बस्तर

शिल्पी सांस्कृतिक संस्था ने धूमधाम से मनाई नेताजी की 125वीं जयंती
23-Jan-2021 9:33 PM
  शिल्पी सांस्कृतिक संस्था ने धूमधाम से मनाई नेताजी की 125वीं जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जनवरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिल्पी सांस्कृतिक संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पद्मश्री धर्मपाल सैनी, कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज पानीग्राही एवं अवतार शर्मा ने नेताजी के मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलन कर की।

इसके पश्चात सभी मिलकर एक साथ शहीद पार्क चौक की परिक्रमा कर प्रभात फेरी का रूप दिया, जिसमें अतिथियों के साथ संस्था सदस्य समाज के लोग एवं माता एवं बहनें भी शामिल हुईं। पुन: कार्यक्रम स्थल में आकर कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संस्थापक सदस्य सुधीर मंडल ने स्वागत भाषण से किया।

 संतोष जैन ने विषम परिस्थिति में कैसे काम करना चाहिए, इस पर प्रकाश डाला और संस्था के इस आयोजन के लिए शिल्पी परिवार को धन्यवाद दिया। पद्मश्री धर्मपाल सैनी ने कहा कि युवाओं के बीच में देश के प्रति प्रेम आवश्यक है, देश तभी महान बन सकता है जब युवा आगे बढ़ कर आए।

मंच संचालन करते हुए सुबीर नंदी ने बीच-बीच में नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला। अंत में शिल्पी  संस्था  द्वारा अतिथियों एवं महासचिव हरि माधव दास की उपस्थिति में शांतनु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वे प्रतिदिन नेता जी की मूर्ति की साफ सफाई करते हैं, इस कार्य को शिल्पी परिवार ने देखा और उनको आज सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक सदस्य जतिन राय चौधरी ने किया। अंत में सभी  को संस्था द्वारा मुंह मीठा कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के नीलिमा विश्वास,  इंद्राणी नंदी , निवेदिता राय चौधरी , नमिता पार्क , श्वेता विश्वास ,मृणाल मलिक, मलय विश्वास ,आलोक बैनर्जी ,गौतम कुंडू, दिशान चक्रवर्ती, विजय साहू ,चेलाराम सिन्हा, दीपक घोष सुजीत चटर्जी और रूपक मुखर्जी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news