दुर्ग 16 अप्रैल। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत मंगलवार की शाम एक सडक़ हादसे में 14 वर्षीय पायल ठाकुर की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।
पायल अपने भाई के साथ बाइक में परपौंदी से डूंडेरा जा रही थी और उसने प्याज की बोरी भी साथ में पकड़ी थी, लेकिन बाइक चलाते समय बोरी के कारण बैलेंस बिगड़ा और पायल बाइक से गिरकर सीधे वहां बगल से गुजर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गई। इधर इस घटना के बाद उम्दा चौक पर जाम की स्थिति बन गई, लेकिन पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने तत्काल वहां से पायल का शव ट्रेलर के नीचे से निकाला और उसे सुपेला अस्पताल के मरच्युरी भेज दिया।
जिसके बाद यहां कुछ देर बाद ट्रैफिक भी सामान्य हो गया। इधर पुलिस ने पायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।