बस्तर

पिछले एक वर्षों से पानी को परेशान ग्रामीण, कोई नहीं सुध लेने वाला
12-Apr-2021 9:38 PM
पिछले एक वर्षों से पानी को परेशान ग्रामीण, कोई नहीं सुध लेने वाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बकावंड,12 अप्रैल। बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मटनार के  डोंगरिया पारा मे नल-जल योजना के अंतर्गत एक वर्ष पूर्व से पाईप लाइन बिछाई गई थी। डोंगरिया पारा के निवासियों को पेयजल की जद्दोजहद से जूझना पड़ रहा है।

इस पारा में रहने वाले लोग दूर से पानी लाने को मजबूर है। डोंगरिया पारा के लोगो का कहना है कि पूर्व सरपंच सुखदेव व वर्तमान  सरपच मगतीन को पानी के बारे मे बार बार अवगत कराया गया। लेकिन यहाँ के लोगो की समस्या जस की तस बनी हुई है। इस मामले में जब हमारे प्रतिनिधि ने सरपंच से बात करनी चाही तो उनका कहना है कि डोंगरिया पारा मे पिछले छह साल से पानी की सुविधा है,लेकिन बिजली का भुगतान ना होने कि वजह से समस्या जस कि तस  बनी हुई है, हम पंचायत की तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान किया जाएगा। इन दौरान ग्रामीण नानूराम कश्यप घासीराम सुकरू, मुरली, घासीराम, रविंद्र, टेकलाल, कमल, सुखचनद आदि  मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट