रायपुर

कोरोना योद्धा की मौत पर परिवार को मिले 1 करोड़ की सम्मान राशि -कोमल
15-Apr-2021 5:55 PM
कोरोना योद्धा की मौत पर परिवार को मिले 1 करोड़ की सम्मान राशि -कोमल

रायपुर, 15 अप्रैल। लगातर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला काफी बढ़ गया है व इससे दु:खद बात यह है कि अपनी जान जोखिम में डाल कर कुछ सरकारी कर्मचारी दिन रात इन मरीजो की सेवा कर रहे है व संक्रमित भी हो रहे है ।

हुपेंडी ने कहा हमे गर्व है उन सभी भाईयों व बहनों पर जो इस मुश्किल घड़ी पर अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा के रूप में अपनी नौकरी कर रहे है । कोमल हुपेंडी ने छत्तीसगढ़ सरकार से ये मांग की है कि जितने भी कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी कर रहे है व इस दौरान जब वे खुद संक्रमित होते है तो उनके इलाज की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए व इस दौरान यदि किसी की मृत्यू होती है तो उसे शाहिद का दर्जा देते हुए सरकार 1 करोड़ की राशि व परिवार में एक सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडक़र ने  कहा हम छत्तीसगढ़ के आम नागरिक होने के नाते, कोरोना महामारी की इस लड़ाई में सरकार के साथ खडे है, लेकिन हमारे सरकार से कुछ सवाल हैं, जिसका जवाब सरकार को देना पड़ेगा साथ ही समस्या से निपटने के लिए क्या तैयारी है ?

छत्तीसगढ़ में करोना मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड,  वेंटिलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं हैं, राजधानी रायपुर में भी किसी भी अस्पताल में नए मरीज़ों के लिए जगह नहीं है, सरकार की इसपर क्या तैयारी है?  कोविड ईलाज में तैनात सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था नहीं है? जल्द से जल्द सरकार पीपीई किट की व्यवस्था करे। अगर अस्पताल में बेड नहीं हैं तो सरकार को हर जिले में 1 नया कोबिड़  सेंटर क्यों नहीं बनाती जिससे इसे माहामारी से निपटा जा सके।

कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या के कारण राजधानी रायपुर के सबसे बड़े बाबा साहब भीमराव आंबेडकर अस्पताल के शव घर में नए शवों को रखने की जगह नहीं बची है। प्रदेश के सभी शमशान घाट में भी अंतिम संस्कार के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही है,  इस गंभीर संकट से निपटने के लिए सरकार की क्या तैयारी है?

करोना जब तेजी से छत्तीसगढ़ में पांव पसार रहा था तो उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी असम चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, अगर समय रहते प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए उचित व्यवस्था की जाती, तो ये विकराल समस्या नहीं आती, इसपर प्रदेश सरकार का क्या कहना है? प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है , दैनिक मजदूर जो रोजाना कमाते और खाते हैं उनकी जिंदगी में बड़ा असर पड़ा है, सरकार द्वारा उनको आर्थिक मदद करने का क्या प्लान बनाया गया है?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news