सरगुजा

पंचायत मंत्री ने किया इंडोर स्टेडियम निर्माण स्थल का निरीक्षण
23-Jan-2021 8:31 PM
 पंचायत मंत्री ने किया इंडोर स्टेडियम निर्माण स्थल का निरीक्षण

   52 करोड़ की लागत से बनेगा 35 सौ सीटर इंडोर स्टेडियम   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज श्रीगढ़ में करीब 52 करोड़ रुपये की लागत से 3500 बैठक क्षमता वाले इंडोर स्टेडियम निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में इंडोर गेम के लिए उपयुक्त डिजाइन के कोर्ट, दर्शक दीर्घा, बैठक व्यवस्था के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए।

श्री सिंहदेव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बिलासपुर एवं रायपुर में निर्मित इंडोर स्टेडियम का अच्छी तरह अवलोकन कर यहां के जमीन की स्थिति के अनुसार उपयुक्त ले-आउट कंसलटेंट के माध्यम से तैयार कराएं। मल्टीपल यूज के ट्रेक का रख रखाव ठीक से हो। उन्होंने कहा कि यहां भविष्य में हाकी स्टेडियम तथा हॉस्टल निर्माण भी होना है। इन बातों का भी ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने अन्य जिलों में निर्मित इंडोर स्टेडियम के ले-आउट का अवलोकन किया।

अधिकारियों ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल, हैंडबॉल तथा वॉलीबॉल के चार कोर्ट बनाये जाएंगे। स्टेडियम स्थल में करीब 35 एकड़ जमीन चिन्हांकित किया गया है जिसमे से 10 एकड़ में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।

इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पार्षद श्रीमती फौजियानाज इदरीसी,सतीश बारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ओ.पी. शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता वी.के. बेदिया सहित अन्य जनप्रतिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news