राजनांदगांव

शराब पीकर हुल्लड़, जेल
25-Mar-2025 3:07 PM
शराब पीकर हुल्लड़, जेल

राजनांदगांव, 25 मार्च। मोहड़ गांव में शराब पीकर हो-हुल्लड़ करने वाले 5 अनावेदकों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। ग्राम में अप्रिय घटना घटित होने व परिशांति भंग होने के अंदेशा पर अनोवदकगणों के विरूद्व धारा 107, 126, 135(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर माननीय एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अनावेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत अनावेदकगणों को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आपराधिक व असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम मोहड़ में  शराब पीकर हो-हुल्लड़ व शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।  मामले में शशी साहू 28 साल, निहाल साहू 34 साल, ज्ञानदास साहू 34 साल, दिलीप श्रीवास 30 साल एवं थानेश्वर साहू 34 साल द्वारा गांव में शराब पीकर हो-हुल्लड करने की सूचना मिलने के उपरान्त मौके पर पुलिस पार्टी पहुंचकर अनोवदकगण को समझाईश दिया गया, जो नहीं माना। ग्राम में अप्रिय घटना घटित होने व परिशांति भंग होने के अंदेशा पर अनोवदकगणों के विरूद्व धारा 107, 126, 135(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर अनावेदकगणों को माननीय एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 माननीय न्यायालय द्वारा अनावेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत अनावेदकगणों को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news