धमतरी

नेताजी की 125वीं जयंती पर माल्यार्पण
23-Jan-2021 5:07 PM
नेताजी की 125वीं जयंती पर माल्यार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी।
सुभाषचंद्र बोस के जयंती पर सिहावा चौक के पास स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, पार्षद गण एवं एल्डरमेन द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

इस दौरान महापौर विजय देवांगन सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा देने वाले हमारे महान क्रांतिकारी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 का दिन विश्व इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। दिसंबर 1927 में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के बाद 1938 में उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने कहा था मेरी यह कामना है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में भी हमें स्वाधीनता की लड़ाई लडऩा है। भारत मां की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन को न्यौछावर करने वाले वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 125 वी जयंती पर शत्-शत् नमन ।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य- चोवाराम वर्मा, कमलेश सोनकर, रूपेश राजपूत, राजेश पाण्डेय, अवैश हाशमी, पार्षद- सविता तोमन कवंर, एल्डरमेन लखन पटेल,  विनोद जैन, देवेंद्र अजमानी,अरविंद दोशी, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, गजानंद रजक, योगेश शर्मा, गौरीशंकर पांडेय, तिलकराज सोनकर, अंबर चंद्राकर, बलवंत राव शिंदे, नरोत्तम, भूपेंद्र साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news