नए साल पर रंगारंग प्रस्तुति, मोहा मन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा राजिम,1 जनवरी। समीपस्थ ग्राम तर्री विवेकानंद नगर में नूतन वर्ष का आगाज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग वादन कला एवं मनमोहक झांकियां रखी गई थी। साथ ही वरिष्ठजनों का श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभाराम साहू सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक पूर्व तहसील अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन, पद्मिनी टी आर साहू, वीरेंद्र बसंती सोनबर, हीरेंद्र सुमित पांडे, विशिष्ट अतिथि टीआर ध्रुव सेवानिवृत्त उप निरीक्षक गोबरा नवापारा,भगवानी राम साहू, एवं कार्यक्रम का संयोजक राकेश सोनबरसा ने किया।
प्रज्ञा साहू एवं प्रशांत साहू शौर्य साहू के साथ लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में यशवीर जांगड़े, राम नारायण जांगड़े,रामकुमार साहू, शंकर लाल साहू, दीपक शर्मा, ईश्वर ध्रुव, सुनील कुमार, बैंक मैनेजर राजू देवांगन के द्वारा भंडारा आयोजन करके इस कार्यक्रम को और सफल बनाने में सफलता प्राप्त की है।
इस भोजन प्रसादी से भंडारा के द्वारा मानवता एवं आपसी सौहार्द बंधुत्व को बढ़ाने का मेल मिलाप का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें विवेकानंद नगर के सभी पदाधिकारी एवं कॉलोनीवासियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। कार्यक्रम में पत्रकार डॉ लीलाराम साहू का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि शोभाराम साहू ने कहा कि आपसी सद्भावना से ही मानवता का विकास हो सकता है। कॉलोनी समाज राज्य देश व भारत को विश्व गुरु बनाने में आपसी सद्भावना ही सहायक सिद्ध होगी। आपसी भाईचारा और सकारात्मक सोच से ही हम व्यवस्थित जीवन जी सकते हैं।
शोभाराम साहू ने नूतन वर्ष की आगमन पर कॉलोनीवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, साथ-साथ जिन बच्चों ने प्रतिभागी के रूप में जो भाग लिए थे, उनको पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. थानेश्वर प्रसाद साहू व्याख्याता के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुचरण, सीमा, लक्ष्मी यदु,महिला अध्यक्ष सीमा साहू,छगनलाल साहू, लालकृष्ण बीसेन, सुरेंद्र साहू, गुलाब हेमलता देवांगन,परमेश्वर निषाद, प्रतिमा,थानेश्वर, खिलावन साहू, भीखम प्रसाद सोनकर व्याख्याता, दिलीप निषाद आदि लगे रहे।