‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर हेतु सहयोग हेतु गोबरा नवापारा में प्रभातफेरी के माध्यम से जनजागरण कार्य का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह हेतु बनी समिति द्वारा शुक्रवार से आगामी 15 दिनों के लिए यह प्रभातफेरी निकालने का कार्य का प्रारम्भ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित हो रहे हैं।
उक्त प्रभातफेरी का शुभारंभ शीतलापारा सें हुआ, जिसमें रामायण मंडली के माध्यम से श्रीराम भक्त प्रभु श्री राम के भजन गाते चल रहे थे। रविवार को सोमवारी बाजार में प्रभातफेरी निकाली। श्रीराम भक्तों ने बताया कि समिति द्वारा आगामी 30 जनवरी 15 दिनों तक यह जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मंदिर निर्माण समिति के लिए नवापारा क्षेत्र के अंतर्गत बने समिति के सदस्य पुरे नगर का भ्रमण करेगी और लोगों तक मंदिर निर्माण के लिए आवश्यकतानुसार सहयोग के लिये संदेश देगी और फिर 31 जनवरी को केवल एक दिन सभी कार्यकर्ता नगर के प्रत्येक वार्ड में घूमेंगी जिन्हे भी इसमें सहयोग करना है वह कर सकते है।
धन संग्रह हेतु नगर में जनजागरण के लिए निकले श्रीराम भक्तो में प्रमुख रुप से इस प्रभात फेरी में पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर, मुकुंद मेंश्राम, नागेंद्र वर्मा, इंद्रजीत ठाकुर, धीरज साहू, मनीष देवांगन, दिलीप यादव, रामजी रजवाड़े, आकाश जैन, गोपाल साहू, रामूराम साहू, मोंटू साहू, संतोष चक्रधारी, विनोद देवांगन, डिगेश साहू, पोखराज साहू, रोहित प्रजापति, होरीलाल साहू, तुषार, विक्की, दौलत, चन्दन, सचिन सक्षम सिंह हुंदल सहित श्रीराम भक्त उपस्थित थे।