‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है। घटना शुक्रवार 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे की है। पुलिस के अनुसार बंगोली (खरोरा) से राजेश संघारे और उदल राम संघारे अस्थि विसर्जन के लिए नवापारा आए थे। यहां अस्थि विसर्जन पश्चात वापिस बंगोली लौट रहे थे। ये जौंदा के पास पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में उदलराम संघारे के सिर और सीने में ज्यादा चोट लगने के कारण खून से लथपथ हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश संघारे की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों की घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी नवापारा लाया, जहां उदलराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल। चौदह वर्ष पुराने मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। जिसमें पूर्व कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू दोषमुक्त हुए। इस फैसले से उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है।
ज्ञात हो कि 2009 में मंडी में एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली थी। उनके परिजनों ने तत्कालीन कृषिमंत्री चन्द्रशेखर साहू पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
इस मामले के लिए सन् 2009 में क्षेत्र के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद चन्द्रशेखर साहू के खिलाफ निम्न अदालत से उच्च अदालत तक परिवाद दायर किया गया था।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर जिला अपर सत्र न्यायालय गरियाबंद के न्यायाधीश तेजस्वरी देवांगन के न्यायालय में विधि सम्मत डेढ़ वर्ष तक लगातार सुनवाई हुई। तदोपरांत 27 अप्रैल 2023 को अदालत के पटल पर समस्त तथ्य को सूक्ष्म दृष्टिगत रखकर 14 वर्ष से लंबित मामले को खारिज करते हुए पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू को दोषमुक्त का फैसला सुना कर मामले का पटाक्षेप किया गया। कोर्ट के फैसला आने पर समर्थकों, शुभचिन्तकों ने राहत की सांस ली तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू ने अपनी प्रतिक्रिया में बडी़ धैर्यता के साथ कोर्ट के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए एक लाईन में कहा कि किसी के हारजीत का विषय नहीं है हां ये जरूर है कि न्याय की जीत हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 अप्रैल। प्रदेश सरकार के चुनावी जन घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी तहत दैनिक अनियमित , संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण का वादा किया था, सरकार बनने के बाद भी आज तक वायदा पूरा नहीं होने से निराश व आक्रोशित सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शुक्रवार से पैरी गंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ से हाथ में गंगा जल लेकर वायदा निभाओ गंगा जल पद यात्रा निकाल नया रायपुर धरना स्थल 1 मई को पहुचेंगे।
शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में दैनिक अनियमित, संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण का वादा निभाओ के नारे के साथ आक्रोशित दैनिक वेतन भोगी व अनियमित कर्मचारियों द्वारा मैनपुर स्तिथ पैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ हाथ में गंगा जल लेकर गरियाबंद पहुँचे, जहाँ कलेक्ट्रेरेट के पास जम कर नारे बाजी करते हुए एसडीएम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री निवास जाने की मौखिक चर्चा करते हुए नया रायपुर तुता धरना स्थल के लिए पदयात्रा करते हुए प्रस्थान किये।
वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक ैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ मैनपुर गरियाबंद से नयारायपुर तुता धरना स्थल तक किया जावेगा।
वादा निभाओ गंगाजल पद यात्रा की सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 विधानसभा चुनाव जिसमें दैनिक अनियमित और संविदा कर्मचारीयों की नियमितिकरण का वादा किया था लेकिन वह वादा आज पर्यंत तक पूरा नही हो पाया है। हमें काफी उम्मीद थी की विधान सभा बजट 2023-24 में हमारा नियमितिकरण का बजट भी शामिल होगा लेकिन5 लाख अनियमित कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है।
श्री शर्मा ने कहा कि एक ओर जहाँ अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण आप नहीं कर सके दूसरी ओर कर्मचारी नेताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर विभिन्न प्रकार से दबाव बनाया जा रहा है जो कि अलोकतांत्रिक है। जिसकी हम निंदा करते हैं, विभागों में अधिकारीगण अनियमित कर्मचारीयों का शोषण कर रहे हैं। श्रम कानून अंतर्गत शासकिय योजनाओं का लाभ कर्मचारीयों को प्राप्त नहीं हो रहा है जैसे भविष्य नीधि, अनुकम्पा अनुदान, शासकिय अवकाश, मेडिकल सुरक्षा पेंशन ग्रेज्यूटी व मजदूर कल्याण योजना का लाभ आदि आज पर्यंत तक अनियमित कर्मचारीयों की पूरी जानकारी प्रस्तुत नहीं कर पाना प्रशासन के निकम्मापन का उदाहरण है।
इन परिस्थितियों में अब जनता के सामने जाने के अलावा अब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अत: वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक पैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ मैनपुर गरियाबंद से नयारायपुर तुता धरना स्थल तक किया जावेगा।
प्रमुख मांगे :
