रायपुर
डायसिस का कैंडल मार्च शांति के लिए दुआएं
25-Apr-2025 6:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल। डायसिस आ फ छत्तीसगढ़ की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप द राइट रेव्हरेंड डॉ. सुषमा कुमार, सचिव नितिन लारेंस, कोषाध्यक्ष जयदीप राबिंसन, पादरी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पीस कैंडल मार्च निकाला। अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने समाज की ओर से निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की मांग की। बिशप डॉ. कुमार ने शहीदों की आत्म शांति व उनके परिजनों को ढाढ़स प्रदान करने दुआ मांगी। पादरी शमशेर सैमुअल ने भी प्रार्थना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे