बस्तर

जंगल में जुआ खेलते 7 पकड़ाए, नगदी, मोबाइल, वाहनें बरामद
15-Jan-2021 8:31 PM
जंगल में जुआ खेलते 7 पकड़ाए, नगदी, मोबाइल, वाहनें बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता

जगदलपुर, 15 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने आसना जंगल में आज जुआ खेलते  7 जुआरियों को रंगे हाथ दबोचा। उक्त आरोपियों के कब्जे से जब्त सम्पत्ति की कुल कीमत ढाई लाख रूपये आंकी गई है, वहीं मोटर सायकल और मोबाईल भी बरामद किया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आसना के जंगल में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार कर असना जंगल  पर दबिश दी गई । जहां 7 जुआडिय़ों को जुआ खेलते रंगे  हाथों पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम  मनीराम मौर्य निवासी कुम्हारपारा, मंधन पुजारी  निवासी उलनार, पवन त्रिपाठी निवासी समुंद चौक जगदलपुर, अभिषेक नेगी निवासी पुलिस लाईन परपा, अंकित पटवा निवासी हाटकचोरा जगदलपुर, संदीप सिंह निवासी नयामुंडा व वेद कुमार धनकर  निवासी-5 वीं बटालियन कंगोली बताया।

पुलिस ने आरोपियों से 42,690 रूपये नगद, 7 मोबाईल, 5 नग मोटर सायकल व ताश के पत्ते कुल ढाई लाख कीमत बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट