक्सीन उपलब्ध होने लगी है। उक्त योजना का विस्तार करते हुए जिले के कुआकोंडा, कटेकल्याण एवं दंतेवाड़ा विकासखण्ड में टीका संगवारी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, यूनिसेफ हेल्थ स्पेशलिस्ट छत्तीसगढ़ डॉ. श्रीधर जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार जिला आर एमएनसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित खंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ. गजेंद्र शाक्य खंड चिकित्सा अधिकारी कटेकल्याण डॉ. वेणु गोपाल राव जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह यूनिसेफ सलाहकार डॉ. अक्षय तिवारी और डब्ल्यूएचओ सलाहकार कुमार गौरव उपस्थित थे।
पुलिस दल पर गोलीबारी में शामिल था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 दिसंबर। दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। अरनपुर थाना क्षेत्र से 1 लाख रुपये के ईनामी नक्सली को सोमवार को हिरासत में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार अरनपुर थाना अंतर्गत पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि पालनार थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सली देखा गया। इसके आधार पर पालनार स्थित सीआरपीएफ 111 वीं बटालियन की सी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट रणधीर प्रताप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस दल रवाना हुआ।
पालनार स्थित सीआरपीएफ कैंप के सामने पहाडिय़ों के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने लगा , जिसकी घेराबंदी कर उसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई। जिसमें उसकी शिनाख्त पोदिया मिडियामी (33) के रूप में हुई। पोदिया नक्सली संगठन में चेतना नाट्य मंडली के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय था। उक्त नक्सली लीडर अरनपुर थाना के तनेली का निवासी है। पोदिया पुलिस दल पर गोलीबारी की घटना में शामिल था। इसके साथ ही नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में संलग्न था। राज्य शासन द्वारा उक्त कैडर के नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।