राजनांदगांव

नांदगांव मेयर मधुसूदन की नई टीम अस्तित्व में
20-Mar-2025 3:09 PM
नांदगांव मेयर मधुसूदन की नई टीम अस्तित्व में

एमआईसी की नई टीम में आलोक, सावन, सुनील और शैंकी समेत तीन महिलाओं को मिली जगह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
राजनंादगांव महापौर मधुसूदन यादव की नई टीम अस्तित्व में आ गई है।  महापौर के अधिकार वाली एमआईसी टीम में युवा पार्षदों को तरजीह मिली है। वहीं 10 सदस्यीय टीम में 3 महिलाओं को भी शहरी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली है। 

महापौर यादव ने बहुप्रतिक्षित एमआईसी के गठन का ऐलान कर दिया। जिसमें उन्होंने युवा और अनुभवी पार्षदों को शामिल किया है। महापौर ने संगठन के प्रमुख नेताओं के करीबियों को भी जगह देकर तालमेल बनाए रखने का प्रयास किया है। महापौर यादव ने नए पार्षदों पर भी भरोसा जताया है। जिसमें आलोक श्रोती, राजा माखीजा, शैंकी बग्गा और डिलेश्वर साहू शामिल है। महापौर ने तीन महिला पार्षदों बीना ध्रुव, केवरा राय और वर्षा सिन्हा को भी एमआईसी में शामिल कर महत्वपूर्ण विभाग का मुखिया बनाया है। दो बार के पार्षद राजेश जैन के पास विधि और सामान्य विभाग का जिम्मा रहेगा। इस तरह महापौर ने 10 सदस्यीय एमआईसी में संतुलन बनाने पर पूरा जोर दिया।

नए पार्षद आलोक श्रोती को शिक्षा, सुनील साहू को जल कार्य, डिलेश्वर प्रसाद साहू को पुनर्वास नियोजन, राजा माखीजा को राजस्व, शैंकी बग्गा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, सावन वर्मा को आवास, पर्यावरण व लोक निर्माण, बीना ध्रुव को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, वार्ड नं. 40 और 25 की पार्षद  केवरा राय और वर्षा सिन्हा को क्रमश: बाजार विभाग और महिला बाल विकास विभाग का चेयरमैन बनाया गया है।  

शिव-मणिभास्कर को नहीं मिली जगह
एमआईसी की टीम में वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा और तीन बार से लगातार निर्वाचित होकर निगम की सदन में पहुंची मणिभास्कर गुप्ता को जगह नहीं मिलने की चर्चा जोर पकड़ रही है। 
राजनीतिक स्तर पर दोनों को स्थान नहीं मिलने के अलग-अलग कारण गिनाए जा रहे हैं। शिव वर्मा बतौर पार्षद छठवीं बार निगम पहुंचे हैं। वह नेता प्रतिपक्ष के अलावा निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्मा को अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनकी जगह पारस वर्मा को मौका दिया गया। 

इसी तरह मणिभास्कर गुप्ता भी एमआईसी में जगह बनाने में नाकाम रही। वह भी निगम अध्यक्ष की दौड़ में थी। दोनों पार्षदों को एमआईसी में तरजीह नहीं मिलने से भाजपा में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। 

माना जा रहा है कि संगठन की ओर से सुझाए गए कुछ नाम को महापौर ने स्वीकार नहीं किया। हालांकि उन्होंने कई पार्षदों को एडजस्ट कर आपसी तालमेल पर पूरा ध्यान दिया।

मिलजुलकर शहर विकास पर जोर - मधुसूदन
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि एमआईसी के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते कहा कि सभी मिलजुलकर शहर विकास पर विशेष ध्यान देंगे। बिना एकजुटता के शहर विकास की परिकल्पना संभव नहीं हैै। एमआईसी के सदस्य अपने-अपने विभागों पर विशेष  ध्यान देकर काम करेंगे। महापौर ने उम्मीद जताई है कि सदस्यों की कार्यशैली जनसारोकार से जुड़ी होगी। वह समय-समय पर एमआईसी सदस्यों के साथ बैठक लेकर समीक्षा भी करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news