रायपुर
साय को पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने आमंत्रण
20-Mar-2025 2:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आईआईएम रायपुर के निदेशक रामकुमार काकानी ने मुलाकात की और उन्हें 22 एवं 23 मार्च 2025 को आयोजित दो दिवसीय पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम में आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजीव पाराशर भी उपस्थित थे।
श्री काकानी ने बताया कि यह विशेष कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के विधायकों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य समकालीन प्रबंधन और नीति निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है। इस मंच पर प्रख्यात नीति निर्माता, शिक्षाविद, और विचारक एकत्र होंगे। श्री काकानी ने कहा कि यह कार्यक्रम विधायकों को प्रभावी नेतृत्व कौशल विकसित करने और नीति निर्माण में नवीन दृष्टिकोण अपनाने के लिए सहयोग करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे