सुकमा
मवेशी की मदद को सामने आए सीआरपीएफ के जवान
22-Feb-2021 8:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुकमा से पहुंची पशुविभाग की टीम ने किया उपचार'
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 22 फरवरी। सुकमा जिले के मिसमा में सडक़ दुर्घटना में कैंप के सामने घायल पड़ी मवेशी की मदद के लिए सीआरपीएफ के जवान सामने आए। उनकी सूचना पर पशुविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मवेशी का उपचार किया।
मिसमा कैम्प अंतर्गत सीआरपीएफ 2वीं वाहिनी के जवानों ने मवेशी के घायल होने की सूचना पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी। पशु विभाग के उपसंचालक डॉ. जहीरुद्दीन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मिसमा भेजी, जिसके बाद पशु विभाग की टीम ने मौके पर पशु का उपचार किया। जिसके बाद धूप में पड़ी इस मवेशी को उठाकर छाँवदार सुरक्षित जगह शिफ्ट किया और दाना पानी की भी व्यवस्था की। इतना ही नहीं अब जवान उस मवेशी के स्वस्थ होने तक देखभाल भी कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे