रायपुर

घर में खड़े बाइक, साइकल पर लगाई आग
27-Mar-2025 5:54 PM
घर में खड़े बाइक, साइकल पर लगाई आग

रायपुर, 27 मार्च। पलौद गांव में घर में हुई आगजनी में  बाइक ,साइकल घरेलू सामान जला दिया। मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक पलौद निवासी मंत्रीराम ढीवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी गोपी ढीवर ने मंत्री राम के घर में 25मार्च को 11बजे आग लगा दी । इसमें 2बाइक, 2 साइकल और 6200 रूपए कीमत के घरेलू सामान जल गए। पुलिस ने धारा 326-जी का मामला दर्ज कर लिया है।

इधर गंज पुलिस ने भाजपा नेता की कार को ठोकर मारने वाले स्विफ्ट कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना कल दोपहर 2.15 बजे आफिसर्स कॉलोनी देवेन्द्र नगर के सामने हुई। स्विफ्ट चालक ने   मितुल कोठारी की कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार चालक की तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news