दुर्ग, 16 अप्रैल। पोलसाय पारा निवासी दीपक श्रीवास्तव पिता स्व. गोपाल श्रीवास्तव (43 वर्ष) का 12 अप्रैल को राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो गया। स्व. दीपक श्रीवास्तव एएसआई यशवंत श्रीवास्तव के साला थे।