सरगुजा

सरकारी काम के लिए अधिग्रहित वाहन चोरी, आरोपी गिरफ्तार
24-Mar-2025 8:32 PM
सरकारी काम के लिए अधिग्रहित वाहन चोरी, आरोपी गिरफ्तार

 प्रतापपुर जंगल के पास से वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 24 मार्च। शासकीय कार्य हेतु अधिग्रहित वाहन चोरी के आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही पर बोलेरो वाहन कुल किमती मशरुका 10 लाख रुपये को प्रतापपुर रोड जंगल के पास से पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया रमिला भगत निवासी चोपड़ापारा अम्बिकापुर ने 18 मार्च  को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया खाद्य एव औषधी प्रशा. अम्बिकापुर में औषधि नियंत्रक के पद पर कार्यरत हैं तथा किराये का रूम चोपड़ापारा टिम्बर भवन के पास निवास करती हैं। 

प्रार्थिया को शासकीय कार्य हेतु अधिग्रहित वाहन बोलेरो क्रमांक सीजी/12/एके/8611 प्रदाय किया गया हैं, जिसका उपयोग प्रार्थिया करती हैं। उक्त बोलेरो वाहन को उपयोग के बाद 18 मार्च को अपने किराये के रूम के सामने खड़ी की थी। रात करीब 10-45 बजे तक देखी थीं बोलेरो वाहन खड़ी किये स्थान पर थी, किन्तु 19 मार्च को सुबह करीब 10-30 बजे आफिस जाने के लिये अपने घर से निकली तो देखी कि उक्त बोलेरो वाहन खडी किये स्थान पर नही थी। आस पास पता तलाश किये पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी/12/एके/8611 को चोरी कर लिया गया है।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले के संदेही एवं उक्त बोलेरी वाहन का पता तलाश किया जा रहा था।

 पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही आनंद कुमार पन्ना को पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद कुमार पन्ना सुभाषनगर थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि आरोपी घटना कों रात मे चोपड़ापारा की ओर घूम रहा था।

उसी दौरान चोपड़ापारा मुख्य मार्ग मे एक बोलेरो वाहन जिसका नंबर सीजी/12/एके/8611खड़ा था, गाड़ी के अंदर झांककर देखा तो गाड़ी की चाभी गाड़ी में लगी हुई थी।

सूनसान का फायदा उठाकर आरोपी उक्त बोलेरो वाहन को चोरी कर ले गया, और उक्त वाहन से लगातार अलग अलग जगह पर घूम रहा था। 

22 मार्च को प्रतापपुर रोड के जंगल की तरफ गाड़ी से घूम रहा था, जो गाड़ी का तेल खत्म हो जाने पर गाड़ी को उक्त जंगल में ही छोड़ देना बताया।

 आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी किया गया बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी/12/एके/8611 कुल किमती मशरुका 10 लाख रुपये को प्रतापपुर जंगल से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news