(1) जनघोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी वि. स. चूनाव 2018 बिंदु क्रमांक 11 के तहत अनियमित कर्मचारीयों (दें. वे. भो. श्रमायुक्त दर संविदा, प्लेसमेंट, ठेकाकर्मि) का नियमितिकरण। (2) अंशकालिक और मानदेय को पूर्ण कालिक व कलेक्टर दर (रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल सफाई कर्मचारी किसान मित्र, प्रशिक्षित गौ सेवक, वेक्सिन वितरक, पंचायत भृत्य आदि ) (3) कार्य से पृथक कर्मचारीयों की कार्यवापसी एवं साक्षर भारत प्रेरक कर्मि स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी कर्मचारी आदि। (4) कर्मचारी नेताओं पर हो रहे गैर कानूनी रूप से पुलिसिया कार्रवाई पर रोक व दोषि अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई। (5) अनियमित कर्मचारी प्रतिनीधि मंडल से मिलने के लिए मुख्यमंत्री का समय प्रदान किया जाए। (6) दिवंगत शिक्षाकर्मि के आश्रित जनों को अनुकम्पा नियुक्ति।
गरियाबंद, 29 अप्रैल। जिला पंचायत गरियाबंद के सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ सह उपाध्यक्ष जिला कौशल समिति रीता यादव की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कौशल समिति (वेब) पुनगर्ठन, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2023-24, जिला कौशल विकास योजना का अनुमोदन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत नवीन दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर जनपद सदस्य, पार्षदगण, आईटीआई, उद्योग व्यापार केन्द्र एवं लीड बैक से चंदा बारले, भूमिलता यादव, नाजमा खान, मीता महाडिक़, खिलेश्वरी आयाम, देवकरण, दीपक श्रीवास, मोतीलाल सोनकर, विजय साधवानी, योगेन्द्र साहू, एस. के. धुव, डॉ मनीष चौरसिया, सी. एल. तारक तथा सृष्टि मिश्रा, सुश्री मोनिका भितारिया आदि उपस्थित थे।
गरियाबंद, 29 अप्रैल। शिक्षक एलबी संवर्ग के संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी के रूप में पंचायत व नगरीय निकाय में सेवा अवधि के विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर्स का निपटारा स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के साढ़े चार साल बाद भी नहीं हो रहा जिसे लेकर छग टीचर्स एसोसिएशन लंबित एरियर्स के निपटारे की मांग लगातार के चलते छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया।
छग टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर ने 14 दिसंबर 2022 एरियर्स के लिए राशि भी आबंटित किया था, जिससे शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत रहे कुछ शिक्षकों को एरियर्स का भुगतान किया गया, लेकिन इसमें आरएमएसए एवं एसएसए के तहत कार्यरत रहे शिक्षकों को एरियर्स नहीं दिया गया।
इस संबंध में अतिरिक्त आबंटन की मांग पुन: किया जाने लगा, जिसके बाद छग शासन ने इस संबंध में फिर से पत्र जारी किया है। वहीं छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 अप्रैल 2023 को जारी पत्र के अनुसार सभी पात्र शिक्षाकर्मियों को शिक्षाकर्मीवार भुगतान किए जाने योग्य कुल एरियर्स राशि, अब तक भुगतान की जा चुकी एरियर्स राशि तथा भुगतान हेतु शेष एरियर्स राशि की गणना निष्पादित करने के लिए विकासखंड स्तर पर एक कमेटी गठित किया जाएगा, जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य रहेंगे। इसी प्रकार की समिति नगरीय निकाय में भी गठित किया जाएगा। छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत ।
छग टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधिमंडल के जिलध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी सुरेश केला, नंदकुमार रामटेके , संजय यादव, आर एस कंवर, दिनेश निर्मलकर के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ गरियाबंद एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से मुलाकात कर शिक्षकों के लंबित एरियर्स भुगतान की मांग पर छग शासन व जिला सीईओ के एरियर्स भुगतान की दिशा में जारी निर्देश का टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 अप्रैल। दंतेवाड़ा के अरनपुर नक्सली घटना में शहीद डीआरजी के दस जवानों एवं वाहन चालक को गुरुवार शाम भाजपा पदाधिकारियों ने नगर के तिरंगा चौक में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपाइयों ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन व्रत रख पीडि़त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर भाजपाइयों ने नक्सलियों के कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की।
जपा मंडल गरियाबंद के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पदाधिकारी बलदेव सिंह हुंदल, मुरलीधर सिन्हा, पूर्व महामंत्री रिखी राम यादव, जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, आशीष शर्मा, अनूप भोसले, मुकेश दासवानी, आसिफ मेमन, परस देवांगन, नोहर देवांगन, बिंदु सिन्हा, धनजय नेताम, नेहरू साहू, शेषणारायण गजभिए, प्रह्लाद ठाकुर, विष्णु मरकाम, विनोद नेताम, परमेश्वर सेन, हेमंत वर्मा, राधेश्याम पटेल, राजेश सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 अप्रैल। शुक्रवार को नवापारा महानदी इंटेक वेल के पास 560.80 लाख रूपए की लागत से बनने वाले डाइक (मिनी एनीकट) निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनेंद्र साहू निर्माण स्थल पहुँच कर पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया। साथ ही पांच कुदाली भी चलाया। इस अवसर पर एक गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने डाइक निर्माण कार्य के स्वीकृति देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल का आशीर्वाद मिला।
श्री साहू ने कहा कि नगर में पेयजल की बढ़ती हुई आवश्यकता को देखते हुए स्रोत उपलब्ध कराया। चूंकि नदी की सतह से पानी बहकर चला जाता है इसे देखेते हुए डाइक निर्माण कराने का निर्णय लिया और इसमें सफलता मिली। विधायक श्री साहू ने कहा कि नदी के अंदर होने वाले काम में गुणवत्तापूर्ण काम कराना एक चुनौती भरा कार्य होता है। इसे जल संसाधन विभाग के अधिकारी गंभीरता के साथ ले और गुणवत्तापूर्ण काम हो यह सुनिश्चित करे। विधायक श्री साहू ने कहा कि महानदी में उन्होंने तटबंध का निर्माण पहले ही कराया है, अब इसी तटबंध में 9 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से सौंदर्यीकरण का काम होगा।
इस काम के अंतर्गत 3 करोड़ रूपए ढाई-ढाई सौ पावर के दो मोटर लगेंगे जो बारिश काल के समय नदी के उलट पानी को बाहर करेगा। श्री साहू ने कहा कि वे हमेशा इस प्रयास में रहते है कि इस शहर की हर तरह की आवश्यकताओं को अधिक से अधिक पूरा किया जा सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जो कल्पना लोगो ने की थी उसे बनाने में प्रदेश सरकार लगी हुई है। बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद ही विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी खेलो को समय-समय पर खेलते हुए देखे जाते है।
श्री मध्यानी ने विधायक धनेंद्र साहू की तारीफ करते हुए कहा कि विधायक इस समूचे क्षेत्र को एक परिवार मानता है और परिवार की एक-एक तकलीफों को न केवल समझता है बल्कि परिवार की तरह प्रेम और स्नेह भी करता है। श्री मध्यानी ने कहा कि विधायक धनेंद्र साहू जब संस्कृति मंत्री थे तो दो एनीकेट बना जिसका श्रेय उन्हें जाता है। आज इस शहर के पेयजल समस्या को देखते हुए महानदी में डाइक निर्माण के लिए 560.80 लाख स्वीकृत कराया है इसके बन जाने से पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी वाटर लेवल भी बढ़ेगा। कहा कि 93 से लेकर आज 30 सालो से विधायक श्री साहू का आशीर्वाद इस समूचे क्षेत्र को मिल रहा है।
कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता जेआर पटेल, दीपक देव, जीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, रामा यादव, गिरधारी साहू, मेघनाथ साहू, मंगराज सोनकर, राजा चांवला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सुनील जैन, सत्तार भाई, विमल डागा, रामरतन निषाद, अजय कोचर, अजय साहू, अनुप खरे, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, रूमेश्वरी देवांगन, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, सहदेव कंसारी आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अप्रैल। शासकीय पूर्व मा. शाला एवं प्राथमिक शाला पथर्रा में 2022-23 का परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण उपाध्यक्ष नगर पंचायत रेखा कुलेश्वर साहू शाला प्रबन्धन समिति तथा पालकों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें कक्षा पांचवी से आठवीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षक नरेंद्र देवांगन ने अपने स्व पिता जीआर देवांगन की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की। वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान के बच्चों को शाला समिति ने पुरस्कृत किया। साथ ही अतिथियों ने वर्ष भर की गतिविधियों के लिए अनेक पुरस्कार भी प्रदान किए।
इस वर्ष आठवीं में भाविका साहू, सातवी में पारसमनी ध्रुव, छठवीं में गीतांजलि साहू प्रथम रहे। कक्षा तीसरी की छात्रा कुसुम वर्मा ने स्वागत गान तथा कीर्ति निषाद ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कमल साहू, नरेश यादव, राजेन्द्र पाल, समारू साहू, ईश्वर साहू, जगन्नाथ साहू, सुनीता पाल, निर्मला साहू, सरिता ध्रुव, वरिष्ठ नागरिक चोवाराम साहू, झाड़ूराम साहू सहित शाला परिवार से वालिता साहू, गीता साहू, लक्ष्मी यादव, राधेश्याम साहू, कामता वर्मा निधि ठाकुर, प्रेम कुमारी साहू, संतराम साहू आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पालकों ने इस तरह के आयोजन एवं पूरे स्टाफ की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुनीता साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक आलोक शर्मा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 27 अप्रैल। नक्सल प्रभावित मैनपुर विकासखंड के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं नक्सल प्रभावित इलाके के ओढ़ गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम का कार्यक्रम 65 बटालियन की नवीन एफओबी ओढ़ स्थित डी/65 में विजय कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 65 बटालियन के नेतृत्व में बुधवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डेनियल एल, उप कमांडेंट, अनुभव गौड, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चौहान गणेश सहायक कमा., भूदेव धमानिया सहायक कमा., मुकेश मीना, सहायक कमा. निरी गगन बिहारी एवं बटालियन के जवानों के साथ साथ ओढ़, अमलोर, कुकरार, आमामोरा तथा हथोराडीह के लगभग 220 ग्रामीण ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें ज्यादा संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल रहे।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सोलर लालटेन, कम्बल, साडिय़ां, मच्छरदानी, लूंगी, चप्पल, गमछा, अतिरिक्त खाद्य सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाईया अपलब्ध कराई गई व महिलाओं एवं बच्चों की नि:शुल्क चिकित्सा जाँच की गई जिसमें अधिकतर महिलाओं में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, एवं चर्म रोग सम्बन्धी बीमारी एवं अधिकतर बच्चे कुपोषण के शिकार पाए गए, जो एक गंभीर विषय है, कैम्प में आये लोगों के चेहरे पर मुस्कान और खुश नजर आ रहे थे, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नवीन कैम्प स्थापित होने से दुर्गम क्षेत्र तक बिजली एवं सडक़ निर्माण का कार्य परगति पर है जिससे शहरी क्षेत्र से दूर रहने वाले ग्रामीणों के चेहर पर परिवर्तन की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
