कोरबा

तीन मंजिला इमारत पर चढ़ा बैल, मशक्कत के बाद नीचे उतारा
28-Jul-2021 7:17 PM
तीन मंजिला इमारत पर चढ़ा बैल, मशक्कत के बाद नीचे उतारा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 28 जुलाई। तीन मंजिला इमारत पर चढ़े बैल को एक घण्टे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया।

हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में रहने वाले लोग उस समय सब चौंक गए, जब उन्होंने एक बैल को तीन मंजिला ऊपर चढ़े देखा। लोगों ने बताया कि बैल मंगलवार की रात में पानी से बचने के लिए नीचे खड़ा था, जाने-अनजाने वह ऊपर चढ़ गया होगा। सुबह उठने पर वह लगातार आवाज कर था, ऊपर जाकर देखा गया तो बैल था। फिर राजीव शुक्ला नामक व्यक्ति ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद जितेंद्र सारथी और उनकी टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। बैल को रस्सी से बांधने के साथ ही रोटी देकर सुरक्षित तरीके से नीचे उतारा गया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि कुछ पल तो ऐसा लगा मानों बैल रस्सी तोड़ कर नीचे कूद जाएगा इसलिए आराम से एक घण्टे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news