राजनांदगांव, 20 मार्च। पेंड्री के अटल आवास के एक मकान में पुलिस ने रेड कार्रवाई कर साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया। साथ ही पुलिस ने 3 आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.518 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए आंकी गई है। बताया गया कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं जो पूर्व में भी सलाखों के पीछे जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में 18 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पेंड्री अटल आवास ब्लॉक नं. 19 म.नं. 5 में पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया।आरोपी कामरान मुगल, ईजराईल मुगल एवं करीम मुगल से कुल वजन 3.518 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए है। आरोपी कामरान मुगल, ईजराईल मुगल एवं करीम मुगल तीनों निवासी अटल आवास पेंड्री राजनांदगांव का कृत्य धारा 20 बीएनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से मौके पर गवाहों के समक्ष कार्रवाई की गई।