इस अवसर पर विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65 वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। और कहा हम हमेशा आप के विकास के लिए सहयोग करते रहेंगे अतिरिक्त वाहिनी कमाण्डेंट ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता / ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गति विधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम/अभनपुर, 27 अप्रैल। अभनपुर में एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम कर दिया है। हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर के बीच बस्ती में एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी है। हादसे में स्कूटी चला रहे चंद्रिका साहू पिता आंनद राम साहू (55) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक कोलर का रहने वाला है। वह किसी काम से ग्राम खोला गया हुआ था। वहां से लौटते समय अभनपुर के थाना मोड नया रोड में यह घटना हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवा में चक्काजाम कर शासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और घटना स्थल पर ओवरब्रिज निर्माण करने की मांग कर रहे थे। इधर माहौल बिगड़ते देख प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम/अभनपुर, 27 अप्रैल। अभनपुर थानातंर्गत ग्राम खोल्हा में लापता युवक की लाश को खोदकर निकाला है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुरानी बस्ती शीतला पारा के रहने वाले सुनील वर्मा कैब ड्रायवर है। 14 अप्रैल की रात 9.30 बजे खोला के रहने वाले राकेश कुर्रे और तपन बांधे ने उसकी कार बुकिंग के लिए बुलाया था। चालक बुकिंग पर अभनपुर पहुंचा, तो आरोपियों ने सुनील वर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद उसकी शव को घर के आंगन में दफन कर दिया। स्वजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, संदेह के आधार पर आरोपितों को पकडक़र पूछताछ की गई।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या कर शव का दफनाने की बात स्वीकार की। आरोपित राकेश कुर्रे और तपन बांधे को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ग्राम खोला पहुंचकर जेसीबी की मदद से खुदाई कराकर शव को जब्त किया। वहीं कार भी बरामद कर ली गई है।
गुमराह करता रहा आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। राकेश पहले गुमराह कर रहा था। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी तपन बांधे के साथ हत्या करने और शव दफन करने की बात स्वीकार की।
पूर्व परिचित थे, रस्सी से गला घोटाकर की हत्या
आरोपित राकेश कुर्रे मृतक सुनील वर्मा की गाड़ी कई बार किराए में लेकर जा चुका था। दोनों पूर्व परिचित थे। सुनील ने अपने साथी तपन के साथ मिलकर गाड़ी लूटने की प्लान बनाई। इसके बाद गाड़ी बेंचकर बराकर-बराकर पैसे का बटवारा करने की शर्त रखी। प्लान के अनुसार 14 अप्रैल को सुनील वर्मा को कार बुकिंग के नाम पर फोन कर ग्राम खोला बुलाया गया। जिसके बाद आरोपितों ने सुनील रात 12 बजे नहर के पास गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सुनील के जेब में रखे पैसे तपन ने रख लिए। उसके बाद शव को घर से लगे आंगन में दफनाकर गाड़ी छिपा दी।
मोबाइल लेकर पहुंचा कांकेर और दंतेवाड़ा
मृतक के मोबाइल को लेकर राकेश कुर्रे ने 15 अप्रैल को बस से कांकेर पहुंचा वहां सुनील के मोबाईल फोन से वीडियो तैयार कर उसकी पुत्री भूमिका वर्मा के मोबाईल में वाट्सअप के माध्यम से वीडियो भेजा और मोबाइल बंद कर दिया। फिर लोकेशन बदलने के लिये 16 अप्रैल को दंतेवाड़ा पहुंचकर मोबाइल को चालू कर दिया।
वहां रिश्तेदार का फोन आया, तो मोबाइल खराब होने की बात कह दी। इसके बाद मोबाईल फोन को चालू हालत में बस स्टैण्ड के पास एक गार्डन में फेंक कर शाम को वापिस ग्राम खोला लौट आया। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 अप्रैल। ग्राम डोंगीतराई में गुरु गोविंद सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। हास्य व्यंग्य, ओज, श्रृंगार से परिपूर्ण काव्य सम्मेलन का शुभारम्भ भागवत मंच की पूजा अर्चना के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे की वंदना से प्रारंभ हुआ जिसे कवि रोहित साहू, माधुर्य ने अपनी मखमली आवाज से सजाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया तो कवि मकसुदन साहू, बरिवाला ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर लाजवाब रचना पेश किया। मशहूर कवि श्रवण कुमार साहू, प्रखर ने हास्य व्यंग्य की छोटी-छोटी टुकडिय़ों के साथ माहौल बनाये रखा। उन्होंने अनेक समसामयिक घटनाओ पर कटाक्ष करते हुए लोगों के रोमांच को ऊँचाई प्रदान किया। कवि रोहित माधुर्य ने हास्य के साथ साथ दार्शनिक अंदाज में बेहतरीन रचना प्रस्तुत करके खूब वाहवाहि बटोरी।
युवा कवि छग्गु याश अडिल ने हास्य के साथ-साथ श्रृंगार के माध्यम से मंच को झकझोर वाली लाजवाब प्रस्तुति दी। भावुक कवि मोहन लाल मानिकपन ने गंभीर अंदाज में अपनी सर्वश्रेष्ठ काव्य पाठ करते हुए ताबड़तोड़ प्रस्तुति देकर लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि किशोर निर्मलकर ने नये एवं जबरदस्त अंदाज में हास्य व्यंग की गरमागरम प्रस्तुति देख सुन कर लोगों ने तारीफ करते हुए खूब ताली बजाई।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नोहर दास मानिकपुरी सेवानिवृत सीईओ ने किया। इस अवसर पर आमंत्रित कवियों को आयोजन समिति के द्वारा श्रीरामनामी दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं नगद राशि प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेदवती जीवन लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत डोंगीतराई, ताम्रध्वज साहू, कुमारु साहू, झम्मन निर्मलकर, नोहर दास मानिकपुरी, सुरेश साहू, मेहतरू साहू, अमरचन्द् साहू, मेनका साहू, पूर्णिमा मानिकपूरी, दिनेश, छबि, मोहन लाल, हिरावन साहू सहित समस्त ग्रामवासियों का सक्रिय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अप्रैल। 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना पूरा दम दिखा रही आप पार्टी ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। यह नियुक्ति नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ. सदीप पाठक, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने संयुक्त रूप से जारी किया है।
इसमें पार्टी ने संगठन में बहुत सारे बदलाव किए हैं। पार्टी ने नए स्टेट जनरल सेक्रेटरी, स्टेट सेक्रेटरी, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी, वीमेन विंग अध्यक्ष, यूथ विंग अध्यक्ष, आरटीआई विंग अध्यक्ष, लेबर विंग अध्यक्ष, लीगल विंग अध्यक्ष, राज्य मुख्य प्रवक्ता, राज्य प्रवक्ता, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा उपाध्यक्ष, लोकसभा संयुक्त सचिव, जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष और जिला सचिव, मीडिया प्रभारी की घोषणा की है। साथ ही साथ इन नियुक्तियों में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष बने शीत चंद्राकर
प्रदेश कार्यकारिणी में अभनपुर क्षेत्र के शीत चंद्राकर को किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नियुक्ति पर अभनपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से अजय वर्मा, अभनपुर विस के पूर्व अध्यक्ष मोहन चक्रधारी, शकुंतला माण्डले, रूखमणी साहू, राज यादव, संजय विश्वकर्मा आदि शामिल है। इस अवसर पर शीत चंद्राकर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी से उसे पूरी ईमानदारी के साथ किसान हित में काम करेंगे।
प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा दोनों ने किसानों के साथ धोखा किया गया। 2023 में आप आदमी की पार्टी की सरकार बनेगी, तो किसानों को साथ लेकर चलेगी।
राजिम, 27 अप्रैल। श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजिम का सत्र 2022-23 वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें रिजल्ट उत्कृष्ट रहा। कक्षा अरुण से पंचम तक 595 भैया बहन में से 592 परीक्षा में उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम 99.25 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर व्यवस्थापक/सचिव अजय साहू ने अपने ने कहा कि सफलता के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। लुकेश्वर कुमार कार्यपालन यंत्री छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल नवापारा कहा कि सभी विषय को बहुत ही गंभीरता पूर्वक पढऩा चाहिए। प्राचार्य बालक शाला राजिम संजय एक्का ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर अपने संस्कार एवं शिक्षा के लिए जानी जाती है।
इस अवसर पर संचालक समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक़, व्यवस्थापक अजय साहू, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, समिति सदस्य शिवकुमार सिंह ठाकुर, कालूराम ध्रुव, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे, वरिष्ठ आचार्य रोशन शुक्ला, अनिल साहू, हेमंत राव महाडिक़, योगेश साहू, लिलेश्वर साहू, उत्तम साहू, उमेश तारक, परीक्षा प्रमुख रवि रंजन तारक, देवव्रत साहू, भारती जाधव, गौकरण साहू एवं विद्यालय के सभी आचार्य तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अप्रैल। अभनपुर विकासखण्ड के समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में अंगना मा शिक्षा 3.0 मेला पढ़ई तिहार का आयोजन 25 अप्रैल को सम्प्पन हुआ। राज्य शासन से प्राप्त निर्देश के परिपालन में व्यापक प्रचार प्रसार, निर्देशन एवं मार्गदर्शन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंदभूषण गुप्ता एवं विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक भागीरथी बघेल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत माताओं को ग्रीष्मावकाश के दौरान सीखने के लिए उपलब्ध विभिन्न संसाधन, मुस्कान पुस्तकालय की पुस्तकें, अंगना मा शिक्षा से सम्बंधित मुद्रित सामग्री जैसे स्लेट, पेंसिल, सपोर्ट कार्ड जिसमें बच्चों की प्रगति की प्रविष्टि करते हुए माताएं अपने हस्ताक्षर से बच्चों की रिपोर्ट स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल खुलने पर सुपुर्द करेंगी, जिसे प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा बिंदुवार बताया गया।
खेल-खेल एवं विभिन्न गतिविधियों द्वारा घरेलू एवं आस पास उपलब्ध सामग्रियों के प्रयोग से भाषा, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, पर्यावरण विषयो की अवधारणाओं को बच्चे कैसे सीखेंगे एवं माताएं किस प्रकार उनका सहयोग करेंगी ये सब कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट माता का चयन कर प्रोत्साहन भी किया गया। कार्यक्रम में समस्त संस्था प्रमुख, स्टाफ, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का निरीक्षण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक अभनपुर, समस्त सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, समस्त संकुल प्रभारी, समस्त संकुल समन्वयक द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर मार्गदर्शन भी दिया गया।
गरियाबंद, 27 अप्रैल। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का काम तेजी के साथ किया जा रहा है, जो लगभग पूरा होने को है। जिले में 1 लाख 86 हजार 986 परिवारों का सर्वेक्षण होना है। जिसमें से अब तक 1 लाख 83 हजार 101 परिवारों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है। सिर्फ 3 हजार 885 परिवारों का सर्वेक्षण का काम शेष है। निर्धारित तिथि 30 अप्रैल से पहले ही पूरा हो जाएगा। सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का काम एक अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ था। जानकारी अनुसार सर्वाधिक सर्वेक्षण फिंगेश्वर जनपद में 45 हजार 845 परिवारों का हुआ है। इसी प्रकार मैनपुर में 40 हजार 504, छुरा में 36 हजार 218, देवभोग में 32 हजार 654 और गरियाबंद के ग्रामीण क्षेत्रों में 27 हजार 880 परिवारों का सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा चुका है।
इस तरह अब तक जिले में 98 प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में 1 लाख 86 हजार 986 ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों का सर्वेक्षण का काम किया जाना है। इसमें छुरा जनपद के 36 हजार 921, देवभोग के 33 हजार 60, फिंगेश्वर के 47 हजार 387, गरियाबंद के 28 हजार 128 और मैनपुर जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों के 41 हजार 490 परिवार शामिल है । इस प्रकार जिले के 336 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए 80 सुपरवाईजर, 616 प्रगणक दल की ड्यूटी लगाई गई है। जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रपत्र एप्प के माध्यम से सर्वे का काम कर रहें हैं। यह कार्य आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अप्रैल। कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद में कृषि महाविद्यालय फिंगेश्वर एवं इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में 22 अप्रैल को अक्ती तिहार तथा माटी पूजन दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर गरियाबंद जनपद पंचायत अध्यक्ष लालीमा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ठाकुर ने माटी पूजन एवं अक्ती तिहार के महत्व के बारे में बताया एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति तथा परंपरा को इसी प्रकार आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. मनीष चौरसिया, उप संचालक कृषि संदीप भोई, इफको टोकियो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी तनवीर खान एवं कनिष्ट प्रबंधक हरेश यादव ने धान के उन्नत किस्मों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए किसानों को इन उन्नत किस्मों के बीजों का प्रयोग खेतों में करने की अपील की।
कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित अक्ति तिहार कार्यक्रम में किसानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभिभाषण का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सी.आर. नेताम ने किसानों को कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी दी एवं केन्द्र के प्रमुख डॉ. मनीष चौरसिया ने धान फसल में लगने वाले कीट-ब्याधी एवं उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विकासखंड छुरा के ग्राम भरवामुड़ा, जटियातोरा एवं हीराबतर के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा किसानों को कृषि आदान सामग्री धान बीज व सब्जी बीजों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. एन.खरे, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फिंगेश्वर, वैज्ञानिक डॉ. शालू एन अब्राहम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अप्रैल। शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में अंगना म शिक्षा 3.0 कार्यक्रम का आयोजन के मुख्य अतिथि जानकी बाई ध्रुव, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता निषाद ने की एवं विशेष अतिथि प्रेमीन बाई ध्रुव एवं अश्वनी पटेल थी। स्मार्ट माता के रूप में ललेश्वरी कमार का चयन कर सम्मान किया गया। आयोजन में आंगनबाड़ी के बच्चे भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर किया गया, जिला शिक्षाधिकारी डी .एस. चौहान, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकास खण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में हो रहे इस आयोजन में प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा 3.0 की विस्तृत जानकारी दी।
इस आयोजन में ग्राम की माताओ ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा गर्मी की छुट्टियों में किस तरह घर मे ही रहकर बच्चो को खेल खेल में अध्ययन अध्यापन से जोडक़र रखा जाए यह गतिविधि की गई। अंगना म शिक्षा के तहत माता उन्मुखीकरण आदि आयोजन समय समय पर किया जाता है। उसी कड़ी में पढ़ई तिहार के तहत अंगना में शिक्षा 3.0 का आयोजन सोमवार को किया गया,इसमें उपस्थित माताओं को अंगना म शिक्षा के महत्त्व से परिचित कराया गया तथा किस तरह से घर में भी बच्चों को शिक्षा से जोडक़र रखा जा सकता है यह गतिविधि कराई गई। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ने अपने बच्चों से गतिविधि करा कर अंगना म शिक्षा नाम को साकार किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर ने किया।
इस अवसर पर चमेली बाई ध्रुव, अश्वनी कमार, परमेश्वरी ध्रुव, दुर्गा बाई ध्रुव, ललेश्वरी कमार, पूर्णिमा निषाद, पुनीता ध्रुव, धनेश्वरी साहू, पूर्णिमा कमार, नन्द कुंवर यादव, शिक्षक गण टोकेश्वरी आमदे, चैन सिंह यादव, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, भुनेश्वर ध्रुव, तामेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अप्रैल। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तापूर्वक समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, सीजीएमएससी लोक निर्माण सेतु एवं एडीबी के अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यो की जानकारी ली।
उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की सप्ताहवार प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्णता की जानकारी मांगी, वहीं जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही ठेकेदारों द्वारा कार्य विलंब करने पर एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बजट में स्वीकृत विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही कार्य को शुरू करने के लिए वित्त विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यों को तकनीकी स्वीकृति के लिए जल्द वित्त विभाग में भेजने तथा स्वीकृत कार्यों के अविलंब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री मलिक ने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में जिले में बन रहे पुल-पुलियों, सडक़, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल, अंगनबाड़ी, उचित मूल्य दुकान एवं भवन आदि की विभागवार जानकारी ली और उन्हें सेड्यूल के अनुसार कार्य कराने निर्देशित किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 24 अप्रैल। सोमवार सप्ताहिक बाजार के दिन 3 बजे मौसम ने फिर करवट बदली तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश से मैनपुर का सप्ताहिक बाजार भी व्यस्त व्यस्त हो गया।
व्यापारियों के टमाटर, भाटा, करेला पानी में बह गए। मौसम पल-पल बदल रहा है दिन में सूर्य देव की तेज चमक से लोगों को गर्मी का एहसास होता है, तो शाम होते-होते मौसम में बदलाव आ जाता है। आसमान में बादलों की दिशा बदल जाती है इससे लोगों को अप्रैल माह में सुबह शाम सर्दी का एहसास हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। जहां भक्तों की संतों के प्रति आस्था प्रबल है तो संत उन्हें खोजते हुए स्वयं पहुंच जाते हैं। संतों का जाना कहीं और रहता है मगर वे भक्तों की ओर मुड़ जाते हैं। नगर प्रवेश के बाद उन्होंने देखा कि हर श्रावक साधु संतों का सम्मान करने सडक़ पर उतर आया है जो आ नहीं सकते वे अपने दरवाजे पर खड़े होकर हाथ जोडक़र सम्मान कर रहे हैं। यहां आने पर ऐसा लगा यह नगरी भक्तों की नगरी है। जहां साधु संत के और मुड़ जाते हैं चाहे वह किसी भी समुदाय का क्यों ना हो।
राजिम का नाम पहली बार सुना था जैसा सोचा राजिम गांव होगा मगर यहां आकर देखा यह तो बहुत बड़ा शहर है। साधु संतों का जो सम्मान यहां के नगरवासियों ने किया ऐसा सम्मान कहीं भी देखने को नहीं मिला।
जानकारी मिली है कि यहां हर संप्रदाय के बड़े-बड़े संत साधु महात्मा पहुंच चुके हैं धन्य है यह नगरी। उन्होंने महावीर चौक के पास बने श्वेतंाबर जैन भवन मेें अपने प्रवचन में कहा कि जलने से पहले जलना छोड़ो मौत तो निश्चित है, जितनी जरूरत हो उतना ही कमाओ, जितना जोड़ोगे सब छोडक़र जाओगे, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा।
उन्होंने आगे कहा कि पाप करो, प्रतिदिन करो मगर उस पाप को दुहराओ नहीं, मगर दिन मे ऐसा कृत्य न करो कि रात की नींद हराम हो जाय और रात मे ऐसा काम न करो कि दिन भर पश्चाताप करना पड़े।
उन्होंने मोबाईल को लेकर कहा कि तीन जगह कभी मोबाइल न ले जाएं मंदिर, टॉयलेट और श्मशानघाट मे, उन्होंने धर्म को लेकर कहा कि जो कर्म से मिलेगा यही छूट जायेगा और जो धर्म से मिलेगा वो पुण्य साथ जाएगा। साथ ही माता-पिता गुरु और परमात्मा जो इनकी नजरों से दूर रहता है वह परेशान रहता है, कर्म को छोड़ोगे तो वह कभी छोड़ता उन्होंने मानव के जीवन शैली को लेकर कहा कि परमात्मा जैसे भेजता है वैसा ही बुला लेता है, जैसे दिगंबर साधु का जीवन। मनुष्य को तीन प्रकार से जीवन व्यतीत करना चाहिए प्राकृतिक जीवन, सांस्कृतिक जीवन एवं प्रायोगिक जीवन। मुनि अपना प्राकृतिक जीवन व्यतीत करते हैं, जैसा तन वैसा उनका मन रहता है, प्राकृतिक जीवन के अनुसार ही साधु अपना पूरा जीवन यापन करते हैं जैसे दिगंबर संत कभी थाली में खाना नहीं खाते, कभी स्नान नहीं करते कभी ब्रश मंजन नहीं करते कभी कपड़ा नहीं पहनते उसके बाद भी उनका जीवन स्वच्छ और साफ रहता है, यदि यही जीवन मानव करे तो उसके शरीर से बदबू आने लगती है।
उन्होंने कहा कि साधु प्रकृति के अनुसार जीता है, जैसे पेड़ पौधे, नदी-समुद्र, वायु-जमीन-आकाश ये कभी वस्त्र नहीं पहनते और साधु अपने आपको उनके अनुसार ढाल लेते हैं। सांस्कृतिक जीवन के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे वस्त्र पहने जो देखने कहने से अच्छा लगे वस्त्र ऐसा ना हो कि वस्त्र पहनने से अपने परिवार वालों या समाज को देखने में शर्म आए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। किसानों का प्रथम पर्व अक्ती के अवसर पर पूरन लाल साहू शिक्षक ग्राम बरभांठा विकासखंड फिंगेश्वर ने बच्चों एवं सभी के र्स्वागीण विकास के लिए 51000 रूपए प्रदान किए।
इसका उपयोग योग, व्यायाम, संगीत शिक्षा, पुस्तकालय, नैतिक शिक्षा आदि कार्य हेतु किया जाएगा। उक्त राशि से सभी के लिए कापी, पेन, मेट, हारमोनियम, तबला, नाल, ढपली, मंजीरा तथा विभिन्न प्रकार की आध्यात्मिक पुस्तके जैसे रामायण, गीता, नैतिक शिक्षा की पुस्तके, विभिन्न प्रकार की कहानियों की पुस्तकें, विभिन्न प्रकार के मंत्र, वंदना, प्रार्थना, आरती, सद्व़ाक्य आदि दीवारों पर पेंटिंग कार्य, विभिन्न प्रकार के चार्ट, फ्लेक्स, विभिन्न महापुरुषों के फोटो, पीला, वस्त्र आदि खरीदा गया।
आज के प्रतिस्पर्धा युग में संस्कार, अनुशासन, विभिन्न प्रकार के मानवीय गुणों, जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न प्रकार के कौशल को उभारना, विभिन्न प्रकार के योग, व्यायाम, विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण, गीत, कविता गाना आदि के बारे में नि:शुल्क प्रतिदिन सुबह-शाम बताया एवं सिखाया जाता है। इन सभी कार्यों में गायत्री परिजन दिलीप साहू, भागवत देवदास, प्रताप ध्रुव, लिखन यदु, बोधन विश्वकर्मा, साथ ही ईश्वरी साहू, गंगाराम साह, हितेश, विनय, रूपेश, योगेश, कालेज की छात्र- छात्राएं, समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ग्राम के युवकों एवं समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। धर्म नगरी राजिम में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज शामिल हुए।
शोभायात्रा में खुली जीप में सवार महासभा के प्रांतीय प्रमुख ठा.बजरंग सिंह एवं पदाधिकारियों सहित महाराणा प्रताप के वंशजों का स्वागत पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक राजिम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के नेतृत्व में राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री डॉ. दिलीप साहू, रामकुमार साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, सोहन साहू, खोमन साहू द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 अप्रैल। जिला महासचिव साहू संघ गरियाबंद नेहरू साहू से मिली जानकारी अनुसार तहसील साहू संघ गरियाबंद के अंतर्गत आश्रित ग्राम बरबाहरा निवासी तुलाराम साहू की सुपुत्री पुष्पा साहू जिसकी दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं होने के कारण तलाक हो गया था, जिसे साहू समाज मधुबन धाम परिक्षेत्र खिसोरा अंतर्गत ग्राम कमरौद निवासी बुधराम साहू के सुपुत्र छत्रपाल साहू जो कि अविवाहित है ने तलाकशुदा का पुन: घर बसा कर समाज के दोनों परिक्षेत्र पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत शादी किया। समाज ने सभी पदाधिकारी ने नव युगल दंपत्ति को सुखमय दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान दोनों परिक्षेत्र साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारी में छिसोरा परिक्षेत्र संरक्षक कोमल साहू, अध्यक्ष रोहित कुमार साहू, तहसील साहू संघ गरियाबंद अध्यक्ष बंशीलाल साहू, उपाध्यक्ष से संतु साहू, पुष्पा साहू , सचिव रामाधार साहू, संगठन मंत्री ढेलउ राम साहू ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम लाल साहू सलाहकार , धनीराम साहू , खिसोरा परि. उपाध्यक्ष जीवराखन साहू, महिला उपाध्यक्ष ङुगेश्वरी साहू , कोषाध्यक्ष से बलराम साहू,सचिव रामचरण साहू सह सचिव इस कुमार साहू से कृपा राम साहू जी सलाहकार टेकराम साहू , बिहारी राम साहू, संगठन मंत्री संतोष कुमार साहू हेमलाल साहू, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल राम साहू, उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद साहू, बरबाहरा संरक्षक इच्छा राम साहू उपाध्यक्ष ललेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, योगेश कुमार साहू, पीलेश कुमार साहू इत्यादि सैकड़ों की संख्या में साहू समाज पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अप्रैल। सिटी कोतवाली गरियाबंद के द्वारा विशेष अभियान चला कर 10 स्थायी वारंटी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया।
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार जिला गरियाबंद के उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में गुंडे बदमाश पर कार्रवाई एवं फरार वारंटियों को पकडऩे हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
अलग-अलग मामलों के 10 स्थायी वारंटियों बिल्ला साहनी (25) वार्ड नं.02 गरियाबंद, मुनाजिर खान (30) वार्ड नं.04 गरियाबंद, दुलेश्वर साहू (32) सढ़ौली गरियाबंद, जितेंद्र सतनामी (32) मजऱकट्टा गरियाबंद, रूपेश सिन्हा (32) मजऱकट्टा गरियाबंद, जितेंद्र निषाद (35) सोहागपुर गरियाबंद, उदयराम कमर (55) सोहागपुर गरियाबंद, प्रमेन्द्र ध्रुव (25) तंवरबहरा गरियाबंद, नीलकमल मेहर (380 नागाबुढ़ा गरियाबंद, लोकेश्वर साहू (53) काजनसरा गरियाबंद को पकडक़र न्यायालय में पेश किया गया।