‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। दूसरी शादी करने वाली बहन से नाराजगी में हत्या एवं जानलेवा हमला करने वाले साहेब कुमार ताती को बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने 10 मार्च को यह वारदात की थी।
जितेश ताती ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक जितेश दम्मानी कालोनी गोबरा नवापारा में रहता है तथा मां दुर्गा राईस मिल सिंधौरी में ट्रक ड्राइवर है। जितेश 02 वर्ष पूर्व सोनी कुमारी जो पूर्व से शादीशुदा थी जिसकी एक ढ़ाई वर्षीय पुत्री कुमारी सुरूचि है, दोनों को वह पूर्व से जानता पहचानता है। सोनी कुमारी का पति उसके साथ लगातार मारपीट करता था जिस कारण से 02 वर्ष पूर्व जितेश एवं सोनी कुमारी प्रेम विवाह किया था। एवं साथ रहते थे दोनों का एक वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। बीते 8 मार्च 25 को जितेश की पत्नी सोनी कुमारी दोनों बच्चों के साथ गोबरानवापारा आई थी। जिन्हें वह किराये के मकान दम्मानी कालोनी गोबरानवापारा में रखा था। 10 मार्च को जितेश ट्रक लेकर कौंदकेरा गया था कि उसकी पत्नी सोनी कुमारी ने फोन कर बताया कि उसका भाई साहेब ताती उसे मायके ले जाने गोबरानवापारा आया है। जिसे वह खाना खिलायी, खाना खिलाने बाद बर्तन साफ करने गई थी बच्चे घर कमरा में खेल रहे थे। बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दिया तो उसका भाई साहेब ताती बोला कि बच्चे रो रहे हैं घर आओ जिस पर वह जाकर देखी तो साहेब ताती दोनों बच्चे के गले में धारदार वस्तु से वार किया था फिर वह सोनी कुमारी को तुम दूसरा विवाह करके यहां रह रही हो कहकर आज तुम सभी को जान से मार दूंगा कहकर अपने पास रखे धारदार वस्तु से उसे भी गला पीठ एवं दाहिने कंधे में मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। उसके बाद पसोनी कुमारी एवं उसके दोनों बच्चों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान उसकी पुत्री सुरूचि की मृत्यु हो गई। इस रिपोर्ट पर थाना गोबरानवापारा पुलिस धारा 103(1), 109 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।
चूंकि आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था एवं अपने गृह ग्राम बिहार न जाकर कहीं और छिप गया था, जिसके संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही साहेब को लोकेट करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान उसके बिहार के जमुई में होने की सूचना मिली। वहां टीम भेजकर बिहार जमुई के ग्राम हरनारायणपुर से साहेब कुमार ताती को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उसने अपनी बहन सोनी कुमारी की दूसरी शादी से नाराज होकर हत्या करना स्वीकार किया। उससे हमले में इस्तेमाल धारदार स्टील का ब्लेड जप्त किया गया।