कहा जनता के सुझाव पर ही पंचवर्षीय कार्य योजना होगा तैयार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 मार्च। नव निर्वाचित पार्षद मनोज गुप्ता ने एक नई मुहिम चलाते हुए नमनाकला स्थित सियान सदन, कृष्णानगर,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नमनाकला में माता राजमोहनी देवी वार्ड क्रमांक 12 के सर्वांगीण विकास हेतु पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार करने के दृष्टिकोण से जनता के बीच बैठक आहुत की।
राजमोहिनी देवी वार्ड के लगभग 100 लोगों ने तालाब सौंदर्यकरण,सडक़,ओपन नाली को ढकने बिजली खंभा शिफ्टिंग सहित नवीन विद्युत खंभा लगाए जाने की मांग की। इसके अलावा कृष्णा नगर से नमनाकला मोहल्ले को सीधे तौर पर जोडऩे के लिए एक पुलिया निर्माण का भी मांग लोगों ने पार्षद के समक्ष रखा।
पार्षद मनोज गुप्ता ने कहा कि जनता का जो भी सुझाव और मांग अभी सामने आ रहा है उसे अपने पंचवर्षीय योजना में शामिल कर वार्ड का विकास के लिए प्रस्ताव नगर निगम आयुक्त को देंगे।इसके अलावा उन्होंने कहा कि वार्ड के साफ-सफाई के लिए प्रशासन के साथ-साथ महीने में वह खुद एक बार वार्ड वासियों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे ताकि स्वच्छ वार्ड व स्वच्छ शहर का निर्माण किया जा सके ।
पार्षद मनोज गुप्ता ने कहा कि वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों के आमजनों से सुझाव लिया गया है।सडक़,नाली,तलाब सौंदर्य करण, बिजली आदि कार्यों का प्रस्ताव में प्रमुख रूप से शामिल किया जाएगा। पांच वर्षो में इन्ही प्रमुख कार्यों पर फोकस किया जायेगा।
पार्षद ने सकारात्मक विचार व्यक्त कर जन-मानस के हित में स्पष्ट सन्देश दिया कि मुहल्ले में किसी भी समस्या को बहुत ही पारदर्शिता के साथ निराकरण किया जाएगा। सडक़-नाली,बिजली पोल, स्ट्रीट लाईट, तालाब सौंदर्यकरण, स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे वार्ड की सफाई इत्यादि इनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।
इस दौरान पार्षद के साथ अनिल तिवारी,अनिल दुबे,चन्द्रसेन तिवारी,अनूप तिवारी श्यामजीत गुप्ता, गोपाल तिवारी, धन्नजय तिवारी व अन्य उपस्थित रहे।