छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 जून। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि एवं ओलावृष्टि से हुए फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्रदेश के ही अन्य कई जिला में वितरण किया जा चुका है अर्थात राशि खाते में आ चुके हैं और किसान इन्हीं रुपयों से खाद बीज खरीद रहे हैं लेकिन गरियाबंद जिला में अभी तक खाते में 2000 रुपये नहीं पहुंची है। किसान प्रतिदिन चॉइस सेंटर एवं बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 को लागू हुई थी इसमें पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को दो-दो हजार करके वर्ष में 6000 तीन किस्तों में देती है। इस बार आठवीं किस्त के रूप में करीब 11 करोड़ 74 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभ मिलनी है। जानकारी के मुताबिक मई माह में केंद्र सरकार ने राशि डाल दी है परंतु प्रदेश के गरियाबंद जिला के किसानों की खाते में अभी तक राशि नहीं आई है। किसानों की समस्या को देखते हुए इन्हें शीघ्र खाते में डालने की मांग की है। वही श्री साहू ने इस वर्ष रबी फसल काटने के समय ओलावृष्टि हो गई जिससे किसान अपनी उपज प्राप्त नहीं कर पाएं। खेत में ही धान की बालियां झड़ गई तो दूसरी ओर फसल पानी में डूबने के कारण पूरी तरह से खराब हो गई। इस तरह ओलावृष्टि में किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओलावृष्टि से हुए फसल की क्षतिपूर्ति देने की बात कहकर सर्वे के साथ ही आवेदन मंगाया था जिले के हजारों किसानों ने पूरी जानकारी राजस्व विभाग में जमा किया साथ ही फसलों की फोटो भी दिया गया। एक महीने पूर्ण होने को है परंतु अभी तक फसल क्षतिपूर्ति की राशि राज्य सरकार ने नहीं भेजी है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के खाते में ओलावृष्टि फसल क्षतिपूर्ति की राशि न डालकर अपनी असली चेहरा दिखा दिया है कि वह किसानों के कितना हमदर्द है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जून। नगर पालिका परिषद भवन के मुख्य द्वार पर लगी वर्तमान निर्वाचित परिषद के नाम की शिला पर पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल ने आपत्ति कर हस्तक्षेप की मांग की है। दरअसल इस स्थान पर पहले पूर्व निर्वाचित परिषद की शिला लगी थी, चुनाव के बाद गठित नई बॉडी ने इसे हटवाकर अपनी लगवा दी। हालांकि अब अध्यक्ष धनराज मध्यानी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने हटाए गए पूर्व परिषद के नाम वाला पत्थर भवन के हाल में ससम्मान लगाने निर्देशित किया है और शिला बदलना सामान्य प्रक्रिया है।
शिलालेख में वर्तमान के परिषद् के सदस्यों का नाम बदलने के कारण पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं आर्थिक प्रकोष्ठ रायपुर जिला ग्रामीण संयोजक विजय गोयल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा ये उचित नहीं है, मैंने तो पूर्व की दो महिला पार्षदों द्वारा गुजारिश करने के पश्चात् ही ये निर्णय लिया था। वैसे भी नगर की जनता जानती है, मैंने कभी भी पत्थर की राजनीति नहीं की है। आप पूरे नगर में घूम कर देख ले हमारे द्वारा दोनों कार्यकाल में जितने भी एतिहासिक काम हुए है, उनके शिलालेखो में प्रथम क्रम में मेरा नाम कहीं भी नहीं दिखेगा। कलाम कोठी जो कि सांस्कृतिक भवन के नाम से था, उसे मैंने अपने विवेक से अतिरिक्त राशि का इंतजाम कर नगरवासियों के लिए बहुआयामी रूप दिया, जिम भवन जो की आज तक चालू नहीं हो सका, बैडमिंटन हॉल, स्यान भवन, ई-लाइब्रेरी, शहीद हेमू कालानी, शहीद वीरनारायण चौक इत्यादि, इनमे आपको कही भी मेरे नाम का शिलालेख नहीं मिलेगा, क्योकि मैंने विकास कार्यो को अंजाम दिया है, नाम के पीछे नहीं भागा। वैसे भी नगरवासी मेरे किये विकास कार्यो को भूले नहीं है। लेकिन वर्तमान में उस शिलालेख में दर्ज नामो को मिटा कर अपना नाम दर्ज करना ये वाकई ठेस पहुचाने वाला कृत्य है। उक्त कार्य नियम विपरीत है।
यह कृत्य वर्तमान के स्थानीय शासन प्रशासन की ओछी मानसिकता एवं संकीर्ण विचारधारा को प्रदर्शित करता है। इस कार्य से हर जन प्रतिनिधि आहत हुआ है। हमारे कार्यकाल के पूर्व पार्षदगण चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल का हो इस घटना से सभी दुखी है, भले ही वो खुल कर नहीं बोल पा रहे है। अभी जिस जगह यह कार्य किया गया है, बगल में और भी रिक्त जगह है, वहां पर स्वर्ण अक्षरों वाला पत्थर बना कर लगवा लेते।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जून। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आंतरिक कलह को आधार बनाकर लगाये गए आपातकाल (इमरजेंसी) के 46 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा काला दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय पर नगर के नेहरु घाट पर स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में छग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, संगठनमंत्री रामप्रताप सिंह, देवजी भाई पटेल सहित अन्य वक्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तानाशाही, भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते देश में उनके विरुद्ध लगातार आक्रोश बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनाक्रोश को दमनपूर्वक दबाने का निश्चय किया। इसके तहत 24 और 25 जून की मध्यरात्रि उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद को फोन कर देश में आतंरिक कलह को आधार बनाकर देश में धारा 352 के तहत आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी। जो 25 जून 1975 से लागू हो गया। जबकि प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर आपातकाल लगाने से पूर्व लोकसभा और राज्यसभा को विश्वास में लेना पड़ता है और वह भी देश में केवल गृहयुद्ध और बाहरी आक्रमण के चलते ही आपातकाल लगाया जा सकता था। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक देश में लागू रहे आपातकाल के दौरान देशवासियों का जीवन नर्क से भी ज्यादा दुष्कर हो गया था।
आपातकाल लगते ही विपक्ष में नेताओं को रात के अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया गया। राष्ट्रवादियों ने राष्ट्रवासियों के हित में आपातकाल का विरोध किया तो उन्हें जेल भेज दिया गया, जिन्हें आज मीसाबंदी के नाम से जाना जाता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि 2014 में वन्देमातरम और भारत माता की जय बोलने वालों की केंद्र में सरकार आई। बहुत संघर्ष और यातना के बाद आज हम इस स्थान पर पहुंचे हैं और आज देखिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में नेतृत्व में देशहित में कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। भारत के अभिन्न अंग रहे जम्मू-कश्मीर में लागू लगभग 60 साल पुराने धारा 370 और 35ए को समाप्त किया गया। सर्वोच्य न्यायालय के फैसले के बाद हिन्दुओं की आस्था के अनुरूप अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बन रहा है।
भारत को आज एक बार फिर से विश्वगुरु का दर्जा वापिस मिल गया है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा आपातकाल के समय विरोध करने के कारण जेल भेज दिए गए। नगर के दो मीसाबंदी बलदेव सिंग हुंदल और चंदूलाल जैन का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के सह प्रभारी प्रह्लाद रजक, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, अनिल अग्रवाल, श्याम नारग, नंदनी साहू, उमेश यादव, अनिल अग्रवाल, कुंदन बघेल, सूरज साहू, संचित तिवारी, रानी पटेल व चंद्रशेखर साहू, संजय शर्मा, विजय गोयल, किशन शर्मा, राजेश साहू, मनीष देवांगन, रूपेंद्र चंद्राकर, अशोक नागवानी, चंद्रिका साहू, बॉबी चांवला, दुकालू चक्रधारी, रेशम सिंग हुंदल, किशन साहू, कैलाश तिवारी, मायाराम साहू, संजीव सोनी, संजय साहू, किशोर देवांगन, हितेश मंडई, वीरेंद्र साहू, सौरभ सिंटू जैन, राजू रजक, धीरज साहू, इम्मू सोलंकी, अनुज राजपूत, फूलजी साहू, संतु कंसारी सहित महिला मोर्चा के अन्नपूर्णा देवांगन, धनमति साहू, तनु मिश्रा, नंदनी साहू ददरघोरी, हर्षा कंसारी, नीता धीवर, संतोषी कंसारी, संगीता शर्मा, गुड्डी कंसारी, दुकलहीन साहू आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन उमेश यादव ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 जून। स्वच्छ विद्यालय सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत शा. नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर गोबरा नवापारा का निरीक्षण जिला सर्वेक्षण प्रभारी डॉ. आर के रजक सेठ फूलचंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के दलों ने बारिकी से सन् 2014 से बने शौचालयों का सत्यापन किया जहां स्कूल परिसर स्वच्छ-सुंदर, साफ-सुथरा शौचालय पाया गया।
एसईसीएल छ.ग. स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत राज्य के 17 जिलों में 4943 शौचालय का निर्माण प्राथमिक एवं मीडिल स्कूल में किया गया है। वर्तमान में शौचालय की स्थिति कैसी है, उपयोगी है कि नही?
इन सबको जानने के लिए सर्वे का कार्य पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रंबंध संस्थान रायपुर को अधिकृत किया गया है।
जिला प्रभारी डॉ. आर के रजक ने स्वयंसेवकों को स्कूल कैसे पहुंचे, प्रधानपाठक से कैसे बात करें, फॉर्म कैसे भरा जाये, फोटोग्राफी कैसी हो इन बातों को सर्वप्रथम बताया। विद्यालय के प्रधानपाठक गोपाल यादव ने निरीक्षण टीम को विस्तार से बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त प्रसाधन की भी सुविधा है। विद्यालय में शौचालय का रख-रखाव में स्वच्छता को विशेष ध्यान में रखा जाता है। प्रारंभ से ही इनका देख रेख स्कूल प्रबंधन कर रहा है। परिसर में 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध हैै। विद्यालय में खेल-कूद, योगाभ्यास व अन्य प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जाता है। देश-प्रेम भारतीय संस्कृति को इंगित करने के लिए स्कूल में महापुरूषों के चित्र व विद्यालय के उल्लेखनीय कार्यों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया है।
विगत दिनों हसदा नं 2 में पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के रासेयो के समन्वयक डॉ. नीता बाजपेयी, प्रबंध संस्थान के डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जिला प्रभारी तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छ विद्यालय सर्वेक्षण अभियान प्रशिक्षण दिया। रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग विकासखंड में स्वच्छ विद्यालय सर्वे के लिए कुल 8 दल कार्यरत है जिनके दल प्रभारी खिलेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू ने अनेक विद्यालयों का सर्वेक्षण किया जहां कुछ विद्यालय मंी शौचालय गंदे व जीर्णक्षीर्ण अवस्था में पाया गये साथ ही पानी की पर्याप्त साधन नही मिले, रख-रखाव की जवाबदारी प्राय: स्कूल कर रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 जून । जोगी कांग्रेस के कट्टर समर्थक व जेसीसी जि़लाध्यक्ष युवा नेता सन्नी मेमन अपने दो पार्षद व 138 समर्थकों के साथ शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राजिम विधायक अमितेष शुक्ल एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। कांग्रेस प्रवेश करते ही जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी के दायित्वों से नवाजा गया।
शुक्रवार को विधायक श्री शुक्ल का कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के तिरंगा चौक में जोशीला स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुँचे, जहाँ स्वागत दौरान सन्नी मेमन के साथ नगर पालिका परिषद के जोगी कांग्रेस समर्थक पार्षद
नीतु देवदास एवं पदमा यादव के साथ 138 कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा बाद राजिम विधायक श्री शुक्ल द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी के दायित्वों से नवाजा गया।
राजिम विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सन्नी मेमन हमारे पुराने साथी रहे हैं, इनमें असीम ऊर्जा है। कार्यकर्ताओं को एकजुट कर के चलना और उन्हें जोड़े रखना उनकी ख़ासियत है, साथ ही वे बेहतरीन नेतृत्व कर्ता हैं। उनकी घर वापसी से कांग्रेस को और भी ज़्यादा मज़बूती मिलेगी ।
सन्नी मेमन ने कहा कि वह कांग्रेस का पुराना सिपाही है। कांग्रेस पार्टी एक सर्वधर्म संभव के विचारधारा की पार्टी है। मंै इससे प्रभावित हूँ , जिसके कारण मुझे कांग्रेस से अच्छा विकल्प किसी पार्टी में नहीं दिखाई दिया, इसीलिए मैंने कांग्रेस में प्रवेश लिया, हम सबको मिलकर अमितेष भैय्या के मार्गदर्शन पर कांग्रेस पार्टी संगठन को आगे बढ़ाना है। साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अब उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
नवापारा-राजिम, 25 जून। रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने खोरपा मंडल अंतर्गत 17 जरूरतमंद लोगों को जनसंपर्क राशि प्रदान किया। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू साहू ने सांसद सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस विषम परिस्थिति में सोनी जी के द्वारा जरूरतमंदों को जनसंपर्क कर राशि प्रदान करना जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता को प्रकट करता है। ग्राम पंचायत उल्बा में लोगों को सरपंच रानी सोनवानी एवं उपसरपंच किरण यादव एवं सचिव शेषनारायण साहू की उपस्थिति में जनसंपर्क राशि प्रदान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जून। अखिल भारतीय आदिवासी समाज द्वारा 11 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर आदिवासी विकास परिषद से रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को अखिल भारतीय आदिवासी समाज द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया कि कई बार अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं हुई है, इसलिए अब राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग के लिए निवेदन किया गया है।
मांगों में पांचवीं अनुसूची का पूर्णत: पालन किया जाए, गरियाबंद में कृषि महाविद्यालय एवं लॉ महाविद्यालय खोले जाने की मांग, अ.भा.आ.वि.परिषद् मजरकट्टा (गरि) में मंगलभवन स्वीकृत करने की मांग, इसी प्रकार पैरी घुम्मर डायवर्सन के बांयी तट नहर कार्य प्रारंभ है, जहां पारागांव से आधा कि.मी. आगे नहर में लगायी गयी पाईप गहराई में होने के कारण नहर का पानी वर्षा ऋ तु में उल्टा बह रहा है एवं पाईप के पास नवनिर्मित नहर बह गयी है, जिसे ऊपर किया जाए जिससे पारागांव सढौली छिन्दौला में सिंचाई हो सके। वहीं फर्जी जाति प्रमाण पत्र लेकर नौकरी कर रहे कर्मी को तत्काल हटाया जाए, आदि मांगें हैं।
मीडिया से चर्चा करते हुते सामाजिक नेताओं का कहना है कि हमारी मांगें जायज है और शासन प्रशासन को इस पर अमल करना चाहिए। अगर हमारी मांगों को अनदेखा किया जाएगा तो आने वाले समय में समाज द्वारा जिला में प्रदेशव्यापी रैली और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात किया गया था। रैली शांति पूर्ण संपन्न हुआ।
स्टॉक और पंजी संधारण में त्रुटि, 3 दिन बिक्री पर रोक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 जून। कृषि विभाग द्वारा लगतार निरीक्षण कर अवैध खाद-बीज विक्रेताओं पर दूसरे दिन भी शिकंजा कसते हुए राजिम के बाद देवभोग, मैनपुर क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। कोयबा में 2 दुकानों को अवैध बिक्री के लिए सील एवं देवभोग के रितेश खाद भंडार पर 3 दिन के लिए विक्रय पर रोक लगाया गया।
गुरुवार को सहायक संचालक नरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि अधिकारी देवभोग श्री नाग, भावेश शांडिल्य, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मियों द्वारा मैनपुर व देवभोग में अवैध खाद, बीज, दवाई की बिक्री को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
राजिम के बाद मैनपुर क्षेत्र के कोयबा में 2 दुकानों को अवैध बिक्री के लिए सील किया गया। राजिम में 3 समिति को गड़बड़ी के लिए नोटिस जारी किया गया और देवभोग के बड़े व्यापारी रितेश खाद भंडार पर 3 दिन के लिए विक्रय पर रोक लगाया है
नरसिंह ध्रुव सहायक संचालक कृषि विभाग का कहना है कि विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। देवभोग के रितेश खाद भंडार में स्टॉक और पंजी संधारण में त्रुटि पाया गया है, इसलिए 3 दिन का विक्रय अनुमति पर रोक लगा दिया गया है, तीन दिन बाद फिर निरीक्षण किया जाएगा, गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 25 जून। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद भवन तहसील शाखा छुरा में सर्व आदिवासी समाज एवं आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज छुरा राज ने संयुक्त रूप से वीरांगना रानी दुर्गावती का शहादत दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि व वर्तमान जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता कुमार यशपेन्द्र शाह पार्षद नगर पंचायत छुरा ने की। विशेष अतिथि बतौर सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष कौशल सिंह ठाकुर, धु्रव गोंड़ समाज छुरा राज के अध्यक्ष शिवदर्शन धु्रव उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना रानी दुर्गावती के छायाचित्र में पीला चावल, पुष्प माला, पूजा-अर्चना कर किया गया। छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि रानी दुर्गावती बचपन से साहसी और निर्भीक थी। उन्होंने मुगलों से लोहा लिया। कुशल प्रशासक थीं।
नीलकंठ सिंह ठाकुर ने रानी दुर्गावती की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सुन्दरता और बहादुरी विख्यात थी। वे विलक्षण प्रतिभा की धनी थीं। उन्होंने अपने शासनकाल में अनेक बगीचे, कुआं, तथा दास दासी व सेनापति के नाम से तालाब, चेरीताल, आधारताल भी बनाया था। मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शीतल धु्रव और राज सचिव याद राम धु्रव ने किया।
इस मौके पर समाज प्रमुखों द्वारा परिषद भवन, छात्रावास, धु्रव गोंड़ समाजिक भवनों में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस दौरान देव नारायण धु्रव, यादराम धु्रव, उमेंद सिंह सौरी, पार्षद चित्र रेखा धु्रव, कौशिल्या ठाकुर, भगत धु्रव, शिव ठाकुर, अंकुश, बुद्धेश्वर धु्रव बीरेन्द्र ठाकुर, दीपक धु्रव, कुलेश्वर दाऊ, हेमंत धु्रव, रायसिंग ठाकुर, नोहर धु्रव, गुलाब ठाकुर, परमेश्वर नेताम, हेम लाल कंवर, कोमल धु्रव, समाज सेवक नकुल धु्रव, जगदेव धु्रव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शिव दर्शन धु्रव किया।
छापेमारी में सागौन, बीजा, साल की चिरान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 25 जून। वन परिक्षेत्र छुरा अंतर्गत छुरा नगर एवं पाण्डुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत खरखरा में वन परिक्षेत्र छुरा, पाण्डुका एवं परसुली के वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित संयुक्त टीम बनाकर छुरा नगर स्थित वर्कशाप, दुकानों तथा घरों में दबिश देकर सागौन, बीजा, साल प्रजाति की चिरान बरामद की गई है। दो फर्नीचर मार्ट से 11 लाख से अधिक की ईमारती लकड़ी जब्त की गई है। फर्नीचर मार्ट का लाईसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
प्रीतम साहू, तेजराम साहू खरखरा में जब्त लकड़ी का विवरण -सागौन चिरान 39 नग 0.450 घ.मी. , बीजा चिरान 258 नग 2.460 घ.मी , साल चिरान 67 नग 0.823 घमी कसही 15 नग 0.071 घ.मी. , हल्दू 2 नग 0.018 घ मी . कुल 381 नग 3.822 घमी कुल राशि 420052 रूपये।
संजय पटेल छुरा वार्ड 15 फर्नीचर मार्ट में जब्त लकड़ी का विवरण- सागौन चिरान 1.146 घ.मी. , बीजा चिरान 136 नग 0.680 घमी, साल चिरान 35 नग 0.647 घ.मी. कुल 267 नग 2, 473 घ.मी. कुल राशि 348612 रुपये । राजेन्द्र खरखरा फर्नीचर मार्ट छुरा आमापारा में जब्त लकड़ी का विवरण - सागौन चिरान 1 नग 0.050 घ.मी. , बीजा चिरान 13 नग 0.082 घ . मी , कुल 14 नग 0087 घ.मी. कुल राशि 9572.00 / महायोग -662 नग 6.382 घ.मी. राशि-778241 रुपये।
कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान, अशोक भट्ट , जयकांत गंडेचा , डिप्टी रेंजर जाकिर हुसैन सिद्दकी (वनपाल) डोमार सिंह साहू (उप वनक्षेत्रपाल), दुर्गा प्रसाद दीक्षित (वनपाल), शान्तनु कुमार शाण्डिल्य (उप वनक्षेत्रपाल), टीकाराम वर्मा (वनपाल), सखाराम नवरंगे (उप वनक्षेत्रपाल), रमेश कुमार साहू (वनपाल), डुमेश्वर सिंह साहू (वनपाल) , सरस्वती खाण्डे (वनपाल) . एवं वन रक्षक , सुरक्षा श्रमिक सहित परसुली छुरा माण्डुका वन परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 जून। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाकर ग्राम पंचायत श्यामनगर के उपार्जन केंद्र में 200 नग फलदार पौधा जिसमे कटहल, जामुन, मुंगा, आम, लगाकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर चंपू साहू एवं गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू सम्मिलित हुए। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर चंपू साहू ने कहा कि जब कश्मीर का झंडा अलग और अपने देश का झंडा और कानून अलग तैयार हुआ तो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पंडित नेहरू से मतभेद हो गए। एक देश में दो विधान,दो निशान नहीं चलेंगे का नारा उन्होंने दिया था,भारतीय जनता पार्टी में आज जो सिद्धांत और राष्ट्रवादी विचार हैं वो डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की देन हैं। पहले हम नारा लगाते थे जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे,तब वह हमें हमारे ध्येय व कर्तव्य का बोध कराता था। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को समझना है तो केवल डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन को समझकर समझा जा सकता है। जिस प्रकार संकट काल में देश की चिंता परिवार भाव से प्रधानमंत्री मोदी कर रहे है और विपक्ष जिस प्रकार से आज भ्रम फैलाने का काम कर रहा है, उस भ्रम से सभी को बचना है और देश को बचाना है।
आज देश में जितने बड़े परिवर्तन हुए वह एक दिनों का काम नहीं है,इसके लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा है और यह सब डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के विचारशीलता की देन है। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कृशलाल साहू, भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, बुथ अध्यक्ष कीर्तन साहू, सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू, कोमल साहू, पवन साहू, डायमंड साहू, गजाधर निर्मलकर, संतराम वर्मा, विष्णु निर्मलकर सागर साहू, मोहन निषाद, सूरज, कामेश, गौतम, कामता निषाद, भाजयुमो उपाध्यक्ष मनीष साहू, चुम्मन साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद। आज सुबह 10 बजे से रिमझिम बारिश की फुहार उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को रिमझिम बारिश ने राहत दिलाई। आज सुबह 10 बजे से शुरू हुए बारिश के बाद उमस वाली गर्मी खत्म हुई। मौसम विभाग के द्वारा गरियाबन्द जिला में भी भारी बारिश होने चेतावनी पूर्व से जारी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जून। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने और वहां अन्य राज्यों की तरह समान कानून हो अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आजाद भारत में आवाज उठाई थी। उनका कहना था कि एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 1901 को कोलकाता के एक संभ्रांत परिवार में हुआ था। 33 साल की उम्र में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति बने थे। चार साल के कार्यकाल के बाद वो कलकत्ता विधानसभा पहुंचे।
इस अवसर पर उमेश यादव, प्रशन्न शर्मा, पार्षद बॉबी चावला, भूपेंद्र सोनी, नवल साहू, किशन साहू, अजित चौधरी, रेशम सिंह हुंदल, संजीव सोनी, मिथलेश साहू, अनस रिजवी, धीरज साहू, इमरान सोलंकी, राजू रजक, वीरेन्द्र साहू, प्रीतेश साहू, दीपक साहू, पवन बरडिया, दुष्यंत साहू, जितेंद साहू, थिकेन्द्र साहू, रामकुमार जोशी, मोती साहू, देवेन्द्र सेन, प्रेम सेन, ईश्वरी देवांगन, दीपक तारक, अनुज राजपूत, नरेंद्र साहू, मुस्ताक सुलड़ा, नंद साहनी, कोमल, श्रीमती तनु मिश्रा, श्रीमती मनीषा साखरे, श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन, श्रीमती धनमती साहू, श्रीमती संतोषी कंसारी, श्रीमती किरण सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं आभार प्रदर्शन महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन ने किया।
गरियाबंद, 24 जून। छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने के साथ ही खेती किसानी के काम में तेजी आ रही है। इसी बीच बुधवार को संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग रायपुर के निरीक्षण दल ने गरियाबंद जिले के राजिम नगर पंचायत के 1 सहकारी समिति एवं 2 निजी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण दौरान अनियमितता पाये जाने पर तीन सहकारी समिति को नोटिस जारी किया।
निजी दुकानों व सहकारी समिति में पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक विक्रय की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर जिले के 3 सहकारी समितियों को उप संचालक कृषि के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है।
निरीक्षण के समय गयाराम संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग रायपुर आर.के भारद्वाज, उमेश साहू,एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से कृषि विकास अधिकारी अखिलेश्वर साहू , के.के.साहू एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लीलाधर साहू उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पॉस मशीनों से निजी /सहकारी संस्थाओं में बिक्री करने की व्यवस्था लागू है। छ. ग. शासन कृषि विभाग ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं के भौतिक स्टॉक और ई-पॉस मशीन में दर्ज बिक्री विवरण की जांच की जाए। इसमें अंतर मिलने पर विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
नवापारा-राजिम, 24 जून। रायपुर जिला ग्रामीण संयोजक राघवेंद्र साहू द्वारा कोलर के महावीर चौक में वृक्षारोपण कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।
रायपुर जिला ग्रामीण संवाद सह प्रमुख एवं महामंत्री नेहरू लाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकात्मक मानवतावाद के प्रनेता एवं राष्ट्रवाद के उपासक थे। सरदार वल्लभभाई पटेल के सपना अखंड भारत, श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करने में आजीवन न्यौछावर कर दिया। कई युगों तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदानों को याद किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रहलाद साहू, शंभूराम साहू, बिरजूराम साहू, कमल नारायण साहू, पुरानीक धु्रव, बलराम साहू, छबीराम यदू, शंकर यादव, रामा धु्रव, डूमेश्वर श्रीवास, कार्तिक साहू, कुंवारराम यादव, तुलसीराम साहू, सत्नंदन साहू, भुवन पटेल, बिरजूराम साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जून। नगर पालिका क्षेत्र में अनेक वर्षों से निवासरत लोगों को मुख्यमंत्री शहरी आबादी पट्टा प्रदान करने रायपुर कलेक्टर को नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षदगण अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, फागूराम देवांगन आदि ने कार्यालय रायपुर पहुंच कर मांग पत्र सौंपा।
ज्ञात हो कि शहरी आबादी पट्टा वितरण में हो रही देरी के चलते नगर के अनेक गरीब परिवार मोर भुइयां मोर मकान योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी अपने पार्षद साथियों के साथ कलेक्टर कार्यालय रायपुर पहुंचकर मांग पत्र देते हुए जल्द से जल्द मुख्यमंत्री शहरी आबादी पट्टा वितरण करने की मांग की है।
निरीक्षण बाद भाजपा किसान मोर्चा ने लापरवाही के लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 जून। जिले के धान उपार्जन केंद्रों में किसानों द्वारा बेचे गए धान कट्टों का निर्धारित समय पर उठाव व परिवहन नहीं होने से लगभग पचास प्रतिशत धान बारिश में भीगकर खराब हो चुका हैं, जिसका खमियाजा उपार्जन केंद्र समिति पर थोप दिया जाएगा। पूर्व सांसद व पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदू लाल साहू ने राज्य की कांग्रेस सरकार व प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उक्त बातें सोमवार को पूर्व सांसद श्री साहू ने भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के निर्देश पर गठित टीम जिला भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारियों के साथ जिले के धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण दौरान खुले में रखे धान कट्टों में बारिश से भीगने से अंकुरित होने, तो भीगा धान कट्टा सडऩे की हकीकत सामने आने पर कही।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन के कुप्रबंधन और बदइंतजामी के चलते समितियों में अन्न की बर्बादी हो रही है। जिसकी सुध लेने वाले जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक से धान के उठाव और रखरखाव को लेकर जानकारी ली और साथ ही उपार्जन केन्द्र में रखे धान के बोरियों की जांच भी की। पूर्व सांसद ने बताया कि समिति केन्द्रों में रखे धान रखरखाव के अभाव में सड़ चुका है, धान के बोरे बारिश में भीग चुके है, धान की जरई तक निकल आई है, इसके बाद भी जिम्मेदार प्रशासन इसके उठाव और रखरखाव में गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है।
पूर्व सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कई खरीदी केन्द्रों में अब तक धान का उठाव नहीं हुआ है, इसके चलते समिति को नुकसान उठाना पड़ेगा, सुखत और सड़े धान का हर्जाना समितियो को उठाना पड़ेगा, शासन ने इससे सीधे तौर पर हाथ खीच लिया है।
एक ओर भूपेश सरकार किसान हितैषी बनती है दूसरी ओर किसानों की मेहनत के उत्पाद को बर्बाद कर रही है। कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित ने कहा कि सड़े धान और सुखद की भरपाई राज्य सरकार समितियों के मत्थे मड़ रही है, जो सरासर गलत है, क्योंकि शासन की लापरवाही से धान का उठाव और रखरखाव नहीं हो पाया है।
श्री हरित ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर इस धान सड़ा कर, शराब निर्माताओं से साठंगांठ कर उसको लाभ पहुंचाने की कोशिश में है। इसका खामियाजा समितियों को भुगतना पड़ेगा। चूकि समिति किसानों पर आधारित है, इसलिए सीधा नुकसान किसानों को होगा और उनका कमीशन कटेगा, जिससे आने वाले समय में समिति डिफाल्टर होने के कगार पर आ जाएगी।
इस अवसर पर उनके साथ मुरलीधर सिन्हा, रिखीराम यादव, अनुप भोसले, प्रीतम सिन्हा, सुरेन्दे सोनटेके, परस देवांगन, किशोर यदु, दशरू राम सिन्हा, रूपेश साहू, धनराज विश्वकर्मा, राकेश देवांगन, मुकेश सिन्हा भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 जून। नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष एवं राइसमिल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने सोमवार को रायपुर पहुंच जिले के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से उनके निवास स्थान में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मेमन ने उन्हें गरियाबंद जिला का प्रभारी मंत्री बनने पर बधाई दी।
संक्षिप्त मुलाकात के दौरान उन्होंने नगर के विकास को लेकर भी प्रभारी मंत्री से चर्चा की और नगर की समस्या व प्रमुख मांगों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री भगत ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे गरियाबंद जिला एवं नगर के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने जनहित की मांगों और जनसमस्याओं को लेकर शीघ्र निराकरण करने का भी आश्वासन दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 22 जून। प्रदेश में उच्च शिक्षा में छात्रों की रुचि बढ़ाने और जन सामान्य मे उच्च शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से आईएसबीएम विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा तुहर द्वार नाम से एक अनुठा जन जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें आईएसबीएम विश्वविद्यालय के प्राद्यापक एवं स्टाफ गांवों और कस्बो में पहुंच कर उच्च शिक्षा के महत्व एवं फायदों के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचा रहे है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनंद महलवार ने बताया कि करोना महामारी में कैरियर मार्गदर्शन के लिए यह विश्वविद्यालय की एक बेहतरीन पहल है, छत्तीसगढ़ में खासकर ग्रामीण अंचल के लोग उच्च शिक्षा में रुचि कम लेते है या वित्तिय वजहो से उनकी पढ़ाई रुक जाती है। ऐसे में आईएसबीएम विश्वविद्यालय उन्हे पुन: उच्च शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ कर सराहनीय प्रयास कर रहा है। इस जागरुकता अभियान की शुरुवात आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने हरी झंडी दिखाकर की। आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.बीपी भोल ने बताया कि आईएसबीएम विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता एवं उसके प्रचार प्रसार के लिये कटिबद्ध है। यह एक उत्तम प्रयास है। समय-समय पर इस तरह के जागरुकता अभियान के माध्यम से आईएसबीएम विश्वविद्यालय शिक्षा को प्रोत्साहित करता रहेगा। इस अवसर पर आईएसबीएम विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एन के स्वामी ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को इस जन जागरुक्ता अभियान के लिये शुभकामनाएं दी।
डॉ.एन के स्वामी यह भी बताया कि इस अभियान में कोविड के सभी नियमों का पालन किया जाएगा और प्राध्यापकों में से डायमंड साहू, लक्ष्मीकांत सिन्हा, महेंद्र सोनकर और खेमराज चंद्राकर इस मुहिम का नेतृत्व करेंगे। इस मुहिम में प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन के साथ साथ युनिवर्सिटी द्वारा चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों में भी बताया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द/राजिम, 21 जून। शादी का झांसा देकर रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल से मिली जानकारी अनुसार थाना राजिम क्षेत्र की गुम नाबालिग प्रकरण में अपहृत बालिका की पता तलाश की गई। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी के द्वारा अपहृत बालिका को शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म करते रहा। प्रकरण मे विवेचना के दौरान आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2), भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई, तथा आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से लुक छिप रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु साईबर सेल टीम गरियाबन्द की मदद से थाना राजिम के पुलिस स्टाफ के अथक प्रयास व सूचना मिलने से आरोपी देवेंद्र साहू उर्फ चंदन साहू (19)को देवरी थाना राजिम को घेराबंदी कर देवरी स्कूलपारा में पकड़ा गया। आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया ।
