बस्तर

संसदीय सचिव ने गांवों में की टैंकर वितरित
11-Apr-2021 9:18 PM
  संसदीय सचिव ने गांवों में की टैंकर वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 अप्रैल। रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र सहित 9 ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर वितरित किया।

 छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार कोई विधायक अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पहुंचा, जिसके कारण ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के बिरनपाल ,नागलसर,चितलगुर व तिरिया अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। जिसमें विकास कार्यों को करने संसदीय सचिव रेखचंद जैन को पत्र सौंपा गया, जिसको प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही।

आज जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के पंडरीपानी क्रं 2, बिरनपाल,नागलसर,मांझीगुड़ा, चितलगुर, तिरिया,कुरंदी क्रं2, बुरुंदवाड़ा सेमरा  व गारावंड कला में पारम्परिक तरीके से पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें ग्राम पूजारी, माटी पूजारी, सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। पूजा अर्चना कर पाँच-पाँच हजार लीटर क्षमता के पानी टैंकर वितरित किए गए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन सहित अतिथियों का ग्रामीण परंपरा अनुसार पांव पखार कर व अक्षय लगाकर अभिनंदन किया गया।

रविवार को नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने पानी टैंकर वितरित करने के साथ-साथ के कोविड से निपटने के लिए कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की समझाइश दी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने टीकाकरण अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वर्तमान समय में कोविड 2 के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने हेतु कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है और इसके साथ ही  मास्क नियमित रूप से पहनने, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा।

इस दौरान नानगुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलु राम बघेल, नगरनार ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी,  जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, जनपद सदस्य धनसिंह बघेल, सुखदई , सेवती सेठिया सरपंचगण जयती मौर्य(पंडरीपानी-2),रुपनदईबघेल  (बिरनपाल),राजंती बघेल(नागलसर), धनमती नाग (तिरिया) सरीता बघेल (बुरुंडवाडा सेमरा)धनमती पुजारी (कुरंदी 2)धनसिंग बघेल( ककरवाड़ा)सुमित्रा कश्यप (गरावन्द कला) मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय.के.पटेल,आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, जिला सचिव सुनील दास, ब्लाक महामंत्री फुलसिंह बघेल, आईटी सेल लोकसभा सचिव शंकर नाग, सूर्यनारायण राव, विजय सिंह,लोकेश सेठिया,हरिहर सेठिया, गणेश सेठिया,दयाराम कश्यप,मंगलसाय,रूपधर भारती,जनपद सदस्य गण ,सरपंच व सचिव गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news