‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 मार्च। गुरुवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के महादेव घाट में नहाने के लिए गए 2 नाबालिगमें से एक पानी में डूब गया। साथ गए नाबालिग ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद ही डूबने लगा, जिसके बाद वह बाहर आ गया। आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। जहां एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। शाम तक नाबालिग की तलाश की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर को 2 नाबालिग महादेवघाट में नहाने के लिए आये हुए थे। नहाने के दौरान एक नाबालिग गहरे पानी में चला गया। साथ गए नाबालिग ने उसे डूबता हुआ देख बचाने के लिए गया, लेकिन वह भी उसे बचाने में कामयाब ना हो सका और खुद ही डूबने लगा, लेकिन किसी तरह नाबालिक अपने आप को बचाते हुए किनारे आया और आसपास के लोगों को बताया।
आसपास के लोगों को जैसे ही नाबालिग के डूबने की जानकारी मिली, भीड़ लग गई, वहीं नाबालिग के परिजन भी घाट आ पहुंचे।
कोतवाली पुलिस से लेकर नगर सेना के प्रभारी संतोष मार्बल भी अपने एसडीआरएफ टीम को लेकर महादेवघाट आ गए, जहाँ घटना के 3 घण्टे के बाद भी नाबालिग का सुराग नहीं मिल पाया था।