‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने शनिवार को विजय एवं आभार रैली निकाली। यह रैली नेहरू गार्डन स्थित सामुदायिक भवन से प्रारंभ हुई, जो नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुए वापस सामुदायिक भवन पहुंचकर रैली का समापन हुआ।
आभार रैली में पहुंचे विधायक इंद्र कुमार साहू का सबसे पहले नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने आतिशी स्वागत किया। यहां केक काटकर विधायक श्री साहू को बधाई दी। यहां से विधायक इंद्र कुमार साहू भगवान श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचकर सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।
पूजा अर्चना पश्चात सामुदायिक भवन पहुंचकर रैली प्रारंभ किया। यह रैली इंदिरा मार्केट, सदर बाजार, सुभाष चौक होते हुए गंज रोड, लाल चौक, होते हुए वापिस सामुदायिक भवन में समापन हुआ। विजय रैली का साहू समाज, जैन समाज, सिन्धी समाज, राइस मिल एसोसिएशन, नगर सेलून संघ सहित सभी वर्गों के समाज प्रमुखों द्वारा जगह-जगह आरती, फूल माला एवं पटाखे फोडकऱ नवनिर्वाचित विधायक का आत्मीय स्वागत किया गया। रैली में विधायक की पत्नी कांति साहू महिला मोर्चा के साथ खुली जीत में लोगों का आभार जताते हुए जुलूस के पीछे चल रही थी। इस आभार रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता शामिल हुए।
जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है
आभार रैली में रथ में नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू, के साथ पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के अलावा भाजपा नेता मौजूद थे। रैली के समापन अवसर के बाद छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से चर्चा में नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि यह जीत जनता एवं कार्यकर्ताओ की जीत है।
कार्ययोजना बना कर करेंगे काम
श्री साहू ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नवापारा क्षेत्र की समस्त जनता, भाजपा के सभी कार्यकर्ता, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों एवं सभी समाज के प्रमुख जनों को धन्यवाद और आभार कि उन्होने विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। आप सभी के सहयोग से मै इस मुकाम पर पहुच पाया । उन्होंने कहा कि चूंकि अभनपुर विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र है और ग्रामीण क्षेत्रों को कीचड़ मुक्त गाँव के रूप मे विकाश करना है। साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत विकसित हो इस भावना के साथ कार्ययोजना बना कर काम करेंगे ।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व विधायक के जनदर्शन में कई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो इसका कोई लाभ नहीं है। कहा कि जनता की जो भी समस्या होगी उसे निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जनता की मांगों के अनुरूप क्षेत्र की समस्याओ को प्रमुखता के साथ विधानसभा मे रखा जाएगा।
आभार रैली में बलदेव सिंग हुँदल, अभनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, जनपद सदस्य सूरज साहू, भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा, प्रेमलाल साहू, नागेन्द्र वर्मा, दयालू गाड़ा, मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू, सरपंच सेवाराम यादव, चंद्रिका साहू, टीकम चंद साहू, जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, पार्षद बाबी चावला, मया राम साहू, योगेन्द्र कंसारी, ओमकुमारी-संजय साहू, रवि साहू, चुम्मन कंडरा, रेशम सिंग हुंदल, मनीष देवांगन, धीरज साहू, रुपेन्द्र चंद्राकर, हितेश मंडई, तरुण बाफना, नवल साहू, अन्नपूर्णा देवांगन, साधना सौरज, धनमती साहू, नीता धीवर, हेमलता साहू, पद्ममनी सोनी, अनिता देवांगन, पूर्व सरपंच गोवर्धन तारक, मुकुंद मेश्राम, भूपेन्द्र सोनी, सौरभ सिंटू जैन, राजू रजक, वीरेन्द्र साहू, भागवत सोनकर, मुकेश निषाद, ईश्वरी देवांगन के अलावा भाजमुयो, महिला मोर्चा एवं भाजपा के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल थे।