कोरबा

निर्माण कार्यो की समीक्षा, 7 सचिवों को नोटिस
20-Mar-2021 6:59 PM
निर्माण कार्यो की समीक्षा, 7 सचिवों को नोटिस

    लंबित निर्माण कार्यो को मार्च में ही पूर्ण करें-सीईओ    

कोरबा, 20 मार्च। जिले की ग्राम पंचायतों मे वर्ष 2017-18 एवं उसके पूर्व के लंबित अधूरे निर्माण कार्यो को मार्च माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण कराये जाये। निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने में सरपंच सचिव द्वारा सक्रियता से रुचि ली जाये। निश्चित समय अवधि में कार्य पूर्ण न कराये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश  जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार ने समीक्षा बैठक में दिए।

 शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सात सचिवों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

श्री कुमार ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए अशोक देवांगन कार्यपालन अभियंता ग्रा.या.से.वि. को सख्त निर्देश दिये कि अधूरे निर्माण कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से तीव्र गति से पूर्ण करायें तथा कार्यो के दैनिक प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराने कहा। सीईओ ने बीआरजीएफ, सर्व शिक्षा अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी भवन, आवास निर्माण, प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम, सडक़ नाली आदि निर्माण कार्यो को लक्ष्य निर्धारित करके पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य जो निरस्त करने योग्य है उन्हें निरस्त किया जाये।

सीईओ ने वसूली प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि ऐसे कार्य जिनमे सरपंच, सचिव द्वारा राशि गबन की गई है उनके विरुद्ध राजस्व वसूली प्रकरण तैयार करके वसूली कार्यवाही तेज की जाये। वसूली नहीं होने पर संबंधितो के विरुद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जाये।

बैठक में अनुपस्थित रहने एवं निर्माण कार्यो में रुचि न लेने वाले ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत नवापारा (रोगदा), पताड़ी, नकटीखार, पीडिया, जामपानी, ढ़ोढ़ातराई एवं सोल्वा को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में  अशोक देवांगन, कार्यपालन अभियंता ग्रा.या.से.वि.  सुनील नायक,  आशीष देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सर्व जनपद पंचायत , अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या.से.वि. उपयंत्री ग्रा.या.से.वि., सरपंच सचिव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news