नवापारा-राजिम, 21 जून। जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने वैक्सीन केन्द्र में जाकर टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए टीका अवश्य लगाने की अपील की। कमलनारायण साहू ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए शासन के गाइड लाइन के अनुसार सभी लोगों को कोविड 19 वैक्सीन का टीका अवश्य लगाए। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन, मास्क को उपयोग व नियमित रूप से सैनिटाइज का उपयोग करते रहना जरूरी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जून। भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने मोर्चा प्रकोष्ठ एवं मंडल कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक में जिला से आए संगठन के अनेकों कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया गया और कार्यक्रमों को सफल बनाएं जाने हेतु प्रभारियों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी सौंपा गया।
21 जून से टीकाकरण जन जागरण अभियान चलाएं जाने के लिए मंडल स्तर पर त्रिय स्तरीय प्रभारियों की नियुक्ति किया गया। जिसमें मंडल महामंत्री अखिलेश ठाकुर, मंडल मंत्री संतोषी कंसारी व डॉक्टर रमेश सोसाइटी को बनाया गया। 23 जून पार्टी के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें प्रमुख रुप से संगोष्ठी व वृक्षारोपण किया जाना निश्चित किया गया है। इसके प्रभारी मंडल उपाध्यक्ष द्वय अनिल जगवानी व दुकालू चक्रधारी को बनाया गया। वहीं 25 जून 1975 को आपातकाल घोषित किया गया था, जिस पर बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को जेल में डालने जैसा कृत्य हुआ था। इस दिन को भारतीय जनता पार्टी काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए मीसा बंदी वा जनसंघ कार्यकर्ताओं का सम्मान जैसा कार्यक्रम किया जाना निश्चित किया गया।
बैठक में चर्चा के दौरान विषय रखते हुए मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि भाजपा में पद नहीं दायित्व होता है। संगठन के आदेशों का जिम्मेदारी से निर्वहन करना दायित्व में रहने वाले कार्यकर्ताओं का मूल जिम्मेदारी है।
बैठक में मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,नवल साहू, दुकालू चक्रधारी, तनु मिश्रा, संजय सोनी, हीरालाल साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, संतोषी कंसारी, किशन साहू, नत्थूराम साहू रेशम हुंदल, नीता धीवर, नागेंद्र वर्मा, अन्नपूर्णा देवांगन, मिथिलेश साहू, रामकुमार जोशी, इम्मू सोलंकी, चेतन साहू, राजू रजक, हितेश मड़ई, कैलाश तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपने निवास में योग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक शक्ति का विकास होता है। इसलिए सभी लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। श्री साहू ने कहा कि योग ना सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। इसके अलावा योग जीवन को सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है। योग से मन की एकाग्रता, स्मरण शक्ति के अलावा कई समस्या दूर होने के साथ-साथ शरीर को चुस्त और फुर्तीला बनता है।
नवापारा-राजिम। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नवापारा-राजिम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में योग किया गया। अभनपुर जनपद पंचायत के पूर्व सभापति एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र ठाकुर ने अपने निवास में योग किया। योगक्रिया के अंतर्गत कपाल भारती, लोम-विलोम, पद्मासन, ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायाम, शंातिपाठ आदि का योगासन किया। इस अवसर पर टिकेन्द्र ने कहा कि योग शरीर और आत्मा को जोडऩे का मुख्य साधन है। योग से मनुष्य स्वस्थ व निरोगी होता है। आज के भागदौड़ वाली जिन्दगी में हमें कुछ पल योग के लिए अवश्य निकालना चाहिए। योग हमारी भारतीय संस्कृति की बहुत ही पुरातन क्रिया है। योग हमारे शरीर से नकारात्मकता और मानसिक रोगों को दूर करने में मदद करता है। यह तनाव स्तर को भी कम करने और जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है।
सक्ती, 21 जून। शारीरिक, मानसिक, आत्मिक औऱ सामाजिक स्तर पर संतुलित जीवन को समग्र स्वास्थ्य माना जाता है, इन चारों आधार को स्थिर रखना ही योग है। उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश जगदंबा राय के कुशल निर्देशन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में आयोजित योग शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे ने कही। श्रीमती नेवारे ने आगे कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है। हम सब को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश्वरी सूर्यवंशी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अहम हिस्सा है। आधुनिकता में हम योग से दूर होते जा रहे हैं।
व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 भारती कुलदीप ने कहा कि आज के जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग सबको जरूरी है।विवेकानंद योग पीठ के संचालक योगाचार्य चतुर सिंह चंद्रा ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन पेनल लॉयर गिरधर जायसवाल ने किया।