छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संगठन गोबरा नवापारा द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में मंगलवार को साहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माता कर्मा एवं भामाशाह के तैल चित्र की पूजा अर्चना किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में माता कर्मा जी के ऊपर प्रकाश डाला। संरक्षक मकसूदन साहू ने कविता के माध्यम से माता कर्मा जी का यशोगान किया। कार्यक्रम में मोहनलाल मानिकपन, मकसूदन राम साहू, कोमल सिंह साहू, खियाराम साहू, मानिक राम साहू, दिनेश साहू, रवि शंकर साहू, पूर्णेन्द्र साहू, डॉ रमेश सोनसायटी, उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सोनसायटी एवं आभार प्रदर्शन रविशंकर साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 10 संतोषी मंदिर सामुदायिक भवन के पास विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत के करकमलों में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका सभापति अजय साहू, अनूप खरे, एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, पार्षदगण एवं वार्ड वासियो कि गरिमामय उपस्थित रही।
वार्ड पार्षद लोकिन अर्जुन साहू ने बताया कि विधायक धनेद्र साहू के द्वारा 3 लाख की राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण .व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृति करवाया है। जिसके लिए वार्ड वासियो एवं वार्ड पार्षद ने विधायक धनेद्र साहू का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 अपै्रल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी के निर्देशन में निजी पार्टनर पिरामिल स्वास्थ्य के जिला पर्यवेक्षक, कम्युनिटी मोबेलाईजर, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं जिला के समस्त एनटीईपी कर्मचारियों का एक दिवसीय टी.बी. मुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत पिरामिल स्वास्थ्य के द्वारा कोविड एवं टी.बी. के संक्रमण की कड़ी को तोडऩे हेतु जिले के आदिवासी विकासखण्ड गरियाबंद, छुरा एवं मैनपुर में 100 दिवसीय टी.बी. मरीज खोज एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें पिरामिल स्वास्थ्य से कार्यरत कम्युनिटी मोबेलाईजर, पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा प्रत्येेक गांव मेें भ्रमण करते हुए टी.बी. संदेहाप्रदों का सेम्पल लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, डीएमसी में कराया जायेगा।
सोमवार को जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी के निर्देशन में निजी पार्टनर पिरामिल स्वास्थ्य के जिला पर्यवेक्षक, कम्युनिटी मोबेलाईजर, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं जिला के समस्त एनटीईपी कर्मचारियों का एक दिवसीय टी.बी. मुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान
राज्य समन्वयक पिरामिल स्वास्थ्य फैजल रजा खान द्वारा टी.बी. रोग लक्षण, कारण, उपचार एवं कार्यक्रम संबंधी विस्तार से जानकारी दिया गया तथा पिरामिल स्वास्थ्य के द्वारा संचालित आश्वासन अभियान एवं उसके कार्य प्रणाली को समझाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.आर नवरत्न के द्वारा बताया गया कि 100 दिवसीय टी.बी. खोज एवं जांच के लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए सभी संदेहाप्रदो का जांच एवं उपचार अनिवार्य रूप से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. एके हुमने द्वारा पिरामिल स्वास्थ्य एवं एनटीईपी कर्मचारियों को सही समन्वय के साथ कार्य संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं टी.बी. बीमारी के संक्रमण एवं बचाव को विस्तार से समझाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 अप्रैल। बजरंग अखाड़ा राजिम द्वारा श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा श्रीराम-जानकी मंदिर निषाद समाज डोभापारा से निकाली गई, जिसमें नगर के सभी समाज के लोगों ने सहभागिता की।
शोभायात्रा में बजरंग अखाड़ा के सदस्यों द्वारा हैरत अंगेज करतब विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा का नगर के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया एवं विभिन्न संगठनों द्वारा जलपान का व्यवस्था किया गया था। शोभायात्रा में विशेष रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, विधायक अमितेश शुक्ल, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय अपने अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, गायत्री परिवार, व्यापारी संघ, बेरोजगार संघ के सैकड़ों सदस्य भी शामिल हुए। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के प्रति अगाध श्रद्धा देखने को मिली।
जगह-जगह पर माताओं बहनों के द्वारा भगवान श्रीराम की मूर्ति का पूजा आरती किया गया। पूरे नगर को भगवा झंडे से सजाया गया था तथा सुंदर लाल शर्मा चौक को विशेष रूप से सजाया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर राजिम एसडीएम अविनाश भोई, तहसीलदार राजिम, थाना प्रभारी संतोष कुमार भुआर्य पुलिस बल के साथ मुस्तैद नजर आए।
इस अवसर पर बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार साहू, अनिल दुबे, हरीश सोनकर, मनीष दुबे, लालेश्वर यदु, पवन सोनी, विजय दुबे, सुनील देवांगन, बंटी सहिस, घनश्याम साहू, गोविंद दुबे, संदीप शर्मा, राघोबा महाडिक़, डॉ. रामकुमार साहू, राजू सोनकर, राजेंद्र गुप्ता, कमल सिन्हा, लाला साहू, अंजू नायक, अनिता यादव, पद्मा दुबे, मधु नथानी, खुशी साहू, सुनील तिवारी, रामकुमार गोस्वामी, लालू मेघवानी सहित सैकड़ों श्रीराम भक्त शामिल हुए। बजरंग अखाड़ा के संरक्षक महेश यादव ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों का एवं नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 अप्रैल। मनरेगा कर्मियों द्वारा दो सूत्रीय मांगों को पूरा करने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छग मनरेगा अधिकारी कर्मचारी रोजगार सहायकों महासंघ के आह्वान पर जिला अध्यक्ष रीना ध्रुर्वो के नेतृत्व में सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान जिले से आये मनरेगा अधिकारी कर्मचारी व रोजगार सहायकों द्वारा सोमवार को धरना स्थल गांधी मैदान से रैली निकाल दो सूत्रीय मांग जिसमें छ ग सरकार द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगाकर्मियों का नियमतिकरण किया जावे एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किये जाने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश कवर, नरेंद्र कश्यप, जितेंद्र पाठक, कपिल नायक, केदार नाथ चौधरी, मंजू साहू एवं मनरेगा कर्मचारी रोजगार सहायक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 अप्रैल। हिन्दू रक्षा मंच द्वारा रामनवमी पर सिविल लाइन स्थित राम जानकी मंदिर से दोपहर 3 बजे भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें नगरवासियों सहित आसपास गांवों के ग्रामीण भी उत्साहित हो सहभागी बने।
भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान भव्य भगवान श्रीराम की झांकियां, अखाड़ा एवं नगर भगवामय आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। गाजे बाजे एवं डीजे के साथ निकली भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा में हिंदू रक्षा मंच के सदस्यों के साथ शहर के सभी वर्ग के लोगों भगवा वस्त्र पहनकर हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए बढ़ चढ़ कर शोभायात्रा का हिस्सा बने।
आयोजक हिंदू रक्षा मंच के सदस्यों सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारी विगत एक महीने से की जा रही थी जिसके बाद रामनवमी पर्व पर धूमधाम से श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें एक से बढक़र एक झांकियां भी सजाई गईं।
झांकियों में राम भगवान की 15 फ़ीट की मूर्ति, भगवान श्रीराम, हनुमान, वनवासी राम, लक्ष्मण, सीता हनुमान सहित अश्वों पर भी झांकियां बनाई गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में अधिकांश लोग भगवा कुर्ता पहनकर भगवा दुपट्टा डाले नजर आए साथ ही सभी के माथे पर तिलक लगा हुआ था। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों में भी रामनवमी को लेकर उत्साह नजर आया।
नपा अध्यक्ष सहित नगरपालिका की टीम ने भक्तों का स्वागत किया। नपा अध्यक्ष की ओर से शरबत और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी।
दोपहर 12 बजते ही मंदिरों में मनाया रामजन्म
शोभायात्रा में सुरक्षा के मद्देनजऱ सुरक्षा को ले कर चाकचौबंध चौक चौराहे पर पुलिस रही तैनात, पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंध रही सुरक्षा का जि़म्मा एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने संभला था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 अप्रैल। मांगों को लेकर जिला शाखा स्वास्थ्य कर्मी तीन दिवसीय अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर जिला स्वस्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी लंबित 28 सूत्रीय मांगों को लेकर निरन्तर समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराते आ रहे हैं, किंतु आज पर्यन्त माँग पूरी नहीं होने पर चौथे चरण में सोमवार से तीन दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन दौरान कलेक्ट्रोरेट पहुँच मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगो के समर्थन में निरन्तर 12 वर्षों से 28 सूत्रीय मांगों के लिए संघर्षरत हैं, शासन का ध्यान आकृष्ट कराने जिला , सम्भाग व प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया, किंतु मांग पूरी नही होने पर चौथे चरण के रूप में तीन दिन का सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 अप्रैल। भारत सरकार द्वारा देश के 75 वी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया है, जिसमें अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव सरपंच भागवत साहू को सम्मान के लिए शामिल किया गया है।
भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आईकॉनिक एक कार्यक्रम जिसमें छत्तीसगढ़ से त्रिस्तरीय पंचायत राज के छह जनप्रतिनिधियों का चयन छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा चयनित किया गया है, जिसमें अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव ल के सरपंच भागवत साहू को शामिल किया गया है।
यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रखा गया है, रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव ल के सरपंच का नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अमृत महोत्सव के अवसर पर सम्मान होना यह जिले ही नहीं बल्कि राज्य के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव ल छत्तीसगढ़ के माडल गौठानो में से एक है इस गौठान को राज्य सरकार के नरवा गरवा घुरवा और बारी के अनुसार विकसित किया गया है तथा समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा इन्हें पुरस्कृत भी किया गया है। इन गौठानो में पिछले दिनों दिल्ली से सांसदों का एक दल, ऑस्ट्रेलिया की राजदूत, रंग बिरंगी गौठान पैनल वाली महिला समूह भी अवलोकन करने पहुंच चुके हैं। इसके अलावा आसपास जिले के जिलाधीश विभागीय उच्च अधिकारी गण यहां के विकास को देखने पहुंचते रहते हैं। दिल्ली में मिल रहे सम्मान के संबंध में सरपंच भागवत साहू का कहना है कि उक्त सम्मान का श्रेय मेरे ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू को जाता है तथा कहा कि यह सब विधायक जी के जनहित विकास कार्यों का ही परिणाम है जिसे आज मुझे सम्मान ग्रहण करने का अवसर मिला है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 अप्रैल। ग्राम मानिकचौरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्व. सुंदरलाल साहू द्वारा बनाए गए, श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात मिट्टी के 201 दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीरामचंद्र जी से खुशहाल जीवन की कामना किया।
इस दौरान पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू, पंडित गोविन्द प्रसाद तिवारी, सरपंच बुद्धेश्वर साहू, पूर्व थाना प्रभारी रमेश साहू, छबीराम साहू, साहू समाज के अध्यक्ष सेवाराम साहू, चंद्रिका साहू, उदय सिंह धु्रव, चुम्मन साहू, कृपाराम साहू, मनहरण चंदेल, रामखिलावन साहू, हेमलाल साहू, रामसाय साहू, नन्दलाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। पूर्व मंत्री श्री साहू पूजा अर्चना पश्चात गांव में मंगतूराम साहू की बिटिया हेमप्रभा साहू के विवाह कार्यक्रम में बाराती बनकर शामिल हुए।
तीन दिवसीय संगीतमय मानसगान सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 अप्रैल। दक्षिण कोसल में राम कथा की व्याप्ति एवं प्रभाव से सोरिद खुर्द में त्री दिवसीय संगीतमय मानसगान सम्मेलन का आयोजन 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया गया है। आयोजन के प्रथम दिवस जल कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। प्रतियोगिता का आनंद लेने काफी अधिक संख्या में ग्रामीण तथा अन्य गांव के लोगों का तांता लग रहा और सभी रामनाम का जाप कर झूमते नजर आए। व्याख्याकारों ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक से बढक़र एक सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। संगीतमय प्रस्तुति के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए।
आयोजन में प्रथम दिवस व्याख्याकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में राम बसे हैं। यहां के लोगों की जीवन शैली पूरी तरह से राममय हैं। उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक की यात्रा में भगवान श्री राम का प्रभाव है। छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता है। यह वह पुण्य भूमि है, जिसे भगवान श्रीराम का सान्निध्य मिला और अनेक पुण्य आत्माओं का भी जन्म हुआ है तथा अनेक ऋषि-मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त है।
व्याख्याकारों ने कहा कि यहां की भूमि और यहां के लोगों में भगवान श्रीराम का इतना प्रभाव है कि उनकी सुबह राम नाम के अभिवादन से होती है और जब वे किसी से मिलते हैं तो वे एक दूसरे से राम-राम कहकर अभिवादन करते हैं। उनके नाम में भगवान राम का उल्लेख मिलता है।
संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रही ग्रामीण
मुख्य अतिथि जनपद सदस्य पुष्पा सिन्हा, सरपंच बिंदाबाई ने कहा कि ग्रामीणाों के सहयोग से संगीतमय मानस सम्मेलन का आयोजन महत्वपूर्ण है। रामायण लोगों के मन में बसा है। इसकी चौपाई, छंद स्वयं सिद्ध है।
आज होगी इन मंडलियों की प्रस्तुति
12 अप्रैल को सम्मेलन में हे शारदे बालिका मानस मंडली रणजीतपुर, चंचल मानस मंडली टोनाटार, गौरी महिला मानस मंडली रेंगाकठेरा, भुमिया महिला मंडली रायपुर, रारंग मानस मंडली खल्लारी, जय सिद्धेश्वर मानस मंडली बागबाहरा, मधुरिमा मानस मंडली बरोंडा बाजार की प्रस्तुती होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 अप्रैल। न्यू बाल गणेश उत्सव समिति हटरी चौक परसदा में रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पर्व को लेकर राम भक्त पुरे चौक-चौराहे को ध्वज एवं पताके से सजाया गया था। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जनपद सदस्य अभनपुर राजेश साहू शामिल हुए।
इस अवसर पर अतिथियों एवं रामभक्तों ने श्रीराम जानकी मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य राजेश साहू, भाजपा मंडल खोरपा अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, पूर्व जनपद सदस्य जगदीश साहू, पूर्व सरपंच सीताराम साहू की उपस्थिति में भगवा ध्वज दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। ग्रामवासी भगवा रंग की पोशाक पहनकर शोभा यात्रा को और भी सुखद एवं भगवामय बना दिया। लोगों ने अपने घर के दरवाजे में भगवान श्री रामचंद्र जी के रथ रोक कर पूजा अर्चना किया।
इस दौरान भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष नेहरू लाल साहू का जन्मदिन को केक काटकर पूरे उत्साह के साथ युवाओं ने परसदा में मनाया। जन्मदिन के अवसर पर नेहरू साहू ने राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम विश्व नायक, विश्व के पालन हारी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम है उनके जीवन का प्रत्येक क्षण अनुकरणीय व सुख प्रदान करने वाला है।
कार्यक्रम में नोखे लाल साहू, नंदकुमार साहू, शत्रुघन निषाद, राजेश निषाद, हुलास साहू, गजेंद्र कुमार साहू, जीवन साहू, कुलेश्वर साहू, डाकेश साहू, अनिल यादव, रामेश्वर साहू, लोकेश, महेश एवं समस्त न्यू बाल गणेश उत्सव समिति के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 अप्रैल। शनिवार शाम नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के तिरंगा चौक में हाई मास्क लाइट, एवं वाटर फाउंडेशन वार्ड 12 में लगाया गया, जिसका उद्घाटन नगर के गणमान्य नागरिकों, वार्ड नागरिकों के बीच नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन व उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके, पर्षद गणों की उपस्तिथि में किया गया। जिससे नगर का सौंदर्य बढ़ गया।
इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मेमन ने कहा कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। नगर में हाई मास्क लाइट लगने और वाटर फाउंटेन लगने से नगर की सुंदरता ब बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नगर अपनी अलग पहचान स्थापित भी करेगा। उन्होंने कहा कि नगर के विकास के साथ ही नगर सुंदर नजर आए इसके लिए वे ओर पूरी नपा की टीम प्रयासरत है। आप लोगों ने जो विश्वास जताया है, उसे में शत प्रतिशत पूरा करूँगा। इस अवसर उन्होंने वार्ड 12 में विभिन्न विकास कार्य के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। इसके अलावा आंगनबाड़ी, साऊंड सिस्टम सहित अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इसके पहले वार्ड 12 पहुँचने पर वार्डवासियों ने बाजे गाजे ओर आतिशबाजी के साथ नपा अध्यक्ष मेमन ओर सभी जनप्रतिनिधियों का जोशीला स्वागत किया।
गौरतलब हैं कि नगर के हृदय स्थल में स्थित तिरंगा चौक नगर का प्रमुख चौराहा है। नेशनल हाईवे के साथ ही तहसील कार्यालय कचहरी और गरियाबंद को छुरा से जोडऩे वाली मुख्य सडक़ यही से होकर गुजरती है।
लंबे समय से इस चौक में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग की जा रही थी। जिसे नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया था। जनमानस की मांग और चौक की खूबसूरती तथा अपनी घोषणा को पूरा करते हुए शनिवार शाम उन्होंने हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया। हाई मास्क लाइट लगने से अब तिरंगा चौक रात में भी दुधिया रोशनी में चमकेगा।
इधर यादव पारा में वाटर फाउण्टेन लगने से वार्ड की सुंदरता में चार चांद लगेगा। रंग बिरेंगे पानी की बौछारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। वहीं वार्ड की सुंदरता बढऩे के साथ ही लोगों को भी मनोरंजन के साधन उपलब्ध भी होगा।
ज्ञात हो कि यह नगर का पहला वाटर फाउन्टेन है। जो अध्यक्ष निधि से बनकर तैयार हुआ है। उल्लेखनीय है कि नगर अध्यक्ष बनने के बाद गफ्फू मेमन लगातार नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिशा में काम कर रहे। नगर की सुंदरता के लिए जिन वार्डो में जगह है, वह मिनी गार्डन ओर जहां जगह काम है, वहाँ हाई लाईटिंग ओर वाटर फाउन्टेन लगाकर सुदंरता बढ़ाने का काम कर रहे है। इन कार्यों से आगे चल कर पूरा नगर सुंदर और मनोरम नजर आ जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, विष्णु मरकाम, नीतू देवदास, पद्मा यादव, पार्षद रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, प्रतिभा पटेल, विमला साहू, देवा मरकाम, ज्योति साहनी, एल्डरमैन रमेश मेश्राम, हरीश भाई ठक्कर, ओम राठौर, मुकेश रामटेके, छगन यादव, चेंबर अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा, मंत्री विनय दासवानी, मनोज खरे, तरुण यादव, टायसन सिन्हा, आशीष सिन्हा, रोहण सिन्हा, पूना यादव, निकेश सिन्हा, लेखराम पटेल, माधव सिन्हा, बोधन सिन्हा, राजू ध्रुव, पप्पू सिन्हा, टीकम सिन्हा, पालिका से पुरषोत्तम चंद्राकार, सपना मिश्रा, दुष्यंत साहू, केशनाथ साहू, सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं आम जन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 अप्रैल। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने व रेप के आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर 2021 को प्रार्थी ने राजिम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजिम में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पूर्व में नाबालिग पीडि़ता को गुजरात से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया था, उस समय आरोपी ने पुलिस की भनक पाकर फरार हो गया था, किन्तु राजिम पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी।
राजिम पुलिस ने उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य द्वारा योजना तैयार कर महिला उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। उक्त टीम गुजरात के लिए रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने गुजरात में आरोपी अरूण कुमार सेनवा उर्फ रोहित सेनवा (23) ग्राम बडादला गुजरात को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा पीडि़ता को प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर नाबालिग जानते हुए शारीरिक संबंध बनाने से अपराध धारा 363, 366, 376 भादवि 04 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से 9 अप्रैल को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अप्रैल। भाजपा अभनपुर मंडल द्वारा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार भारतीय जनता पार्टी के 42वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप उपस्थित थे। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का श्रवण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, अभनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, अभनपुर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाजयुमो रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष संचित तिवारी, भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक राजेश साहू, आरटीआई प्रकोष्ठ जिला संयोजक विवेक तिवारी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती चेतना गुप्ता, मंडल महामंत्री सूरज साहू, संतराम साहू, इंद्रकुमार साहू, भरत बैस, गौरव शर्मा, वरुण राठी, लौटन गिलहरे, श्रीमती चम्पा लेदेकर, श्रीमती मीणा साहू, श्रीमती भारती तारक, श्रीमती देवकी साहू, हेमन्त साहू, झड़ी पटेल, कान्हा गोस्वामी, रामकृष्ण बैस, ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, गुणी राम साहू, किशन सिन्हा, दिनेश साहू, दयावंत गिलहरे, रामचरण चक्रधारी, ईश्वर साहू, चुम्मन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पीएम में खुलासा, बंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अप्रैल। सिर्रीकला में आरोपी ने चरित्र में संदेह होने को लेकर पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पहले पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए साजिश रची, लेकिन पुलिस के सामने नाकाम रहा। घटना के चार दिन पहले आरोपी ने अपनी पत्नी की मौत गंभीर बीमारी से होने की जानकारी फिंगेश्वर थाने में दी थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया, जिससे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मामले में आरोपी द्वारा अपनी पत्नि की हत्या की बात को छुपाते हुऐ उसे घटना दिनांक से 5-6 दिवस पूर्व से बुखार से पीडि़त होने से मृत्यु होना बताकर थाना फिंगेश्वर आकर मर्ग पंजीबद्ध करवाया गया था। भूषण दास मानिकपुरी कि सूचना पर उक्त मृतिका गीता बाई मानिकपुरी को मृत होना पाये जाने पर थाना फिंगेश्वर में अपराध कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई में लिया गया था।
प्रकरण में मर्ग जांच दौरान घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पंचनामा व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका गीता बाई की मृत्यु बुखार से न होकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करना प्रतीत होने मर्ग पर से अपराध दर्ज कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया था।
विवेचना दौरान गवाहों से पूछताछ करने पर मृतिका को कुछ समय से अपने पति से विवाद कर उसी के घर में अलग से रहकर खाना पीना करती थी। दोनों पति-पत्नी आपस में विवाद होते थे।
पति भूषण दास मानिकपुरी को संदेह में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिस पर उसने पत्नी गीता बाई की गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि वह और उसकी पत्नी एक दूसरे पर चरित्र शंका करते हुए विवाद करतेे थे। जिससे तंग आकर दोनों एक ही घर में अलग-अलग रहते थे। 31 मार्च के रात्रि में उसकी पत्नी द्वारा पुन: चरित्र शंका करते हुए उसके साथ वाद विवाद करने लगी, जिससे दोनों के बीच वाद विवाद बढक़र हाथापाई तक पहुंच गया था। जिससे आरोपी ने आवेश में आकर घर में रखे मवेशी बाँधने के रस्सी से गला घोंटकर कर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी भूषण दास मानिकपुरी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 अप्रैल। नाबालिग को शादी का झासा देकर अपहरण कर ले जाने एवं प्रताडि़त करने, आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर पुलिस की सक्रियता से मृतिका को नाबालिग जानते हुए भी अपहरण कर ले जाकर लगातार शादी करने का जबरदस्ती दबाव बना कर प्रताडि़त कर आत्म हत्या करने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली हैं। मामलें में मर्ग जाँच पर से गवाहों व परिजनों से पूछताछ करने पर आरोपी सेवन साहू (18) बेलर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के द्वारा पूर्व में नाबालिक मृतिका को अपने प्रेमजाल में फसाकर शादी करने के लिए बार बार परेशान करता था।
मृतिका को शादी नहीं करने पर मर जाऊंगा कहकर डरा धमका कर प्रताडि़त करता रहता था। जो घटना दिनांक से 1 दिन पूर्व मृतिका को नाबालिक जानते हुए भी बहला फुसला कर भगाकर रायपुर ले जाकर पुन: शादी करने का दबाव डालकर परेशान व प्रताडि़त करने से मृतिका द्वारा वापस आकर घटना दिनाक 12 मार्च 2022 को पतोरा के जंगल मे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।
जाँच मे आरोपी से पूछताछ करने पर मृतिका को भगा ले जाकर परेशान व प्रताडि़त करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, स.उ.नी. हुमन सिंह ध्रुव, प्र.आर. भीखम साहू , नेमीचंद पटेल, राजकुमार साहू, आर. नंद कुमार ध्रुव, लेखन पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 अप्रैल। जिला मुख्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर एसडीएम विश्वदीप ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौंके पर आवेदको उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में अवगत कराने कहा। जन चौपाल में 34 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।
इनमें प्रमुख रूप से गरियाबंद के राजू यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, ग्राम भेंडरी के होमेश्वरी साहू ने श्रमिक मृत्यु योजना का लाभ दिलाने, रावनडिग्गी के सोहनलाल ने पुल-पुलिया निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, मजरकट्टा के गोवर्धन बंजारे ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम परतेवा के देवेश साहू ने विकलांग पेंशन दिलाने, ग्राम भसेरा के फुलेश कुमार केंवट ने कृषि भूमि बंटाकन एवं ऋण पुस्तिका अलग बनाने, ग्राम गायडबरी के हीराबाई ने अपूर्ण निर्माण कार्यो की जांच कराने, भेजराडीह के दाऊलाल ने जमीन सीमांकन कराने, सडक़परसुली के रामेश्वर दीवान ने फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, बिडोरा के यशवंत धु्रव ने जमीन बिक्री की स्वीकृति देने, ग्राम सारागांव के हेमनारायण धु्रव ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम कोचबाय के खेमनारायण ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, ग्राम गंजईपुरी के लोगों ने विद्युत क्षमता बढ़ाने 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम गाड़ाघाट में सामुदायिक भवन निर्माण में राशि स्वीकृत कराने तथा ग्राम पंचायत पण्डरीपानी में अतिवृष्टि से हुए मकान क्षति मुआवजा राशि दिलाने आदि शामिल है। इस अवसर पर सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों, पशुपालकों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और भूमिहीन मजदूर परिवारों के खाते में 1125 करोड़ रूपये अंतरित किये। साथ ही राज्य के पारदर्शी प्रशासन और लोगों की पहुंच को सुगम बनाने के लिए अनुविभाग एवं नई तहसील का भी शुभारंभ किया, जिसमें जिला अंतर्गत मैनपुर अनुविभाग शामिल है। इस दौरान शासन के वरिष्ठ मंत्री एवं मुख्य सचिव सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता गांधी, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किये गये। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने गरियाबंद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में 71 हजार 623 किसानों को 36 करोड़ 1 लाख 50 हजार रूपये सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किये। इसी तरह गोधन न्याय योजना अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक क्रय किये गये गोबर की राशि का भुगतान 5 हजार 645 किसानों को 3 लाख 77 हजार 886 रूपये की धनराशि खाते में अंतरित किये। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 84 संग्राहकों को 1 करोड़ 14 लाख 95 हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 13 हजार 716 हितग्राहियों के खाते में 2 हजार रूपये के मान से कुल 2 करोड़ 74 लाख 32 हजार रूपये मजदूरों के खाते में अंतरित किये गये।
किसानों के मन की बात को भलिभांति जानते हैं - खेम सिंह
आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 71 हजार 623 पंजीकृत किसानों को 36 करोड़ 1 लाख 50 हजार रूपये किसानों के खातें में अंतरित किये गये। इसके पूर्व किसानों को तीन किस्त के रूप में 158 करोड़ 13 लाख 57 हजार रूपये जारी किया जा चुका है। कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम कुम्ही के किसान खेम सिंह ने बताया कि उन्होंने 225 क्विंटल धान विक्रय किया था। आज चौथी किस्त के रूप में 25 हजार रुपये खाते में प्राप्त हुआ। ग्राम कुम्ही के ही किसान सुरेन्द्र साहू ने बताया कि उन्होंने 133 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर विक्रय किया था, जिसका लाभांश 14800 रुपये प्राप्त हुआ। किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। किसानों ने कहा कि सही समय पर पैसा मिलने से उसकी महत्ता बढ़ जाती है। श्री बघेल एक संवेदनशील मुख्यमंत्री है और किसानों के मन की बात को भलिभांति जान जाते हैं।
भूमिहीन मजदूरों के लिए आर्थिक सुरक्षा है यह योजना- रमशीला
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत 13 हजार 716 हितग्राहियों को 2 करोड़ 74 लाख 32 हजार रूपये की राशि जारी किया गया । कार्यक्रम में मौजूद हितग्राही विनोद साहू ग्राम आमदी, केशव राम बाघ आमदी, रमशीला बाई टोइयामुड़ा ने बताया कि वे मजदूरी कर अपना और परिवार का जीवनयापन चलाते है। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हम जैसे भूमिहीन किसानों के दर्द को समझा और हमे 7 हजार रूपये प्रतिवर्ष देकर हमें आर्थिक सुरक्षा प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आज द्वितीय किस्त के रूप में 2 हजार रुपये खाते में प्राप्त हुआ, जबकि एक किस्त फरवरी में ही प्राप्त हो चुका है।
शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले में कुल 4 वाहन संचालित है, जिसमें से घर-घर जाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। सभी नगरीय निकायों में अभी तक 121 मरीजों का उपचार किया गया है।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष गरियाबंद लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, सदस्य मो. शफीक खान, ओम राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि और हितग्राही मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गरियाबंद, 30 मार्च। वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल एवं वन रक्षकों के द्वारा विगत 9 दिनों से अनिश्चित कालीन आंदोलनरत वन कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला शाखा गरियाबंद के द्वारा भी नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि वन कर्मचारियों मांगे नहीं मानी गई तो विभाग के लिपिक वर्ग सम्पूर्ण रूप से आंदोलन में कुदेगी।
मंगलवार को वन कर्मचारी संघ के प्रान्तीय आह्वान पर अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 9 वे दिन भी लगातार जारी रहा। उक्त अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को गरियाबन्द जिला शाखा वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ द्वारा धरना स्थल पहुँच नैतिक समर्थन दिया।
