कोण्डागांव

कोरोना वायरस से बचाव हेतु समझाइश
14-Apr-2021 9:15 PM
  कोरोना वायरस से बचाव हेतु समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 अप्रैल। कोण्डागांव जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत आने वाले धनोरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच ,उपसरपंच व जनप्रतिनिधियों का 13 अप्रैल मंगलवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वर्तमान में बढ़ते कोरोना वायरस को नियंत्रण करने हेतु थाना प्रभारी धनोरा निरीक्षक एस एस सोरी के द्वारा धनोरा में बैठक लिया गया।

इस बैठक में सोरी ने सरपंच, उपसरपंच व जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने गांव में कोई भी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक सभा नहीं करने तथा साप्ताहिक हाट बाजार नही लगाने धारा 144 का पालन करने की समझाईश दिया तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाने हेतु प्रेरित करें, मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के संबंध में समझाइश देते हुए जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कोण्डागांव के निर्देशानुसार 13 अप्रैल को ग्राम पंचायत धनोरा व् थाना स्टाफ के सयुंक्त टीम द्वारा बाजार व सडक़ में बिना मास्क लगाये आवागमन करने वाले व्यक्तियों का कुल 37 चालान काटकर 3700 रूपये शुल्क लिया गया और मास्क वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news