राजनांदगांव

सत्ता का दुरूपयोग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
16-Apr-2025 3:22 PM
सत्ता का दुरूपयोग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरूपयोग करते केन्द्रीय एजेंसी-प्रवर्तन निदेशालय जैसी संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर देश के प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के नाम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल अरोप पत्र में दर्ज करने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक स्थानीय पोस्ट ऑफिस के सामने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। 

धरना प्रदर्शन स्थल में कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोककसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं का नाम प्रर्वतन निदेशालय द्वारा दाखिल आरोप पत्र में दर्ज किया है। यह लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है, यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है। धरना में कुलबीर सिंह छाबड़ा, भागवत साहू, डॉ. ऑफताब आलम,  सूर्यकांत जैन, सुदेश देशमुख, मनीष साहू, मनीष गौतम समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news