दुर्ग

हर्ष को पौधा देकर दी जन्मदिन की बधाई
04-Mar-2021 7:49 PM
 हर्ष को पौधा देकर दी जन्मदिन की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 4 मार्च। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के  छोटे बेटे हर्ष साहू का जन्मदिन ग्राम बोरीगरका में सादगी से मनाया गया।

नगर पंचायत उतई के उपाध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने अपने साथियों के साथ समाज सेवी  हर्ष साहू को पगड़ी व शाल श्रीफल भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। वही ंपत्रकार  रोमशंकर यादव व ग्राम पंचायत डूमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटील ने बादाम औऱ नारियल का पौधा भेट कर  जन्मदिन बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर रोमशंकर यादव ने कहा जिस प्रकार एक एक पेड़ अपनी शाखाओं को जोडक़र रखता है और आने जाने वाले राहगीरों को शुद्ध ऑक्सीजन व शीतल छांव देता है ठीक उसी प्रकार समाजसेवी हर्ष साहू का कार्य है जो विशाल वृक्ष के समान सभी लोगों को अपने साथ जोड़ कर समाज हित में कार्य कर रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में करगाडीह  सरपंच घनश्याम गजपाल जिला पंचायत दुर्ग के कृषि सभापति राकेश हिरवानी ने अपना अमूल्य सहयोग दिया समाज सेवी हर्ष साहू को बधाई देने के लिए दिवाकर गायकवाड, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्रकर, खुमान साहू , विधायक प्रतिनिधी  डॉ पिलेश्वर साहु, डुमरडीह सरपंच चक्षु प्रभा, पार्षद तोषण साहू, पार्षद सुरता सिंह, पार्षद मनोरमा देवांगन, पार्षद संतोषी कुंजाम, पार्षद बीरेंद्र गिर गोस्वामी, पार्षद भीमसेन सिन्हा एल्डरमैन प्रेम, साहू, एल्डरमैन चंद्रहास वर्मा ,पार्षद राकेश साहू, जामवंत गजपाल , गजपाल ,गोवर्धन बारले ,सरपंच दिलीप साहू ,जसलोक साहू सूर्य कान्त कांकड़े ,हितेंद्र जकड़े ,खोपली उपसरपंच सुमन साहू ,सुमन वर्मा ,खिलेश्वरी साहू , बोरिगरका सरपंच गुंजेश्वरी शत्रुघन साहू ,राजेश साहू , पूर्व उपसरपंच व पंच नवल किशोर सिंह, साजिद खान, मोने ओमन, दिनेश साहू, कैलाश देवांगन, सत्यप्रकाश कौशिक, अरुण वर्मा,  जनार्दन साहु और साथ ही हमारे क्षेत्र के आस पास के गांवों जन प्रतिनिधी   हर्ष साहू जी के    शुभचिंतक  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट