दुर्ग

पाटन-बठेना में एक ही परिवार के 5 की घर में मिली लाश, जांच
06-Mar-2021 7:48 PM
 पाटन-बठेना में एक ही परिवार के 5 की घर में मिली लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 6 मार्च । दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बठेना में आज एक ही परिवार के पांच सदस्यों की घर पर संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। घटना की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके स्थल पर पहुंचे। एसपी ठाकुर ने कहा कि घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। ग्राम बठेना से एक ही परिवार के पांच शव मिले हैं।


अन्य पोस्ट