वन लिपिक वर्गीय संघ के सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि यदि शासन के द्वारा वन कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गयी तो विभाग के समस्त लिपिक भी में सम्पूर्ण रूप इस आंदोलन करेंगे। वहीं वन कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन आंदोलन से वनों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है, जंगल जल रहे हैं, वन माफिया सक्रिय हो चुके हैं तथा अतिक्रमण और अवैध शिकार चरम पर है।
आज हड़ताल के पंडाल में वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमृत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष किशोर यादव, बिन्दु कश्यप, सचिव राकेश शर्मा, संयोजक देवेश शर्मा, संरक्षक मो. अजहरुद्दीन सहित वन मंडल के समस्त लिपिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 मार्च। बुधवार को घुटकुनवापारा के जंगल में महुआ बिनने गए अधेड़ पर भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के बाद रायपुर भेजा गया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुटकुनवापारा निवासी 55 वर्षीय दूज राम पिता फुलसिंग ध्रुव बुधवार सुबह गांव से दो किलोमीटर दूर मिठ्ठू कटेल के जंगल में महुआ एकत्र करने गया था, उसी दौरान तीन भालू एक साथ हमला कर दिया। दूजराम के द्वारा चिल्लाने पर आसपास महुआ बिन रहे लोग उसके तरफ दौड़े, जिससे तीनों भालू भाग निकले, लेकिन उक्त व्यक्ति के कंधा को भालू द्वारा नोच डाला गया, घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों द्वारा गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आए और प्राथमिक उपचार कर रायपुर भेजा गया। वन विभाग द्वारा घायल के उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए 5 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार पिछले दस दिनों में अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्ति, महुआ एकत्र करने गए थे जिसे भालू ने गंभीर किया है, जिसमें दो लोगों की स्थिती गम्भीर बनी हुई है। इसी तरह बुधवार सुबह फिर एक व्यक्ति के ऊपर भालू ने हमला किया, जिससे वह गम्भीर है।
भाजपा हमेशा से ही जनता की हक की लड़ाई लड़ती - रामप्रताप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मार्च। नवापारा भाजपा मंडल द्वारा सात सुत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के प्रथम दिवस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह धरना में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जनता की हक की लड़ाई लड़ती है। चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में।
न्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि आज तक नगर पालिका नगरीय सीमा क्षेत्र में आबादी पट्टा का वितरण नहीं किया गया है। जबकि दो वर्ष पूर्व इसकी शुरुआत हरिहर हाईस्कूल मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पांच हितग्राहियों को पट्टा देकर किया जा चुका है, जिसे कार्यक्रम समाप्ति के तुरंत बाद ही वापस ले लिया गया था। उन पांच हितग्राहियों सहित अन्य को आज तक आबादी पट्टा नही मिल पाया है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महती योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि जनता के हक की इस लड़ाई में भाजपा मंडल नवापारा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के हमारे संगठन का समर्थन है।
सात सूत्रीय मांगों में तीन शिकायत और चार मांगे, जो जनता से सरोकार है - प्रसन्न शर्मा
भाजपा दल के नेता एवं पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने कहा कि हमारी सात सूत्रीय मांगों में तीन शिकायत और चार मांगे है जिसका सीधे तौर पर जनता से सरोकार है। पहले हमने नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष से उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा है। कार्यक्रम में नपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयालू राम गाड़ा एवं मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने भी अपने भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष अनिमेष कश्यप के हवाले से कहा कि उन्होंने इस बात की सहमति प्रदान की है कि प्रतिदिन धरना में जिला तथा प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री मुकुंद मेश्राम ने किया। कार्यक्रम में अशोक गंगवाल, अशोक नागवानी, चंद्रिका साहू, दयालूराम गाड़ा, उमेश यादव, परदेशी राम साहू, पार्षदगण प्रसन्न शर्मा, बॉबी चांवला, मायाराम साहू, रवि साहू, ओमकुमारी साहू, योगेंद्र कंसारी, मधु बाफना, अनिता देवांगन, पदमिनी सोनी, मुकुंद मेश्राम, रूपेन्द्र चंद्राकर, भूपेन्द्र सोनी, गुलाब राव, नवल साहू, धीरज साहू, सिंटू जैन, कैलाश तिवारी, हितेश मंडाई, अनस रिजवी, अनुज राजपूत, कमलेश बच्छावत, संजय साहू, जनक कंसारी, रेशम हुंदल, तरुण बाफना, मनीष चौधरी, गुड्डी कंसारी, राहुल सेन, आशीष राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
वेतन विसंगति सहित 6 सूत्रीय मांगों पर समर्थन देने व हड़ताल के संबंध में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखने ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मार्च। राज्य स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने राजिम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
संघ ने वेतन विसंगति सहित 6 सूत्रीय मांगों पर समर्थन देने साथ ही 21 मार्च से अनवरत जारी हड़ताल के संबंध में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हड़ताल को समर्थन देने रायपुर आने का न्योता भी दिया। संघ के जिला कोषाध्यक्ष टोमन साहू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समकक्ष कर्मचारी उनसे अधिक वेतन पा रहे हैं। वे फील्ड पर आम जनता से जुड़े हुए अनेक कार्य पूरी तत्परता से कर रहे हैं। कोरोना काल में घर परिवार की परवाह किए बैगेर अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभाया। कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी वेतन विषंगति और अन्य मांगों को पूर्ण करने की घोषणा की थी परंतु मांग पूरा नहीं होने कारण आज हमें अपने भविष्य की चिंता में सडक़ की लड़ाई लडऩी पड़ रही है। टोमन साहू ने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य संयोजकों की संख्या 15 हजार है जिसे 18 कर्मचारी संघ का समर्थन प्राप्त है।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उनकी मांगों को जायज बताया। श्री साहू ने कहा कि विडंबना यह है कि कोरोना वॉरियर भगवान का दर्जा देने वाले कर्मियों की उपेक्षा लगातार कांग्रेस की सरकार कर रही है। घोषणा पत्र में उल्लेख होने के बावजूद वे जायज मांगो को अनसुना कर रहे है, जो अनुचित है। उन्होंने शीघ्र ही रायपुर आकर हड़ताली कर्मचारियों को समर्थन देने एवं मांगो को पूरा कराने यथासम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजयुमो नेता राजू साहू, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी टोमन साहू जिला कोषाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती संदीपा चक्रवर्ती जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती पुनम धु्रव ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती गायत्री पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष, गुरुनानक साहू, हीरालाल साहू, टोकेश्वर वर्मा, भारत भूषण, नीलकमल साहू, डोमन नायक आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वन कर्मचारी संघ के आव्हान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल एवं वन रक्षकों के द्वारा विगत 9 दिनों से अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जा रहा है। विभिन्न कर्मचारी संगठन के साथ वन लिपिक संघ समर्थन दिया।
सचिव राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि शासन के द्वारा वन कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गयी तो विभाग के समस्त लिपिक भी में सम्पूर्ण रूप इस आंदोलन में कूदेंगे। आज हड़ताल के पंडाल में वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमृत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष किशोर यादव, श्रीमति बिन्दु कश्यप, सचिव राकेश शर्मा, संयोजक देवेश शर्मा, संरक्षक मो. अज़हरुद्दीन सहित वन मंडल के समस्त लिपिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 मार्च। मोटर सायकल में अवैध मदिरा रख बिक्री कर खपाने के फिराक में शराब का अवैध परिवहन करते एक आरोपी फिंगेश्वर पुलिस के हत्थे चढ़ा।
पुलिस के अनुसार उच्च अधिकारियों ने समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन तथा संग्रहण में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने के संबंध में आदेशित किया गया है। इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर को बड़ी सफलता मिली हैं।
थाना प्रभारी राजेश जगत को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित कर रेड कार्यवाही कर आरोपी ललित साहू (32)बम्हनी महासमुंद के कब्जे से मोटर सायकल में छुपा कर रखे 45 पव्वा देशी मशाला मदिरा को गवाहों के समक्ष जब्त कर छग आबकारी अधिनियम मे निहित् समस्त प्रावधानों का प्रयोग करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत् विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
जिले के अफसरों से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भविष्य में भी जारी रहेगी। क्षेत्र में कार्रवाई से आम जनता में उत्साह देखा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत के निर्देश पर प्रधान आर0 भिखम साहू, रब्बान खान, राजकुमार साहू, लक्छेन्द्र दीवान, आर0 कृतेश प्रजापति, सैनिक विष्णु साहू की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मार्च। भारतीय जनता युवा मोर्चा नवापारा मंडल द्वारा 27 मार्च को होली निलन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपैक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय गोयल, नेता प्रतिपक्ष प्रशन्न शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर श्री बजाज ने नगाडा बजाकर एवं फाग गीत गाकर उत्साह वर्धन किया। जिलाध्यक्ष श्री कश्यप् ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने अभी अतिथियों का आभार एवं समस्त कार्यकर्ताओ को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी, पार्षद बॉबी चावला, जिला महामंत्री मुकुंद मेश्राम, टिंकू सोनी, महामंत्री सिंटू जैन, धीरज साहू, गुलशन साहू, उपाध्यक्ष राजू रजक, मंत्री अनुज राजपूत, परमेश्वर देवांगन, पवन बडिया, मुकेश निषाद, गोलू यादव, पोखराज चक्रधारी, सूरज साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, महिला मोर्चा महामंत्री नीता धीवर, साधना सौरज संतोषी कंसारी, किरण सोनी, हर्षा कंसारी, सुशीला साहू, अभनपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा, आशीष सोनकर, गौरव गुप्ता, विक्की तिवारी, त्रिलोक निषाद आदि उपस्थित थे।