‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। पुराने विवाद पर दिनदहाड़े घर घुसकर मां के सामने ही बेटे पर हमला कर आधा दर्जन युवक फरार हो गए । मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा के गोकुल नगर गली -5 निवासी सरिता बैस ने कल यह रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहल्ले के ही अल्ताफ,मुजाहिद,मोनू और उसके तीन अन्य साथी रविवार सुबह 10.30बजे सरिता के घर घुसे ।और बेटे के साथ चल रहे पुराने विवाद पर गाली गलौज कर धमकी देकर मारपीट पर उतर आए। इस दौरान सरिता का मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। सरिता ने देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी इलाके के देवपुरी सतनाम चौक निवासी विकास गिलहरे (25) ने भी डेढ़ दर्जन युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। विकास के मुताबिक दस दिन पहले होली के दोपहर राकेश साहू,राजेश ओंकार और उनके 13 अन्य साथियों ने विकास के भाई के साथ गाली गलौज को लेकर मारपीट की । पुलिस ने दोनों मामले धारा 333,324-4,296,351-2,191-2,115-2,3-4 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
उधर विधानसभा इलाके के दोंदेकला में
जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। यह दोनों परिवार अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, सतवंतीन लहरे ने पुलिस को बताया रविवार रात में घर के पास खड़ी हुई थी, तभी पड़ोस में रहने वाले देव डहरिया, अजय मारकंडे, राजू लहरे और बब्बू लहरे वहां पर आए। उन्होंने कहा कि तुमने हमारे खिलाफ थाने में शिकायत की है। इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान राजू ने अपने पास रखे टांगिया से महिला के पैर और कान के पास हमला कर दिया। जिससे सतवंतीन को चोंटे आई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस मामले में दूसरे पक्ष से सपना घृतलहरे ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार अर्जुन घृतलहरे, विकास घृतलहरे, जगन घृतलहरे और राजेश घृतलहरे ने पुराने जमीन विवाद को लेकर उनके साथ गाली-गलौज की।
फिर लकड़ी के बत्ते से मारपीट की। सपना के अनुसार, इस हमले में हेमंत, अजय और अन्य लोगों को चोटें आई हैं।