अतिक्रमण मुक्त कर शहर को व्यवस्थित बनाने महापौर 15 से 28 तक निकलेंगे निरीक्षण पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 अप्रैल। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुबह 9,30 बजे महापौर अलका बाघमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल व एमएमयू कुणाल के साथ नया बस स्टैंड सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुँची। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन नालियों को सफाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही अगर दुकानदार द्वारा नाली में गंदगी करते है तो नोटिस जारी कर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की बात कही।
उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील कर कहाँ दुकान के बाहर नाली क्षेत्र से अतिक्रमण स्वयं हटा लें। सडक़ किनारे या नाली के ऊपर अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बस स्टैंड क्षेत्रो के दुकानदारों से कहाँ की सफाई रखने के साथ ही खुद और ग्राहकों के वाहन भी व्यवस्थित पार्किंग लाइन के अंदर ही खड़े करवाये। न्यू बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
बसों की सफाई के दौरान गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बस स्टैंड परिसर में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर तत्काल सफाई कराने और लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए।
महापौर ने बस द्वारा कचरा गंदगी फैलाने पर बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा है। महापौर द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबीन रखने के लिए निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमण मुक्त कर शहर को यातायात व्यवस्थित मजबूत बनाने महापौर द्वारा लोगों से अपील करेंगी । शहर को अतिक्रमण मुक्त व व्यवस्थित बनाने हेतु महापौर द्वारा शहर क्षेत्र सडक़ किनारे और दुकानों के बाहर अतिक्रमण की कार्रवाही को लेकर निरीक्षण करेंगी।