सरगुजा

भाजपा सरगुजा की बैठक आज
25-Mar-2025 8:47 PM
भाजपा सरगुजा की बैठक आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 मार्च। आगामी 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर अंतर्गत मोहभ_ा के कार्यक्रम स्थल पर विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे ।

जानकारी देते हुए सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि न्यायधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल आमसभा के परिपेक्ष्य में संकल्प भवन जिला भाजपा कार्यालय में विशेष बैठक आहुत की गई है।

26 मार्च को दोपहर 2 से शुरू होने वाले बैठक के संदर्भ में भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि बैठक में भाजपा सरगुजा के वरिष्ठ नेता,भाजपा जिला कोर कमेटी सदस्य, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला पदाधिकारी, जिला प्रकोष्ठ के संयोजक-सह संयोजक तथा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री अपेक्षित हैं।

उन्होंने सरगुजा जिले के समस्त अपेक्षित श्रेणी के सदस्यों को बैठक में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news