‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च। संस्कारधानी सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार एवं सर्व हिन्दू समाज राजनांदगांव द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर चैत्र नवरात्र की पूर्व संध्या 29 मार्च को सनातन एकता यात्रा दोपहर 3 बजे बालाजी मंदिर गंज लाइन से निकाली जाएगी।
मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में छग सनातन धर्म महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाका ने बताया कि इस सनातन एकता यात्रा में मुख्य रूप से भगवान राम व हनुमान जी की भव्य झांकी व बालवीर हनुमान, आदिवासी नृत्य, नवदेवी दुर्गा, रामधुनी, डीजे, बैंड पार्टी मधुर भजन मंडलियों के साथ यह यात्रा बालाजी मंदिर गंज लाइन से पूजा-अर्चना कर प्रारंभ होगी, जो पुराना गंज लाइन, तिरंगा चौक, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बालगोविंद चौक, बसंतपुर थाना, सदर बाजार होते हुए बालाजी मंदिर में समाप्त होगी। तत्पश्चात भगवान को भोग लगाकर प्रसादी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सनातन एकता यात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी सनातनी भाईयों को एक ही छत के नीचे एकत्र करना है। उन्होंने धार्मिक संगठनों, मंदिरों व हिन्दू संगठनों से अधिक संख्या में सनातन एकता यात्रा में शामिल होकर सनातन धर्म को आगे बढ़ाते हिन्दू एकता का परिचय देते यात्रा में शामिल होने की अपील की। पत्रकारवार्ता में सुदेश देशमुख, शिव वर्मा, शारद तिवारी, राकेश ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे।