रायपुर, 27 मार्च। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए दुर्ग -हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है । 08185 / 08186 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा 28 मार्च, तक चल रही है। इसे 26 फेरो के लिए 1 अप्रैल से 27 जून तक बढ़ा दी गई है। वहीं 24 अप्रैल से 3 मई तक दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। ऐसा गोरखपुर, और कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन जोडऩे का काम होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। नवतनवा से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस 27 अप्रैल व 5 मई को भी रद्द रहेगी।